न्यू ईयर फनी शायरी इन हिंदी: 2025 का सफर शुरू हो रहा है तो आप New Year Funny Shayari के माध्यम से नए साल को एक नए अंदाज में शुरू कर सकते है। न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में नए साल का स्वागत बड़े जोश से आता है। नव वर्ष के साथ आपके द्वार भेजे इन फनी न्यू ईयर 2025 शायरी quotes से सामने वाला का मूड भी बदल जाएगा।
नए साल के जोश भरे मौके पर थोड़ा हास्य का तड़का लग जाएं तो खुशियां दुगुनी हो जाती है और हर कोई आनंद से प्रफुल्लित हो उठता है। आप भी नव वर्ष के इस मौके पर हैप्पी न्यू ईयर फनी शायरी को भेजें और अपने दोस्तों, परिवारजनों के दिल में हंसी का गुब्बारा फुलाएं।
New Year Funny Shayari
मैंने हर बार नया साल मनाया है,
पर क्या फायदा मेरे दोस्तों
यह 1 साल से ज्यादा कभी ना टिक पाया है।
भले नए साल पर बोतलें खुलेगी सस्ती,
यारों के संग अलग ही लेवल की होगी मस्ती,
जो आयेगा पार्टी में उसे घर से उठा कर लाया जाएगा जबरदस्ती।
Happy New Year 2025
हैप्पी न्यू ईयर की पार्टी में यारों के संग होगा बड़ा जबरदस्त Chill,
याद रखना मेरे दोस्तों
सबको अपनी जेब से देना होगा Bill.
हैप्पी न्यू ईयर फनी शायरी
जेब खाली है मेरी
कौन पिलायेगा बियर,
मैं कैसे मनाऊं हैप्पी न्यू ईयर।
सदा पोपटलाल बनकर घूमते रहो
कभी किसी कन्या से ना हो आपका सामना,
नए साल 2025 के शुभ अवसर पर आपको दिल से शुभकामना
मैं जानता हूं अच्छे से
आ गया है 2025 न्यू ईयर,
दिल से गुजारिश है मेरी आपसे
बधाई संदेशों का तांता ना लगाना डियर।
नये साल की फनी शायरियां
आँखों में न रखो कोई tear,
नए साल पर भूल जाओ अपने सारे fear,
आओ मेरे साथ पीओ बीयर,
I wish you हैप्पी न्यू ईयर।
साल भले ही नया आ जाए
आप कहां बदलने वाले हो,
हर दिन किसी को लगाते रहते हो चूना
आप बड़े निराले हो।
हैप्पी न्यू ईयर 2025
See Also: Happy New Year 2025 Quotes in Hindi
नए साल के अवसर पर सुनो मेरी एक फरियाद,
हर साल की भांति इस साल भी साथ रहकर वक्त करना है बर्बाद।।
नए साल पर कुछ नया करने का सोचा था लेकिन फिर याद आया कि यह नया साल तो हर साल आता है और हर साल कुछ नया कैसे कर पाऊंगा इसलिए इमो का छोड़ दिया और अब मस्त नींद लेने जा रहा हूं.
कुछ महीने पहले ही मनाया था
अब फिर से पुराना हो गया,
यह कैसा साल है जो इतना बचकाना हो गया।।
2024 की जिम्मेदारियों से निपटा ही था कि 2025 ने आ धमकाया है,
यह कैसा नया साल है जो 12 महीने पूरे होते ही फिर से सिर पर मंडराया है।
Funny New Year Shayari in Hindi
न नहाने की प्रतिज्ञा को तोड़कर नए साल पर नहाना है,
नए साल को थोड़ा जोश के साथ मनाना है।
Happy New year to you
बीत रहा है 2024 का साल
2025 रख रहा है अपने कदम
पर चिंता करने की कोई बात नहीं है
नए को पुराना बनाने की कलाकारी में माहिर है हम।
खुद न करके कोई काम कर किसी को मारना है ताना,
हम सबको मिलकर नए साल को करना है पुराना।
पुराने साल में न खोल पाए किसी के दिल का दरवाजा,
न्यू ईयर 2025 में उम्मीद है कि पेरेंट्स की कृपा से बज जाएगा शादी का बैंड बाजा।
नए साल में आप इतना कमाएं,
मुकेश अंबानी भी आपसे उधार मांगने आएं,
जब भी ऐसी बात मन में आएं
जल्दी से सपने से उठकर अपनी आँखें धोने जाएं।
new year funny shayari 2025 in hindi
आलिया कियारा के देखते है सपने
अपने मोहल्ले वाली से न बन पाती है बात,
झंड हो कर रह गई है जिंदगी
शायद नए साल में मिल जाएं कोई नई सौगात।
मेकअप से अपना थोबड़ा सुधारने वाली रानियाँ,
लिख रही है अपनी खूबसूरती की कहानियाँ,
नए साल में थोड़ी अक्ल ठिकाने लगे इनकी
शायद कम कर दें अपनी फर्जी वाली अदाकारियाँ।
नए साल मुबारक कहने की सबको लगी है बीमारी,
कोई बना जाएं ऐसा टीका या दवा जिससे यह करना छोड़ सुधर जाएं हर नर-नारी।
new year funny shayari for friends
न्यू ईयर में आपको ऐसे बड़े-बड़े सपने आएं,
आप उन्हें जिंदगी भर पूरा न कर पाएं,
फिर खड़े होकर ऊपरवाले से करें दुआ
एक दिन का कोई जुगाड़ बिठा जाएं।
हैप्पी न्यू ईयर 2025
नए साल को देखकर सर्दी के मौसम में न करें सपनों की ज्यादा बारिश,
नहीं तो बाहर निकलने पर ठंडी होने लग जाएगी तशरीफ़।
सस्ते इंटरनेट ने सबको शौकीन बना दिया,
हसरतें पूरी हो या न हो पर सबने न्यू ईयर विश कर न्यू ईयर का रायता फैला दिया।
नए साल 2025 की फनी शायरी
बाहर पड़ रही है इतनी सर्दी
मेरे पास नहीं है कोई ऊन की वर्दी,
अब मैं कैसे करूँ नए साल पर आपसे हमदर्दी।
नया साल तो निकल जाएगा
कैसे कर पाओगे काम,
बाहर मत निकलना आप
लग जाएगा सर्दी-जुकाम।
नए अवसर में शरीर में जोश कैसे जगायें,
ठंड इतनी पड़ रही है कि कैसे नहाएं,
बिना नहाए ही आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
happy new year funny shayari 2025
पुराने साल के जनाजे में हो जाना शामिल,
दिल में दर्द है पर नया साल आकर रहा है मिल,
पार्टी करने का मन कर रहा है पर मन डर रहा है कि कौन भरेगा बिल।
पुराने को तो गुजार दिया
अब नए साल को बर्बाद करने की करो तैयारी,
हम सबको याद रखना है इस बात को
बचना न चाहिए कोई नर-नारी।
Happy New Year 2025
साल गुजर गया पर हम अपनी मोहब्बत को न दे पाए अंजाम,
नए साल पर दुआ है मेरी ऊपरवाले से
अक्ल मिले मेरी सुंदरी को और हो जाए अपना काम।
नए साल को बासी समझने का जो कर रहा है पाप,
ठंडे पानी से नहलाकर उसके मन की गंदगी को करो साफ।*
पुराने साल को गालियां देकर हजार,
पुराने साल को मनाने को हो जाओ तैयार।
Happy new year funny quotes in Hindi
साल भले ही नया है पर हम वही पुराने है,
ज्यादा होशियारी मत करना
हम चले आपको सताने है।
Happy New Year to you
नए साल पर ऐसा संकल्प लेना
कि अगले साल गौतम अदानी को पीछे छोड़ जाना।
मुझसे मेरे नए साल के संकल्पों के बारे न पूछें मेरे पिछले साल वाले भी अभी अधूरे है। Have a blessed new year!
नए साल को देखकर ज्यादा मत इतराना,
चुपचाप जेब ढीली करने चले आना,
अपनी मीठी बातों से हमें न फंसाना,
न ही नए साल में ज्यादा सपने सजाना।
यह नया साल तुम्हारे लिए ढेर सारी समस्याएं, मुश्किलें और परेशानियाँ लेकर आएं। मुझे गलत मत समझना क्योंकि मैं बस चाहता हूं कि आप एक मजबूत इंसान बनें।
जिंदगी बहुत छोटी है और हर नया साल इसे और अधिक छोटी बना रहा है तो नया साल में जश्न मनाने वाली कौनसी चीज है।
मैं आपके जीवन का एक और साल बर्बाद होते हुए देखने की बहुत उत्साहित हूँ। आप लोग भी मेरी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करना।
तेरी चाल वही
तेरी ढाल वही
क्यू इतरा रहा है इतना
तेरा हाल न है ज्यादा सही।
पूरे साल मेरे द्वारा आपके साथ किए गए कष्टप्रद व्यवहार के लिए क्षमा माँगता हूँ और नए साल में भी यह काम करते रहने की आज्ञा चाहता हूँ। happy new year 2025
यह नया साल तुम्हारे लिए इतना पैसा लेकर आएं कि तुम अगले साल मेरे लिए महंगे तोहफे खरीद सको। नववर्ष की हार्दिक शुभकामना!
पुराने साल की यादों के रूप में नए साल में भी पुरानी आदतें जारी रखें। Happy new year to you.
नया साल शुरू होने पर हर तरफ से बधाई संदेश आते है लेकिन यह सब घिसे-पीते एक जैसे ही होते है लेकिन आप यहाँ दिए गए इन happy New Year Funny Shayari in Hindi का उपयोग कर हंसी का प्रचार कर सकते है। आपके द्वारा भेजी गई फनी न्यू ईयर की शायरी किसी के चेहरे की मुस्कान का कारण बने तो इससे बड़ी बात कुछ नहीं हो सकती है।