नवजात शिशु के जन्म पर बधाई संदेश शायरी
जब किसी के घर में नन्हा बच्चा पैदा होता है तो new born baby wishes in hindi के द्वारा उसका स्वागत किया जाता है। आप इन नवजात शिशु बधाई संदेश text message, quotes से facebook & whatsapp पर बच्चा होने की बधाई दे सकते है।
किसी भी परिवार में छोटे बच्चे का आना बड़ी खुशियों वाला वक्त होता है। ऐसे में परिवार का हर सदस्य और करीबी लोग सोशल मीडिया पर बच्चा पैदा होने के बधाई संदेश और शायरी से new born baby announcement करते है।
जब भी आपके परिवार के किसी सदस्य के घर बच्चे का जन्म होता है तो आप इस आर्टिकल में साझा की गई best wishes for new born baby in hindi से new baby congratulations wishes भेजें।
New Born Baby Wishes in Hindi
आज घर का हर सदस्य खुश है क्योंकि घर में एक नन्ही परी का जन्म हुआ है। Congratulations! 💐💐
बेबी को देखकर चेहरे पर
आ जाती है खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको
घर में आया है त्यौहार।

छोटे बच्चों की हरकतें
हम सबको लगती है बड़ी प्यारी,
चाहे कितने भी गम हो जिंदगी में
जब इनके साथ होते हैं तो
सिर्फ खुशियों से रहती है यारी।
Congratulations for New Baby 💐💐
भगवान बेबी और आप दोनों को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें। इन्हीं दुआओं के साथ हम छोटे महाराज का इस दुनिया में स्वागत करते हैं।
हमारे परिवार के नव दंपति नए पेरेंट्स बन चुके हैं। एक गुड़िया हमारे घर में आई है। दोनों को बहुत-बहुत बधाई हो! 💐💐💐
मेरी प्रिय चाचा जी के जीवन में अब एक नया चैप्टर जुड़ चुका है क्योंकि अब वो पापा बन गए हैं। Lots of love and Congratulations!!!
हमारे घर का सबसे क्यूट सदस्य पधार चुका है। मुझे चाचा बनकर बड़ी खुशी हो रही है। It’s a great day for me 💐💐
अभी-अभी मैंने एक good news सुनी है कि तुम्हारे घर में एक नन्हा युवराज आया है। कल तुम मेरे हाथों में खेलते थे और आज तुम पापा बन गए हो। Congratulations! 💐💐
आपके घर एक नवजात शिशु पैदा हुआ है। इसकी मुस्कान आप दोनों को जीवन भर मुस्कराहट से भरे रखे। Congratulations 💐💐
घर में एक नंही परी आने की खुशखबरी सुनकर बड़ा आनंद महसूस हुआ। छोटी सी परी को मेरी तरफ से साधुवाद और आपको इस अवसर की हार्दिक बधाइयां।
Welcome Status for New Born Baby in Hindi
इंद्र के तेज जैसा ओज हो
ब्रह्मा के जैसी हो बुद्धि,
शिवजी के जैसी खुशियों की मदहोशी हो
कामदेव की भांति हो तन की शुद्धि।
Welcome to New Born Baby in Our Family 💐💐

बड़ी प्यारी है उसके होठों की मुस्कान
बड़ी खूबसूरत है गालों की लाली,
दुआ करता है ऊपरवाले से
बेटे का जन्म घर में लाये खुशहाली।
we are blessed with a baby!
घर में आया एक नया मेहमान
आने लगी मुझे अपने बचपन की याद,
खुशियों और सुख समृद्धि से भरा रहे इसका जीवन
ऐसा देता हूँ मैं नन्हें मेहमान को आशीर्वाद।
Very welcome to new birth baby 💐🎊🎊
बड़ा शुभ दिन है आज का
घर में आये हैं नवरत्न,
परमात्मा से दुआ करता हूँ
सदा आनंद से भरा रहे आपका मन।
Most welcome to new born baby 💐💐
हंसी खुशी की लेकर डोर
घर में नन्ही परी आई है,
बड़े सौभाग्य का दिन है
आपको हो बहुत-बहुत बधाई।
Grand welcome to little baby
आओ आज हम सब मिलकर
खुशियों का उत्सव मनाएं,
घर में पधारी है देवी लक्ष्मी का रूप
इस शुभ दिन की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
लेकर सौभाग्य और सुख संपति
घर में आई है बिटिया रानी,
इस खास दिन की मुबारक हो आपको
दीपों की तरह चमके बिटिया रानी।
Welcome to Baby Cute Girl 💐
हर किसी की गोद में खेलने
घर में आया है एक छोटा मेहमान,
खुशियों की बौछार लाए यह
हम सबकी निगाहों की है जान।
Have a Great Welcome New Born Baby 💐💐
नन्हें मेहमान के आने से घर में
हो रही खुशियों की बरसात,
इसकी चहल पहल से जीवंत रहता घर
किलकारियों से कर रही है बात।
Congratulations for new baby birth 💐❣️
परिवार में आया है एक बेबी
साथ में लाया है कई खुशियां,
हर चेहरे पर आई है मुस्कान
साथ में बढ़ गई है जिम्मेदारियां।
blessed with new birth baby!
Shayari for New Born Baby in Hindi
खुशियों से भर गया है खजाना
हर चेहरे पर मुस्कान छाई,
आज हमारे घर में
एक नन्ही सी परी आई है।
देवी लक्ष्मी की कृपा हुई हम पर,
प्यारी सी किलकारियों से
गूंज रहा है पूरा घर।
बड़े उत्साह और खुशियों का है नजराना आज,
घर में आए हैं एक नन्हे युवराज।
खुशियों भरा माहौल बना है
हर चेहरे पर मुस्कुराहट छाई,
चाचा बनने की बधाई हो मुझे
घर में एक नन्ही भतीजी आई है।
हम सबको सताने
घर में आया है एक नन्हा मेहमान,
दुआ करता हूं ईश्वर से
बड़ा होकर बने परिवार की पहचान।
देवी लक्ष्मी ने अपने आशीर्वाद के
रूप में भेजा है खुशियों का पैगाम,
शुभकामनाएं हो आप दोनों को
अब रोकेगा यह आपका काम। 😀
घर में आई है एक नई जान,
दुआ करता हूं भगवान से
बने यह आपकी शान।
शैतानी हरकतें और अठखेलियां
अब आपके चेहरे पर लाएगी मुस्कान,
नन्हे साहब के आने की खुशी में
एक पार्टी से रंगीन कर देना हमारी भी शाम।
उसकी एक किलकारी से
पूरा घर दौड़ेगा छोड़कर अपने काम,
हर वक्त गोद में रखना होगा इसको
चाहे सुबह हो, दोपहर या शाम।
आपकी जिंदगी में पुनः
लौटाने खुशियों का सवेरा,
भगवान ने अपने आशीर्वाद के
रूप में भेजा है यह नन्ना सा चेहरा।
Welcome New Born Baby Message SMS in Hindi
सारे संसार में ऊंचा हो
आपके बेटे का नाम,
ढेर सारी शरारतों के साथ
अनंत खुशियां लाये नन्हा मुन्ना।
दिन में होगी शरारतें,
आंखों में निकालनी होगी रातें,
अपनी प्यारी और हल्की फुल्की से
आपको याद करायेगा बचपन की मुलाकातें।
Congratulations for New Birth of Child 💐💐
भूलकर अपने कामों को
अब आपको भी बच्चा बनना होगा,
कभी मस्ती में कभी शरारतों से
अब आपको बच्चे के साथ सच्चा बनना होगा।
संतान सुख की प्राप्ति से शुरू
होता है जीवन का नया पाठ,
सुख सामर्थ्य से भरा होता है
माता पिता बनने का एहसास।
दुआ करती हूं ईश्वर से
आपकी बेटी संसार में
अच्छे-अच्छे काम करेगी,
खुद का नहीं बल्कि
आपका भी ऊंचा नाम करेगी।
भगवान ने भेजा है एक फरिश्ता
बचपन को पुन: याद दिलाने,
बड़ी हसीन हो जायेगी जिंदगी आपकी
खुशियां झलकेगी आपके चेहरे पर जाने-अनजाने।
घर में पैदा हुई लक्ष्मी
पूरी हुई हम सबकी कामना,
बचपन में लौटोगो आप फिर
आपको बहुत-बहुत शुभकामना।
जीवन को बनाने खुशियों का बगीचा
घर में आई है नन्ही बिटिया,
इस प्यारे दिन की मुबारकबाद हो आपको
पार्टी करो तैयार और बांटो मिठाईयाँ।
अमावस की रात हो
या पूर्णिमा की चांदनी
बिटिया रानी के
कभी कम नहीं होंगे नखरे,
दुआ करता हूं मैं भगवान से
आपके जीवन बने रहे
प्यार मोहब्बत से हरे-भरे।
स्वागत करो
घर में आई है लक्ष्मी,
छोटी रानी के लिए मेरी तरह से
ढेर सारा प्यार और स्नेह।
New Born Baby Announcement Quotes in Hindi
आज हमारे लिए बड़ी खुशी का दिन है। परिवार में एक नया मेहमान आया है। I’m very happy to announce birth of our baby. It’s a boy, Most Welcome!

घर में लक्ष्मी जी के आशीर्वाद के रूप में एक नन्ही परी का आगमन हुआ है। आप भी अपना आशीर्वाद दें।
यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हम अपने बच्चे को दुनिया से परिचित करा रहे हैं। यह क्षण हमारे लिए बड़ा कीमती और आनंदमय है।
आज से पितृत्व की एक नई यात्रा शुरू हो रही है। घर में new birth के रूप में एक प्यारा और नन्हा बच्चा हुआ है।
हमारी जिंदगी के नए साथी से मिलें। Welcome to the world.
हमारे जीवन को खुशियों से रोशन करने भगवान ने चमत्कार के रूप में एक नन्ही-सी गुड़िया को हमारे जीवन में भेजा है।
अब हम एक प्यारी और सुंदर बच्ची के माता-पिता बन चुके हैं। आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि इस खुशी में एक छोटी पार्टी की व्यवस्था भी की गई है। आप हमारी नन्ही परी को अपना आशीर्वाद देने जरूर आना।
हमारे घर को स्वर्ग के टुकड़े में बदलने के लिए परिवार के नए सदस्य के रूप में एक प्यारी बच्ची का जन्म हुआ है। most welcome to her!
खुशियों को दुगुना करने हमारे घर में जुड़वा बच्चे हुए है। Welcome to our twin gems!
नवजात शिशु के जन्म पर बधाई संदेश
हम आशा करते है कि बच्चा पैदा होने पर बधाई संदेश के लिए आपको इन शायरियों और क्वोट्स से मैसेज पसंद आए होंगे। इनके द्वारा आप नवजात शिशु के जन्म पर बधाई देना ना भूलें।