आजकल किसी भी परिवार में नवजात शिशु का जन्म होने पर सबसे पहले सोशल मीडिया पर new born baby status in hindi लगाकर उसका स्वागत किया जाता है।
यहाँ पर दिए गए welcome status for new born baby boy girl boy को WhatsApp Facebook पर लगाकर आपकी नन्ही जान को दुनिया से रूबरू कराया जा सकता है।
इसके अलावा हमने इस आर्टिकल में special quotes status for baby boy in hindi लिखे है जो हर माँ-बाप को बहुत पसंद आएंगे। साथ ही यह उन सभी को भी बेहद पसंद आने वाले है जो बेबी का स्टेटस लगाने वाले है।
New Born Baby Status in Hindi for Whatsapp & Facebook

प्यारी बेटी की भीनी-भीनी खुशबू सारे घर को खुशियों से महका रही है। बेटी होने पर आपको ढेर सारी बधाइयां!
हमारी मन्नत पूरी हुई। ईश्वर ने अपने आशीर्वाद के रूप में एक खूबसूरत बच्ची को भेजा है। अब हम भी मम्मी पापा बन गए हैं। 😍🤘
मम्मी-पापा को सताने
बिना बात के रोता है,
यह छोटे बच्चे हैं
यहां ऐसा ही होता है।
Congratulations!!!
आखिरकार 9 महीनों के इंतजार के बाद हमारे घर में एक सदस्य जुड़ गया है। हम सभी तहे दिल से भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं।
घर में छोटे नवाब पधारे हैं,
यह बहुत प्यारे हैं,
दुआ करते हैं ईश्वर से
हर जगह इनके वारे-न्यारे है।
अपनी मुस्कान की रोशनी से
पूरे घर को जगमगाया है,
शुक्रिया करता हूं ऊपर वाले का
इतना प्यारा शिशु को पाया है।
Welcome Status for New Born Baby Girl in Hindi
अपनी प्यारी सी मुस्कान से
हर गम को दूर कर देती है,
मेरी प्यारी बेटी पूरे घर को
खुशियों से भर देती है।

प्यारी बिटिया का इस दुनिया में स्वागत है। आज से तुम इस घर की छोटी राजकुमारी हो।
भगवान के आशीर्वाद के रूप में भेजी गई बेटी आपके जीवन को और अधिक खुशनुमा बनाए। आपको बहुत-बहुत मुबारक हो।
आपकी बेटी आपके लिए अनंत खुशियां लेकर आए। यह दुआओं के साथ आपको बेटी होने की बधाई देते हैं।
नन्ही गुड़िया का स्वागत करते हैं। अब आपकी रात की नींदें अधूरी रहेगी। 😍

हमें यह बताते हुए बड़ा आनंद हो रहा है कि हमारे परिवार में एक नया सदस्य जुड़ा है और वह एक नन्ही बच्ची है। We’re so happy, Welcoming Our Baby Girl.
बिटिया की किलकारी गूंजने का अर्थ है कि घर में मां लक्ष्मी का आगमन हो गया है। Finally our daughter has arrived, Welcome! 💐💐
हमारे प्यार और रिश्ते का पहला तोहफा आज आप सबके सामने है। हम माता पिता बन गए हैं। welcome to our baby girl.
मेरी बेटी की थोड़ी-सी किलकारी पूरे घर में खुशियों का धमाका करती है। Welcome, our Lovely Baby Girl! 🤘🎉
घर में नन्ही बेटी का आना सपनों के सच होने जैसा है। उसके छोटे-छोटे हाथ मुझे मेरे बचपन की याद दिला रहे हैं। I’m so grateful that God has given me a little daughter!
घर में बेटी का जन्म होना दुनिया के सबसे अच्छे संस्कारों में से एक होता है और आज यह चमत्कार हमारे घर में हुआ है। हम सभी बहुत खुश हैं।
प्यारी बिटिया की खूबसूरती के सामने दुनिया की हर खूबसूरती फीकी है।
अब हम जीवन के एक नए अध्याय में प्रवेश कर रहे हैं क्योंकि हम पेरेंट्स बन गए हैं। परिवार में छोटी गुड़िया आई है।
Baby Boy Status in Hindi
हमारी दुआ पूरी हुई,
भगवान ने अपनी दृष्टि दिखाई है,
आपके घर में बेटी के रूप में नन्हीं खुशियां आई है।

अपनी मुस्कान से
यह सब को हंसाएगा,
छोटा बच्चा है जो रो-रोकर
मम्मी को जाल में फंसाएगा।
किसी बात की ना है चिंता
मस्त मगन सो रही है मेरी जान,
अपनी नन्हीं शरारतों से ला
रही है हर चेहरे पर मुस्कान।
बचपन की याद आ रही है याद
देखकर बच्चे की अठखेलियां,
वो भी क्या वक्त था
जब हम झूले में करते थे रेलियां। 😍
झूले में झूल रहा है
मेरा बाल गोपाल,
लग रहा है बड़ा कमाल,
जीवन बना दिया हमारा खुशहाल।
इच्छा होने पर ले लेता है नींद
वरना हर वक्त करता है मुझे तंग,
लगता है मेरा छोटा बच्चा
बड़ा होकर बनेगा दबंग। 😂
कब से था इंतजार,
आज हुई है खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको
सुनाई दी है नन्हे बच्चे की किलकारी।
हर चेहरे पर है खुशियों का रंग,
परिवार में आ गया है छोटा बच्चा
हम सबको करने तंग।
बड़ी खुशी का दिन है आज,
Parental सफर का हुआ आगाज,
बड़ी खुशी हो रही है आपको बताते हुए
घर में आए हैं नन्हे युवराज।
हर वक्त मुस्कुराते हैं,
थोड़ी-थोड़ी देर में सताते हैं,
यह छोटे युवराज है
जो बिना बोले ही अपनी बातों को बताते हैं।
घर की खुशियों को करने दुगना
भगवान ने भेजी है नई खुशियां,
गोद में खिलाना होगा बच्चा
आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
अब बच्चा आ गया जीवन में
लेनी होगी हर जिम्मेदारी,
ढेर सारी शुभकामनाएं हो आपको
आपकी संतान है बड़ी प्यारी।
बिना बात के रो देता है
यह बच्चों का कैसा खेल है,
मां के आते ही चुप हो जाता
यह ममत्व का मेल है।
बच्चा पैदा होने पर बधाई स्टेटस
श्रीमान जी के घर में
अनंत खुशियां आई है,
ईश्वर के आशीर्वाद के रूप में
नन्ही बिटिया आई है,
पूरे परिवार को हार्दिक बधाई है।
अब घर में खुशियों की नहीं होगी कमी
घर में आए हैं छोटे नवाब,
दुआ करता हूं ईश्वर से
पूरे हो आपके सारे ख्वाब।
जिस घड़ी का इंतजार था
वह खूबसूरत घड़ी आई है,
देवी लक्ष्मी की हुई कृपा
घर में लाडली बिटिया आई है।
बेटी आने की खुशी में रखी है पार्टी
आप सबको है आना,
बिटिया को आशीर्वाद देने के लिए
मन में आशीर्वाद भी साथ लाना।
परिवार की खुशियों का कारण बनने
घर में नया मेहमान आया है,
चारों तरफ बंट रही मिठाई
झूले में किलकारियों का गूंज छाया है।
बोल भले ही ना पाए लेकिन बिना
बोले ही कह देता है अपनी हर बात,
हर दिन कराता है
हमारी बचपन से मुलाकात,
नींद का नहीं रहता ठिकाना
कभी सोये दिनभर, जागे पूरी रात।
ईश्वर ने प्यार के बादलों से की है
खुशी की बौछार,
बहुत-बहुत स्वागत करते हैं
घर में आए हैं नन्हे राजकुमार।
Welcome Status for New Born Baby Boy in Hindi
हर चेहरे की खुशियों को लौटाने
नन्हीं संतान का हुआ है आगमन,
पूरे परिवार में छाया है उल्लास
आशीर्वाद के लिए ईश्वर को करता हूं नमन।
हम दो से तीन हो गए
इससे बड़ी क्या हो सकती है खुशियां,
हम दोनों की तरफ से खुद को
पैरंट्स बनने की हार्दिक बधाइयां।

लगता है छोटी-छोटी किलकारियो से
घर में कोई नन्ना बच्चा रो रहा है,
दादा की गोद में खेलने,
दादी से बतियाने,
पापा के कंधे चढने
और मां से मेल मिलाप हो रहा है।
नन्हे साहब के आने की खुशी में
आपको बहुत-बहुत मुबारक हो,
दुआ करता हूं ईश्वर से आपका
बच्चा सफलता का धारक हो।
Welcome Status for New Born Boy in Hindi
घर की हर परेशानी हो गई है म्यूट
क्योंकि घर में आया है छोटा बेबी क्यूट।
अपनी बाहों को फैलाकर
नन्हे राजकुमार का स्वागत करते हैं,
तन मन धन से हम
नन्हें राजकुमार की मुस्कान पर मरते हैं।
सुनकर छोटी सी आहट,,
मां को होती है घबराहट,
दौड़ कर जाती है बेटे के पास,
फिर गुस्से में देती है बेबी को शाबाश।
घर में छोटा-सा बेबी आया है,
हर चेहरे पर खुशियां लाया है,
देखकर हमें मुस्कुराया है,
बड़ा खूबसूरत बेबी हमने पाया है।
Welcome New Born Baby Quotes in Hindi Language
घर में नन्हे बच्चे का आना एक उपहार है,
उसकी एक किलकारी से घर में आ जाता ढेर सारा प्यार है।
सर्वगुण संपन्न संतान हो आपकी
ऐसी दुआएं हैं हमारी,
ना रखना परवरिश में कोई कमी
आपकी संतान होगी सबसे प्यारी।
लंबे वक्त के बाद परिवार में
खुशियां मनाने की बारी आई है,
देवी लक्ष्मी के रूप में प्यारी सी बच्ची आई है।
नवजात शिशु के स्पर्श का
अलग ही होता है एहसास,
हर पल को रोमांचक बनाता है
मेरे बेटे का नाम है विश्वास।
बहुत छोटी है वो
उसे कुछ नहीं रहेगा याद,
प्यारी गुड़िया को है
मेरी तरफ से आशीर्वाद।
स्वीट बेबी के जन्मदिन पर आप दोनों को हृदय से मुबारकबाद और शुभकामनाएं। 💐💐
घर में बिटिया रानी के जन्म से
स्वर्ग धरती पर लौट आया है,
घर का माहौल प्यारा बन गया है
हर चेहरे पर मुस्कान लौट आया है।
छोटे बच्चे का होना जीवन में बहुत परिवर्तन ले आता है। पहले जहां देर तक सोए रहते थे, अब समय से पहले उठना पड़ता है।
घर में छोटे बच्चे के होने का अर्थ है, ‘संसार की सारी खुशियों का एक जरिया होना।’
अगर मैं सही कह रहा हूं तो एक छोटा बच्चा सबसे बड़ा उपहार है जिसे प्रकृति के द्वारा दिया जा सकता है।
जब घर में नन्हें बच्चे की खुशियां आती है तो चांद सितारों के साथ नाचता है और स्वर्ग की परियां तालियां बजाती है।
बच्चा एक दिन बड़ा जरूर हो जाता है, लेकिन उसकी मां के दिल में हमेशा छोटा रहता।
मुझे खुद पर कई चीजों के लिए गर्व है लेकिन सबसे बड़ा गर्व मां बनने का है।
छोटे बच्चे की आंखों में वो सब कुछ होता है जो एक आदर्श इंसान के पास होना चाहिए।
जब से लिया है तुम्हें अपनी बाहों में,
नई ताजगी आ गई है मेरी सांसों में,
क्या तारीफ करूं तेरी बिटिया
तू बस गई है मेरी निगाहों में।
नवजात शिशु के स्पर्श का अलग ही अहसास होता है। घर में नन्हें बच्चे के आने से हर सदस्य अपने बचपन को दोबारा जीने लगता है। इससे सबको बड़ी खुशी महसूस होती है।
हम उम्मीद करते है कि आपको ये new born baby welcome status for whatsapp facebook in hindi अच्छे लगे होंगे। इनको अपने नन्हें साथियों के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर अवश्य use करें।