नवरात्रि का पर्व माँ दुर्गा की आराधना, साधना और सिद्धि के लिए होता है। इस शुभ अवसर पर आप प्रियजनों को यह happy navratri wishes for family, parents, teachers, husband, wife, sister, brother in hindi मैसेज भेजकर नवरात्रि की शुभेच्छा भेज सकते है।
Happy Navratri Wishes for Family in Hindi
आपको तथा आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
हर सदस्य की जरूरतों का
आधार होता है परिवार,
मुबारक हो नवरात्रि 2023 का त्यौहार।
परिवार से बड़ी
कोई चीज नहीं इस संसार में,
नवरात्रि आई है ढोल नगाड़े और
गीत गाए जा रहे मां दुर्गा के दरबार में।
शुभ नवरात्रि!!!
हर सुख दुख में साथ निभाना,
हर त्यौहार को मिल जुलकर मनाना,
यह परिवार होता है जिससे
बनता है जिंदगी का अफसाना।
Happy Navratri 2023
हम चाहे कितने भी बड़े हो जाएं लेकिन परिवार के लिए हमेशा छोटे रहेंगे। happy navratri to family!
परिवार के साथ से
यह दुनिया जीती जा सकती है,
नवरात्रि का पर्व आया है
चलो करते मां दुर्गा के नौ रूपों की भक्ति है।
happy navratri to you and your family
दोस्त बन कर रहें आप
खुशियों से भरा रहे परिवार,
मुबारक हो आपको
नवरात्रि का यह शुभ त्यौहार।
घर की शान होते है माता-पिता
हर सदस्य है घर की पहचान,
नवरात्रि के शुभ अवसर पर दुआ है
मेरी पूरे हो आप सभी के अरमान।
navratri wishes for sister in hindi
जिस घर में तुम जैसी छोटी बहन है,
उस घर में, पता नहीं कहां चैन है। 😜
Happy Navratri to Sister 💐
मां काली के गुस्से से भी
भयंकर गुस्सा तेरा,
नवरात्रि की बधाई दूं तुम्हें
खुशियों से भरा रहे तेरा हर सवेरा।
Happy Navratri to My Sister! 💐
तेरी शरारतों और नटखटपन की
वजह से मेरे चेहरे पर आती है मुस्कान,
मेरी खुशियों की बारिश है तू
नवरात्रि की बधाई हो तुम्हें मेरी जान।
Have a Great Navratri Sister, I love you! ❤️❤️
navratri wishes for brother in hindi
एक भाई से बड़ा बहन का
कोई चाहने वाला नहीं हो सकता,
कैसी भी मुश्किल परिस्थिति हो
लेकिन भाई जैसा कोई हंसाने वाला नहीं हो सकता।
Happy Navratri My Brother 💐💐
हद से ज्यादा प्रेम और विश्वास होता है,
भाई और बहन का रिश्ता सबसे खास होता है।
Happy Navratri to Brother!
खुशनसीब हूं मैं बहुत जो
इस संसार में तेरी बहन बनकर आई,
मेरे प्यारे भाई को नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई।
Navratri SMS Messages for Husband in Hindi
आपके चेहरे की मुस्कान पर
हर वक्त फिदा रहा हूं,
बहुत दर्द होता है दिल में
जब आप से जुदा रहा हूं।
Happy Navratri My Husband ❤️
चाहूं तो मैं लिख दूं
तुम्हारे प्यार पर किताब,
पर फिर वो क्या प्यार
जिसमें होने लग जाए हिसाब।
Happy Navratri to Husband 💐
दुनिया में करोड़ों खुशियों के मौके हैं
लाखों महफिल और मेले हैं,
पर जहां पर तुम्हारा साथ नहीं
वहां पर हम अकेले हैं।
प्यारे पतिदेव को नवरात्रि की शुभकामनाएं! 💐💐
तुम मेरे सपनों के राजकुमार हो
तुम्हारे लिए कुर्बान हो जाऊं हजार बार,
सुन लो प्यारे पतिदेव जी
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार।
तुम जैसा प्यारा साथी मिल जाए
तो नहीं रहती किसी चीज से चाहत,
लाखों दिन बात करो तुमसे
बस यही है मन में एक जज्बात जज्बात।
Happy Navratri My Hubby ❤️
तू मेरी सबसे बड़ी कमजोरी है
तू मेरी सबसे बड़ी ताकत है,
तेरा साथ रहे तो टिक जाओ इस दुनिया में
चाहे आ जाये कैसी भी आफत है।
Wishing You Happy Navratri My Husband. 💐💐
तेरे इश्क में उस मुकाम पर पहुंच जाऊं
जिसकी नहीं है किसी को आशा,
खुशनसीब हूं मैं जो भगवान ने तुम्हें मेरे लिए तराशा।
I love you so much, Shubh Navratri 💐💐
सुबह हो या शाम
हर वक्त तुम्हारा रहता है जुनून,
आ जाओ पिया जल्दी वापस
शुरू करते हैं कुछ गुनगुन। 😍
Shubh Navratri Dear Husband
Also Check: नवरात्रि स्पेशल शायरी
जब आप अपने काम में व्यस्त हो हैं तो अपना ख्याल रखना मत भूलना।,
और मुझे भी हमेशा अपने दिमाग में रखना!
😃 Happy Navratri 2023
तुमसे मेरी मोहब्बत इतनी गहरी है,
कि कहीं टूट ना जाए
इसके लिए खुदा खुद प्रहरी है।
Happy Navratri My Closest Friend 💐💐
Happy Navratri Shayari for Wife in Hindi
सारी दुनिया में चर्चे हो
इतना खूबसूरत रहे अपना प्यार,
मैं तुम्हें बधाई देता हूं
आ गया है नवरात्रि का त्योहार।
मेरे सपनों की रानी हो तुम
तुम हो मेरे दिल का अरमान,
तुमसे ही धड़कता है मेरा दिल
नवरात्रि की बधाई हो मेरी जान।
तू सदा मुस्कुराती रहे, तेरी एक
मुस्कान के लिए हजार दर्द झेल जाऊं,
दुआ है मेरी मां दुर्गा से
हर जन्म में तुम्हें पत्नी के रूप में पाऊं।
Shubh Navratri My Wife ❤️
बेपनाह मोहब्बत करता हूं तुमसे
तुमसे मिलकर बड़ा खुश होता है दिल,
सदा हंसती मुस्कुराती रहे तू
ना आए कभी कोई मुश्किल।
Happy Navratri to You My Wife My Life! 💐❤️💐❤️
तुम्हारे मेरी जिंदगी में आने से वो सारी खुशियां मिल गई जो पता नहीं कहां खोई थी। नवरात्रि की बधाई हो प्रिय पत्नी!
हद से ज्यादा मोहब्बत करता हूं तुमसे
इस बात के मिल जाएंगे हजार गवाह,
चाहे कितना भी दूर चला जाऊं
पर दिल से नहीं निकलेगी तेरी चाह।
Happy Navratri My Lovely Wife
हंस मुस्कुरा रहे हैं आज
नहीं तो एक दिन रहते थे तंग,
तुम्हारे आने से बदल गए हैं जिंदगी के रंग।
Happy Navratri 2023
देखता हूं तुम्हें तो
गायब हो जाती है थकान,
हर गम को दूर कर
तू चेहरे पर लाई है मुस्कान,
नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई हो
मेरी प्रिय जान।
मैंने एक सपना देखा कि तुम मेरी हो तभी मैं जाग गया और मुस्कुराया क्योंकि यह सपना नहीं, हकीकत था। हैप्पी नवरात्रि मेरी प्रिय बीवी! 💐💐
तुमने मेरी कमियों को
अच्छाइयों में बदल दिया,
बड़ा बेफिक्र रहता था मैं
तुमने मुझे जिंदगी के रास्ते चला दिया।
Shubh Navratri My Love ❤️
Happy Navratri to Teachers in Hindi
ज्ञान की गंगा बहाने वाले
गुरु होते हैं सबसे महान,
मां दुर्गा कृपा करें आप पर
आप हैं सभी विद्यार्थियों की जान।
Happy Navratri Gurudev 💐💐
हम सीखते हैं आप सिखाते हैं,
आप पथ प्रदर्शक बन
हमें भविष्य का मार्ग दिखाते हैं।
हैप्पी नवरात्रि गुरु जी!
विद्यार्थियों के मन से भय को
मिटाकर शिक्षा का कराते हैं ज्ञान,
देवी दुर्गा का रूप होते शिक्षक
कहलाते यह सबसे महान।
हैप्पी नवरात्रि शिक्षक!!!
टीचर्स ने ही हमें ज्ञान की गंगा में डुबकी मराई,
सभी टीचर्स को नवरात्रि 2023 की हार्दिक बधाई।
जीवन में लाते हैं विद्या रूपी उजाला
दूर करते हैं अज्ञानता रूपी अंधकार,
सभी टीचर्स को मुबारक हो
नवरात्रि 2023 का त्यौहार।
सुख शांति का पाठ पढ़ाये
अज्ञानता का मिटाये अंधकार,
गुरुजन ही जीवन में नफरत को
दूर कर भरते हैं प्यार।
Happy Navratri My Favorite Teacher! 💐💐
उम्मीद की लौ बुझने नहीं देते
सदा रखते हैं धैर्य की आग जलाकर,
बड़ा खुशनसीब हूं मैं आप जैसा गुरु जी पाकर।
Wishing You Super Navratri My Teacher
शिक्षा से ही संभव है संसार का उद्भार,
गुरुदेव ही कराते हैं भवसागर पार,
मुबारक हो सभी गुरुजनों को नवरात्रि का त्योहार।
कभी ना बुझे, हृदय में ऐसी ज्ञान की आग जलाई है,
मेरे प्रिय शिक्षक को नवरात्रि 2023 की बहुत-बहुत बधाई।
जब सिर पर गुरु का हाथ होता है
तो हर मुश्किल छोटी लगती है,
पंखों से नहीं हौसलों से ही
जीवन में सफलता की उड़ान भरी जाती है।
💐 Happy Navratri 2023 💐
Best Navratri Wishes for Parents Mother Father in Hindi 2023
आप दोनों के सामने
सारी मुश्किलें कमजोर है,
मां बाप की बात ही कुछ और है।
Happy Navratri to Mom Dad
जो इज्जत ना करें मां-बाप की
वो इंसान नहीं,
मां-बाप के चरणों से बड़ा कोई स्थान नहीं।
Happy Navratri My Mummy Papa 💐💐
हे मां दुर्गा, मुझे आशीर्वाद देना कि मैं हमेशा मेरे पैरंट्स को खुश रखूं और उनकी हर इच्छा को पूरा करूं। नवरात्रि की मुबारकबाद! 💐💐
तोतला बोल बोल कर उन्होंने बोलना सिखाया,
हाथ पकड़कर चलना सिखाया,
वो मां-बाप है जिनसे ही मैंने
इस संसार को देखने का अवसर पाया।
Happy Navratri to Parents!
जब कंधे पर पिता का हाथ होता है
तो न हारू किसी मुश्किल से
ऐसा मेरा जज्बात होता है।
हैप्पी नवरात्रि पिताजी!! 💐💐
पापा के कंधे पर बैठना और मम्मी की गोद में सोना दुनिया का सबसे सुंदर एहसास होता है। I love you mom dad, Happy Navratri!!!
पापा के चेहरे की मुस्कान और मम्मी की हंसी मेरे लिए इस दुनिया की सबसे अच्छी चीज है। Happy Navratri My Mother & Father! 💐💐
इस दुनिया की सबसे बड़ी क्षमता मां की ममता है। Wishing You a Very happy navratri my mother! 💐💐
हे दुर्गा माता मांगू मैं तुमसे एक वरदान,
कुछ ना चाहिए मुझे सिर्फ मेरे मम्मी पापा को खुश रखना।
आंगन में नींद आई थी
सुबह उठा तो खाट पर पाया,
खुशनसीब हूं मैं जो दुनिया के
सबसे अच्छे मां बाप को पाया।
Have a Great Navratri!!!
यह भी पढ़ें: