{Latest 2023} नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं संदेश

जब किसी परिवार में शादी करके कोई नई जोड़ी आती है तो उसे परिवार एवं रिश्तेदारों द्वारा नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी जाती है। हमने यहाँ नव दंपति को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देने के लिए बेस्ट संदेश शायरी साझा किए है।

शादी एक पवित्र बंधन होता है जो हर इंसान के जीवन में एक परिवर्तन लाता है। शादी के साथ कई जिम्मेदारियाँ भी आती है। इन जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाया जाएं और कपल खुशी के साथ वैवाहिक जीवन व्यतित करें, इसके लिए ही हर शादीशुदा जोड़ी को नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं इन हिंदी को भेजी जाती है।

नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं

नव दंपति के रूप में आप अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं। आपका वैवाहिक जीवन सुखमय और शांति के साथ बीते, यही मेरी ऊपर वाले से दुआएं हैं।

शादी के सात फेरों के साथ
शुरू हो गया है जीवन का एक नया पाठ,
दुआ करता हूं भगवान से
कभी ना टूटे आपके रिश्ते की यह गांठ।

नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं

इतने दिन तक थे बैचलर
अब बन गए हो दंपत्ति,
प्रार्थना करता हूं ईश्वर से
दिन दुगनी रात चौगुनी बढ़े
आपके प्यार मोहब्बत की संपत्ति।

आप दोनों सदा खुश रहें, स्वस्थ रहें और मस्त रहें। मेरी तरफ से आप दोनों को नव दांपत्य जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं।

आप दोनों के वैवाहिक जीवन का हर पल खुशी और प्यार की नई सौगात लेकर आए। आपको सुखी दांपत्य जीवन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

शादीशुदा जीवन में सदा प्यार के फूल खिलते रहे और खुशियों की बहार चलती रहे। आप हमेशा हंसते मुस्कुराते रहें। हैप्पी दांपत्य जीवन!!! 💐💐

आप और आपकी जीवनसंगिनी की जोड़ी सचमुच में बड़ी अच्छी लग रही है। भगवान से दुआ करता हूं कि आपका दांपत्य जीवन सदा खुशियों से भरा रहे।

हर दिन खुश रहो आबाद रहो
कभी ना हो मुश्किलों से सामना,
आप दोनों की जोड़ी सलामत रहे
बस यही है मेरी शादी की शुभकामना।

See Also: शादी की शुभकामनाएं इन हिंदी

आपका जीवन हमेशा प्यार मोहब्बत से महकता रहे। दंपति जीवन में हर दिन खुशियां बरकरार रहे।

एक-दूसरे पर प्यार और विश्वास के साथ जीवन के नए सफर की शुरुआत करें और हमेशा खुश रहें। इन्हीं दुआओं के साथ आपको सुखी दांपत्य जीवन जीने की हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद।

वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं

वैवाहिक जीवन की गाड़ी सदा खुशियों के मार्ग पर चलें। आप दोनों के बीच हमेशा प्यार रहे। वैवाहिक जीवन के सफर में हम आपका स्वागत करते हैं।

वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं

अब छूट गई है बैचलर लाइफ
जी रहे हैं बनकर कपल,
दुआ करता हूं ईश्वर से
आपका वैवाहिक जीवन रहे हद से ज्यादा सफल।

आप सदा यूं ही एक-दूसरे के हाथ को प्यार से थामना,
आपको दिल की गहराइयों से वैवाहिक जीवन को शुभकामना।

सदा खुशियों से भरा रहे जीवन
कभी ना हो आपके बीच विवाद,
इन्हीं दुआओं के साथ देता हूं आपको वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद।

कुदरत से प्रार्थना करता हूं कि आप दोनों के वैवाहिक जीवन में सदा खुशहाली रहे। नव दंपति जीवन की ढेरों शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद।

दिल में बड़ा हर्ष उल्लास है
आपके विवाह की शुभ घड़ी आई,
बड़ा सफल रहे आपका जीवन
आपको वैवाहिक जीवन की बधाई।

Also Check: बेटी की विदाई पर शायरी

आपके जीवन में प्रेम की धारा कभी ना रुके। सदा प्यार और मोहब्बत का समंदर बहता रहे। आपको विवाह के बंधन में बंधने की बधाई हो।

आप दोनों की जोड़ी बड़ी खूबसूरत लग रही है। भगवान करे कि कभी किसी की नजर ना लगे। आपको वैवाहिक जीवन के लिए मंगलकामनाएं।

वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं संदेश

इतने दिन तक गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड थे लेकिन अब पति पत्नी बन गए है। जीवन की यह नई शुरुआत आपके लिए खूब सारी खुशियां लाएं।

चारों तरफ खुशी का माहौल है
गूंज रही है शहनाइयां,
शादी के बंधन में बंध गए आप
वैवाहिक जीवन के लिए आपको ढेर सारी बधाइयां।

दांपत्य जीवन पर शायरी

खुशियों के साथ बची है शहनाई
मेरा भाई चढ़ा है घोड़ी,
परिवार में आई है एक नई जोड़ी।

हर दिन तक रंगीनियों से भरा हो
कभी कम ना हो प्यार,
आपके दांपत्य जीवन में सदा रहे खुशियों की बौछार।

नव दंपति को बधाई

खूब मिला है आपको बड़ों का आशीर्वाद और छोटों का प्यार,
अब मजे करो और खुशियों से जिंदगी जियो मेरे नव दंपत्ति यार।

यह जिंदगी ही नहीं
हर जिंदगी आप एक-दूसरे के साथ बिताएं,
कभी टूटे ना आपकी जोड़ी
सदा खुशियों के गीत गाएं।

इतना खुशहाल हो आपका दंपति जीवन कि आप सारे संसार की तारीफें पाएं,
हर पल खुशियां आए जीवन में
बस यही है मेरी भगवान से दुआएं।

कभी कम ना हो दांपत्य जीवन की रंगीनियां
सदा मचाते रहो प्यार मोहब्बत की लूट,
कभी ना पड़े एक-दूसरे के बीच फूट,
सदा रहे मर्जी के काम करने की छूट।

आप दोनों के जीवन में सदा रहे प्यार मोहब्बत की भरमार,
ना कहना चाहूं ज्यादा कुछ
बस खुशियों से भरा रहे संसार।

शुभ घड़ी में शुरुआत हुई है आपके दांपत्य जीवन की,
रब से फरियाद है मेरी कि हर इच्छा पूरी हो आप दोनों के मन की।

अपना घर बार छोड़कर भाभी हमारे घर आई,
दिल से देता हूं आपको दांपत्य जीवन शुरू करने की बधाई।

सदा खुश रहो एक-दूसरे में
ज्यादा ना रखो दुनिया का प्रभाव,
दूल्हा दुल्हन की तरह सदा सजी रहे आपके दांपत्य जीवन की नाव।

नव दंपति को बधाई संदेश

मुझे बड़ी खुशी है कि आपकी शादी हो गई है। पति-पत्नी बनने पर आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई हो।

मेरी प्यारी बेटी और दामाद जी को नव दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं। आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहे, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।

मेरे प्यारे पुत्र और बहू को वैवाहिक जीवन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं हो। मैं ईश्वर से दुआ करता हूं कि आपका दांपत्य जीवन सदा खुशियों से भरा रहे।

मेरे खास मित्र ने लंबे समय तक इंतजार कराने के बाद आखिरकार शादी कर ली है। भगवान से प्रार्थना है कि प्रिय मित्र और भाभी जी के दांपत्य जीवन में सदा प्रेम बना रहे। हैप्पी मैरिज!! 💐

खुशियां कभी रूठे ना जिंदगी में
सदा बना रहे अपनों का प्यार,
नव दंपति बन गए हैं आप
तहे दिल से आपके लिए आशीर्वाद की बौछार।

नई-नई शादी हुई है आपकी
कहीं हमें भूल मत जाना,
इस जन्म ही नहीं
हर जन्म में आप पति-पत्नी बनना।
Wish You Happy Married Life 💐

यह भी पढ़ें- Happy Married Life Wishes in hindi

विवाह का यह बंधन
पूरा कराए आपके सारे अरमान,
प्रार्थना है ऊपर वाले से
आप सदा रहो दो दिल एक जान।

बड़ी खूबसूरत लग रही है जोड़ी दूल्हा दुल्हन की,
हजारों जन्मों तक बंधन रहे आपका
बस यही दुआ है मेरी मन की।
नव विवाहित जीवन की शुभकामनाएं

नव विवाहित जीवन की शुभकामनाएं

खुशी और उल्लास से भरी रहे
आपके वैवाहिक जीवन की डायरी,
बस यही निकल रही है मेरी
नए जोड़े के लिए शायरी।

अत्यंत सुंदर जोड़ी है आपकी
हमने सुनी है आपकी शादी की शहनाई,
शादी के बाद के जीवन के लिए नव दंपति को हार्दिक बधाई है।

उम्मीद करते है कि नवविवाहित जोड़ी को दाम्पत्य जीवन की मुबारक देने यानि वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं संदेश के लिए आपको ये शुभकामना संदेश और शायरी पसंद आए होंगे।