मुम्बई इंडियंस का आईपीएल सफर, Mumbai Indians IPL History

मुंबई इंडियंस आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी टीम है जो मुंबई शहर को IPL में रिप्रेजेंट करती है। यह आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। आइये जानते हैं कि आईपीएल में कैसा रहा है मुंबई इंडियंस का इतिहास, Mumbai Indians IPL History in Hindi.

मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड वानखेडे स्टेडियम, मुंबई है। इसके अलावा टीम का सेकेंडरी होम ग्राउंड Brabourne Stadium है। Mumbai Indians को शॉर्ट में MI के नाम से जाना जाता है।

मुंबई इंडियंस आईपीएल के शुरुआती सीजन यानि 2008 से खेलने वाली टीम है। टीम जनवरी 2008 में अस्तित्व में आई थी। इस टीम की मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मुंबई इंडियंस को लगभग 112 मिलीयन डॉलर में खरीदा था जो आईपीएल की सबसे महंगी डील थी।

Contents

मुम्बई इंडियंस आईपीएल इतिहास और प्रदर्शन (Mumbai Indians IPL History in Hindi)

Mumbai indians ka ipl itihaas, mumbai ipl history in hindi

मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक टीम है। टीम ने अभी तक हुए 11 आईपीएल सीजनों में तीन आईपीएल खिताब जीते हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के अलावा तीन खिताब जीतने वाली एक और टीम है और वो है चेन्नई सुपर किंग्स।

मुंबई ने ये तीन आईपीएल खिताब 2013, 2015 तथा 2017 में जीते हैं। टीम ने ये तीनों आईपीएल खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते हैं।

इसके अलावा मुंबई ने 2011 तथा 2013 में चैंपियन T20 लीग की ट्रॉफी भी जीती है।

मुम्बई इंडियंस टीम की ऑफिशियल वेबसाइट – www.mumbaiindians.com

मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2008 में प्रदर्शन

आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी सचिन तेंदुलकर तथा शॉन पॉलक ने की थी।  

इस सीजन मुंबई ने 14 लीग मैच खेले जिनमें से 7 लीग मैच जीते और टीम टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रही। इस साल टीम के लिए टॉप रन स्कोरर सनथ जयसूर्या (512 रन) रहे तथा टॉप विकेट टेकर बॉलर आशीष नेहरा (12 विकेट) रहे।  

आईपीएल 2009 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

इस साल टीम की कप्तानी महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के हाथों में थी।  

यह साल टीम के लिए अच्छा नहीं रहा और टीम टूर्नामेंट में सातवें स्थान पर रही।   टीम के लिए टॉप रन स्कोरर जेपी डूमिनी रहे जिन्होंने 372 रन बनाए तथा टॉप विकेट टेकर लसिथ मलिंगा रहे जिन्होंने 18 विकेट लिए।  

आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

आईपीएल 2010 में भी टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर ने की थी।  

आईपीएल का यह साल मुंबई इंडियंस के लिए पिछले 2 सालों की तुलना में बहुत अच्छा रहा टीम ने लीग में खेले गए कुल 14 में 100 में से 10 मैच जीतकर लीग स्टेज में टॉप किया तथा प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया।  

टीम इस साल के आईपीएल में फाइनल तक पहुंची लेकिन खिताब नहीं जीत पाई क्योंकि फाइनल मुकाबले में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली। इस साल टीम के लिए टॉप रन स्कोरर सचिन तेंदुलकर रहे जिन्होंने 618 रन बनाए तथा टॉप विकेट टेकर बॉलर हरभजन सिंह रहे जिन्होंने 17 विकेट लिए।  

आईपीएल 2011 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

आईपीएल 2011 में भी टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर ने की थी।  

यह साल टीम के लिए काफी अच्छा रहा और टीम ने प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया। इस साल टीम पूरे टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही। इस सीजन टीम के लिए टॉप रन स्कोरर सचिन तेंदुलकर रहे जिन्होंने 618 रन बनाए तथा टॉप विकेट टेकर बॉलर लसिथ मलिंगा रहे जिन्होंने 28 विकेट लिए।  

यह साल टीम भले ही आईपीएल न जीत पाई लेकिन आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई किया तथा चैंपियन ट्रॉफी का खिताब जीता।  

आईपीएल 2012 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

आईपीएल 2012 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी स्पिन बॉलर हरभजन सिंह ने की थी।   इस सीजन टीम आईपीएल में चौथे स्थान पर रही।  

यह साल टीम के लिए सर्वाधिक रन स्कोरर रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 433 रन बनाएं तथा सर्वाधिक विकेट टेकर बॉलर लसिथ मलिंगा रहे जिन्होंने 22 विकेट लिए।  

मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2013 में प्रदर्शन

आईपीएल 2013 में टीम की कप्तान रिकी पोंटिंग तथा रोहित शर्मा ने की थी।

इस साल टीम ने 16 लीग मैचो में से 11 लीग मैच जीते तथा प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के बाद टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया तथा रोहित शर्मा की कप्तानी में पहला आईपीएल खिताब जीता।

इस साल टीम ने न सिर्फ आईपीएल का खिताब जीता बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी जीती।   आईपीएल 2013 में टीम के लिए टॉप रन स्कोरर रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 538 रन बनाए तथा टॉप विकेट टेकर बॉलर हरभजन सिंह ने जिन्होंने 24 विकेट लिए।

IPL 2014 में Mumbai Indians की Performance

इस साल टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी। टीम आईपीएल में चौथे स्थान पर रही।  

डिसीजन टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी लेंडल सिमंस रहे जिन्होंने 394 रन बनाएं तथा सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी लसिथ मलिंगा रहे जिन्होंने 16 विकेट लिए।  

आईपीएल 2015 में मुम्बई इंडियंस का प्रदर्शन

आईपीएल 2015 में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ने की.  

यह साल टीम के लिए बहुत अच्छा रहा और टीम में दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीता। यह खिताब इन्होंने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराकर जीता।  

इस साल टीम के लिए टॉप रन स्कोरर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी लेंडल सिमंस रहे जिन्होंने 540 रन बनाए तथा टॉप विकेट टेकर बॉलर लसिथ मलिंगा रहे जिन्होंने 24 विकेट लिए।  

आईपीएल 2016 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

आईपीएल 2016 में टीम पांचवे स्थान पर रही। टीम की कप्तानी पिछले सीजनों की तरह इस बार भी रोहित शर्मा के हाथों में थी।  

इस साल टीम के लिए टॉप रन स्कोरर रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 489 रन बनाए तथा टॉप विकेट टेकर बॉलर मिशेल मैक्लेघन रहे जिन्होंने 17 विकेट लिए।  

आईपीएल 2017 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

यह साल मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के सबसे बेहतरीन सालों में से एक रहा।   इस साल टीम की कप्तानी आक्रामक भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में थी जिन्होंने टीम को इससे पहले दो बार आईपीएल का खिताब दिलाया था।  

इस सीजन टीम ने 14 लीग मैच खेले जिनमें से 10 मैच जीते और प्ले ऑफ में क्वालीफाई किया। इससे आगे टीम ने प्लेऑफ मुकाबले भी जीते और 2013 तथा 2015 की तरह तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया.  

इस खिताबी जीत के साल में टीम के लिए टॉप रन स्कोरर विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल रहे जिन्होंने 395 रन बनाए तथा सर्वाधिक विकेट टेकर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने 20 विकेट लिए।  

आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

आईपीएल 2018 में टीम की कप्तानी फिर से रोहित शर्मा के हाथों में थी। इस साल टीम आईपीएल सीजन में पांचवे स्थान पर रही।  

डिसीजन टीम के लिए सर्वाधिक रन सूर्यकुमार यादव (512 रन) ने बनाए तथा सर्वाधिक विकेट टेकर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने 18 विकेट लिए।  

आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस की कप्तान रोहित शर्मा तथा कोच पूर्व श्रीलंकन खिलाड़ी महेला जयवर्धने थे।

मुंबई इंडियंस ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर आई पी एल 2019 का खिताब जीता है।

इस सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक ने बनाये।

आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा तथा कोच पूर्व श्रीलंकन खिलाड़ी महेला जयवर्धने थे।

इस सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ईशान किशन ने 516 रन बनाये और सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने 27 विकेट लिए।

मुंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली केपिटल्स को हराकर आईपीएल 2020 का खिताब जीता है।


आपने जाना कि मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के शुरुआती साल भले ही अच्छे ना रहे हो लेकिन अगले सालों में टीम ने शानदार वापसी की और 4 खिताब अपने नाम किये।

हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल mumbai indians ipl history in hindi पसंद आया होगा। इसे अपने क्रिकेट प्रेमी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

Scroll to Top