आपके द्वारा भेजे गए motivational birthday wishes in hindi quotes किसी के जन्मदिन को बहुत स्पेशल बना सकते है। जन्मदिन एक बहुत बड़ा और खास दिन होता है जो हर किसी को पसंद आता है। इस दिन हर किसी को happy birthday motivational quotes images अच्छे लगते है।
हर इंसान को जिंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए मोटिवेशन की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप किसी के जन्मदिन पर मोटिवेशन से भरी शायरी मैसेज भेजेंगे तो इससे उसे अपने काम को बेहतर तरीके से करने की प्रेरणा जरूर मिलेगी।
यह मोटिवेशनल बर्थडे मैसेज आप अपने friend, sister, brother, girlfriend, boyfriend या अन्य किसी को भी भेज सकते हैं। हम आशा करते हैं कि आपको यह जन्मदिन पर प्रेरित करने वाले बधाई संदेश शायरी कोट्स मैसेज या विशेज पसंद आएंगे।
Motivational Birthday Wishes in Hindi
खुद के हुनर पर इतना काम कर
सारी दुनिया को नजर आए तेरा सफर,
यह संघर्ष तेरी कहानियां बनेंगे एक दिन
बस तुम आगे बढ़ता जा इस रास्ते पर।
आपको बर्थडे की बहुत-बहुत बधाई हो!
मंजिल तेरी दूर नहीं होगी
अगर तुझे इसे पाने का है जोश,
खुद के हौसलों पर यकीन रख
दुनिया के बारे में मत सोच।
Happy Birthday My Dear!
हार से कभी निराश मत हो जाना
यह मंजिल का रास्ता होती है,
किस्मत बदलने का इंतजार मत कर
खुद किस्मत बदलने का हौसला रख।
जन्मदिन मुबारक हो!!!
खुली आंखों से सपने देख
मेहनत करना मत छोड़
आज नहीं तो कल पूरे होंगे जरूर,
दुनिया तेरे कदमों में होंगी
लोग तारीफ करेंगे तेरी भरपूर।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो!
इतनी आसानी से मंजिल मिल जाती
तो आज हर आदमी होता सफल,
मेहनत का पसीना बहाना पड़ता है
तभी खूबसूरत बनता है कल।
Have a Superb Birthday 🎂
इसे भी पढ़ें- Birthday Wishes for Kids in Hindi
दुनिया में कुछ अलग करना है
तो अपने रास्ते खुद बनाओ,
भेड़ चाल तो हर कोई चलता है
अपना मुकाम कोई अलग बनाओ,
जन्मदिन के अवसर पर
दुआ करता हूं मैं ऊपर वाले से
तुम सारी दुनिया में अपनी सफलता से छा जाओ।
Wishing You Super Duper Birthday 🎂💐
सदा अपने इरादों पर यकीन रख
तेरी हार भी जीत से बड़ी होगी,
हर बार गिरने पर उठ जाना तू
कामयाबी मिलने पर
यह दुनिया तेरे पीछे खड़ी होगी।
Wish You Happy Birthday 🎂💐
तपती धूप में खुद को तपाओ,
सर्द रातों में बेड में मत घुस जाओ,
सफलता पानी है जिंदगी में
तो संघर्षों के धक्के खाओ।
Happy Birthday to My Dear! 🎂
सफल वही होता है जो दुख और
दर्द को खुशी के खुद समझ कर पीता है,
इतिहास वही रचता है
जो जिंदगी को अपने तरीकों पर जीता है।
जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक हो!
अगर खुद का ऊंचा मुकाम बढ़ाना है
जिंदगी में पैसों से खेलना है,
तो बेमौसम की बरसात हो
या सूरज की तेज धूप
तुझे हर किसी को खुशी से झेलना है।
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
यूं ही नहीं मिलती सफलता
किसी के सामने हाथ फैलाने से,
सफलता उन्हीं के कदमों में आती है
जिनके हौसले होते हैं दुनिया को झुकाने के।
Have a Great Birthday 🎂💐🎂
Birthday Motivational Quotes in Hindi
खुद पर भरोसा रखो और आगे बढ़ते रहो। आपके पास अपने सारे सपनों को पूरा करने की शक्ति है। Wish You A Very Happy Birthday 🎂🎈
मैं जानता हूं कि आपके पास इतनी प्रतिभा है कि आप इस दुनिया में कुछ भी कर सकते हैं। बस एक बात हमेशा याद रखना कि खुद से कभी भी मत हारना। हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करते रहना। आपको जन्मदिन की ढेर सारी मुबारक हो!
जैसे तुम अपने जीवन के एक नए साल में प्रवेश कर रहे है, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपके सारे सपने सच हो। आप हर हार को जीत में तब्दील कर दें। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद।
अपने दिल में हमेशा यह विश्वास रखें कि आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की स्पेशल दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां।
हर सुबह एक नई शुरुआत होती है। भूतकाल को भूल जाओ और वर्तमान में जीना शुरु कर दो। विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे माय फ्रेंड! 🎂🎉🤘
यदि आप कभी असफल हो जाते हैं तो घबराएं नहीं क्योंकि असफलताएं आपको यह संकेत देती है कि आप जीवन में कुछ अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं। हमेशा खुद पर विश्वास बनाए रखें। हैप्पी बर्थडे!
अगर आप कोई नई चीज सीखते हैं तो आपको ज्ञान मिलता है। ज्ञान से आपके अंदर आत्मविश्वास आता है और आत्मविश्वास से आपके जीवन में उत्साह बढ़ जाता है। उत्साह और दृढ़ता के साथ मेहनत करने पर सफल बन जाते हैं, यही जीवन है। Happy Birthday, My Lovey Yaar!
सफलता के पीछे मत भागो। खुद को इतना योग्य बना दो कि सफलता आपके पीछे दौड़ी चली आएं। Have a Inspirational Birthday to You! 🎂💥
खुद पर भरोसा रखो और हमेशा अपना बेहतर देने की कोशिश करो। मुझे पूरा भरोसा है कि एक दिन सफलता आपके कदमों में होगी। Have a Happy Birthday, Keep Rocking.
जब एक बार अपने मन में पॉजिटिव विचारों की चिंगारी पैदा कर लेते हैं तो आप जीवन में सफल होने की आग लगाकर रहेंगे। विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे!
प्रेरणादायक जन्मदिन संदेश
सूरज तारों की चमक से भी
ज्यादा रोशन हो जीवन तेरा,
जन्मदिन की खास अवसर पर
दुआ करता हूं मैं भगवान से
तेरे जीवन में आये खुशियों का सवेरा।
जिंदगी छोटी है और यह समय सीमित है। जीवन में कुछ करना है, कुछ उखाड़ना है तो आज से ही मेहनत करना शुरू कर दो। हैप्पी बर्थडे! 🎂🎂
मंजिल मिले या ना मिले
यह वक्त की बात है,
तू कोशिश करना छोड़ दे
यह सरासर गलत बात है।
Happy Birthday to You!
इस जन्मदिन पर तू ले एक ऐसा प्रण,
अगले जन्म दिन आए
तब तक तेरे पास हो
खुश होने के हो हजार कारण।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
सूरज की भांति बनकर तुम
सारी दुनिया में करें उजाला,
प्रार्थना करता हूं ईश्वर से
खुशियों से भरा हो तेरा
यह जन्मदिन आने वाला।
आगे बढ़ने के लिए
खुद में पैदा कर ऐसा जुनून,
दुनिया भी तेरा नाम ले
ऐसे हौसलों से उबाल खुद का खून।
Happy Birthday My Brother! 🎂
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi
आज तू अकेले आगे बढ़ता रह
कल यह पूरी दुनिया तेरे साथ होगी,
मंजिलें भी ज्यादा दूर नहीं होगी
अगर तेरे हौसलों में हमेशा ताजगी होगी।
Happy Birthday Brother !!
जन्मदिन के खास अवसर पर मैं तुम्हारे लिए सफलता की कामना करता हूं। wish you very warm and sparkling birthday my sister!
happy birthday inspirational quotes
यह दुनिया आपसे नहीं पूछेगी कि आप कहां से आए है। आपके लिए केवल यह मायने रखता है कि आप क्या कर रहे हो और आपका क्या स्टेटस है. Happy Birthday My Cutee! 🎂🎂
सफलता की सीढ़ी पर चढ़ना है तो धैर्य रखना होगा और धीरे-धीरे आगे बढ़ना होगा। एक दिन सफलता सुनिश्चित होगी। हैप्पी बर्थडे टू यू!!!
Happy birthday wishes motivational in hindi
हर मुसीबत से टकराकर एक रास्ता बना
किसी से भी नहीं रहेगा अनजान,
सूरज की तरह चमक जा एक बार
यह दुनिया रह जाएगी हैरान।
तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन को सफलता से रोशन करना है
तो सूरज की तरह जलना है,
भीड़ से अलग हो जा मेरे यार
तुम्हें इस दुनिया से अलग चलना है।
Happy Birthday, All the Best.
जीवन के रास्ते में मुश्किलें आएगी
एक नहीं हजार बार तुम्हें डराएगी,
पर रुकना नहीं है तुम्हें कभी भी
तभी जाकर एक दिन सफलता तेरे पास आएगी।
I wish you a wonderful birthday!
कोई दीवाना कहता,
कोई पागल कहेगा,
कोई मस्ताना कहेगा,
तुम्हें हर वक्त में खुश रहना होगा
सफलता वही पाएगा
जो हंसी खुशी से जख्मों को सहेगा।
Wishing You Lovely Birthday!
आज खामोशी से मेहनत कर लो
कल बोलने लग जाएगा आपका हुनर,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो आपको।।
दान में नहीं मिलती है कामयाबी
पाने के लिए करनी होती है मेहनत,
खूबसूरत बन जाएगी यह जिंदगी
जब समझ जाओगे इसकी सही कीमत।
Have a good one, Happy Birthday 🎂🎂
मुश्किलों में डगमगाना जरूर
पर रास्ते को मत छोड़ जाना,
कामयाबी तेरे कदमों में होगी
तू बस आगे बढ़ते जाना।
Have a Great Birthday! 🎂💐
जन्मदिन पर प्रेरणादायक शुभकामना मैसेज संदेश देने वाले inspiring motivational birthday wishes in hindi को जन्मदिवस पर जरूर भेजा जाना चाहिए। इससे सामने वाले स्पेशल फ़ील होता है और अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा मिलती है।