(मातृ दिवस) मदर्स डे पर शायरी – Mother’s Day Shayari 2021
माँ भगवान का दूसरा रूप होती है। ऐसे में आप अपनी माँ को मदर्स डे पर शायरी अवश्य भेजना चाहेंगे जो आपकी दिल की बात को भी कहे और माँ को भी पसंद आये। हमारे द्वारा इस आर्टिकल में शेयर की गई यह mother’s day shayari in hindi आपको बहुत अच्छी लगेगी।
मदर्स डे ‘मां’ के प्रति सम्मान का दिन है और इस दिन बच्चे अपनी माताओं को उपहार देते है, उनकी अहमियत को बताते है और बड़ी शान से मातृ दिवस मनाते है। यह हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।
भारत में मदर्स डे को मातृ दिवस भी कहते है। माँ के बारे में कहा जाता है कि अगर ईश्वर को देखना है तो ‘मां’ को देख लें क्योंकि मां बच्चों के लिए भगवान का रूप ही होती है।
मदर्स डे की शायरी, Best Mother’s Day Shayari in Hindi 2021

Mother Day Shayari in Hindi
सबने बताया कि आज मां का दिन है,
कोई बताएगा कि वो कौन सा दिन है
जो मां के बिन है।।
माँ है मोहब्बत का नाम,
माँ को हजारों सलाम।
करदे फ़िदा ज़िन्दगी,
आये जो बच्चों के काम।।
Happy Mother’s Day
जिंदगी की पहली Teacher माँ,
जिंदगी की पहली Friend माँ।
जिंदगी भी माँ क्योंकि
जिंदगी देने वाली भी माँ।।
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ।
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।।
A Very Happy Mother’s Day
सीधा-साधा भोला-भाला,
मैं ही सब से सच्चा हूँ।
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ
आज भी मैं तेरा बच्चा हूँ।।
माँ की ममता के आगे शून्य है यह संसार,
माँ जैसा कोई नहीं कर सकता दूसरा प्यार,
माँ ही होती है बच्चे का सबसे बड़ा यार।
हैप्पी मदर्स डे 2021
नौ महीने अपने गर्भ में रखा
दिया है मुझे भरपूर प्यार,
माँ के क़र्ज़ को कोई नहीं उतार सकता
चाहे कोशिश कर ले सम्पूर्ण संसार।
Happy Mother’s Day to all Mothers
खुद भूखी रह लेगी पर
बच्चे को अवश्य खिलाएगी,
वो माँ होती है जो हज़ार दुःख
सह लेगी पर बच्चे को कुछ नहीं होने देगी।
हैप्पी मदर्स डे!!!
Emotional, Heart Touching Mothers Day Shayari in Hindi
माँ की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी।
कभी भूलकर भी ‘माँ’ को न रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा जहाँ हिला देगी।।
#Happy_Mother’s_Day
माँ का हाथ होता है सर पर
तो जिंदगी रहती है हसीन,
रूखी-सूखी हो जाती है लाइफ
जब हम होते है माँ बिन।
हर इंसान के ज़िन्दगी में वो सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है।
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दें,
वो कोई और नहीं बस माँ होती है।।
कठिन राहों में भी सफर आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।।
नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी माँ से ऐ खुदा,
तू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इन्सान बनाती है।।
मन की बात जान लें जो,
आँखों से पढ़ लें जो,
दर्द हो या चाहे ख़ुशी,
वो हस्ती जो बेपन्ना प्यार करे,
माँ ही तो है जो बच्चो के लिए जिए।।
मेरा चरित्र इतना बड़ा नहीं कि
कर सकूं माँ का गुणगान,
शब्द कम पड़ जाते है माँ की तारीफ में
माँ के फीके पड़ जाते है भगवान।
हैप्पी मदर डे!!!
माँ देती है साथ हरदम,
माँ के होते बच्चों के जीवन में
नहीं आ सकता कोई गम।
मातृ दिवस मुबारक हो!
मदर्स डे पर शायरी

मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।।
इस दुनिया में मुझे उससे बहुत प्यार मिला है,
माँ के रूप में मुझे भगवान् का अवतार मिला है।।
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,
एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी।।
रूह के रिश्तो की ये गहराइयांं तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ।
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जाये,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।।
माँ ना होगी तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा।
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।।
माँ के बिना अधूरी होती है जीवन की डायरी,
मेरी तरफ से मदर्स डे की हैप्पी शायरी।
सीमा नहीं कोई उसकी ऊपर
वो कहलाता है आसमां,
पर है एक ऐसा जिसका अंत नहीं
कहीं ब्रह्माण्ड में, कहलाती है वो माँ।
मदर्स दिवस की हार्दिक शायरी
माँ का आँचल होता है
सबसे अच्छा आछियाना,
किसी की नहीं होती फ़िक्र
मिल जाता है बिन बताये पानी खाना।
मदर्स दिवस की शुभकामना शायरी
मातृ दिवस की स्पेशल शुभकामना शायरी

जो बिना बताये खाना खिला दे,
जो बिना प्यास के पानी पिला दे,
वो माँ होती है जो उदास से उदास
चेहरे को अपनी मुस्कान से खिला दे।
हैप्पी मदर्स डे शायरी
माँ का लगाया काला टीका है
दुनिया का सबसे अच्छा हथियार,
नहीं लगती नज़र किसी की
चारों तरफ से मिलता है प्यार।
मदर्स डे मुबारक हो!
माँ के संग होने से बन जाते है बिगड़े काम,
माँ के चरणों में है चारों धाम।
हैप्पी मदर्स डे 2021
माँ के प्यार की नहीं होती है कोई सीमा,
लाख कोशिश कर ले कोई पर
माँ के बच्चों के प्रति लगाव को
कोई नहीं कर सकता धीमा।
माँ दिवस मुबारक हो!
माँ ने मुझे पाला पोसा, किया बड़ा
नहीं उतार सकता माँ का अहसान,
माँ ही मेरी दुनिया है
माँ में ही बसती है मेरी जान।
हैप्पी मदर डे!
माँ का प्यार नहीं होता किसी से कम,
माँ साथ है तो जीवन में नहीं आ सकता कोई गम।
भले ही ‘माँ’ शब्द छोटा है
पर बड़ी है इसकी महिमा,
माँ ही होती है वो जो
जो बनाती है सारा जहाँ।
हैप्पी मदर्स डे टू ऑल मदर्स!
माँ की आँखें खुलती है तो
अँधेरा भी हो जाता है उजाला,
धन्य होती है माँ
सबका जीवन करती है निराला।
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामना!
Shayari on Mother Day in Hindi 2021
आसान होता है मुश्किल राहों का भी सफर,
जब माँ के साथ होता है जीवन का बसर।
हैप्पी मदर्स डे!
माँ को दुःख मत देना
माँ का नहीं होता है कोई कसूर,
वो तो चाहती है आपका भला हरदम
भले ही हो आपसे कितनी भी दूर।
मदर्स दिवस की बधाई हो!
मंजिल कितनी भी दूर हो पर
माँ के आशीर्वाद से हो जाती है आसान,
माँ के क़दमों में बसता है सारा जहां
माँ ही होती है सारी धरती और आसमान।
सुरक्षित रखती है माँ अपने बच्चे को
चाहे कैसा भी तूफ़ान,
बीत जाएगी कई सदियां पर
नहीं उतरेगा कभी माँ का अहसान।
हैप्पी मदर्स डे!!!
बच्चा जाग रहा है तो खुद न सोई,
माँ के ममत्व को नहीं हरा सकता कोई।
भले ही दुनिया पर रौब दिखाऊं
पर सच्चा सुख माँ के चरणों में पाऊं।
माँ सबकी जगह ले सकती है पर
कोई नहीं ले सकता माँ की जगह,
माँ महान होती है
माँ से ही चलती यह जहाँ।
हैप्पी मदर्स डे!
यह भी पढ़ें – मदर्स डे 2021 पर अनमोल वचन
अगर आपको यह मदर्स डे पर शायरी की यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों, परिवारजनों और रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर करें।