Skip to content

मदर्स डे पर सुविचार, Mother’s Day Quotes in Hindi

विश्व के 46+ देशों में मां के प्रति सम्मान हेतु मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस अवसर पर जानते है Mother’s Day Quotes in Hindi

इस संसार में जन्मा हर प्राणी मां के महत्व को जानता है क्योंकि मां ही हमें पाल-पोष कर बड़ा करती है और बड़ा होने पर भी छोटे बच्चे की तरह ख्याल रखती है। मां की यही ममता है जो उसे ईश्वर से भी ऊपर बनाती है।

इस मातृ दिवस 2021 पर इन Mother’s Day Quotes Hindi को सोशल मीडिया के द्वारा या सीधे ही अपनी मम्मी तथा दादी को भेजकर मदर्स डे (मातृ दिवस) की शुभकामनाएं दें या जतायें।

मातृ दिवस पर प्रेरणादायक अनमोल विचार, हार्दिक मातृ दिवस संदेश

mother's day quotes in hindi, mothers day par suvichar

मदर्स डे वर्ष का वो खास दिन होता है जब आप अपनी जिंदगी के पहले दोस्त के साथ होते है और इस दिन को celebrate करते है।

साथ ही मदर्स डे बहुत अच्छा अवसर होता है जब आप मां के अलावा अपनी जिंदगी की अन्य महिलाओं के प्रति अपने प्रेम को जता सकते है। यह मदर्स डे कोटेशन आपके इस सेलिब्रेशन में काम आयेंगे।

Best Mother Day Quotes in Hindi

#1 भगवान हर जगह नहीं हो सकते है इसलिए उन्होंने मांं को बनाया।  

#2 एक पिता अपने बच्चों के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण काम कर सकता है, वो है अपनी मां से प्यार करना।  

#3 सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर जो सुकून तेरे पहलू में है माँ, वो कहीं और नहीं है…।।  

#4  इंसान वो हैं जिन्हें उनकी मां ने बनाया।  

#5  सबने बताया कि आज मां का दिन है… कौन बतायेगा कि वो कौन सा दिन है जो मां के बिन है।

#6  वो माँ ही है जो हमें दुनिया से 9 महीने ज्यादा जानती है।  

#7 मांग लूंं यह मन्नत कि फिर यही जहाँँ’ मिले। फिर वही बचपन, फिर वही गोद माँ की मिले…।।  

#8 एक माँ अपने विचारों में कभी अकेले नहीं होती हैं क्योंकि माँ को हमेशा दो बार सोचना पड़ता है, एक बार खुद के लिए और एक बार अपने बच्चे के लिए।।  

#9 मां हमारे बचपन का वो बैंक होता है जहां हम अपनी सभी चिंताओं को जमा करते है

#10 मैं जो भी हूँ या होने की उम्मीद है, उसके लिए मैं अपनी मां का कर्जदार हूँ।

#11 छोटे बच्चों के होठों और दिलों में भगवान का नाम माँ है।  

#12 दिन भर की मशक्कत से बदन चूर है लेकिन माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गई।।   

मदर्स डे पर सुविचार

#13 कोई क्या सिखायेगा मुझे प्यार करने का सलीका, मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है।

#14 जब हमें बोलना नहीं आता था तो माँ समझ जाती थी। आज हम हर बात पर कहते हैं माँ तू नहीं समझेगी।।  

#15 जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते हैं तो आपको पता चलेगा कि यह इस धरती पर मिलने वाला सबसे शुद्ध प्रेम है।।  

#16 एक मां उन बातों को भी समझती है जो बच्चा कहता भी नहीं है।  

#17 यकीनन मेरी माँ मेरी चट्टान है जो मुझे सदा थामे रहती है।  

#18 ये करोड़ों रूपए मिट्टी हैं उस एक रुपये के सामने जो माँ हमें बचपन में स्कूल जाते समय देती थी।  

#19 वो बस माँ ही है जिसका प्यार कभी खत्म नहीं होता है…।।  

#20 माँ का प्यार वह ईंधन है जो एक सामान्य इंसान को असंभव काम करने में सक्षम बना सकता है।।

यह भी पढ़ें: मदर्स डे 2023 पर शायरी

Best Lines on Mother Day in Hindi

#21 दुनिया की कोई दौलत माँ के दूध का कर्ज नहीं उतार सकती।  

#22 माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है।  

#23 माँ एक ऐसा शब्द हैं जिसे सिर्फ़ बोलने से ही हृदय में प्यार और ख़ुशी की लहर आ जाती हैं और ऐसे पावन दिवस पर हर माँ को मेरा प्रणाम।।  

#24 यूं ही नहीं गूँँजती किल्कारियां‬ घर आँगन‬ के हर कोने मे। जान ‎हथेली‬ पर रखनी‪ पड़ती है ‘माँ’ को ‘‪माँ‬’ होने में।।

#25 माना थककर आँखे उसकी बंद होती हैं, पर माँ सोती भी हैं तो फिक्रमंद होती है।।

26. कहा जाता है कि भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकते है इसलिए उन्होंने मां बनाई और मां को भगवान का दूसरा रूप कहा।

हम आशा करते है कि आपको यह Quotes Of Mother’s Day in Hindi पसंद आये होंगे। इस बारे में Comment Section में अपना फीडबैक जरूर दें तथा पोस्ट को शेयर करना न भूलें।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *