Top 10 Most Useless Websites List in Hindi
हो सकता है कि आप इंटरनेट पर उपलब्ध most useful websites के बारे में जानना चाहें लेकिन इस पोस्ट में हम जानेंगे most useless websites list के बारे में।
इन्टरनेट के बढ़ते जाल के कारण आज इन्टरनेट पर वेबसाइट्स का नम्बर बहुत बढ़ गया है। हम इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट पर विजिट करते हैं लेकिन वो सब यूज़फुल नहीं होती है।
सामान्यतः हम उन वेबसाइट पर विजिट करना पसंद करते है जो क्वालिटी कटेंट या सर्विस प्रदान करती हो यानि यूजफुल होती है लेकिन कई बार हम बोर हो जाते हैं या अन्य किसी कारण से ऐसी वेबसाइट्स पर विजिट करना पसंद करते हैं जो फनी हो।
Most Useless Websites List in Hindi
आप इन वेबसाइट्स पर विजिट कर कुछ ऐसा इंटरेस्टिंग जरूर पायेंगे जो एक सामान्य वेबसाइट या पोस्ट पर नहीं होता है। आइये जानते है इनके बारे में…
1. Find The Invisible Cow
यह ऐसी वेबसाइट है जिसका होम पेज खाली है और आपको स्क्रीन पर क्लिक करके एक गाय यानि cow को खोजना है।
जब आप स्क्रीन पर क्लिक करोगे तो हास्यास्पद आवाज निकालती है जो आपको पक्का हसायेंगी।(स्क्रीन पर क्लिक करने से पहले फोन का ऑडियो चालू रखें)
विजिट Find the invisible cow
2. Paper Toilet
यह एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको टॉयलेट पेपर के साथ खेलने का मौका देती है😊। इस वेबसाइट पर विजिट कर आप टॉयलेट पेपर को ऊपर और नीचे रोल करके खेलने का गोल्डन अवसर है।
Visit Paper Toilet
3. Cat Bounce 🐈
अगर आपको बिल्लियाँ पसंद है तो यह वेबसाइट आपको इंटरेस्टिंग लग सकती है। मोबाइल स्क्रीन पर क्लिक करने पर cats डांस करती है। साथ ही इसमें एक ऑप्शन है जिससे आप cats की बरसात करा सकते है।☔
विजिट cat bounce
4. Popopopcorn
यह साइट पॉपकॉर्न से रिलेटेड है। इसमें popcorns बनते है और नीचे गिरते है। इससे अच्छी यूजलेस साइट कैसी होगी! आप इसमें पॉपकॉर्न खा तो नहीं सकते लेकिन देखने का आनंद ले सकते है।
Go to Popopopcorn
5. The Useless Web
यह एक ऐसी जगह है जहां पर बोरिंग टाइम आसानी से काट सकते हैं।
जब हम इस वेबसाइट पर विजिट कर PLEASE बटन पर क्लिक करते हैं तो यह हमें कोई दूसरी यूजलेस वेबसाइट पर ले जाता है। यह प्रक्रिया चलती रहती है यानि आप बैक दबाकर हर बार PLEASE पर क्लिक करके अलग-अलग intresting वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Find The Useless Website
6. Random Colour
जैसा कि इसके नाम से स्पष्ट है कि यह कलर बदलने पर आधारित है।
इसको हम जितनी बार रिफ्रेश करते है, इसके बैकग्राउंड का कलर change होता है। इस साइट पर कुछ भी नहीं है, सिर्फ colour changing के अलावा।
Visit Random Colour
7. Bees Bees Bees
इस वेबसाइट पर जाओ और रिलैक्स होकर बैठ जाओ। कुछ नहीं करना है। यह साइट आपको मधुमक्खियों की पावर दिखायेगी।🤔 just chill
विजिट beesbeesbees
8. The Worlds Worst Website Ever
यह साइट इसके नाम के अनुसार ही है। बेहद खराब डिजाइन के साथ यह वेबसाइट most useless है।
विजिट This Site
9. Heeeeeeeey
यह heeeeeeeey.com तथा hooooooooo.com के बीच बिना कुछ किये रिडायरेक्ट होती रहती है।
10. Falling Falling
इसमें colour shade नीचे गिरते हुए दिखाये गये है। साथ में एक ऑडियो भी है जो साउंड करता है।
कुछ और useless websites जिन पर आप विजिट कर सकते है। 👇👇
- Trash Loop
- Electric boggie
- Corgiorgy
- Pixel Fighting
- Mango Guru
- YYYYYYY – Will you visit or not?
इन वेबसाइट्स के अलावा इंटरनेट पर और भी बहुत ऐसी वेबसाइट्स मौजूद है जो यूज़ लेस है और इन सबका उपयोग आप as a timepass के लिए कर सकते हैं।
अगर आपको इनमें से कोई वेबसाइट अच्छी लगी है या आप किसी नई वेबसाइट के बारे में जानते हैं जो इस यूजलेस वेबसाइट्स कैटेगरी में आती है तो comment box में जरूर बतायें।