{Best 2023} मैथ में टॉपर कैसे बने, Maths में तेज कैसे बने

Maths me topper kaise bane | Math me intelligent kaise bane | Math me tej kaise bane | Math me expert kaise bane | गणित में इंटेलिजेंट कैसे बने?

अधिकतर स्टूडेंट्स को गणित एक कठिन, बोरिंग और तनावपूर्ण विषय लगता है लेकिन अगर गहराई से देखा जाये तो ऐसा नहीं है। कोई भी स्टूडेंट अन्य सब्जेक्ट्स की तरह गणित को भी आसानी से पढ़ सकता है। साथ ही student यह नहीं जानते कि अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिए गणित को कैसे पढ़ें? maths me topper kaise bane?

अगर किसी विद्यार्थी से पूछा जाये कि आपको सबसे कठिन subject कौनसा लगता है तो सामान्यतः इसका उत्तर गणित होता है। आप चाहें तो इस स्थिति को विपरीत बना सकते है यानि मैथ्स में इंटेलिजेंट बन सकते है। गणित ऐसा विषय है जिसमें अभ्यास की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है और यह अभ्यास ही students को गणित सीखने से पीछे खिसकाता है क्योंकि अगर कोई खूब अभ्यास करेगा तो वह गणित क्यों नहीं पढ़ पाएगा। अभ्यास गणित सीखने/पढ़ने की मूल इकाई है।

अगर आप भी गणित के सवालों को करने से हिचकते है या गणित लेने से बचते है तो इस article में हम कुछ ऐसे प्रभावशाली टिप्स के बारे में बता रहे है जिनसे आपकी गणित विषय के प्रति सोच बदल जाएगी और आप इन टिप्स को फॉलो कर मैथ्स में टॉप कर सकते है यानि मैथ्स में टॉपर बन सकते है।

मैथ में टॉपर कैसे बने, Math me intelligent kaise bane

math me intelligent kaise bane, मैथ में टॉपर कैसे बने

1. Positive Attitude रखें

सकारात्मक सोच का हमारी लाइफ में कितना महत्व होता है, यह बात किसी से छुपी नहीं है।

अगर आप maths में अच्छा होना चाहते है तो आपको गणित के प्रति अपनी नकारात्मक सोच को बदलना होगा और सकारात्मक नज़र से देखना होगा कि आप गणित को आसानी से पढ़ सकते है।

किसी भी चीज को सीखने के लिए Positive Attitude होना जरूरी है तभी तो किसी ने सही कहा है कि…

”सकारात्मक नजरिया आपकी सभी समस्याओं को हल तो नहीं कर सकता लेकिन आपके mindset को बदलने के लिए काफी होता है।” एक बार अगर आपका mindset बदल जाएं तो आप हर चीज को सीख सकते है।

इसलिए आज ही गणित के प्रति Negative thinking को छोड़िए और इसे सीखने/पढ़ने में जुट जाइए। फिर एक दिन आएगा कि आप किसी से नहीं पूछेंगे कि मैथ में तेज कैसे बने.

2. Formula Notebook अलग से बनाएं

गणित फॉर्मूलों पर आधारित विषय है। गणित में अच्छा होने के लिए formulas और theorm पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है अन्यथा आप मैथ्स को नहीं सीख पाएंगे।  

Formulas को रटने की बजाय इन्हें समझें और याद करें। अगर आप रटते है तो यह गणितीय लिहाज से बिल्कुल भी सही नहीं है।

फॉर्मूलों को बेहतर तरीके से समझने तथा याद करने के लिए मेरी सलाह रहेगी कि आप अलग से फार्मूला बुक बनाएं और पढ़ें।

इसके अलावा फार्मूलों को creative तरीके से याद करने के लिए आप अपने study & living room में फॉर्मूलों की प्रतियों को चिपका सकते है। आपको यह तरीक़ा पुराना लग सकता है परंतु बहुत effective है।

3. Study Work को समय पर करें

बहुत से विद्यार्थी ऐसे होते है जो क्लास तो हमेशा attend करते है लेकिन होमवर्क को समय पर पूरा नहीं करते है।

ऐसे विद्यार्थियों के लिए दिक्कत उस समय खड़ी हो जाती है जब वो पढ़ने के लिए बैठते है और किसी चैप्टर को खोलते है तो प्रश्नों को हल नहीं कर पाते है क्योंकि जो प्रश्न teacher द्वारा class में बताए गए थे, उनके पास वो प्रश्न भी कॉपी में लिखे हुए नहीं है।

अतः मैथ्स में टॉप करने के लिए आपको teachers द्वारा कक्षा में कराए गए प्रश्नों को हमेशा कॉपी में करना चाहिए। साथ ही प्रश्नावली के बाकी बचे प्रश्नों को भी खुद अभ्यास कर सॉल्व करना चाहिए। गणितीय क्षमता विकसित करने के लिए यह जरूरी है।

4. ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि ‘अभ्यास गणित की मूल इकाई है‘ यह बात सौ फ़ीसदी सच है क्योंकि बिना अभ्यास के आप गणित नहीं सीख सकते इसलिए मैथ्स में टॉप करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को सॉल्व करना तथा ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना जरूरी है।

हम जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे, उतनी ही हमारी गणितीय क्षमतायें बढ़ेगी। आप किसी भी गणित सीखने वाले या सिखाने वाले को पूछ लें, वे हमेशा आपको ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को सॉल्व करने और अभ्यास करने की सलाह देंगे।

अतः गणित में टॉप करने के लिए अभ्यास आपका मुख्य हथियार होना चाहिए।

यह भी जानें: फिजिक्स को कैसे पढ़ें

5. Class Students से Discuss करें

अगर आपको कोई प्रश्न हल करने में दिक्कत आ रही है तो सबसे पहले आप उस प्रश्न से संबंधित प्रश्नों को देखिए और उनको हल कीजिए, फिर आप उसी प्रश्न को हल कीजिए।

फिर भी अगर आप उस प्रश्न को हल नहीं कर पाते है तो अपने क्लास के साथियों से उस प्रश्न बारे में पूछे कि यह प्रश्न कैसे हल होगा? 

इससे आप कक्षा में एक-दूसरे की हेल्प कर पाएंगे और maths की स्टडी इंटरेस्टिंग हो जाएगी।

6. Use Online Sources

अगर आप किसी प्रश्न या प्रश्नावली को समझ नहीं पा रहे है तो बहुत सारे ऑनलाइन टूल्स मौजूद है। उनकी सहायता से आप किसी भी कक्षा की मैथ्स पढ़ सकते है।

यूट्यूब पर भी हजारों videos मौजूद है जो आपकी गणितीय समस्याओं को हल कर सकते है। 

So use online sources to study better and solve your problems.  

7. Be Continue

मैथ्स के विद्यार्थी के लिए पढ़ाई में निरंतरता होना जरूरी है। अगर आप निरंतरता नहीं रखोगे तो सीखे हुए lessons को भी भूल जाएंगे इसीलिए जितना हो सके, मैथ्स को पढ़ने के बाद दोहराए। दोहराने का प्रयास करें। यह सर्वोत्तम तरीका है जो आपको गणित में टॉप करवाएगा।

निरंतर अभ्यास से हमें गणित की बुनियादी जानकारी को अपने दिमाग में रखने में काफी मदद मिलती है तथा हम गणित की मूलभूत जानकारी का उपयोग आवश्यकता होने पर उच्च अध्ययन में कर सकते हैं।

यह भी जानें- भारत के महान वैज्ञानिक और उनके आविष्कार

8. पुराने वर्ष के प्रश्न-पत्रों को सॉल्व करें

परीक्षा का पैटर्न जानने तथा अपनी तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए पुराने वर्षों के प्रश्नों-पत्रों को सॉल्व करना मैथ्स में अच्छी रैंक पाने में बहुत जरूरी माना जाता है।

पिछले साल के Question Papers को सॉल्व करने से आपको यह अंदाजा लग जायेगा कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है। साथ ही इससे परीक्षा के दौरान पेपर के टाइम मैनेजमेंट के बारे में हेल्प मिलेगी।

9. Regular रहें

यह एक ऐसा विषय है जिसे आपको लगातार पढ़ना पड़ता है, अन्यथा इस बात के chances ज्यादा रहते है कि आप चीजों को भूलना शुरू हो जायेंगे। अत: रेगुलरिटी बनाएं रखें जो आपकी हर टॉपिक पर पकड़ मजबूत बनाये रखेगी।

वैसे तो मैथ्स को कैसे पढ़े और टॉप करें से जुडी अधिकतर टिप्स को ऊपर कवर कर लिया है लेकिन आपको इनके बारे में भी ध्यान रखना जरूरी है

  • प्रश्नों को स्टेप-बाइ-स्टेप करना
  • टाइम मैनेजमेंट, साफ-सुथरा लिखना
  • आवश्यक डायग्राम, चित्र बनाना इत्यादि।।

वैसे तो गणित पढ़ने का एक शानदार विषय है लेकिन काफी विद्यार्थी इससे भयभीत रहते हैं। अगर आप ठान ले कि आपको गणित का टॉपर बनना है तो कोई भी नहीं रोक सकता। आप यह काम आसानी से कर सकते हैं, बस जरूरत है तो सिर्फ अपनी गणितीय स्किल्स को बेहतर करने की।

आज ही अपने मन में यह दृढ़ निश्चय धारण कर लीजिए कि मुझे मैथ्स में टॉपर बनना है। आप जरूर अपने इस काम को कर पाएंगे, इसकी मुझे पूरी आशा है।

उम्मीद करते है कि आपको यहाँ दिए गणित में टॉप करने के टिप्स अच्छे लगे होंगे। अगर आप इनको फॉलो करते है तो आप यह जान जाएंगे कि मैथ्स में टॉपर कैसे बनें.

Math में intelligent कैसे बनें?

विद्यार्थी सभी concepts को अच्छे से समझकर और topics को बार-बार पढ़कर math में intelligent बन सकते है।

मैं मैथ्स में टॉपर कैसे बन सकता हूं?

मैथ्स में टॉपर बनने के लिए आप अपने कोर्स के सिलेबस को अच्छे से समझकर उसके अनुसार नियमित पढ़ाई कर और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल कर आप मैथ्स में टॉपर बन सकते है।

गणित में तेज कैसे बने?

फॉर्मूलों को याद कर, रेगुलर प्रैक्टिस कर और अपने शिक्षकों या ऑनलाइन उपलब्ध माध्यमों से सहायता लेकर आप गणित में तेज बना सकता है।

गणित में टॉप कैसे करें?

गणित में टॉप करने के लिए सभी unites को निरंतर पढ़ें और उनके प्रश्नों को लगातार अभ्यास करते रहें। इसके साथ ऐसे प्रश्नों में ज्यादा अभ्यास करें जो परीक्षा में ज्यादा पूछे जाते है। इसके लिए हर यूनिट के मॉडल प्रश्न पत्र को समय-समय पर हल करते रहें।

Scroll to Top