अगर आप राजस्थानी भाषा में शादी की सालगिरह की बधाई शुभकामनाएं ढूंढ रहे है तो आप सही जगह है क्योंकि यहाँ हमने marriage anniversary wishes in rajasthani language शेयर की है जो आपको बहुत अच्छी लगेगी।
शादी की सालगिरह बहुत खास अवसर होता है और सालगिरह के दिन हर कोई couple को अपनी तरफ से शादी सालगिरह की शुभकामनाएं प्रेषित करता है।
हमारे द्वारा साझा की गई इन rajasthani anniversary wishes, sms, messages, status, greetings for Facebook WhatsApp में से जो भी आपको पसंद आता है, उसे शादी सालगिरह मुबारक के रूप में अवश्य भेजें।
Marriage anniversary wishes in rajasthani language
थाके शादी री सालगिरह पर म्हारी तरफ सूं हिवड़े गे पूरे कोड सू सालगिरह री हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
रिश्ते में कभी न आये कोई दरार,
थारी जिंदगी में सदा बना रहे प्यार।
शादी सालगिरह की घणी घणी बधाई
बारिश हो या सर्दी, गर्मी
थारे जीवन में न आये कदी कोई कमी।
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
जीवन भर आप करते रहो
प्रेम और पुण्य की कमाई,
मेरी तरफ से आपको
शादी की वर्षगांठ की हार्दिक बधाई।
भगवान आपरे माथे इती मेहरबाणी करे कि सारी दुनिया की खुशी थाने मिले और सदा चेहरे पर एक मीठी मुस्कान बनी रहे। Happy Marriage Anniversary !!
रामजी थाने निरोगा राखे
कमाई दुनी चोगुणी बढ़ावे,
टाबरिया आपस्यूं भी ऊँचा चढ़े
घर आळी या घर आळा री मोकळी मेहरबानी रेवे।
Happy Anniversary to You !!
आ दुआ है म्हारी कि
चाँद-सितारों से ज्यादा लम्बे समय तक जोड़ी बनी रहे थारी।
शादी री वर्षगांठ मुबारक हो !!!
वक्त था एक
जब हमारी दोस्ती का था नाम,
पर तूने कर ली शादी
अब हो गया जोरू का गुलाम। 🤣🤗
फिर भी, Happy Anniversary Bhai 💐
दिल में प्यार है
आंख्या में काजल है,
थे अपणे राजस्थान रा
सबसू सफल कपल है।
Happy Marriage Anniversary
यह भी पढ़ें: Marriage Anniversary Wishes in Marwadi
मेरे जीवन गी हर शाम
रेवे है थारे नाम,
हिवड़े में भरी है खुशियां
मन में राखूं हर पल तेरो नाम।
शादी सालगिरह मुबारक हो!
राजस्थानी भाषा में शादी की सालगिरह की बधाई
नूंवौ जोड़ो नूंवौ रंग, नूंवी ऊरमा लावे ओ,
आप नैं घणा बधावण,
हरख कौड सूं सालगिरह मनावो।
प्रीत पुरानी थारी म्हारी
सदा होवे प्रेम री सवारी,
आई है शादी री सालगिरा
तो बधाई देऊं थाने करारी।
जीवन में हो बहुत सारे मजे
और करते रहो ढेर सारी ठाट,
हमारी तरफ से आपको
मुबारक हो शादी की वर्षगांठ।
चेहरे पर हर वक्त मुस्कान रहे
न आये जीवन में कोई गम,
प्यार मिले आपको इतना कि कभी पड़े ना कम।
Happy Wedding Anniversary
मेरी तरफ सूं आप दोनों लोग लुगाई ने शादी रे सालगिरे माथे दिल गी गहराइयों से अनंत बधाइयाँ।
हर तरफ थारो मान हो,
आप एक-दूसरे री जान हो,
हर कोई आपकी तरक्की से परेशां हो
आपके पयार पर प्यार कोई कुर्बान हो.
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी
फूलों-सा हसीन चेहरा आपका
वादियों-सी मुस्कान है,
खुश रहो आप हमेशा,
बस यही हमारे अरमान है।
हैप्पी एनिवर्सरी!
शादी के लंबे समय को लेकर
जो आशाएं हैं आपने सजाई,
पूरी हो वो सब, यही है
मेरी तरफ से आपको शादी सालगिरह की बधाई।
👉 Anniversary Wishes for Parents
👉 बहन और जीजू को शादी सालगिरह की बधाई
कभी लड़ते झगड़ते नहीं देखा आपको
सबसे अच्छी जोड़ी हमारे घर में आई,
सदा खुश रहो आप बस
यही देता हूं मैं सालगिरह की बधाई।
ना देखा हमने आपका कभी वैराग्य
नहीं देखा कोई झगड़ा,
शादी सालगिरह मुबारक हो आपको
आप दोनों का रिश्ता है बड़ा तगड़ा.
Happy anniversary wishes in rajasthani
म्हारे हिवड़े री हेत सू
धोरा ली रेत सू
मैं तने दे रियो हू सालगिरह
मुबारक बाजरे की खेत सू।
करतां रेवो आप दोनों सदा मस्ती,
सबसूं मस्त है आप री हस्ती।
थाने शादी री सालगिरा री बधाई हो!
थारो मन मीठो है
जैसे शीतल जल री धार,
शादी सालगिरह पर दुआ करूं
लाख वर्ष तक बणा रहे थारो प्यार।
Happy Marriage Anniversary 💐
हिवड़ो रंगियो प्रीत सूं
सज सौले सिणगार,
कद आवो पिया घर
करो प्यार रो इजहार।
एनिवर्सरी री बधाई हो!
आछो कियो है थे काम,
जग में मिले थाने मुकाम,
ऊंचो करो इं धरा रो नाम।
शादी सालगिरह मुबारक हो!
ऊपरवाले ऊं दुआ करूं
के आप दोनों अपनी मंजिल को पाएं,
मेरी तरफ सूं आप दोनों ने
शादी री सालगिरह री हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान दे आपको ऐसा आशीर्वाद,
हमेशा बना रहे प्रेम और विश्वास
ना आए रिश्ते में कोई विवाद।
Happy Wedding Anniversary
हर वक्त हर पल प्यार हो
ऐसा रहे आपका सफर,
दुआ करता हूं मैं
आपकी जोड़ी रहे सदा अमर।
happy anniversary!
Rajasthani Anniversary Status for Whatsapp
अरे सुन लो प्यारी
मानो बात म्हारी,
थोड़ा तन खिलखिला लो
यह आई है रुत प्यारी।
Happy Anniversary !!!
थारे घर में खुशियां आवे
जिती थारो मन चावे,
लम्बी उम्र हो थारी,
थे प्यार सूं सालगिरह मनावे।
अगर आपको राजस्थानी मारवाड़ी एनिवर्सरी विशेज, मैसेज & स्टेटस पसंद आया है तो सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।