35+ मामा भांजी पर शायरी | Mama Bhanji Shayari Status Hindi

मामा और भांजी का रिश्ते में बड़ा प्रेम एवं स्नेह होता है। इस खूबसूरत रिश्ते पर हमने यहाँ mama bhanji shayari status in hindi लिखे है जो आपको बहुत पसंद आएंगे।

भांजी के साथ बिताया गया हर पल मामा को बड़ा सुहावना लगता है और यही बात भांजी पर लागू होती है। इस रिश्ते के अपनेपन को बयां करती ये मामा भांजी पर शायरी हर दिल में स्नेह की घंटिया जरूर बजाएगी।

मामू के द्वारा भांजी की हर ख्वाहिश पूरी की जाती है। ऐसे में भांजी मामा के लिए नन्ही जान होती है। उम्मीद है कि आप इन mama bhanji love quotes sms in hindi को अपने करीबी लोगों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य साझा करोगे।

मामा भांजी पर शायरी

हर दिन अपने कंधे पर खिलाते हैं,
गलती होने पर प्यार से समझाते हैं,
खुशनसीब होते हैं वो बच्चे
जो आप जैसे मामा को पाते हैं।

सब कुछ भूल जाता हूं
जब सुनता हूं तेरे नन्हें कदमों की आहट,
क्या बताऊं तेरे बारे में
तुझे देखते ही चेहरे पर आ जाती है मुस्कुराहट।

मामा भांजी पर शायरी

बड़ी प्यारी लगती है
तेरे चेहरे की मुस्कान,
प्यारी भांजी है मामू की जान।

दौड़े चले आते हैं हम
सुनकर तेरी एक सूं,
मामा और मासी की भांजी है तू।

देखकर तुम्हें भूल गए हम अपने सारे गम,
मिल गई वो खुशी जिसे पाना चाहते थे हम।
I love you my cute Bhanji 🎈🎉

खुशियों से झूम उठे थे जब
हमने सुना कि आपका हुआ है जन्म,
अभी आपको पता नहीं
कि आपके मामा हैं हम।।

आंखों में मस्ती और मुंह में उंगली,
प्यारी भांजी मामा के कंधे पर बैठ कर घूमने चली।।

mama bhanji quotes in hindi

उंगली पकड़कर आपकी
देखी है मैंने ननिहाल की हर गली,
बड़ा अच्छा लगने लगा वो बचपन
जब मैं बड़ी हो चली।।

जब करता हूं तुमसे बातें तो
मैं होता हूं अक्ल का कच्चा,
प्यारी भांजी को देखकर
मैं भी बन जाता हूं बच्चा।

mama bhanji shayari 2 line

छोटी-सी थी तू एक दिन
आज धीरे-धीरे चल रही है,
मामा की लाडली बिना बताए
घर की सैर पर निकल रही है।

Mama Bhanji Shayari Status Hindi

मेरे होने की खुशी में आपने हर घर में मिठाई बंटाई,
बड़ी खुशनसीब हूं मैं जो आपके घर में भांजी बनकर आई।।

बड़ा प्यार है हमारे रिश्ते में
यह बात हद से ज्यादा खरी हैं,
क्या बताऊं भांजी तुम्हें
तू ही इस मामा की परी है।

mama bhanji shayari status hindi & english

तन छोटा है पर मन की कल्पनाएं है बड़ी,
अपनी हरकतों से सारे दिन घर में लगाती है खुशियों की झड़ी।

मम्मी-पापा की आंखों का तारा,
ननिहाल में खुशियों का सितारा,
सारा दिन खिलाओ तुझे अपनी गोद में
तू है मामा की सबसे अच्छी यारा।

गोद में बैठ कर कई फरमाइशों को पूरा कराएं,
कभी बाहर जाऊं तो मीठी-मीठी चॉकलेट मंगवाए।

यह भी देखें: मामा को जन्मदिन की बधाई संदेश

मन में नहीं किसी बात की चिंता
बिना बात की हंसे बिंदास,
मामा भांजी की यह जोड़ी
हर किसी के लिए है बड़ी खास।

मामा भांजी शायरी स्टेटस हिंदी

अपने कंधे पर बैठाकर
आपने बचपन में कराई है मुझे सवारी,
दुआ करती हूं भगवान से
कभी ना टूटे मामा भांजी की है यारी।

जब हो जाती है मुझसे गुस्सा तो रो-रोकर मुझे दूर भगाएं,
वरना हर वक्त यही देखे कि मामू टॉफी लेकर कब आएं.

न हूं मैं कृष्ण
न ही हूं सुदामा,
तेरे मुंह से हर दिन
सुनना चाहता हूं शब्द ‘मामा’।

बड़े अच्छे से याद है बचपन के वो दिन
जब मैं करती थी आपसे खूब सवाल,
आपके कंधे पर बैठकर घूमी हूं
देखा है आपके साथ पूरा ननिहाल।

Mama Bhanji Status in Hindi

हमेशा जिद करती है
सुनने को नई-नई कहानियां,
अपनी मीठी-मीठी बातों से उड़ा देती है
मामा के विकेट की गिल्लियां।।
Lots of love for cute Bhanji ❣️

तेरी एक किलकारी सुनकर
परिवार के सारे सदस्य हो जाते हैं खड़े,
अपने छोटे-छोटे हाथों पैरों से
तू काम करती है बड़े। 😂

mama bhanji status in hindi

मामा के साथ है
तेरी सबसे अच्छी यारी,
तू है पापा की परी और
मम्मा की राजकुमारी।

अपनी प्यारी-प्यारी अदाओं से
हर दिन दिखाती है नई अठखेली,
मेरी प्यारी भांजी है
मेरी खुशियों की पहेली।

कभी लाता हूं चॉकलेट तो आ पड़ती है झपट,
मेरी प्यारी भांजी है बड़ी नटखट।

mama bhanji status for whatsapp

हर उस क्षेत्र में सफलता मिले
जिसमें है तुम्हारी रूचि,
तेरे होने से मुझे मिली है
मामा बनने की खुशी।

तू साथ होती है तो ना कर सकता मुस्कुराहट को नजरअंदाज,
क्या बताऊं मैं तेरे बारे में
तू है मेरी खुशियों का राज।

मां बाप की लाडली मामा की गुड़िया है,
|मेरी प्यारी भांजी पूरे परिवार के लिए खुशियों की पुड़िया है।

हर आंगन में खुशियां लाने वाली मेरी भांजी घर की शहजादी हैं,
तेरे होने से ही मामा बना मैं वरना इस दुनिया में करोड़ों की आबादी है।

बोलने में हकलाती है पर
वो किसी से नहीं डरती है,
उसके जैसा कोई नहीं
वो ही अंबर वो ही धरती है।

Best Mama Bhanji Quotes in Hindi

हर वक्त करती है चहचहाहट
जैसे हो कोई छोटी-सी चिड़िया,
खुशियों का माहौल सजाती है
हर वक्त प्यारी भांजी मामू की गुड़िया।

mama bhanji quotes in hindi

बड़ी याद आती है उन दिनों की
जब हम खेला करते थे तुम्हारे साथ,
अब बड़ी हो गई हो तुम
कभी-कभार ही हो पाती है मुलाकात।

तुमसे मिलने को करता है दिल
याद आती है बचपन की शैतानियां,
फिर से पुनर्जीवित करना चाहते हैं
मामा-भांजी की वो यारियां।

मेहनत और दृढ़ निश्चय से जीवन के हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रही है,
अपनी तारीफ भी ज्यादा ना करना चाहूं पर सच तो यह है कि भांजी हमारी है। 😃

बड़ा अच्छा लगता है तेरे साथ रहना
तू है हमारे खुशियों की डायरी,
यूँ ही चलती रहें जिंदगी
यूँ ही चलती रहें मामा भांजी की शायरी।

मेरी प्यारी भांजी

बड़ा अच्छा लगता है जब मासूमियत के साथ
वो नन्हें-नन्हें कदम चला करती है,
अपनी शरारतों से सबका मन जीत लिया करती है।

पास होता है तो हर वक्त कुछ ना कुछ बोलता है
जैसे कबूतर करता हो गुटर गूं,
बड़ी याद आती है मुझे तुम्हारी
सुन ले यह बात छुटकू।

इतनी शरारतें भी मत किया करो छुटकी,
वरना हमें तुम्हारे साथ खेलनी होगी उठका-पटकी। 😀😋

छोटी-सी है पर आंखें दिखा रही है हमें,
तेरे संग होने से खूबसूरत हो जाते हैं हर लम्हें।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको मामा भांजी के लिए शायरी स्टेटस कोट्स पसंद आए होंगे।