{Best 2023} Mama Bhanja Status in Hindi – मामा भांजा शायरी
मामा और भांजे के बीच एक खूबसूरत रिश्ता होता है। इस रिश्ते में अनूठा प्रेम होता है। यहां हमने मामा भांजा शायरी हिंदी में शेयर की है। इनके द्वारा आप whatsapp पर mama bhanja status लगा सकते है।
भांजा जन्म से ही मामा की गोद में खेलता है तो दोनों के बीच एक बंधन का स्वाभाविक है। इस बंधन को बयां करने वाले ये mama bhanja shayari status in hindi आपको जरूर पसंद आएंगे।
मामा शब्द में दो बार ‘माँ’ आता है तो भांजे का ननिहाल प्रेमी होना जरूरी है क्योंकि मामा भी उसका उतना ही ख्याल रखते है, जितना माँ रखती है। ऐसे में मामा और भांजे दोनों के लिए मामा भांजा स्टेटस इन हिंदी बहुत काम आने वाले है।
Contents
Best Mama Bhanja Status in Hindi
तेरे नन्हे कदमों की आहट सुनकर
सब कुछ भूल जाता हूं,
यूं ही नहीं मैं तेरा मामा कहलाता हूं।
जब मेरे कंधे पर है मामा का हाथ
तो ना चाहिए किसी और का साथ,
हम खुद ही कर लेंगे
दुनिया की सारी मुसीबतों से अकेले ही मुलाकात।
हर चेहरे पर खुशियां ले आता है
जब तू करता है शरारतों का धमाका,
क्या बताऊं भांजे तेरे बारे में
तू है मामा के घर में खुशियों का पटाखा।
अनोखा रिश्ता है मामे भांजे का
दुनिया को बांध रखा है हाथ में,
मामा भांजे की जोड़ी घूमें साथ में।
तेरी एक झलक ने मेरे दिल को खुशियों की आहट से छूआ,
जब तू पैदा हुआ तो सबसे ज्यादा खुश तेरा यह मामा हुआ।
सारे रिश्तो में यह रिश्ता है सबसे ऊपर,
मामा भांजा की जोड़ी है सबसे सुपर।
नीचे धरती ऊपर अंबर है,
मामा भांजे की जोड़ी एक नंबर है।
मामा की कृपा से ही हम भांजे बड़े मतवाले हैं,
सर पर बाल कुछ सफेद कुछ काले है,
मेरे मामा बड़े निराले हैं।
ना होते कभी नाराज
ना करते हैं फालतू का ड्रामा,
मां के जैसे ही है मेरे प्यारे मामा।।
भांजे के साथ बनाकर टोली
पूरे घर में मचाये हंगामा,
बड़ा हूं तो बच्चों के संग बच्चा बनकर रहता है यह मामा।
मामा भांजा शायरी इन हिंदी
मामा के चेहरे की खुशियों का कारण है प्यारी बहना का लाल,
अपनी एक मुस्कान से पूरे परिवार का माहौल कर देता है खुशहाल।
सदा आते रहना ननिहाल
ना बढ़ाना हमसे ज्यादा दूरी,
भांजे की हर इच्छा को मामाजी करेंगे पूरी।
मामा भांजे के रिश्ते में बड़ा प्यार है,
मानो मामा के कंधे पर
सिर्फ भांजे का ही अधिकार है।
यह दुनिया रह जाती है पीछे
हम आगे चले जाते हैं तेज,
यह जोड़ी जच जाती है
जब मामा के साथ हो भाणेज।।
रात में खेलता और दिन में सोता है,
मेरा प्यारा भांजा गुस्सा होने पर रोता है। 😍😀
बच्चा बनकर तेरे साथ
फिर से जी लेता हूं अपना बचपन,
बड़ा खूबसूरत लगता है तेरे संग गुनगुनाना
वाकई में हसीन होता है भोला मन।
कभी गुदगुदी करके तुझे बताता हूं,
कभी चॉकलेट के नाम पर पास बुला कर तुम्हें फंसाता हूं,
तेरी चाहतों के साथ मैं भी शरारतें करके कुछ खूबसूरत यादें बनाता हूं।
आंखों में लगाकर काला चश्मा,
मामा जी खूब दिखाते हैं अपना करिश्मा।
Love You Mama Ji 💓
खुशियों से घर का आंगन हुआ रोशन
भांजे के रूप में आई है बहार,
हर दिन हंसता मुस्कुराता रहे
बस यही है मेरा तुम्हारे लिए प्यार।
चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ जी लो जिंदगी
यह बता रहे हैं मामा,
फिर लौट के नहीं आता है
बचपन का जमाना।
Best Mama Bhanja Quotes in Hindi
मेरी गोद में खेलकर हुआ बड़ा है,
मेरा भांजा मेरे दिल का टुकड़ा है।
तेरी भोली-भाली शरारतों को देखकर पत्थर भी पिघल जाता है,
ना चाहते हुए भी तेरी मासूमियत से तेरा मामा हंस-मुस्करा जाता है।
हम से तुलना करने पर
सारी दुनिया पीछे हैं,
मामा भांजी की जोड़ी के हजारों किस्से है।
खूब लाये मिठाई, पेड़े और चॉकलेट,
जबरदस्ती खा-खा भर लेते थे पेट,
मामा के साथ खूब खेला है क्रिकेट,
जीरो पर आउट करके निकाला है विकेट।
तेरे ननिहाल आ जाने से यहां के मौसम की अदाएं हैं बड़ी निराली,
बड़ा लालची है मेरा भांजा
मामा की जेबें कर देता है खाली। 😍
भांजे की किलकारियां सुनने का एक अलग ही एहसास है,
दूर होते हुए भी लगता है कि वो मेरे पास है।
तू चेहरे की खुशियों की सौगात है,
तेरे साथ होने पर मामा की अलग ही बात है।
तेरे संग होने पर बड़े लाड प्यार से तुझे बतलाता हूं,
तेरी मम्मा का भाई हूं
मामा मैं कहलाता हूं।
ननिहाल में मचा रखा है हुड़दंग,
हर किसी को करता है तंग,
मामा का भांजा है बड़ा दबंग।
यह भी पढ़ें – मामाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
हर उदासी को खुशहाली में बदल दे
मां के आंचल का टुकड़ा है,
एक बच्चा जो बड़ा हो गया है
रिश्ते में मेरा भांजा है।
मामा भांजा पर शायरी
लोग चांद को बोलते हैं मामा
पर असलियत में मैं ही हूं तेरा मामा,
वो तो रह गया दूर
मैं ही लाता हूं तेरे लिए नया पजामा। 😂
जब महफिल में पड़ते हैं मामा भांजा के कदम तो दुनिया सांस रोककर देखने लगती है इनका दम।
दुनिया क्या रोकेगी उसे
उसके सामने हर मुसीबत ढेर हैं,
यूं ही नहीं कहलाता मेरा भांजा
वो दिल का राजा मन का शेर है।
तेरी नन्हीं किलकारियों से गूंज उठा था आंगन घर का,
दुआ करता हूं ऊपर वाले से
खुशियों से भरा रहे जीवन हर सफर का।
मामा के साथ बचपन में खूब खेली है अठखेलियां,
यूं ही खूबसूरत नहीं है यह बंधन
बड़े अच्छे से निभाई है हमने यह रिश्तेदारियां।
जीवन में भरा रहे आनंद
जिंदगी जिए तू हजारों साल,
बहना की आंखों का तारा है तू
सदा खुश रहे हर हाल।
मामा भांजे के बीच प्यार का यह बंधन बड़ा शानदार है,
मामा तीस मार खां तो भांजा उससे भी बड़ा होशियार है।
मामा भांजे का स्नेह सारे जहां से न्यारा है,
यूं ही नहीं यह रिश्ता सबसे प्यारा है।
सफलता जरूर मिलेगी
पिंजरे का परिंदा बनकर मत रहना,
चारों तरफ तेरी बात होगी
खूब गर्व करेंगे मामा और बहना।
mama bhanja attitude status in hindi
दौलत शोहरत भी फीकी लगती है
जब देखता हूं भांजे का चेहरा,
दुआ करता हूं ऊपर वाले से
सदा खुशियों से भरा रहे तेरा हर सवेरा।
वाकई में बच्चों का मन होता है सच्चा,
उम्र महसूस नहीं होती
उनके साथ बन जाते हैं बच्चा।
उंगली पकड़कर आपने मुझे चलना सिखाया,
मस्ती मस्ती में ही ज्ञान देकर दुनिया का पाठ पढ़ाया।
उम्मीद करते है कि आपको मामा-भांजा पर लिखी गई ये शायरियाँ पसंद आई होगी। साथ ही mama bhanja status in hindi भी आपके दिल को जरूर छूए होंगे। इनको WhatsApp, Facebook पर इस रिश्ते के स्नेह एवं love को दिखाने के लिए फैलाना न भूलें।