14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार है। इस अवसर पर अगर आप पत्नी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देना चाहते है तो इस आर्टिकल में दिए गए makar sankranti wishes message sms for wife in marathi & hindi का प्रयोग करें।
सूर्य के उत्तरायण में प्रवेश करने के दिन को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व पूरे भारत वर्ष में बड़े जोश एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन लगभग हर कोई आकाश में पतंग उड़ाता है और परिवार दोस्तों के साथ जश्न मनाता है।
Contents
Happy Makar Sankranti Wishes for Wife in Hindi
तेरे बिना अधूरा है मेरा जीवन,
तेरे लिए समर्पित है मेरा तन मन धन।
Happy Makar Sankranti My Wife! ❤️💐
दो दिल एक जान है हम
सदा रहें एक-दूसरे के साथ,
मकर सक्रांति पर दुआ है मेरी
प्यार मोहब्बत से भरे रहें हमारे दिन रात।
तेरे बिना मैं कुछ नहीं
हर वक्त मुझे तेरी जरूरत है,
क्या कहूं मैं तेरे बारे में
तू मेरे जीवन की मोहब्बत है।
Happy Makar Sankranti 2022 to my lovely Wife 💓💓
चांद की खूबसूरती से भी ज्यादा
तुम हो खूबसूरत,
मेरे साथ जीवनभर साथ रहना
तुम हो जीवन की एकमात्र जरूरत।
Happy Makar Sankranti My Life Partner! ❣️❣️
भगवान सूर्य देव की कृपा से
जीवन में कोई मुश्किल ना आएं,
मेरी तरफ से प्यारी पत्नी को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
सफलता मिली तुम्हें इतनी कि
सारे जहां में तुम्हारी गुण गाए गाए जाएं,
पति की तरफ से पत्नी को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं।
इस जन्म ही नहीं
हर जन्म में रहना है तेरे साथ,
भगवान सूर्य देव देव ऐसी आशीर्वाद
कभी ना टूटे हमारी मुलाकात।
Wish You Happy Makar Sankranti My Sweetheart! 🎈🎉
सर्दी के मौसम की गर्मी हो तुम,
खूबसूरती के साथ प्यार की नरमी हो तुम,
दुआ करता हूं ईश्वर से
खुशियों से भरा रहे जीवन
कभी ना आएं कोई गम।
मकर सक्रांति पर मेरी भगवान से सिर्फ एक ख्वाहिश है कि तुम्हारा साथ सदैव बना रहे। यह जिंदगी कभी ख़त्म ना हो। हैप्पी मकर सक्रांति! 💐💐
मेरे जीवन की ऑक्सीजन हो तुम
तुम्हारे बिना मैं रह ना पाऊं,
मेरे जीवन का प्यार हो तुम
हर वक्त तुम्हारे बारे में गीत गाऊं।
पत्नी को मकर सक्रांति की बधाई हो!
Makar Sankranti 2022 Message SMS for Wife
जिंदगी के हर पड़ाव में तुम्हारा साथ बना रहे। यही मेरी भगवान से दुआ है। तुम्हें मकर सक्रांति की मुबारक हो! 💐
जिंदगी के हर दुख दर्द को मेरे साथ चलने वाली मेरी धर्म पत्नी को मकर सक्रांति 2022 के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं मुबारकबाद। भगवान से प्रार्थना है कि हम दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे।
हर दिन तुम्हारे लिए मेरा प्यार भर जाता है। इस मकर सक्रांति पर पिछले मकर सक्रांति की तुलना में ज्यादा तुम्हें दुगुना प्यार। Happy Makar Sankranti 2022
तुम मेरे दिल का टुकड़ा हो। तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है। मेरी प्यारी पत्नी को मकर सक्रांति 2022 के अवसर पर बहुत-बहुत मुबारकबाद।
मेरा दिल एक प्यार का बगीचा है और इस बगीचे के फूलों की खुशबू सिर्फ तुम्हारे लिए है। wishing you a happy makar sankranti 2022 my dear wife. 💓💓💐
तुम्हारे जैसी पत्नी मिल जाना भगवान के आशीर्वाद के समान है। तेरा मेरा साथ सात जन्मों के लिए बना रहे। हैप्पी मकर सक्रांति! 💐❤️💐
मैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का पति हूं। मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती। मेरी तरफ से तुम्हें मकर सक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें – Happy Makar Sankranti 2022 Status
तुम मेरे चेहरे की मुस्कान का कारण हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। तुम्हें मकर सक्रांति की बहुत-बहुत मुबारक हो! 💐
तुम ना सिर्फ मेरी पत्नी हो बल्कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी प्रेरणास्रोत और मेरे जीवन जीने का एक कारण हो। हैप्पी मकर संक्रांति 2022
जिंदगी में दुखी रहने के हजार कारण है लेकिन तुम वह कारण हो जिसकी वजह से मैं हर वक्त मुस्कुराता हूं। मकर सक्रांति 2022 का अवसर पर तुम्हारे लिए ढेर सारा प्यार। 💓❤️🎉
Makar Sankranti Wishes for Wife in Marathi
माझे आयुष्य तुला समर्पित आहे. मकर संक्रांतीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
देव तुम्हाला जगातील सर्व आनंद देईल. मकर संक्रांतीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
मकर संक्रांतीवर आपणास सदैव प्रसन्न रहावे म्हणून भगवान सूर्यदेव आशीर्वाद देतील. मकर संक्रांतीला पत्नीला हार्दिक शुभेच्छा.
या मकरसंक्रांतीने तिळ-गूळासारखी गोड आणि पतंग सारखी उंची आणि फ्लाइट आणली. मकर संक्रांतीला पत्नीला हार्दिक शुभेच्छा.
आपल्या जीवनात तीळातील पदार्थांचा गोडवा जोडा, पोळ्यासारखे आकाश उंच करा. मकर संक्रांतीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
सूर्याचे प्रमाण बदलेल, बर्याच लोकांचे भविष्य बदलले जाईल. यंदाचा हा पहिलाच सण असेल, जो आनंदाने भरलेला असेल. मकर संक्रांतीला पत्नीला हार्दिक शुभेच्छा.
मकर संक्रांतीच्या दिवशी उगवत्या सूर्याने आपल्या आयुष्यातील सर्व अंधकार दूर केले पाहिजेत. आपले जीवन ज्ञान आणि प्रकाशाने दिव्य आणि तेजस्वी होवो. मकर संक्रांतीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
आपल्या पतंग उंच होऊ द्या. तुम्हाला मकर संक्रांतीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
मकर संक्रांतीच्या पतंगांप्रमाणे तुम्ही उंच व्हाल अशी माझी इच्छा आहे. तुम्हाला मकर संक्रांतीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
मकर संक्रांतीच्या निमित्ताने आपले प्रेम दुप्पट होऊ शकेल. मकर संक्रांतीच्या हार्दिक शुभेच्छा!