Makar Sankranti Wishes for Teacher: सूर्य के उत्तरायण में जाने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। ऐसे ही अध्यापक या शिक्षक हर स्टूडेंट के जीवन का सूर्य होते है जो अज्ञानता के अँधेरे को दूर कर ज्ञान की रोशनी देते है।
Contents
Happy Makar Sankranti Wishes for Teacher in Hindi
आपके द्वारा पढ़ाए गए पाठ हमें जीवन भर याद रहेंगे और सदा आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे। आपको हैप्पी मकर सक्रांति गुरुजी!
शिक्षा है इस दुनिया का
सबसे बड़ा वरदान,
गुरु का मिलता रहे आशीर्वाद
इससे बड़ा नहीं है कोई सम्मान।
Happy Makar Sankranti to My Favorite Teacher! 💐💐
आपकी दी हुई सीखें
आज भी आगे बढ़ाती है,
शिक्षकों की टोली ही
समाज को विकसित बनाती है।
सभी शिक्षकों को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं! 💐💐
गुरु की महिमा करने बैठे
तो शब्द कम पड़ जाएं,
सभी गुरुओं को मकर सक्रांति के
अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं।
शिक्षक ही समाज को बदलता है,
शिक्षक की देश के भविष्य का निर्माण करता है।
सभी शिक्षकों को हैप्पी मकर सक्रांति 2022
यह भी पढ़ें – Happy Makar Sankranti Wishes for Sister
कई साल हो गए पढ़े आपसे
पर अभी भी मेरे दिल में है आपकी याद,
सदा सर पर अपना हाथ
और बनाए रखना अपना आशीर्वाद।
Happy Makar Sankranti Dear Teacher! ✨🎉✨
आपने मेरे जीवन में अज्ञानता के अंधेरे को मिटाकर ज्ञान का दीपक जलाया है। आपको मेरी तरफ से मकर सक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं।
गुरु की महिमा को शब्दों में
बयां करना मुश्किल है,
गुरु ही है वह वह है वह वह जिनका
समाज के लिए धड़कता दिल है।
Happy Makar Sankranti 2022 Guruji!!! 🎉🎉
आपने दिया है किताबों के
साथ-साथ जीवन का भी भी भी ज्ञान,
क्या तारीफ करूं आपकी
सदा मेरे दिल में है आपके प्रति सम्मान।
Happy Makar Sankranti to You! 💐
सूरज की भांति ज्ञान की रोशनी से
आपने अज्ञानता का अधिकार भगाया है,
|बहुत-बहुत शुक्रिया है ऊपर वाले का
जो मैंने आपको अपने गुरु जी के रूप में पाया है।
Have a Great Makar Sankranti! 🎉🎉✨✨
Makar Sankranti 2022 Message SMS Quotes to Teachers, Guruji in Hindi
मकर संक्रांति पर आपके और आपके और और आपके समस्त परिवार को इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान सूर्य देव आपको सदैव स्वस्थ रखें। हैप्पी मकर सक्रांति!
आपने ना सिर्फ किताबों का ज्ञान दिया है बल्कि आपने जिंदगी का भी ज्ञान दिया है। मेरी तरफ से आपको मकर सक्रांति की अनंत शुभकामनाएं।
आपने ही अपने ज्ञान की तीली से मेरे जीवन में ज्ञान का दिया जलाया है। आपको मकर सक्रांति के दिन पर बहुत-बहुत मुबारकबाद।
न सिर्फ स्कूल कॉलेज के टीचर बल्कि जीवन के सारे स्तर पर मुझे कोई न कोई सीख देने वाले सभी टीचर्स को मकर सक्रांति की हार्दिक बधाइयां। आप लोगों की वजह से ही मैं जीवन में इतना आगे बढ़ पाया हूं।
अपने ज्ञान और पथ प्रदर्शन से बेवकूफों को भी श्रेष्ठ जीवन देने वाले सभी गुरुजनों को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं। आप वास्तव में इस समाज के निर्माता है।
मेरे प्रिय शिक्षक को मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामनाएं। मैं आप जैसे अद्भुत शिक्षक को पाकर बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं।
- Makar Sankranti Wishes for Girlfriend
- Makar Sankranti 2022 Wishes for Boyfriend
- Makar Sankranti Message for Wife
- Makar Sankranti Wishes for Husband
आपके दिए गए ज्ञान के बिना मैं कुछ नहीं हूं। मेरी तरफ से आपको मकर सक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आप गंभीरता के साथ-साथ चंचल स्वभाव भी रखते हैं। आपको मकर सक्रांति की बहुत-बहुत मुबारक हो गुरुजी।
आप ना सिर्फ केवल एक शिक्षक है बल्कि आप हमारे जीवन निर्माता और मार्गदर्शक हैं। आपको मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं। 💐💐
आपने हमेशा हमें खुद का बेहतर पढ़ने में मदद की है। आप ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें इस संसार का हर स्टूडेंट पाना चाहता है। आपको मकर सक्रांति की बहुत-बहुत बधाई।
Best Makar Sankranti Shayari for Teachers in Hindi
आपने दिया है अपने ज्ञान का भंडार
तभी बन पाया हूं जीवन में थोड़ा बहुत असरदार,
मैं सदा रहूंगा आपका बहुत-बहुत शुक्रगुजार।
Happy Makar Sankranti to My All Teachers! 💐💐
आप एक ही चीज को
बार बार समझाते हो,
आप ही अपने ज्ञान से
बच्चों का भविष्य बनाते हो।
हैप्पी मकर सक्रांति 2022
आपके लिए ज्ञान से ही
मैं अपने जीवन को कर पाया शुरू,
बहुत अच्छे किस्मत थी मेरी
जो मुझे मिले आप जैसे गुरु।
मकर सक्रांति की मुबारक हो!
आपने सिखाया कखगघड़ लिखना
आप से बड़ा नहीं है मेरे लिए कोई इंसान,
मकर सक्रांति के अवसर पर दुआ है मेरी
भगवान पूरे करें आपके सारे अरमान।
आपके द्वारा जलाई ज्ञान की चिंगारी ने
ही मुझे सफलता की राह पकड़ाई है,
मेरी तरफ से प्यारे गुरु जी को
मकर सक्रांति की ढेर सारी बधाई है।
कल हो या आज,
सदा रहेगा मुझे आप पर नाज
क्योंकि आप अपने ज्ञान से
विकसित कर रहे हैं समाज।
Happy Makar Dear Professor!
गुरु के ज्ञान से ही
जीवन में सम्भल पाया हूं,
शुक्रिया करता हूं ऊपर वाले का
जो संसार के सबसे अच्छे गुरु जी को पाया हूं।
Happy Makar Sankranti to Guruji! 💐💐
बच्चों को पढ़ा कर उनका
भविष्य बना रहे हो खूबसूरत,
मानवता का कल्याण करने के लिए
आपकी है सबसे ज्यादा जरूरत।
हैप्पी मकर सक्रांति 2022
मैं बच्चा था शरारती
आप खूब करते थे मेरी पिटाई,
मकर संक्रांति के पर्व पर
आपको ढेर सारी बधाई।
खूब की है आपने मेरी कुटाई,
आपकी वजह से ही
मुझे समय रहते अकल आई,
मैडम जी आपको
मकर सक्रांति की बहुत-बहुत बधाई।