Makar Sankranti 2022 Wishes for Sister and Brother
भाई और बहन का रिश्ता बड़ा प्यारा होता है। इसमें प्यार भी होता है और लड़ाइयाँ भी। ऐसे में सभी भाई बहन मकर संक्रांति जैसे प्रमुख त्योहार पर एक-दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई अवश्य देना चाहेंगे।
इसके लिए इस आर्टिकल में हमने आपके लिए best makar sankrati 2022 wishes for sister and brother quotes message shayari शेयर किए है जिनके द्वारा whatsapp facebook पर मकर संक्रांति की मुबारक दी जा सकती है।
Contents
Happy Makar Sankranti Wishes for Sister in Hindi
ऐसा कोई दिन नहीं गया
जब हम नहीं लड़े,
हर दिन होते हैं झगड़े,
बड़ा प्यारा रिश्ता होता है बहन भाई का
सदा रहते हैं एक-दूसरे के साथ खड़े।
हैप्पी मकर सक्रांति बहना बहना! 💐💐
जुबान तीखी है
पर मन की सच्ची है,
मेरी बहन सबसे अच्छी है।
प्यारी बहन को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं! ✨🎉
तू रहती है मुझसे दूर
पर प्यार करती है भरपूर,
तू सदा खुश रहे
मेरी यह बात खुदा करे मंजूर।
Happy makar sankranti to you Sister! 💝💝
भाई की तरफ से प्यारी बहना को को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां।
छत पर साथ में उड़ाते थे पतंग
बचपन का जमाना याद आया है,
भैया की तरफ से बहना को मकर सक्रांति की ढेर सारी बधाइयां है।
हर पल बदलती थी अपना रंग,
खूब करती थी मुझे तंग,
आ जा बहन वापस
उड़ाते हैं हम मकर सक्रांति की पतंग।
चाहे घुमाओ यह संसार सारा
बहन भाई का रिश्ता होता है सबसे प्यारा,
मकर सक्रांति के अवसर पर
प्यारी बहना के लिए प्यार ढेर सारा।
बचपन के दिनों में मम्मी पापा की
मार से बचाने के लिए
मैं करता था तुम से गुजारिश
आज पर्व है मकर सक्रांति का
भगवान पूरी करें तेरी हर ख्वाहिश।
बहन भाई का रिश्ता कुदरत के द्वारा बनाया गया सबसे खूबसूरत रिश्ता है। happy makar sankranti 2022 my sister! 🎈✨
मां-बाप की मार से बचाने के लिए
तू होती थी मेरा सुरक्षा कवच,
दुआ करता हूं भगवान से
सारे आसमान में लहराएं
तेरी सफलता का ध्वज।
Happy Makar Sankranti to My Cute Sister! 💐💐
Best Makar Sankranti Wishes for Brother in Hindi
बहना की तरफ से प्यारे भाई को मकर सक्रांति 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां। भगवान तुझे सदा हंसता खिलता हुआ रखें, यही मेरी प्रार्थना है।
दुश्मनी भी करता है
प्यार भी करता है,
मेरा भाई बड़ा खूबसूरत है
दुनिया की हर लड़की पर मरता है। 😜
हैप्पी मकर सक्रांति मेरे भाई! 💐
जब सिर पर हो मां बाप का साथ,
कंधे पर हो भाई का हाथ,
फिर कोई नहीं रोक सकता
आपकी सफलता से मुलाकात।
प्यारे भाई को मकर सक्रांति मुबारक हो!
भाई बहन का रिश्ता होता है
छोटी-छोटी खुशियों का खजाना,
यूं ही हंसते खेलते रहे
ऐ खुदा कभी नजर मत लगाना।
भाई को मकर संक्रांति की बधाई हो!
स्कूल में मेरे लिए हर बच्चे से लड़ लिया,
मेरी हर परेशानी को हल किया,
इतना अच्छा भाई देने के लिए
भगवान का बहुत-बहुत शुक्रिया।
Happy Makar Sankranti to My Brother! 💐💐
मेरे दिल को चैन नहीं मिलता
जब तक नहीं हो जाती तुमसे लड़ाई,
By the way, बहना की तरफ से
भाई को सक्रांति की बहुत-बहुत बधाई।
हजारों वर्षों तक यूं ही
बना रहे बहन भाई का प्यार,
दरख्वास्त करता हूं रब से
कभी कमजोर ना हो यह करार,
बहना की ओर से भाई को
मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार।
मां-बाप की तरह मुझे प्यार करने वाले मेरे भाई को मकर सक्रांति की बहुत-बहुत मुबारक हो। भैया के बिना मेरी जिंदगी अधूरी है।
मां की तरह प्यार करता है,
पिता की तरह सख्त मन है,
दोस्तों की तरह हंसाता है
मेरा भाई ऑल इन वन है।
Happy Makar Sankranti to My Dear Brother! ✨✨
जान से भी प्यारा है मुझे मेरा भाई,
मकर सक्रांति के खास अवसर पर
उसे दिल से हार्दिक बधाई।
Makar Sankranti 2022 Message Shayari SMS Quotes for Sister and Brother
हर साल बहनों के प्रेम से
भर जाती है मेरी कलाई,
भाई की तरफ से सभी बहनों को
मकर सक्रांति की हार्दिक बधाई।
भगवान इस रिश्ते की खूबसूरती को यूं ही बनाए रखें। इन्हीं दुआओं के साथ सभी भाइयों और बहनों को मकर सक्रांति 2022 के पर्व पर हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं।
भाई बहन के रिश्ते में मकर संक्रांति के पर्व पर बने गुड और तिल के लड्डू के जैसा ही मीठापन बना रहे। हैप्पी मकर संक्रांति 2022 💐💐
मकर सक्रांति के स्पेशल त्यौहार पर भाई बहन के रिश्ते की पतंग आसमान में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर जाएं और ढेर सारी खुशियों को लेकर आएं। मकर सक्रांति 2022 मुबारक!
रिश्ते तो दुनिया में हजार हैं पर
भाई-बहन का रिश्ता सबसे खास है,
प्रार्थना करती हूं भगवान सूर्यदेव से
हजारों वर्षों तक बना रहे
इस रिश्ते में प्रेम और विश्वास है।
Happy Makar Sankranti 2022
बचपन में खेल-खेल में लड़ जाते थ
कितने प्यारे दिन थे वो
जब हमें बेवजह ही भिड़ जाते थे।
मकर सक्रांति 2022 की मुबारक हो!
बड़े खूबसूरत होते थे बचपन के दंगल
जब हम दोनों खुद को समझते थे दबंग,
आया है पर्व मकर संक्रांति का
चले उड़ाएं आसमान की ऊंचाइयों में पतंग।
मैं खा लूंगा ज्यादा
तेरे लिए पड़ जाएंगे थोड़े,
समझ रही है क्या है
वो है मकर सक्रांति के पकोड़े।
हजार बार मां की डांट से बचाया,
कई बार पापा की मार से बचाया,
बड़ा खुशनसीब हूं मैं जो दुनिया की
सबसे खूबसूरत बहन को पाया।
Happy Makar Sankranti to Sister & Brother! 💐💐
बहन और भैया का एक-दूसरे के जीवन में बहुत ज्यादा महत्व होता है। सभी बहनों भाइयों के जीवन में खुशियां कायम रहें। हैप्पी मकर सक्रांति 2022
यह भी पढ़ें: