We have shared here the best Makar Sankranti wishes for husband in Hindi and Marathi language so that you can wish your hubby a happy Makar Sankranti 2022 on the special day of 14 January, MAKAR SANKRANTI.
Contents
Happy Makar Sankranti Wishes for Husband in Hindi
पत्नी की तरफ से दुनिया के सबसे खूबसूरत पतिदेव को मकर सक्रांति 2022 की हार्दिक बधाइयां और मुबारकबाद।
सदा प्यार मोहब्बत में डूबे रहे
कभी कम ना पड़े खुशियां,
मकर संक्रांति के अवसर पर
प्यारे पति को हार्दिक बधाइयां।
बड़े शरीफ इंसान हो आप
आपके बिना यह जिंदगी ना गुजार पाऊं,
मकर सक्रांति पर दुआ करती हूं
हर जन्म में आपको पति के रूप में पाऊं।
तुम हो मेरे दिल की तस्वीर,
तुम्हारे बिना ना बन पाती है
प्यार मोहब्बत की खीर।
Happy Makar Sankranti My Husband! ❤️💓
चांद सितारों की भांति चमक हो तुम्हारी
ऐसी है मेरी भगवान से दुआएं,
मकर सक्रांति के अवसर पर तुम्हें हार्दिक शुभकामनाएं।
सदा खुशहाली की जिंदगी जियो
कभी कोई दुख दर्द या समस्या ना आएं,
प्यारी-सी पत्नी की तरफ से
प्यारे-से पति को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं।
खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा
तुम हो मेरे लिए सबसे अच्छा उपहार,
हजारों वर्ष तक रिश्ता चलें हमारा
मुबारक हो तुम्हें मकर सक्रांति का त्योहार।
प्रेम और सम्मान से मेरे
जीवन को दिया है नया रंग,
मकर संक्रांति का पर्व आया
आप उड़ाओ आसमान में पतंग।
आप हो मेरे हाथों की चूड़ियां
और माथे का सिंदूर,
मकर सक्रांति के अवसर पर
खुशियां मिले आपको भरपूर।
Happy Makar Sankranti My Lovely Husband! ❣️❣️
सदा हंसी बनी रहे तुम्हारे चेहरे का गहना
कभी ना हो मुश्किलों से सामना,
मकर संक्रांति पर दुआ है मेरी
सूर्य भगवान पूरी करें आपकी हर मनोकामना।
Makar Sankranti Message SMS for Husband 2022
भगवान सूर्य से प्रार्थना है मेरी
कभी ना टूटे हमारा साथ,
सारे दुख दर्द मिट जाए जीवन से
हमेशा बना रहे खुशियों का आगाज।
Happy Makar Sankranti to Husband 💓💓
हर वक्त दिल धड़कता है आपके लिए
आप हो मेरी जिंदगी का चांद,
सदा खुशियों से भरी रहे आपकी सूरत
बस यही है मेरी सूर्यनारायण से फरियाद।
हैप्पी मकर संक्रांति 2022
सबसे खूबसूरत हो आप
आप हो चांद की सूरत,
क्या कहूं आप के बारे में
आप हो मेरे जीवन की सबसे बड़ी जरूरत।
हैप्पी मकर सक्रांति 2022 💐💐
मैं हूं आपकी दुल्हन
आप हो मेरे पिया,
इतने अच्छे पति देने के लिए
ऊपर वाले का दिल से शुक्रिया।
पति को मकर सक्रांति मुबारक हो! 💓
हर दिन करती हो तुम्हारा दीदार,
तुम हो मेरे जीवन का प्यार,
आया है मकर सक्रांति का पर्व
तुम्हें मुबारक हो ये खूबसूरत त्योहार।
हर दिन खुशियां बनी रहे जीवन में
हर लम्हा हो प्यार का जज्बात,
तुम मिल गए हो जीवन में
अब नहीं है किसी और की चाहत।
यह भी पढ़ें – Makar Sankranti 2022 Wishes for Wife
जिंदगी के हर पल को तुम्हारे साथ बिताएं,
सदा प्यार और खुशी के गीत गाएं,
वाइफ की तरफ से हस्बैंड को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
मकर सक्रांति का पर्व आया है,
चेहरे पर ढेर सारी खुशियां लाया है,
मेरे प्यारे पतिदेव को दिल की
गहराइयों से बहुत-बहुत बधाइयां है।
हर वक्त फिदा हूं तुम पर
तुम हो मेरे दिल की जान,
मकर सक्रांति पर दुआ है मेरी
भगवान सूर्य पूरा करे तुम्हारा हर अरमान।
आपके लिए हाथों में लगाती हूं
मेहंदी का लाल रंग,
मकर सक्रांति का पर्व आया है
जरा मेरे साथ भी उड़ाना
अपने प्यार का पतंग।
Happy Makar Sankranti to Husband Ji! 💐💓
Makar Sankranti Wishes for Husband in Marathi
तू मला इतका प्रिय आहेस की कोणीही तुझ्या मनावर तुझी जागा घेऊ शकत नाही. मकर संक्रांतीच्या या खास प्रसंगी माझे हृदय तुम्हाला बाहेर काढते.
तू माझ्या आयुष्यातील सर्वात खास व्यक्ती आहेस. आपल्यासारखा आनंद आणि प्रेम मला इतर कोणीही देऊ शकत नाही. मकर संक्रांतीच्या हार्दिक शुभेच्या!
शब्दात सांगायचे तर, तुम्ही माझ्यासाठी किती महत्त्वाचे आहात हे म्हणता येणार नाही. मला असे म्हणायचे आहे की मी तुझ्यावर खूप प्रेम करतो. मकर संक्रांतीच्या हार्दिक शुभेच्या!
मला जगातील सर्वोत्कृष्ट नवरा दिल्याबद्दल त्याचे आभार. मी जगातील सर्वोत्तम पत्नी होण्यासाठीसुद्धा प्रयत्न करेन. मकर संक्रांतीच्या हार्दिक शुभेच्या!
आपण माझ्यासाठी अशी व्यक्ती आहात ज्यावर मी प्रत्येक क्षणाला, प्रत्येक क्षणाला प्रेम करतो आणि मी ते नेहमीच करीन. मकर संक्रांतीच्या हार्दिक शुभेच्या!
तू माझ्यासाठी सर्वकाही आहेस. मी तुमच्यासाठी विचार करतो, तुमच्यासाठी जगा आणि तुमच्यासाठी स्वप्न पहा. शेवटच्या श्वासापर्यंत मी तुझ्याबरोबर आहे. मकर संक्रांतीच्या हार्दिक शुभेच्या!
मी जेव्हा जेव्हा डोळे बंद करतो, तेव्हा मला तुमचा चेहरा दिसतो. जरी तू माझ्यापासून दूर आहेस पण मनापासून दूर नाही. मकर संक्रांतीच्या हार्दिक शुभेच्या!
आपण या जगातील सर्वात गोड आणि रोमँटिक नवरा आहात. मकर संक्रांतीच्या हार्दिक शुभेच्या!
उम्मीद करते है आपको यह makar sankranti 2022 wishes for husband in marathi and hindi पसंद आई होगी। इन्हें अपने पति को मकर संक्रांति की बधाई देने के लिए साझा करना न भूलें।