Happy Makar Sankranti Wishes for Boyfriend Message

प्यार वो अनुभव है जिसे वही अनुभव कर सकता है, जिसने कभी प्यार किया हो। प्यार के पंछी अपने जीवन के हर पल को एक-दूसरे के साथ साझा करते है तो बॉयफ्रेंड को मकर संक्रांति की मुबारक देने के लिए इन makar sankranti wishes for boyfriend का use लें।

Happy Makar Sankranti Wishes for Boyfriend

makar sankranti wishes for boyfriend

दुनिया की मत करो फिक्र
दुनिया है ही अजीब,
मकर सक्रांति की बधाई हो तुम्हें
तुम हो मेरे दिल के सबसे करीब।
Happy Makar Sankranti to My Boyfriend 💓💓

मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ के लड्डू की मिठास हमारे प्यार में और ज्यादा मीठापन लाएं और हमें खुशियां के सफर में पहुंचाएं। हैप्पी मकर सक्रांति! 💐💐

भगवान सूर्य देव की कृपा से हमारे प्यार की गाड़ी हजारों मकर सक्रांतियों के पर्वों तक चलती रहें, यही मेरी दुआ है। हैप्पी मकर सक्रांति! 💞💕

हमारे दिल का बंधन कभी ना टूटे,
हम एक-दूसरे से कभी ना रूठे।
happy makar sankranti my boyfriend! 💖💖

हमें तुमसे इतनी मोहब्बत है कि इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकती हूं। happy makar sankranti my bf 💝❤️

भगवान हमारे इस प्यार को सात फेरों के सफर तक पहुंचाएं एवं हमें सदा खुश रहने का आशीर्वाद दें। मकर सक्रांति की मुबारक हो! 💐🎉

चाहे कल हो या आज,
हर वक्त दिल में रहता है
तुम्हारे प्यार का आगाज।
Wish You Happy Makar Sankranti!

यह भी पढ़ेंगर्लफ्रेंड को मकर संक्रांति की बधाई

तुम मेरा सच्चा प्यार हो और तुम मेरे जीने की वजह हो। तुम्हारी गर्लफ्रेंड की सबसे बॉयफ्रेंड को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!! 💐💐

मेरा दिल सदा तेरे लिए धड़कता है और यह धड़कता ही रहेगा। मेरी तरफ से तुम्हें मकर सक्रांति की बहुत-बहुत बधाई हो मेरे प्रेमी जी।

जीवन की हर परिस्थिति में मेरे साथ खड़े रहने वाले मेरे बॉयफ्रेंड को मकर सक्रांति 2022 के अवसर पर ढेर सारी बधाई हो।

Makar Sankranti 2022 Message for Boyfriend in Hindi

क्या कहूं तुम्हारे बारे में
यह जिंदगी तुम पर कुर्बान है,
सदा तेरे साथ रहूं
बस यही मेरा अरमान है।
Happy Makar Sankranti My BF 💥💖💓

तुम मेरी जिंदगी के सबसे खास इंसान हो। मैं तुम्हें कभी नहीं खोना नहीं चाहती हूं। मेरी तरफ से तुम्हें दिल की गहराइयों से हैप्पी मकर सक्रांति।

मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा है
मेरा सारा संसार तुम्हारे लिए है,
हर पल तेरे साथ रहना चाहूं
मेरी हर धड़कन तुम्हारे लिए है।
Have a great makar sankranti my baby! 🎉💞💐

तुम ना सिर्फ मेरी मोहब्बत हो बल्कि मेरी जरूरत हो। तुम्हें मकर सक्रांति 2022 की हार्दिक बधाइयां।

जिंदगी की हर सफर में बना रहे तेरा साथ,
दुआ करती हूं ईश्वर से
सदा एक-दूसरे की बाहों में रहे हमारा हाथ।
Happy Makar Sankranti My Lovely BF 🎉💖🎈

मकर संक्रांति का त्यौहार आया है,
अपने साथ ढेर सारी खुशियां लाया है,
मैंने भी तुम्हारे साथ पतंग उड़ाने का सपना सजाया है।

हम भरेंगे अपने जीवन में
इश्क और मोहब्बत के नये रंग,
मकर सक्रांति पर तुम ले आना
प्यार की नई पतंग।

Also Read – मकर संक्रांति 2022 पर सुविचार

वक्त के साथ गहरा होता जाए
हमारे प्यार का रंग,
मकर सक्रांति की बधाई हो तुम्हें
आओ चले उड़ाएं इश्क की पतंग।

सारे संसार की खुशियां हो तुम्हारी,
ऐसी दुआएं हैं भगवान से हमारी,
मकर सक्रांति के पर्व पर इश्क लड़ाएं
हम छोड़ कर यह दुनियादारी।

हमारे दिल ना रहें कभी गरीब,
सदा आते रहे एक-दूसरे के करीब,
हद से ज्यादा प्यार हो
चाहे दुनिया को लगें अजीब।
Happy Makar Sankranti to Boyfriend 💕💕

Best Makar Sankranti Shayari SMS to Boyfriend

चाहे लाख कोशिश कर लूं
पर मैं तुम्हें कभी भूल ना पाऊं,
हुकुम करो तुम
क्या मकर सक्रांति पर प्यार की पतंग उड़ाऊं।

तू बहाता है
मेरे जीवन में इश्क की गंगा,
दुआ करती हूं ईश्वर से
मकर संक्रांति का यह त्यौहार
रहे तुम्हारे लिए बड़ा चंगा।

ना आए कोई उदास लम्हा
हर दिन हो अनंत खुशियां,
तुम्हें मकर सक्रांति की मेरी तरफ से
तहे दिल से हार्दिक बधाइयां।

इश्क की मौज मस्ती करते रहे
आनंद उत्साह ना अधूरा हो,
दुआ है मेरी भगवान से
तुम्हारी आंखों में बसा हर ख्वाब पूरा हो।
हैप्पी मकर संक्रांति 2022

मेरे जीवन की खुशियों का आईना हो तुम,
प्रार्थना करती हूं रब से
तुम्हारे जीवन में कभी ना आए गम।
Happy Makar Sankranti 2022 My Boyfriend 💐💐

सारे संसार की खुशियां आ जाए तुम्हारे झोले,
सक्रांति पर ऐसा आशीर्वाद दे भगवान भोले।
मकर सक्रांति की ढेर सारी मुबारकबाद!

इश्क और प्यार की बहती रहे नदियां,
सदा मोहब्बत की खूबसूरती से भरी हो वादियां,
मेरी तरफ से तुम्हें मकर सक्रांति 2022 की ढेर सारी बधाइयां।

मैं रहती हो सदा तेरे प्यार में पागल,
तू बने रहना सदा इश्क का बादल।
मेरी तरफ से तुम्हें मकर सक्रांति की बहुत-बहुत मंगल कामनाएं!

मेरी सांसों में बहता है तू ऑक्सीजन की भांति,
मेरे जीवन में लाता है प्यार रूपी शांति,
मेरी तरफ से तुम्हें मुबारक हो यह मकर संक्रांति।

मेरी सांसों की खुशबू हो तुम
तुमसे कभी ना जाना चाहूं दूर,
मकर सक्रांति की ढेर सारी बधाई तुम्हें
भगवान खुशियां दे तुम्हें भरपूर।
Happy Makar Sankranti to My Boyfriend! 💞💓💞

Scroll to Top