Happy Karwa Chauth Wishes Shayari for Sister
सभी शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ का पर्व बेहद खास होता है। अगर आपकी बहन की भी शादी हो गई है तो आप अपनी बहन को करवा चौथ की शुभकामनाएं और बधाई देने के लिए इन karwa chauth wishes for sister in hindi का यूज़ कर सकते है।
भाई के बहन के साथ रिश्ता बहुत प्यारा और खास होता है लेकिन जब बहन की शादी हो जाती है तो वो भाई से दूर चली जाती है। ऐसे में भाई-बहन से कुछ खास अवसरों जैसे दिवाली और रक्षाबंधन जैसे पर्व पर ही मिल पाता है।
करवा चौथ के इस त्यौहार पर आपकी बहन ने भी आपके जीजाजी के लिए उपवास रखा होगा। आप इन बधाई संदेशों के द्वारा जीजाजी और बहना को करवा चौथ की मुबारक अवश्य दें।
Contents
Karwa Chauth Message, Wishes, Shayari, Greetings for Sister in Hindi
शरारतें करने के साथमां की भांति करती है प्यार,
बहन तो बहन होती है
बहन से ही पूरा होता है परिवार।
प्यारी बहन को करवा चौथ की शुभकामनाएं! 💐💐
Happy Karwa Chauth Wishes for Sister in Hindi
उम्र भर की दोस्ती निभाने वाली मेरी एकमात्र बहन को करवा चौथ 2022 की हार्दिक बधाई एवं मुबारकबाद।
पास नहीं होती है
फिर भी उसका प्यार कभी न होता है कम,
सदा सफलता के रास्ते चले तू
जीवन में ना आए कभी कोई गम।
हैप्पी करवा चौथ 2022
आप और जीजाजी की की जोड़ी सदा सफलता के रास्ते पर नए कीर्तिमान रचते रहें और आगे बढ़ते रहें। मेरी तरफ से आप दोनों को करवा चौथ की ढेर सारी बधाइयां।
आप और जीजू के बीच प्यार का बंधन और विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो। आपकी जोड़ी सदा सलामत बनी रहे। हैप्पी करवा चौथ 2022 दीदी
आप दोनों के बीच हमेशा बेशुमार प्यार बना रहे और आप हमेशा खुशियों के गीत गाएं। मेरी तरफ से आपको करवा चौथ चौथ की अनंत शुभकामनाएं।
आने वाला हर पल आपके लिए ढेर सारी खुशियां और सुख समृद्धि लेकर आएं। इन्हीं दुआओं के साथ आपको करवा चौथ की बहुत-बहुत बधाई।
प्रिय बहन, तुम्हारा और जीजा जी का रिश्ता जन्मों जन्म तक चलता रहे और आप दोनों हमेशा खुश रहें। हैप्पी करवा चौथ 2021
यह भी पढ़ें- करवा चौथ के बधाई संदेश
आने वाला प्रत्येक दिन आपके लिए नई सफलताएं और खुशियां लेकर आएं। प्रिय बहन तुम्हें तुम्हारे भाई की तरफ से करवा चौथ की लाख-लाख बधाइयां।
प्रिय बहन, तुम्हारी और जीजाजी की जोड़ी को कभी किसी की नजर ना लगे। आप दोनों का यह सफर चांद-सितारों की उम्र से भी ज्यादा चले। आप को मेरी तरफ से करवा चौथ 2021 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और मुबारकबाद।
Karwa Chauth Shayari for Sister
सदा खुश रहे बहन तू
कोई गम ना आए तेरे द्वार,
मेरी तरफ से तुम्हें मुबारक हो
करवा चौथ का यह त्यौहार।
सुख-समृद्धि से भरा जीवन हो
सदा चलती रहे शांति की बहार,
जीजू और आप दोनों को करवा चौथ की बधाई हो
आप दोनों हो मेरे लिए सबसे अच्छे उपहार।।
कभी दूर ना हो आप एक दूसरे से
सदा बना रहे प्यार,
खुशियां छाई रहे जीवन में
सुख-समृद्धि लाएं यह करवा चौथ का त्यौहार।।
मां की तरह तू रखती है मेरा ख्याल,
करवा चौथ के शुभ अवसर पर दुआ है मेरी
आप और जीजू दोनों रहो सदा खुशहाल।
Happy Karwa Chauth Didi
खुद से ज्यादा मेरी फिक्र करती है तू
कभी नहीं होने देती है कोई तकलीफ,
करवा चौथ पर दुआ है मेरी
यूं ही लपालप करती रहे तेरी जीभ।। 😃
मां की तरह असर करती है
मुझ पर तेरी बातें,
जिंदगी में खुदा की रहमत बनी रहे
सदा होती रहे खुशियों से मुलाकातें।
happy karwa chauth my sister ❤️
आप और जीजा जी की जोड़ी
दुनिया में सबसे अच्छी जचती है,
बहन है तू मेरी
तू मेरे दिल में बसती है।।
Happy Karwa Chauth Sister.
यह भी पढ़ें: करवा चौथ की शायरी
मां की डांट और पिता की मार से बचाया,
बड़ा खुशनसीब हूं मैं जो तुम जैसी प्यारी बहन को पाया।
हैप्पी करवा चौथ मेरी प्यारी बहन! 💓
सारे घर की रौनक है तू
मैंने तेरी शरारतों को भी किया है सहन,
आया है करवा चौथ का पर्व
मेरी तरफ से मुबारक हो प्यारी बहन।।
तू सबके मन को भाती है
तेरे बिना सूना लगता है घर,
कभी खामोश ना रहे जीवन तेरा
सदा होती रहे सुख शांति और समृद्धि का बसर।
Happy Karwa Chauth to You 💞💥
Best Karwa Chauth SMS Messages to Sister
तुम्हारे जीवन में कभी कोई गम ना आए,
सदा सफलता के बादल छाए,
और तुम सदा मुस्कुराए।
हैप्पी करवा चौथ बहना
हर सुबह नई खुशियां लाएं और हर शाम नए तरीके से महकें। प्यारी बहन तुम्हें और प्यारे जीजा जी को करवा चौथ के शुभ अवसर पर दिल की गहराइयों से करोड़ों शुभकामनाएं और बधाई।
भगवान तुम्हें हर दुख से बचाए और हर खुशी से नवाजे। आप दोनों सुख समृद्धि के राज्य के राजा बने। आपको करवा चौथ की अशेष शुभकामनाएं!
खुशियों का समुद्र बने जीवन
कभी कम ना हो प्रेम और विश्वास की कमाई,
मेरी तरफ से प्यारी बहन तुम्हें करवा चौथ 2022 की बहुत-बहुत बधाई।
भगवान दे तुम्हें ऐसी ताकत
कि हर दुख का कर सको सामना,
मेरी तरफ से बहना तुम्हें
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामना।
खुशियों से भरा रास्ता हो जीवन का
हर तरफ बिखेरते रहो मुस्कान,
करवा चौथ पर दुआ है मेरी
पूरे हो बहना तुम्हारे सारे अरमान।।
Happy Karwa Chauth Didi
जीजू और आपके बीच कभी कम ना हो प्यार,
हजार जन्मों तक चले यह बंधन
मुबारक हो करवा चौथ का त्यौहार।।
भगवान तुम्हें वरदान और करें ऐसा चमत्कार,
यह करवा चौथ का त्यौहार आपके लिए खुशियां लाए अपार।।
Happy Karwa Chauth Sister
सुख-दुख में आप दोनों एक-दूसरे का साथ निभाएं,
इस जन्म ही नहीं हर जन्म में आप पति-पत्नी बनकर रहें।
हैप्पी करवा चौथ बहना!
आपकी बहन ने आपके जीजाजी की लम्बी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखा होगा। आप भाई होने के नाते बहन को करवा चौथ की शुभकामना विशेज ना भूलें।