Happy Karwa Chauth 2022 Wishes for Bhabhi

इस साल 13 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व है। यहाँ शेयर की गई karwa chauth wishes for bhabhi in hindi shayari message sms greetings whatsapp facebook के द्वारा आप अपने भाई की पत्नी यानि भाभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं दे सकते है।

Happy Karwa Chauth Wishes for Bhabhi in Hindi

मां की तरह है मेरी भाभी
हम सब से करती है अच्छा व्यवहार,
मेरी प्यारी भाभी जी को मुबारक हो करवा चौथ का त्यौहार।।

karwa chauth wishes for bhabhi in hindi

मेरे भाई के दिल की चाबी और मेरी भाभी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां।


बड़ा खुशनसीब हूं मैं
आप जैसी भाभी को पाकर,
दुआ करता हूं मैं भगवान से
भैया के साथ सदा भरा रहे
आपके प्यार का सागर।।
Wish You Happy Karwa Chauth Bhabhi 💐💥


भैया को सुबह उठाती हो
कान में भरकर चाबी,
आप हो लाडले देवर की प्यारी भाभी।
Happy Karwa Chauth My Bhabhi 💐💐


हर जन का समान करें
रॉकेट से भी ज्यादा फुर्तीली है,
हर कोई करे वाह वाह
मेरी भाभी बड़ी रंगीली है।
भाभी को करवा चौथ मुबारक हो!


मैं इस घर की बेटी हूँ और आप भी मुझे अपनी बहन की तरह रखते हो। आपकी ननद की तरफ से करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं भाभीजी!


अगर मेरे पास अपनी भाभी चुनने का कोई विकल्प होता है तो मैं पक्का आपको ही select करती। हैप्पी करवा चौथ मेरी भाभीजी!

first karwa chauth wishes for bhabhi

यह करवा चौथ का पर्व आपके लिए ढेर सारी ख़ुशी, प्रेम और जोश लेकर आये। आपको मेरी तरफ से इस शुभ पर्व की दिल से मुबाकरबाद और बधाई।


मैं भगवान से दुआ करता है कि करवा चौथ का यह उज्ज्वल और सुखद दिन आपके जीवन में बार-बार आएं। मेरी सबसे प्यारी भाभी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!


भाभीजी, मुझे आपके चेहरे की मुस्कान बड़ी अच्छी लगती है। आप सदा मुस्करातें रहे और हँसते रहें। हैप्पी करवा चौथ 2022

Best Karwa Chauth Shayari for Bhabhi

बड़ी खूबसूरत है आपकी और भैया की जोड़ी
यह जोड़ी है रिश्तो में चंदन,
दुआ है मेरी करवा चौथ पर
सात जन्मों से भी ज्यादा लंबा चले आपका बंधन।
happy karwa chauth bhabhi ji 💐💐


सदा सुख समृद्धि रहे जीवन में
कभी ना खोये खुशियों की चाबी,
मां की तरह ममता दिखाती है मेरी प्यारी भाभी।
हैप्पी करवा चौथ भाभी जी!!!


बाग में फूलों की तरह
आपके जीवन में खिलती रहे सुख की कलियां,
मेरी प्यारी भाभी जी आपको
मेरी तरफ से करवा चौथ की बहुत-बहुत बधाइयां।


चेहरे पर कभी ना आए उदासी
सदा खुशियों से चमकते रहे आपके नयन,
करवा चौथ पर दुआ है मेरी
आप और भैया की जोड़ी अच्छाई को छुये गगन।


शरीर थक जाता है
पर मन से नहीं हारती है,
यह मेरी प्यारी भाभी है
जो पूरे परिवार को प्यार से चलाती है।
wish you happy karwa chauth my bhabhi 💐💐


ऐसा मजबूत रहे बंधन आपका कि
तोड़ ना सके उसे कोई तोड़ी,
हजार जन्मों तक चले आपका रिश्ता
बड़ी खूबसूरत है आपकी जोड़ी।।


हमसे बिना पूछे कोई सवाल,
हमारी भाभी रखती है हम सबका ख्याल।
हैप्पी करवा चौथ भाभी जी!!!


भाभी है हम सबकी शान,
रखती है हम सभी का मान।
Happy Karwa Chauth Bhabhi 💐


हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाती है
मेरी प्यारी भाभी,
बड़ा खुशनसीब होता है वो देवर
जिसको मिलती है आप जैसी प्यारी भाभी।
भाभी जी आपको करवा चौथ की शुभकामनाएं!!!

सदा सुख संपत्ति से भरा रहे आपका संसार,
प्यारी भाभी जी,
करवा चौथ के शुभ अवसर पर आपके लिए ढेर सारा प्यार।।

Karwa Chauth 2022 Message SMS for Bhabhi in Hindi

करवा चौथ का यह शुभ पर्व आपके लिए लाएं खुशियां हजार,
भाभीजी आपको मुबारक हो करवा चौथ का त्यौहार।


सच्ची पत्नी का रूप है आप
आपके जीवन में आये सदा खुशियां,
मेरी तरफ से भाभीजी आपको करवा चौथ की बहुत-बहुत बधाइयाँ।


मैं भी खोया रहता था कहीं
पर आपने बदल दिए मेरे तेवर,
करवा चौथ की बहुत-बहुत बधाई
दे रहा है आपका यह देवर।


आपके लिए धन सम्पति लेकर आये हर सवेरा,
आप हो हमारे परिवार का जेवर,
करवा चौथ 2022 की शुभकामनाएं
भेज रहा है आपका यह देवर।


कोई मुसीबत ना आए जीवन में
भगवान खुद रखें इसका पहरा,
सात फेरों का भाई-भाभी का रिश्ता
सात जन्मों से भी ज्यादा रहे गहरा।
happy karwa chauth my bhabhiji 💐💐


karwa chauth का यह प्यारा त्यौहार,
आपके जीवन में खुशियां लाएं अपार,
सदा सुहागन रहो आप भाभीजी
मेरी इन मनोकामना को आप करो स्वीकार।


ऐसी सफलता मिले आपको कि आप चाँद से भी ऊपर जाएं,
प्यारी भाभीजी आपको करवा चौथ की शुभकामनाएं।


अनगिनत धन दौलत आए जीवन में
खुशियों की होती रहे बौछार,
मुबारक हो आपको करवा चौथ का त्यौहार।


आपके जीवन में बनी रहे शांति
कभी न हो मुश्किलों से सामना,
करवा चौथ का शुभ पर्व है आज
आपको बहुत-बहुत शुभकामना।


यह करवा चौथ का त्यौहार आपके जीवन को अच्छे स्वास्थ्य, धन और खुशियों के साथ रोशन करें। आपको करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

भाभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं बधाई

करवा चौथ में खुशियों की बहार हो जाए,
आप सारे दुख-दर्द भूल जाए,
रिश्तों में गहरा प्यार घुल जाए,
आपका हर सपना हर ख्वाब पूरा हो जाये।
आपको करवा चौथ की बधाई हो!!!


सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
कभी ना सामना हो तन्हाइयों से,
करवा चौथ पर बधाई देते है हम आपको दिल की गहराइयों से।


करवा चौथ पर खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला।
भाभी को करवा चौथ की बधाई!


करवा चौथ का यह पर्व आपके नए सपनों, नई आशाओं और नई उमंग के साथ आगे बढ़ाएं। हैप्पी करवा चौथ!


दुल्हन की तरह सजी है मेरी भाभी
कर रही है भैया का इंतजार,
करवा चौथ की बधाई हो आपको
भैया लाये आपके लिए अच्छे उपहार।


आपके और भाई के बीच प्यार हो जाये दुगुना,
करवा चौथ का यह दिन
कभी ना हो आपके जीवन से अनसुना।
भाभीजी को करवा चौथ की मुबारकबाद!


हम सबको को प्यार करती है
रखती है हम सब पर विश्वास,
करवा चौथ की मुबारकबाद हो आपको
आप रहें सदा हमारे आसपास।
हैप्पी करवा चौथ भाभीजी!!!


मौसम है प्यार का
भाभी कर रही है चाँद का दीदार,
करवा चौथ की अनंत बधाई हो आपको
आपके जीवन में खुशियां आये हजार।


देख कर भाभी का रूप चाँद भी शरमा रहा है,
बड़ा खुशनसीब है मेरा भाई जो आपको वाइफ के रूप में पाया है।
विश यू हैप्पी करवा चौथ भाभी!


आज का दिन है भाभीजी आपके नाम,
करवा चौथ की बधाई हो आपको
आपको है मेरा दिल से सलाम।
Happy Karwa Chauth Bhabhi Ji