Karwa Chauth Wishes in Rajasthani & Marwadi

हम यहाँ आर्टिकल में आपके साथ राजस्थानी मारवाड़ी में करवा चौथ के बधाई संदेश स्टेटस कोट्स शेयर कर रहे है। इन karwa chauth wishes in rajasthani marwadi के द्वारा आप राजस्थान के भाई-बंधुओं को करवा चौथ 2021 की मुबारकबाद देना ना भूलें।

इससे पहले हमने हिंदी में करवा चौथ की बधाई आर्टिकल लिखा था। आप चाहें तो उसे भी पढ़ सकते है। करवा चौथ के उपलक्ष में हम आशा करते है कि आपको राजस्थानी मारवाड़ी का यह लेख पसंद आएगा।

मारवाड़ी राजस्थानी भाषा में करवा चौथ 2021 की शुभकामनाएं बधाई संदेश

karwa chauth wishes in rajasthani marwadi

Happy Karwa Chauth Wishes in Rajasthani

म्हारे हिवड़े गे पूरे कोड सूं थाने करवा चौथ 2021 री घणी घणी बधाई और शुभकामना।

थारो चेहरो देख म्हारो संसार हाले है,
एडवांस में बधाई दूं तने
करवा चौथ रो पर्व काले है।

आखी जिंदगी तेरे साथ रहूं
तू है मेरे जीवन री चंदन,
करवा चौथ पर दुआ है मेरी
कदी ना टूटे
ऐड़ो मजबूत बणे अपणो बंधन।

आजा मेरी लुगाई
चौथ रो पर्व मनाएं,
म्हारी तरफ सूं तने
करवा चौथ री हार्दिक शुभकामनाएं।

तू है मेरे जीवन री चिड़कली,
कदी दूर ना जा सकूं तम सूं
तू है सुगंधित फूल री कली।
हैप्पी करवा चौथ 2021

तेरे माथे पर बिंदी और हाथों में चूड़ियां हमेशा चमकती है और खनकती रहे। मेरी तरफ से तुम्हें करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

इस जन्म ही नहीं बल्कि सात जन्म तक हम पति-पत्नी बन कर एक-दूसरे के सुख दुख में साथ निभाएंगे और साथ रहेंगे। हैप्पी करवा चौथ 2021

करवा चौथ पर मेरी लंबी उम्र के लिए भूखी प्यासी रहने वाली मेरी पत्नी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई। तू मेरे लिए बहुत खास है।

बिना कुछ खाए पिए बिना अपने पति की उम्र बढ़ाने के लिए व्रत करना तुम्हारा मेरे प्रति प्रेम को दर्शाता है। मैं भगवान से दुआ करता हूं कि हमारा यह प्रेम बंधन यूं ही बना रहे। हैप्पी करवा चौथ 2021

मुझे खुश रखने के लिए हर पल हजारों जतन करने वाली मेरी पत्नी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां।

Karwa Chauth Message SMS in Marwari

हाथों में लागुड़ी है मेहंदी
वीनणी वणुड़ी है कर न श्रृंगार,
बधाई हो थाने घणी घणी
आ गियो करवा चौथ रो त्यौहार।।

अरे कुने गी है ए
सुण म्हारी बात म्हारी लुगाई,
करवा चौथ रो चोखो दिन आयो है
तने दूं घणी घणी बधाई।।

वीनणी गी तरह सज न
म्हारी बहु होगी है तैयार,
लाख लाख शुभकामना देऊं
आयो है करवा चौथ गो त्यौहार।

काढ माथे माथे मोटो तिलक
नुया कपड़ा पहर लिया,
करूं थारो इंतजार
कद आवो म्हारा पिया।।
हैप्पी करवा चौथ 2021

करवा चौथ माता माता दुआ है म्हारी,
इण जन्म ही नहीं
सात जन्मों तक तू लुगाई रहे म्हारी।

तेरे साथ हजार वर्ष बिताऊं
आ है मारी भगवान सूं दुआ,
बड़ो खुशनसीब हूं मैं
जो म्हारो विहाव आपसूं हुआ।

सदा तेरे हिवड़ो गो हार रऊं
तू है मेरे सिर रो ताज,
बधाई देवूं तने हुं
करवा चौथ है आज।

घणो प्यार करूं तने
तू है मेरी रानी,
तू इती खास है कि
तेरे नाम है आ जवानी।

ना छोड़ू थारो साथ
सात जणम रहुं थारे संग,
करवा चौथ री बधाई हो तने
तू है मेरे जीवड़े रो अंग।

अपनी प्रीत बड़ी प्यारी है
आखी उम्र होती रहे प्रेम री सवारी,
हर टेम तने करतो रहुं प्यार
तू है मेरे जीवण री एकमात्र नारी।
Happy Karwa Chauth to You

Best Karwa Chauth Shayari in Rajasthani

करवा चौथ रो शुभ पर्व आयो है
घणी सारी खुशियां लायो है,
आज म्हारी पिवणी ने
चांद गो रूप चुरायो।
happy karwa chauth 2021

तू खुद कामदेव री रूप है
घणी सुथरी है तेरी सूरत,
कदी साथ मती छोड़ि म्हारो
तू है मेरी जरूरत।
करवा चौथ की बधाई हो!

कदी नी आवे रिश्ते में दरार,
सदा बनुणो रे प्यार,
करवा चौथ री बधाई हो तने
तू है मेरी जिंदगी गो हार।।

थारे चेहरे माथे बणी रे मुस्कान
सदा हुवे खुशियों की बरसात,
रामजी थाने निरोगा राखे
आ जोर हुवेला करवा चौथ री रात।

रामजी तने निरोगी राखे
कमाई दिन दुगणी रात चोगणी बढ़े,
सदा खुश रेवो थे
सफलता गी ऊंचाई माथे चढ़े।
करवा चौथ की मुबारकबाद!!!

चांद सितारों गी उम्र सू भी लम्बी चाले अपणी जोड़ी,
आज है करवा चौथ
मैं हूं तेरो घोड़ो
तू है मेरी घोड़ी।
हैप्पी करवा चौथ 2021

ओंख्यो गो काजल घणो सुथरो लागे है,
दिल में भरूड़ो है थारे खातर प्यार,
मुबारक हो थाने करवा चौथ रो त्यौहार।

फूलों सी मुस्करावे तू
तेरे नाम रे सब खुशियां,
करवा चौथ रे पर्व री
तने लाख करोड़ बधाईयां।

अपनो साथ कदी नी टूटे
हजार वरां तक रेवो लोग लुगाई,
म्हारी तरफ सूं थाने
करवा चौथ री बधाई।।

दुआ करूं भगवान सूं
आखी उमर चाले अपणो सफर,
कदी राह ना मुड़े अपणी
सदा बणिया रेवो एक-दूजे गे खातर।।

Karwa Chauth 2021 Whatsapp Status Marwadi

मारवाड़ री धरती री छोरी और मेरी लुगाई ने करवा चौथ 2021 की घणी मुबारक हो।

करवा चौथ के यह पर्व तुम्हारे लिए सारे संसार की खुशियां लेकर आए और तुम्हें सदा सुख समृद्धि के मुकाम पर बनाए रखें। हैप्पी करवा चौथ

भगवान हमें ऐसा आशीर्वाद दें कि इस जन्म ही नहीं बल्कि हजारों जन्म तक हमारी जोड़ी कभी ना टूटे। हम एक-दूसरे से कभी ना रूठे। Happy Karwa Chauth 2021

तुम्हारा दिल में सदा खुशियां हों और प्यार का आशियाना बना रहे। करवा चौथ की बहुत-बहुत मुबारक हो!

इस करवा चौथ के चांद की रोशनी तुम्हें सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद दे। आपको करवा चौथ की दिल से करोड़ों मुबारकबाद।

तुम्हें अपनी पत्नी के रूप में पाकर मैं बहुत धन्य हो देवीजी। आपको करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

करवा चौथ के दिन पर तुम मेरी लंबी उम्र की दुआ करती हो तो मैं भी तुम्हारे लिए भी सदा सुहागन की दुआ करता हूं। भगवान से सदा खुश रखने का वरदान मांगता हूं। हैप्पी करवा चौथ!!!

हम दोनों सदा एक-दूसरे के बने रहें,
एक-दूसरे के प्रति प्रेम से रहें।
शुभ करवा चौथ 💐💐💐

आज का यह चांद तुम्हारे लिए हजारों वर्षों तक सदा सुहागन देने की दुआ लेकर आए। तुम्हें करवा चौथ के खास अवसर पर बहुत-बहुत मुबारकबाद।

इस जन्म ही नहीं बल्कि हर जन्म में
हम एक-दूसरे के पति बनकर आएं,
मेरी तरफ से तुम्हें करवा चौथ की मारवाड़ी में बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

मैं तुम्हें जैसी प्यारी और पवित्र पत्नी पाकर बहुत धन्य महसूस करता हूं और भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं। शुभ करवा चौथ 2021

यह भी पढ़ें: करवा चौथ शायरी इन हिंदी

उम्मीद है आपको karwa chauth 2021 wishes message rajasthani marwadi whatspp facebook status अच्छा लगा होगा।

Scroll to Top