Karwa Chauth Shayari in Hindi 2022 – करवा चौथ पर शायरी

Karwa Chauth Shayari: पति और पत्नी के रिश्ते पर आधारित त्योहार करवा चौथ एक विशेष त्यौहार है। हर सुहागन महिला के लिए यह दिन खास होता है। ऐसे में हम लेकर आए है करवा चौथ पर शायरी जिन्हें पति-पत्नी एक दूसरे को भेज सकते हैं, सुना सकते हैं। Shayari on Karwa Chauth in Hindi

करवा चौथ पर्व को शादीशुदा महिलाएं मनाती है। इस दिन को सभी महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है और चौथ के व्रत पर शायरी भेजती है। ऐसे में यह सभी विवाहित सुहागिन महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पर्व हो जाता है क्योंकि हर महिला अपने पति की लंबी उम्र चाहती है।

पूरे दिन के व्रत (उपवास) के बाद जब चांद निकलता है तो महिलाएं छलनी के द्वारा अपने पति और चांद को देखती हैं तथा पति पत्नी को पानी पिला कर इस व्रत का समापन करता है।

ऐसे में पत्नी का पति के प्रति प्यार दर्शाने वाला यह पर्व खास हो जाता है। इस मौके पर पति पत्नी एक-दूसरे को करवा चौथ बधाई शायरी भेजना चाहते हैं या शायरियां कहना चाहते हैं। इस लेख में एक से बढ़कर एक व अच्छी-अच्छी करवा चौथ की शायरियां दी है जिन्हें आप करवा चौथ पर शुभकामनाएं, बधाइयां देने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

करवा चौथ शायरी – Karwa Chauth Shayari in Hindi 2022

karwa chauth shayari in hindi, करवा चौथ शायरी

करवा चौथ पर शायरी

चांद की रोशनी यह पैगाम लाई,
करवाचौथ पर सबके मन में खुशियां छाई।
सदा खुश व दीर्घायु रहें आप,
आपको करवा चौथ की बधाई।।
Happy Karwa Chauth 2022

करवा चौथ शायरी फॉर हसबैंड

लगी है हाथों पर मेहंदी
और माथे पर सिंदूर है लगाया।
आजा पिया इस अप्सरा के पास,
देख खिलता हुआ चांद भी निकल आया है।।

जब तक ना देखे चेहरा आपका,
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा।
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
कर दो सफल यह करवा चौथ हमारा।।

फौजी करवा चौथ शायरी

जिनका चाँद सरहद पर खड़ा होकर
दूसरी महिलाओं के चाँद की हिफ़ाजत कर रहा है।
है विश्वास रब से कि भगवान उनकी भी हिफाजत कर रहा है।।

करवा चौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है।
कोई बैठा है उसके इंतजार में,
न जाने पति को कब आ जाना है।।

READ: करवा चौथ के बधाई संदेश

करवा चौथ शायरी पति के लिए

मेहरबान है हम पर भगवान,
दिया है हमको प्यारे पति का वरदान।
यही है करवा चौथ की कामयाबी
और पति का सम्मान।।

हैप्पी करवा चौथ की शायरी

जोड़ी तेरी मेरी कभी टूटे ना,
मैं और तुम कभी रूठे ना।
हर साल हर पल मनाएंगे यह खुशियां,
हमारा रिश्ता किसी से छूटे ना।।

पति पत्नी करवा चौथ की शायरी

हर पत्नी अपने पति के साथ करवा चौथ मनाएं,
प्यार दोनों का दोगुना हो जाए,
यही है मेरी शुभकामनाएं।।

Karwa Chauth Shayari for Husband

आज सजी हूँ दुल्हन-सी मैं,
कब तू आएगा पिया।
अपने हाथो से पानी पिलाकर,
कब गले लगाएगा पिया।।

निकल आया है चाँद बादलो में,
होगी अब हर मनोकामना पूरी।
लम्बी हो उम्र मेरे पति की,
न आये कभी हमारे बीच कोई दूरी।।

करवा चौथ शुभकामना शायरी

पति के हाथों से पानी पीकर,
वो करवा चौथ का व्रत तोड़ती है।
दुःख हो या सुख हो पर
वो उम्र भर साथ नहीं छोड़ती है।।

पत्नी के लिए करवा चौथ शायरी

दुल्हन सा रूप तेरा,
अदाएं तेरी दिलकश है।
फिदा हूं तुझ पर मेरी जान,
तू ही मेरे दिल का रस है।।

Karwa Chauth Shayari in Hindi

तू ही मेरा चांद,
तू ही मेरा यार।
करते हैं रब से दुआ,
कभी ना कम कम हो हमारा प्यार।।

सुबह से भूखी प्यासी हो
उस दिल के खातिर,
जिसने अपना दिल मुझे दिया,
सदा खुश और दीर्घायु रहे मेरे पिया।।
हैप्पी करवा चौथ 2022

Karwa Chauth Hindi Shayari on Chand

चांद है और उस चांद में दिखती है मेरे पिया की सूरत।
मुझे है उसकी जरूरत,
बनाए भगवान उसे हद से ज्यादा खूबसूरत।।

Mummy Papa Ke liye Karwa Chauth Shayari

हर अरमानों को पूरा करने वाले मेरे प्यारे मम्मी-पापा।
आपको इस करवा चौथ पर्व की ढेर सारी शुभकामना।।

इस दुनिया की सारी खुशियां,
मम्मी पापा आपकी झोली में हो।
हर त्यौहार आपके लिए करवा चौथ, दिवाली, होली हो।।

मां से बढ़कर ममता नहीं,
पापा से बढ़कर प्यार नहीं।
करवा चौथ से बढ़कर,
मम्मी का पापा के लिए प्यार का इजहार नहीं।।

Shayari on Karwa Chauth in hindi

आया आज ये करवे का पावन त्यौहार,
हर सुहागन के जीवन में लाये बहार।
निकल रहा है चाँद रातों में,
लेकिन जानम तू बसा है मेरी साँसों में।।

दिल मेरा धड़कता है तेरे लिए,
सांस मेरी चलती है तेरे लिए।
इस करवा चौथ घर आजा तू पिया,
याद कर ले हमने कभी एक साथ सात फेरे लिए।।

👉👉 Karwa Chauth 2022 Message for Wife

प्यार भरी करवा चौथ शायरी

रिश्ते के बंधन को करवा चौथ और मजबूत बनाता है।
पति पत्नी के बंधन को यह पर्व दिल से जुड़ाता है।।

दिल खुशियों का आशियाना हैं,
इसे दिल में बसाये रखना।
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हंसाये रखना।।

करवा चौथ आया है,
खुशियाँ हज़ार लाया है।
हर सुहागन ने चाँद से
थोडा-सा रूप चुराया है।।

करवा चौथ माता की शायरी

सुख समृद्धि बनी रहे जीवन में
सदा आशीर्वाद रखे आप पर विधाता,
कभी ना टूटे आपकी जोड़ी
ऐसी कृपा करे आप पर करवा चौथ माता।

चौथ के व्रत पर शायरी

पति की लम्बी उम्र के लिए भूखी रेवत,
करवा चौथ के पर्व पर हर पत्नी
पति के लिए करती है चौथ का व्रत।

चौथ पर शायरी

सजी है ऐसी कि उसकी खूबसूरती से चाँद भी शर्माता है,
करवा चौथ के पर्व पर हर पति अपनी पत्नी को चौथ का व्रत खुलवाता है।

करवा चौथ व्रत की शायरी

कईयों के पति नहीं है घर
वो रहते है कहीं दूर,
उनके लिए भी पत्नियां करती है व्रत
लगाती है महंदी और मांग में भर्ती है सिंदूर।

सुहागन शायरी

मांग भरी रहे तेरी सिंदूर से
सदा होते रहे सोलह श्रृंगार,
अखंड सुहागन रहे तू
सात जन्मों तक पहनाऊं तुझे शादी का हार।
हैप्पी करवा चौथ 2022

प्यार मोहब्बत बनी रहे रिश्ते में
कभी ना लगे रिश्तों में आग,
करवा चौथ पर दुआ है मेरी
सात जन्मों के लिए अखंड रहे आपका सुहाग।

सिंदूर पर शायरी

ख्वाहिश है मेरी खुदा से
खुशियां रहे तेरी जिंदगी में भरपूर,
रब से करता हूँ दुआ
तेरी मांग से कभी ना मिटे मेरा सिंदूर।

सुहागन के लिए शायरी

चुटकी भर सिंदूर लगा कर
मांग को भर रही है पिया,
सात जन्मों से भी ज्यादा सुहागन रहे तू
खुशनसीब हूँ मैं जो भगवान ने तुम जैसा साथी दिया।

यह भी पढ़ें:

जैसे लोग हर त्यौहार के मौके पर व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के द्वारा शुभकामना संदेश भेजते हैं, वैसे ही आप इन करवा चौथ पर लिखी गई शायरियों को कॉपी करें और सोशल मीडिया के द्वारा अपने पार्टनर्स और सम्बन्धियों के साथ शेयर करें।

हमारी तरफ से आप सभी पाठकों को करवा चौथ 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं। हम यही दुआ करते हैं कि सभी दंपतियों के जीवन में सदा प्यार और खुशी बनी रहे। अगर आपको करवा चौथ पर शायरी पसंद आई है तो इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें।