(पत्नी) Happy Karwa Chauth Wishes, Shayari, Message for Wife in Hindi

करवा चौथ का पर्व भारत के कई प्रांतो में मनाया जाता है। इस अवसर पर पति की ओर से पत्नी को करवा चौथ की शुभकामना देने के लिए हमने यहाँ पत्नी के लिए करवा चौथ शायरी, मैसेज और कोट्स साझा किये है।

इस साल करवा चौथ का पर्व 24अक्टूबर, 2021 (रविवार) को है। इन happy karwa chauth wishes for wife in hindi के द्वारा आप अपनी बीवी यानि पत्नी को करवा चौथ की बधाई अवश्य दें।

करवा चौथ के दिन सभी सुहागिन स्त्रियां पति की दीर्घायु और मंगल कामना हेतु व्रत रखती हैं। इस दौरान ना वे खाना खाती है और न ही पानी पीती है। शाम को चाँद निकलने पर पत्नी अपना व्रत तोड़ती है तथा पति के हाथों पानी पीती है और खाना खाती है।

करवा चौथ पर पत्नी के लिए शायरी, मैसेज, कोट्स 2021

happy karwa chauth shayari for wife in hindi

Happy Karwa Chauth Wishes for Wife in Hindi

मेरी प्यारी पत्नी को करवा चौथ 2021 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई।

चाहे कर लो कितना भी मजबूर
पर कभी ना रह पाऊं तुमसे दूर,
करवा चौथ का पर्व आया है
तुम्हें बधाई हो भरपूर।
Happy Karwa Chauth My Wife ❣️💞

खुदा ने इस रिश्ते को बड़ी खूबसूरती से संवारा,
प्रेम और विश्वास का बंधन है हमारा,
करवा चौथ की बधाई देता हूं मैं तुम्हें मेरी जान,
हमारा रिश्ता है इस दुनिया में सबसे प्यारा।।

मुसीबत ना आए जीवन में कोई
भगवान खुद रखें पहरा,
सात फेरों का यह रिश्ता
सात जन्मों से भी ज्यादा है गहरा।।
Happy Karwa Chauth My Wife 💐

तेरे बिना रह ना पाऊं कभी
मोहब्बत करता हूं तुमसे बेपनाह,
करवा चौथ की अनंत बधाई हो तुम्हें
सदा प्यार और मोहब्बत से भरी रहे हमारे जीवन की राह।।

सच्चे प्रेम 💓 और विश्वास 💫 की प्रतीक मेरी प्यारी बीवी को करवा चौथ के शुभ अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं और मुबारकबाद।

तुम जैसा ना मिलेगा कोई हमसफ़र
तुमने मेरी जिंदगी में खुशियों के चार चांद लगाएं हैं,
मेरी तरफ से तुम्हें दिल की गहराइयों से करवा चौथ की अशेष शुभकामनाएं हैं।

सुबह उठ कर देते हैं चाय की प्याली,
करती है मेरी रखवाली,
तू है मेरी घरवाली।
हैप्पी करवा चौथ 2021

दिल की धड़कन हो तुम मेरी
तुमसे ना हो पाऊं कभी जुदा,
सारे जहां की खुशी मिले तुम्हें
ऐसी करता हूं मैं भगवान से दुआ।
Happy Karwa Chauth My Cute Wife 💓💕

हमारा साथ कभी ना छूटे,
हम दोनों कभी भी एक दूसरे से ना रुठे,
ऐसा मजबूत बने हमारा रिश्ता
कि तोड़ने से भी यह ना टूटे। हैप्पी करवा चौथ!!!

Karwa Chauth Message for Wife in Hindi

हमारे लिए खुशियों के समंदर भरे ईश,
सदा सुहागन रहो तुम
ऐसी करता हूं भगवान से गुजारिश।
Happy Karwa Chauth My Wife 💝💞

karwa chauth message for wife in hindi

सदा हंसती हुई रहे तू
कभी ना आए किसी चीज की कोई कमी,
खुशियों से भरी रहे जिंदगी
पैरों के नीचे रहे फूलों की जमीं।
Wishing you happy Karwa chauth my wife my life 💐💥

आज भी घायल कर देती हैं मुझे तेरी एक मुस्कान,
करवा चौथ की बधाई हो तुम्हें मेरी जान।

इस जन्म नहीं
सात जन्म तक पति पत्नी बन कर रहें,
हर सुख दुख में एक-दूसरे का साथ निभाएं,
मेरी तरफ से तुम्हें करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

ना पिया है पानी
ना ही खाया है खाना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है तू
बस एक इच्छा है मेरी कि
तुझे घुमाऊं यह सारा जमाना।
Happy Karwa Chauth My Wife 💞💥

मेरे प्रेम की गाड़ी है तू
सदा रहना चाहता हूं गाड़ी पर सवार,
माथे पर भरकर मांग
दुल्हन की भांति सजकर
तू कर रही है मेरा इंतजार।।

सुंदरता का अटूट रूप है तू
हमसे ना हो सकती तुम्हारी तारीफ,
भगवान ने बड़ी फुर्सत से बनाया तुम्हें
दिया है दुनिया का सबसे खूबसूरत रूप।
प्रिय पत्नी को करवा चौथ की हार्दिक बधाई!!!

चांद भी शरमा जाए तुम्हारे सामने
ऐसी चमक है तुम्हारे चेहरे की,
करवा चौथ की बधाई हो तुम्हें
खुशी है तू मेरे हर सवेरे की।
Happy Karwa Chauth 2021

दिवाली के दियों की भांति
चमकता रहे तेरा हर सवेरा,
मेरे साथ तेरी भी उम्र हो लंबी
खुशियों से भरपूर रहे हर सवेरा।

दिन भर रहती है भूख-प्यास से बेकरार,
शाम को करती है चांद का दीदार,
अब क्या बताएं जमाने को
एक पत्नी अपने पति से करती है इतना प्यार।

हर अरमान पूरा हो तेरा
जीवन में सदा बना रहे प्यार,
करवा चौथ का यह त्यौहार
खुशियां लाए हजार।।

Karwa Chauth Shayari for Wife in Hindi

कभी कम ना हो हमारा प्यार
सदा बना रहे एक-दूसरे का साथ,
दुआ है मेरी भगवान से
सात जन्मों तक ना टूटे हमारी मुलाकात।
हैप्पी करवा चौथ!!!

जब तक मैं तेरे साथ हूं
तू नहीं रहेगी कोई मुश्किल में,
बड़ा खास रिश्ता है हमारा
तू बसी है मेरे दिल में।
Happy Karwa Chauth My Wife ❤️

तू खुद चांद है इस ब्रह्मांड की
चांद निकलने का मत कर इंतजार,
लंबी उम्र की दुआ कर रही तू मेरी
मैं भी चाहूं कभी कम ना हो हमारा प्यार।
Wishing You Happy Karwa Chauth 2021

सात जन्मों का साथ है हमारा
हर पल रहेंगे एक दूसरे के करीब,
कभी ना टूटेगी यह जोड़ी
चाहे बन जाए अमीर या रहे गरीब।
करवा चौथ की बधाई हो!

हाथों में लगी है मेहंदी
माथे पर लगाया है सिंदूर,
सदा खुश रहे तू
प्यार करता हूं मैं तुझे भरपूर।

चांद है तू मेरे जीवन का
तुमसे कभी ना रूठ जाऊं,
अगर रूठ भी जाए तू मुझसे
मैं तुझे हजार बार मनाऊं।।
Happy Karwa Chauth 2021

सोचा था शादी करके हम खुश होंगे
पर हम तो यहां फस गए हैं,
हालत हुई है ऐसी कि
शादी करके पछता रहे। 😃
Happy Karwa Chauth ❤️

दुल्हन की भांति सजकर खड़ी है तू
जल्द आ रहा हूं मैं घर,
मेरे हाथों से पिलाऊंगा पानी तुझे
दुआ है मेरी भगवान से
कभी न लगे तुझे कोई बुरी नजर।

जीवन भर साथ रहे हमारा
यह करता हूं मैं भगवान से दुआ,
खुशियों से भरी रहे लाइफ
खुशनसीब हूं मैं बहुत
जो मेरा विवाह तुमसे हुआ।
Happy Karwa Chauth My Love My Wife ❤️❤️

मेरी लंबी उम्र की खातिर
भूखी है आज मेरी जान,
दुआ करता हूं भगवान से
पूरे हो तेरे सारे अरमान।
Happy Wali Karwa Chauth!!!

Karwa Chauth Status for Wife in Hindi

बड़ी फिक्र है तुझे मेरी
रखा है मेरे लिए उपवास,
सदा साथ रहे तेरा मेरा
बस यही करता हूं भगवान से आस।

मेरे हाथ से पीकर पानी
तू करवा चौथ का वक्त तोड़ती है,
कैसी भी परिस्थिति हो पर
तू उम्र भर साथ नहीं छोड़ती है।
हैप्पी करवा चौथ 2021

कभी ना छूटे साथ हमारा
मुझे सदा रहती है तेरी जरूरत,
क्या तारीफ करूं मैं तेरी
तू है दुनिया में सबसे खूबसूरत।
Happy Karwa Chauth My Wife 💐❤️

सात जन्मों से भी ज्यादा रहे हमारा सफर
कभी ना लगे कोई बुरी नजर,
जिंदगी भर खुश रहे तुम
सदा सुख समृद्धि की रहे भरा रहे घर।।
Happy Karwa Chauth Beautiful Wife ❤️💞

फूलों की क्या तारीफ करूं
तू है मेरे जीवन में फूलों का बगीचा,
करवा चौथ पर दुआ है मेरी
रब पूरी करे तेरी हर इच्छा।
happy karwa chauth wife whatsapp status

अटूट बना रहे हमारा रिश्ता
कभी कम ना पड़े यह सफर,
जिंदगी भर मस्ती करेंगे एक साथ
मन खुशियों से भरा रहे जीवन भर।
Wish You Great Karwa Chauth 💝💞

प्यार, मोहब्बत, इश्क और समर्पण से भरी घड़ी आई है,
मेरी पत्नी को करवा चौथ की बहुत-बहुत बधाई है।

दूर था मैं तुमसे पर अब तुमसे मिलने की रात आई है,
मेरी प्रिय पत्नी को करवा चौथ 2021 की ढेर सारी बधाई है।।

कामदेव से भी खूबसूरत है रूप तेरा
मैं करता रहूं तेरी तारीफें हजार,
ना मिलेगा कोई साथी तुम जैसा
चाहे घूम जाओ मैं दुनिया भर के बाजार।
करवा चौथ की बहुत-बहुत मुबारकबाद!

जीवन में कभी ना आए कोई दुख
सदा लगा रहे खुशियों का अंबार,
करवा चौथ की बधाई हो तुम्हें
तुम हो मेरे जीवन का एकमात्र प्यार।

Best Karwa Chauth Quotes for Wife in Hindi

मेरे जीवन में तुम एक परी की भांति आई और मुझे पूरी तरीके से बदल दिया। मैं तुम्हारा साथ पाकर बहुत खुश हूं। मेरी तरफ से तुम्हें करवा चौथ की लाख करोड़ बधाइयां हो मेरी प्रिय बीवी!!!

मैं तुम्हें अपना साथी पाकर खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं। तुमने मेरे उजले हुए जीवन रूपी घोंसले को प्रेम से भर दिया है। तुम्हें करवा चौथ की बहुत-बहुत मुबारक!

करवा चौथ का यह दिन हमारे प्रेम के बंधन को और ज्यादा मजबूत करें। इन्हीं दुआओं के साथ मैं तुम्हें करवा चौथ की शुभकामनाएं देता हूं। ❣️📯📣📢

जिस प्रकार आज चांद निकलने की जगमगाहट तेरे चेहरे को खुशियों से भर रही है, मेरी दुआ है कि आने वाला हर दिन तुम्हारे लिए ऐसी ही खुशियां और चमक लेकर आएं। प्रिय पत्नी, तुम्हें करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! 💥❣️

आज के चंद्रमा की रोशनी तुम्हारे जीवन में खुशी, आनंद, शांति और सद्भाव भरें। करवा चौथ की ढेर सारी बधाइयां और मुबारकबाद!

तुम मेरे जीवन की चांद हो और तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता। wishing you super duper happy karwa chauth 2021 my wife.

मैं दुआ करता हूं कि तुम अपने हर सपने को पूरा कर पाएं,
मेरी तरफ से आपको करवा चौथ 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।

हर इंसान को जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक साथी की जरूरत होती है और एक पति के लिए पत्नी से बढ़कर कोई साथी नहीं हो सकता। Happy Karwa Chauth Dear Wife 💐💐

लग रहा है जैसे
तुमने चांद से अपना रूप चुराया है,
करवा चौथ का शुभ पर्व आया है,
हम सब के लिए अनंत खुशियां लाया।।

तू चांद है मेरे जीवन का
तू करती है मेरी पूजा,
सलामती की दुआ करूं तेरी
ना चाहूं मैं तुम्हें छोड़कर कोई दूजा।
Happy Karwa Chauth Sweetheart Wife 💟💖

करवा चौथ के दिन एक स्त्री अपने पति की लम्बी आयु के लिए भूखी प्यासी रहती है। ऐसे में आप अपनी धर्मपत्नी को सहयोग अवश्य दें। उनकी घर के कामों में सहायता अवश्य करें। हम आशा करते है कि आपको ये karwa hauth 2021 shayari for wife in hindi message quotes अवश्य पसंद आये होंगे।