करवा चौथ की शुभकामनाएं बधाई संदेश – Happy Karwa Chauth Quotes in Hindi
करवा चौथ का दिन भारतीय महिलाओं के लिए बेहद स्पेशल दिन होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती है। आइए जानते हैं करवा चौथ कोट्स, विशेज, स्टेटस के बारे में जिनसे पार्टनर्स एक-दूसरे को करवा चौथ की बधाई दे सकते है। Karwa Chauth Quotes in Hindi
करवा चौथ के पर्व को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। यह एक हिंदू त्यौहार है यानि इसे हिंदू धर्म के लोगों द्वारा मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन व्रत रखती है और शाम को सज धज कर चांद निकलने पर छलनी से पति के चेहरे को देखती है और व्रत को तोड़ती है।
चलिए जानते हैं पति-पत्नी के रिश्ते को और खास बनाने वाले त्यौहार करवा चौथ पर कोट्स स्टेटस एसएमएस के बारे में जिन्हें पति पत्नी को या पत्नी पति को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से भेज सकते हैं।
Karwa Chauth Quotes Hindi, Wishes, Status – करवा चौथ की शुभकामनाएँ सन्देश 2020

Karwa Chauth Quotes in Hindi
मेरे परम प्रिय जीवनसंगिनी आपको इस करवा चौथ पर्व की दिल की गहराइयों से हार्दिक शुभकामनाएं।
करवा चौथ का यह त्यौहार,
लाए खुशियां हजार।
दुआ है हमारी भगवान से,
आप मनायें यह त्यौहार हर बार।।
करवा चौथ का यह पावन उपवास मैंने आपके लिए किया है क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने हमारे जीवन को नया रंग दिया है।
हे सनम करवा चौथ तो आता है साल में एक बार।
तेरे लिए तो हर पल खुले हैं मेरे दिल के दरबार।।
Happy Karwa Chauth
हे मेरे पति परमेश्वर, न जाने
आप कब घर आ रहे हैं।
आ गया है करवा चौथ,
आप मेरे दिल में छा रहे हैं।।
हर सुख-दुख को हम बांटते रहेंगे, अपने जीवन को सदा साथ जीते रहेंगे। करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
जब तक इंसान शादी नहीं करता है, वो जीवन के एक भाग से अधूरा रहता है। दुनिया के सभी शादीशुदा इंसानों को करवा चौथ की बधाई हो!
विश्वास और इश्क़ को नया रूप देने वाली मेरी पत्नी को करवा चौथ की बधाई। तेरे आने से मैं पूरा हुआ हूँ। हैप्पी करवा चौथ!
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi
भूल से अगर कोई भूल हुई हो,
तो भूल समझ कर भूल जाना।
पर भूलना सिर्फ भूल को,
कहीं हमें ना भूल जाना।।
करवा चौथ की हार्दिक बधाइयां 2020
सज धज कर बैठी दिलरुबा,
कर रही है इंतजार।
कब आ रहे हो पिया,
चांद चढ़ा इस अंबार।।
Happy Karwa Chauth
इस दिन खातिर ना जाने मैं कब से इंतजार कर रही थी और आज इंतजार की घड़ियां समाप्त हुई। आपको इस करवा चौथ की हार्दिक बधाई और भगवान से दुआ करता हूँ कि आपकी उम्र मुझसे ज्यादा हो। हैप्पी करवा चौथ २०२०
आप जियो हजारों साल,
मैं जिऊँ 100 साल।
हो ना हो लेकिन हो जाएगा,
यह करवा चौथ का कमाल।।
Happy Karwa Chauth My Dear
मन में उड़ रही है आपसे
मिलने की अठखेलियां।
कब आ रहे हो मेरे पिया,
मुझे करनी है आपके संग दिल की रैलियां।।
A very prosperous karwa chauth day 2020
ना कोई बॉलीवुड का
ना कोई हॉलीवुड का,
आप ही हो मेरे दिल के हीरो।
चाह कर भी कोई नहीं कर सकता,
मेरा प्यार आपके प्रति जीरो।।
Wishing Karwa Chauth Day
तेरे साथ रंगत ना हो अधूरा लगता है जीवन,
तेरे साथ से ही खुशियों से खिलता है यह तन।
हैप्पी करवा चौथ 2020
फूलों की भांति मुस्कराते रहो तुम
सदा साथ निभाएंगे हम,
खुशियों के साथ जीवन जिओ तुम
कभी ना आये कोई गम।
करवा चौथ की मुबारक हो!
Karwa Chauth 2020 Message SMS in Hindi
दिलों को लगे हैं पंख,
आ गई है चौथ करवा।
मां पापा बोल रहे हैं,
कब करवा रहे हो गोद भरवा।।
🤗❤️❤️🤗
पिंकी के पापा, कब आ रहे हो घर,
आप भी मुझे लगता है हर दिन डर।
आ जाओ आप मना कर करवा चौथ,
हम हो जाएंगे निडर।।
सभी महिलाओं को करवा चौथ की शुभकामनाएं। एक दिन हम भी इसी तरह करवा चौथ मनाएंगे। love u jaan ❤️
आपको मेरी तरफ से करवा चौथ की एक लाख हजार करोड़ शुभकामनाएं।
सुख दुख में हम तुम्हारे
हर पल साथ निभाएंगे।
एक जन्म नहीं हम
सातों जन्म पति पत्नी बन आएंगे।।
Happy Karwa Chauth!!!
May your dreams blossom and make you happy in many ways.
Have a wonderful Karwa Chauth!
आपके साथ से ही जीवन में मिलता है असली आनंद,
बड़ी खुशनसीब हूँ मैं जो मेरी आपसे शादी हुई
वरना आप जैसे लोग है इस दुनिया में चंद।
आपको करवा चौथ की बधाई हो!
मेरे दिल में प्रेम की ज्योति जलाने वाले मेरे पति को करवा चौथ की शुभकामनाएं। आपका साथ सदैव बना रहे, ऐसी मेरी भगवान से दुआ है।
Karwa Chauth Status in Hindi
सजी हूं मैं दुल्हन सी,
लेते आना आप उपहार।
वैसे तो आप ही हो सबसे बड़ा गिफ्ट,
कभी कम ना हो हमारा प्यार।।
जन्म जन्म तक रिश्ता निभाना है,
इस रिश्ते को हर रिश्ता बनाना है।
इस पति पत्नी के रिश्ते में ही,
आखरी सांस तक हंसते खेलते खो जाना है।।
Happy Karwa Chauth 2020
हंसते खेलते कट जाए जिंदगी,
ना आए आपके जीवन में कभी मुसीबत।
मेरी भगवान से दुआ आप जिए,
सारी जिंदगी बिना परेशानी बिना आफत।।
Happy Chauth of Karwa to You My Darling!!
इस रिश्ते को लंबा निभाएंगे,
हर करवाचौथ से आपकी उम्र बढ़ाएंगे।
आप देते रहना खुशियां हमें
सारी उम्र अपने प्यार को निहारेंगे।।
इस बेमतलबी दुनिया में अपने प्यारे मां बाप और उस भोली पत्नी को ना भूल जाना जो हर पल तुम्हारे लिए कुछ भी करने को तत्पर रहते हैं।
तू ही मेरी गर्लफ्रेंड तू ही मेरी बीवी,
तू ही मेरी पत्नी, तू ही मेरी जीवनसंगिनी।
आजा मैं तुझे घुमा लूं इस दिल की दुनिया में,
कर दूँ हर रात रंगीली।।
यह भी पढ़ें:
करवा चौथ एक व्रत (उपवास) है लेकिन अब यह एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में आपका फ़र्ज़ बनता है कि आप अपनी पत्नी पति तथा relatives को करवा चौथ की बधाइयाँ दें।
इसके लिए आप ऊपर दिए करवा चौथ कोट्स स्टेटस विशेज को कॉपी करें और शेयर करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे शेयर अवश्य करें।