करवा चौथ 2022 पर पति के लिए मैसेज शायरी कोट्स स्टेटस

हर पत्नी करवा चौथ के शुभ पर्व पर अपने पति को करवा चौथ की शुभकामनाएं देने के लिए happy karwa chauth 2022 messages for husband in hindi भेजना चाहती है। इन karwa chauth quotes for husband के द्वारा करवा चौथ की पूजा करें और मुबारकबाद दें।

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को आने वाले करवा चौथ के त्यौहार पर हर महिला अपने पति की लम्बी उम्र और अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती है। व्रत के साथ ही वो करवा चौथ पर पति के लिए मैसेज शायरी कोट्स स्टेटस भी whatsapp facebook पर पोस्ट करती है।

Happy Karwa Chauth Wishes for Husband in Hindi

अपनी हर बात से मेरा दिल जीत लेने वाले मेरे पति को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। आपके होने से ही मैं हूं। happy karwa chauth 2022

Karwa Chauth Wishes for Husband in Hindi

अपनी लापरवाही में भी मेरी परवाह करने वाले मेरे पतिदेव को करवा चौथ 2022 की हार्दिक बधाई। आपके साथ मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।


पूरी दुनिया को छोड़कर मुझे अपनी दुनिया बनाया,
क्या तारीफ करूं आपकी
मैंने दुनिया का सबसे खूबसूरत हस्बैंड पाया।
happy karwa chauth to husband!


अपने प्रेम और इश्क की भाषा से मेरी हर परेशानी और मुसीबत को खुशियों में बदल देने वाले मेरे पति को करवा चौथ की शुभकामनाएं।


भले ही हमारा रिश्ता थोड़ा नया है
पर यह जान लिया है कि
मैंने दुनिया का सबसे अच्छा पति पाया है।
happy karwa chauth 2022


आप दुनिया के लिए बुरे हो सकते हैं लेकिन मेरे लिए हमेशा खरे हैं। आपको करवा चौथ की बहुत-बहुत मुबारकबाद!


हर वक्त खुश नहीं रह सकते
कभी-कभी होना पड़ता है नाराज,
बाय द वे
करवा चौथ की बधाई हो आपको
बड़ा खूबसूरत दिन है आज।


दूर रहते हो हमसे पर
हम कभी तुम्हें भूल नहीं पाते,
करवा चौथ का पर्व आया है
अब हम मिलन को तत्परता दर्शाते।


कभी तुमसे दूर ना हो पाऊंं
चाहे कितने भी हो जाए तकरार,
इससे ही रिश्तों का महत्व बढ़ता है
करवा चौथ के पर्व पर आपके लिए ढेर सारा प्यार।

यह भी पढ़ें: करवा चौथ पर शायरी

जब तक ना देख पाती हो तुम्हारा चेहरा,
अधूरा रहता है मेरा हर सवेरा।
wishing you happy karwa chauth husband ji 💐💐

Karwa Chauth Message for Husband in Hindi

कभी दूर ना रहा हूं आपसे
यह मेरी भगवान से सिफारिश है,
कभी नाराज ना होना मुझसे
यह मेरी आपसे गुजारिश है।
Happy Karwa Chauth My Husband

karwa chauth message for husband in hindi

आप मेरी हर बात को मानते हैं,
आप मुझे अच्छी तरीके से जानते हैं,
पर एक प्रश्न है मेरा आपसे
आप सर्दियों में कम क्यों नहाते हैं। 😅
have a great karwa chauth 2022

एक दूसरे के प्रति विश्वास और समर्पण ही पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाता है। मेरी तरफ से मेरे प्यारे पति को करवा चौथ 2022 के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

दुनिया की कोई फिक्र नहीं मुझे
मुझ पर है मेरे पतिदेव का विश्वास,
प्यार और मोहब्बत की दुनिया है मेरे लिए
मैं सदा रहना चाहती हूं इनके साथ।।
happy karwa chauth patidev 💖

मैं कर रही हूं बाहें फैलाकर आपका इंतजार,
बड़ी खास होगी आज की रात
प्रेम के बादलों से बरसेगा ढेर सारा प्यार।
पति को करवा चौथ की मुबारक!

करवा चौथ के खास अवसर पर मैं मेरे पति के लिए कुछ कहना चाहती हूं कि वो इस दुनिया में भले ही किसी भी चीज से ना डरे लेकिन मुझसे जरूर डरते हैं। 😂😍

हर युद्ध को जीत जाएं
आप है ऐसी खतरनाक तोप,
पर मैं जानती हूं कि
आपके अंदर है मेरा खौफ। 😋
Happy Karwa Chauth My Husband 💕💥

शादी करने के बाद ही आदमी सीधा बनता है क्योंकि बेलन रूपी हथियार से हर पति डरता है। I love you my husband, happy karwa chauth 2022

पति कहलाता है घर का राजा,
पर पत्नी के हाथों उसका भी बजता है बैंड बाजा। 😂😃
happy karwa chauth to my husband ❣️💝

पिता का घर छोड़कर मैंने आपका साथ अपनाया,
सात फेरों के वचन को निभा कर आपने मुझे अपना जीवन साथी बनाया।
wishing you great karwa chauth my husband ji 💓💞💥

Karwa Chauth Quotes in Hindi for Husband

दुनिया के लिए हम भले ही पति-पत्नी हैं लेकिन एक दूसरे के लिए हम सबसे अच्छे दोस्त और साथी हैं। happy karwa chauth to my husband 💝❤️

karwa chauth quotes for husband in hindi

प्यार, विश्वास, स्नेह और दोस्ती से मिलकर बना पति-पत्नी का रिश्ता संसार का सबसे अच्छा रिश्ता है। पत्नियों की त्यौहार करवा चौथ पर मेरे पति को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।

पति पत्नी का रिश्ता तराजू की तरह होता है जहां सुखी जीवन रहने के लिए दोनों पदों का स्थिर रहना जरूरी है। हैप्पी करवा चौथ!

जिस प्रकार गाड़ी के पहियों में हवा नहीं होने पर वो नहीं चल सकती, वैसे ही पति पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट होने पर वो रिश्ता लंबा नहीं चल सकता। happy karwa chauth to all husband of the world.

मेरे पति मेरे जीवन की लाइफ लाइन है और इस लाइफ लाइन के बिना मेरा जीवन अधूरा है। प्यारे पतिदेव को शुभ करवा चौथ!

मैं हूं आपकी रानी
आप है मेरे राजा,
करवा चौथ के पर्व पर भगवान खोल दे
हमारे लिए सुख समृद्धि का दरवाजा।

अधूरी है यह जिंदगी तुम्हारे बिन,
मुबारक हो आपको करवा चौथ का यह शुभ दिन।

कभी साथ ना छूटे हमारा
ऐसी करती हूं मैं भगवान से दुआ,
बड़ी खुश नसीब हूं मैं जो मेरा विवाह आपसे हुआ।।

हजार साल उम्र हो आपकी
आप है मेरे लिए सबसे खास,
करवा चौथ की बधाई हो आपको
रखा है मैंने आपके लिए उपवास।

पत्नी का हर धर्म निभाती हूं
मानती हूं आपकी हर बात,
सदा खुशियां बनी रहे आपके चेहरे पर
कभी ना छूटे हमारा साथ।।
Happy karwa chauth to You 💝💖

Karwa Chauth 2022 Status for Husband in Hindi

करवा चौथ का पर्व आया है,
अपने साथ ढेर सारी खुशियां लाया है,
मेरे प्यारे पतिदेव को मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाइयां है।

सदा सलामत रहो आप
ऐसी करती हूं मैं भगवान से दुआ,
हर इच्छा पूरी हो आपकी
हम कभी ना हो एक-दूसरे से जुदा।

सुख शांति के साथ जीवन जियें
कभी ना लगे आपको बुरी नजर,
कर रही हूं आपका इंतजार
कब आ रहे हो आप घर।
happy karwa chauth my husband 💓💝💞

हर वक्त फिदा रहती हूं आप पर
आप है मेरी जान,
करवा चौथ के शुभ पर्व पर
दुआ करती हूं मैं भगवान से
वो पूरा करें आपका हर अरमान।

ना झेल पाऊं यह दूरियां
आ जाओ
जिंदगी को बनाते हैं प्यार के दीवानी,
करवा चौथ की यह घड़ी है बड़ी सुहानी।

हाथों में सजी है आपके नाम की मेहंदी
बड़ी खूबसूरत लग रही हूं पहन कर लाल रंग का लहंगा,
माथे पर लगा है आपके नाम का सिंदूर
गले में मंगलसूत्र पहना है बड़ा महंगा,
आ जाओ पिया घर पर
बाकी आपको पता ही है कि पत्नियों से नहीं लेते हैं पंगा। 😎😃
happy karwa chauth to you my husband 💐💐💝

करोड़ों लोग हैं दुनिया में
पर नहीं है कोई आप जैसा हसीन,
मुबारक हो आपको करवा चौथ का यह शुभ दिन।

चांद हो आप मेरी करवा चौथ का
करती हूं मैं आपका इंतजार,
कभी दूर ना हो हम एक-दूसरे से
सदा बना रहे ढेर सारा प्यार।।

खुशियां दे आपको भगवान,
हर पल आपके चेहरे पर मुस्कान,
करवा चौथ की बधाई हो आपको मेरी जान।।

आपकी खूबसूरती के सामने चांद भी शरमा जाता है,
बड़ा खूबसूरत होता है वो इंसान जो आप जैसा प्यारा पति पाता है।।
happy karwa chauth my husband 💞💫💞

हम आशा करते है कि करवा चौथ का यह पर्व आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाएं और आप दोनों की जोड़ी हमेशा बनी रहे। आप इन karwa chauth message quotes for husband in hindi से अपने पति को करवा चौथ की बधाई दें।

Scroll to Top