अपने जीजाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना हर साली और साले को पसंद होता है। जीजू को हैप्पी बर्थडे कहने के लिए आपके द्वारा भेजे गए बधाई संदेश या शायरी का स्पेशल होना बहुत जरूरी है। इसलिए आपके काम को आसान करने के लिए हम Jiju birthday wishes in hindi लेकर आए है जिन्हें आप बर्थडे के दिन काम में ले सकती है।
Jiju birthday wishes in hindi
मेरे प्रिय जीजू को दिल की अनंत गहराइयों से जन्मदिवस के खास अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
जीवन के हर पहलू में आपको सफलता मिले, ऐसी शुभकामनाओं के साथ मैं आपको 🎂 जन्मदिन की ढेरों बधाई 💐 देता हूँ डियर जीजू!!
खुशियों का खजाना हो आप
हर वक्त रहते हैं आप राजी,
बर्थडे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
देता हूँ मैं आपको जीजाजी।
हमारे परिवार के एक हिस्से के रूप आपका होना हमारे लिए बड़े गर्व व सम्मान की बात है। भगवान आपको हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद प्रदान करें। Happy Birthday to Jiju
जन्मदिन की शुभकामनाएं देने में मैं ज्यादा एक्सपर्ट नहीं हूं लेकिन आपको जन्मदिन के अवसर पर सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि आप world के सबसे अच्छे जीजू है। Happy Birthday, Jiju.
प्रिय जीजाजी, जब तक आप बहन के साथ लड़ाई में मेरी साइड लेते रहेंगे, मैं आपको बर्थडे के बहुत अच्छे और स्पेशल गिफ्ट देता रहूंगा। 😂 BTW, Happy Birthday to You Jijaji 🍰🕯️🎉🎈
यह भी देखें: Birthday Wishes for Sister in Hindi
मैं आपको हैप्पी बर्थडे की शुभकामनाएँ देता हूँ और आशा करता हूँ कि आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहे।
Happy Birthday Wishes for Jijaji in Hindi
हमारे पूरे परिवार की तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद प्रिय जीजा जी! 🎂💐🎂
मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बहन की शादी आप जैसे शानदार व्यक्ति से हुई है। मेरी तरफ से आपको अवतरण दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
मैं आपको कई सालों से जानता हूं और यह बता सकता हूं कि आप एक बहुत ही अच्छे व्यक्ति है। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की लाखों शुभकामनाएं।
जीजा के बिना जीवन लगता है खाली,
जीजा हो तो हर वक़्त मुस्कराती है साली।
हैप्पी बर्थडे मेरे जीजाजी!
मैं बहुत खुश हूं कि आप मेरी बहन के जीवन में आए और मेरे दोस्त बने। आपको मेरी तरफ से तहे दिल ❣️ से जन्मदिन 🍰 की लाखों शुभकामनाएं। 🎊🎉
बहुत अच्छे हैं आप जीजू,
कभी ना हमसे रिजु,
जन्मदिन 🎂 की बधाई देते हैं आपको
आप हैं हमारे पर्फेक्ट जीजू।
मैं आशा करता हूं कि आपका जन्मदिन बहुत खुशियों और जश्न भरा हो। आपको ढेर सारे उपहार मिले। Happy Birthday Jiju 🎂🎂
Birthday Wishes for Jiju in Hindi
मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बहन ने शादी के लिए आपका चयन किया। आप ग्रेट हो। Happy Birthday dear jiju
पूरी उम्र मिले आपको प्यार ही प्यार,
सदा रहे जीवन में खुशियों की बहार,
कभी ना टूटे आपका और मेरी बहन का करार,
आप है मेरे सबसे अच्छे यार।।
जन्मदिन मुबारक हो जीजू !!!
जन्मदिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जीजू। आपके जीवन में सदा सुख, यश और सफलता रहे, मेरी भगवान से आपके जन्मदिन पर यही दुआ है।
Birthday Wishes to Jiju from Sala in Hindi
जब मैं हूं आपका साला
तो जीजा का बर्थडे होगा ज्वाला।
Happy Birthday to You!
Birthday Wishes for Jiju from Sali in Hindi
आपकी प्यारी साली की तरफ से प्यारे जीजा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
जब गजब है घरवाली
तो कम नहीं होगी साली।
Happy Birthday Jijaji🎂
एक ट्रक भरकर आपको जन्मदिन की बधाई देती हूं जीजाजी
क्योंकि बहुत दिलवाली ❤️ है आपकी साली।
Best Birthday Wishes to You 🎂🎊🎉
आप जैसे महान् जीजाजी ही मुझ जैसी महान् साली की महान् बहन को झेल 😜 सकते हैं। हैप्पी बर्थडे
अगर आपको मेरी बहन को हैंडल करने के लिए कुछ टिप्स की जरूरत है तो मुझे बताएं 😃🤣, मैं आपकी सहायता करूंगी। By the way, Happy Birthday to You Cute Jija Ji
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Wishes for Sali in Hindi
हैप्पी बर्थडे जीजू स्टेटस इन हिंदी
साल में आता है एक बार
पर बरसाता है बहुत सारा प्यार,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर देता हूं आपको ढेर सारी बधाई,
जीजा के साथ-साथ आप है मेरे सर्वश्रेष्ठ यार।
आकाश से फूल बरसे और मिले आपको ढेर सारी खुशियां,
जन्मदिवस के स्पेशल अवसर पर मैं देता हूं आपको अनंत बधाइयां।
सदा खुश रहो आप
जीवन में ना हो किसी चीज की कमी,
कभी ना आए आंखों में आंसू
अगर आए तो वो खुशी की नमी।
Happy Birthday My Jiju 🎂🎂
हमेशा खुशियों से भरी हो आपकी किस्मत,
कभी ना आए किसी प्रकार की आफत,
दुआ है मेरी रब से कि आपकी जोड़ी बनी रहे हजारों वर्षों तक सलामत।
हैप्पी बर्थडे जीजा जी!!! 🎂💖
बार-बार यह दिन आएं,
ऐसी है मेरी दुआएं,
जन्मदिन के अवसर पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
दिल से निकली है दुआ हमारी,
जिंदगी में खुशियां मिले बहुत सारी,
कभी गम ना दे खुदा आपको
ऐसी शुभकामनाएं है हमारी।
जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद!
प्रिय जीजा जी, आप हमारी फैमिली का एक बड़ा हिस्सा है और उससे भी ज्यादा मेरे दिल का। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की सर्वश्रेष्ठ शुभकामनाएं।
Happy Birthday Jija ji Shayari, Happy birthday jiju shayari
सदा जीवन में रहे खुशियों की आहट,
कभी चेहरे से ना हटे मुस्कुराहट,
ऐसी शुभकामनाओं के साथ
हैप्पी बर्थडे बोलते हैं जीजु आपको
जैसे भोर में चिड़िया करती है चहचहाहट।
आसमान की ऊंचाइयों से भी ऊंचा होगा आपका नाम,
चांद से भी ऊंचा हो आपका मुकाम,
सफलता मिली इतनी कि सारा जहां करे आपको सलाम।
Happy Birth Day My Dear Jiju 🎂💐
दुआ है मेरी खुदा से कि आपके जीवन में ना हो कोई गम,
ना रहे आपके जीवन में कोई ऐसा अवसर जिसमें ना हो खुशियां,
भले ही उसमें शामिल ना हो हम।
Wishing You Happy 🎂 Jiju
मैं क्या दूं आपको जन्मदिन का तोहफा
आप खुद हो मेरे लिए बड़ा उपहार,
सारे जहां से खुशी मिले आपको
बस यही है मेरी जन्मदिन पर रब से पुकार।
Happy Wala Birthday 🎂🎂
फूलों की बातें आप रहो खिलखिलाते,
वादियों की भांति आप रहो मुस्कुराते,
दुआ है मेरी भगवान से कि
हजारों साल यूं ही आप रहो जन्मदिन मनाते।
चांद सितारों से भी ज्यादा हो उम्र तुम्हारी,
जीवन में ना आए कोई मुश्किल भारी,
सदा बनी रहे मेरी और आपकी यारी,
चेहरे पर मुस्कान लगती है आपके बहुत प्यारी,
जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं मैं आपको बहुत सारी।
भले ही आकाश में कम पड़ जाए तारे,
पर आपके जीवन में रहे खुशियों के वारे न्यारे,
आप है मेरे जीजाजी प्यारे।
Happy Birthday Mere Jiju 🎂
आप रहो जीवन में इतने खुश कि सारी दुनिया हो आपकी दिवानी,
जन्मदिन का शुभ अवसर आया है तो यह घड़ी है बड़ी सुहानी,
अभी तो सफर शुरू हुआ है जीवन का
लंबी रेस है आपको लगानी,
आएगी जीवन में हजार मुश्किल है लेकिन हर हाल में उनसे है पार पानी।
Happy Birthday to My Sweet Jiju
गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है,
सूरज में अंबर से सलाम भेजा है,
आंखों में देखे सारे ख्वाब पूरे हो
ऐसी शुभकामनाओं के साथ हमने आपके जन्मदिन का पैगाम भेजा है।
मुश्किलों से न घबराएं
सफलता के पन्नों से भरी हो आपके जीवन की डायरी,
ऐसी शुभकामनाओं के साथ यही है
हमारी आपके जन्मदिन पर स्पेशल शायरी।
जीजाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
मेरी बहन और आपकी जोड़ी को खुश देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। मैं आपको तहे दिल से प्यार करता हूं। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जीजा जी जी!
आप मेरे बहुत अच्छे brother in law है और हर कोई इस बात को जानता है क्योंकि मैं उन्हें आपकी महानता के बारे में बताता रहता हूं। आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई।
मेरी बहन को हमेशा खुश रखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। वो आपको बहुत चाहती है और मैं भी। मेरी तरफ से आपको बर्थडे की बहुत-बहुत बधाई।
प्रिय जीजा जी, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। मैं दुआ करता हूं कि आपका आने वाला साल पिछले साल से बेहतर हूं।
आपसे मैंने बहुत कुछ सीखा है है और आप मेरे प्रेरणा स्रोत है। I wish you happy birthday my brother in law.
आपको हमारे परिवार की तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। हम आशा करते हैं कि यह बर्थडे आपके जीवन का सबसे अच्छा birthday हो और जीवन के सबसे अच्छे समय की शुरुआत करता करता हो।
हमारा जन्म एक परिवार में नहीं हुआ है लेकिन ऐसे लगता है जैसे हम एक ही परिवार में जन्मे है क्योंकि हमारे बीच का बंधन बहुत गहरा है। हैप्पी बर्थडे Brother In Law.
मैं आशा करता हूं कि आपका जन्मदिन बहुत शानदार है जैसे आप हैं। Many Many Happy Returns of the Day, Happy Birthday.
पहले मुझे मेरी बहन के द्वारा सपोर्ट मिलता था और अब यह संख्या 2 हो गई है। हैप्पी बर्थडे जीजा जी
जन्मदिन के शुभ अवसर पर मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य सफलता की कामना करता हूं। आप हमेशा खुश रहें और आगे बढ़ते रहें। Happy Birthday to Jija ji.
Happy birthday jiju quotes in hindi
हमारे प्यारे ❤️ और खूंखार 😺 बहनोई साहब को जन्मदिन 🍰 की हार्दिक शुभकामनाएं और ढेर सारी बधाई।
आपके जीवन में कोई ना आए मुश्किल,
सदा प्यार प्यार से भरा रहे दिल,
रहो सबसे हिलमिल,
खुदा बनाया आपको सबसे काबिल।
Happy Birthdya to My Jiju
आपके जीवन में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना होई,
जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई देते हैं आपको प्यारी बहनोई।
आपके चेहरे की मुस्कान आपकी खुशी को बयां करती है,
आपके काम की ठाट आपकी महानता को बयां करती है।
जन्मदिवस की शुभ बेला पर हम आपको अनंत बधाई देते हैं।।
आपका काम महान है,
आप हमारी जान हैं।
दुआ करते हैं हम भगवान से
कि सारे जहां के बहनोई
आप जैसे होई।
Happy Birthday to you.
पॉपुलर लेख:
👉 गर्लफ्रेंड के लिए हैप्पी बर्थडे विशेज
👉 Birthday Wishes for Boyfriend in Hindi
आपका दिन शुभ हो और आपके सारे सपने सच हो, ऐसी मजबूत शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की बधाई देता हूं। Wish You Happy Birthday Bahnoi!
मेरे कोई भाई नहीं है लेकिन भगवान ने मुझे आप बहनोई के रूप में एक भाई प्रदान किया है किया है किया है। जन्मदिन की ढेरों बधाई हो बहनोई साहब!
आप दुनिया के सबसे बहनोई है। आपको जन्मदिवस की लाखों शुभकामनाएं। आप हमेशा खुश रहो, यही मेरी दुआ है।
Aap great hai, is baat ka andaza 🤔 mujhe sister 👧 ke shadi tumse hone hi ho gya tha kyonki meri sister ❤️ bhi great hai aur vo koi era-gera dulha choose nhi kar skti. 🍰 Happy Birthday Dear Jiju
आप पहले मेरे दोस्त हैं और फिर बहनोई। आपको बर्थडे के इस स्पेशल अवसर पर मेरी तरफ से शुभकामनाएं। Happy Birthday Jiju.