जानें फ्री में आईपीएल 2023 लाइव कैसे देखें {मोबाइल पर}
फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें? इस आर्टिकल में हमने आपके लिए IPL 2023 Live Match Free देखने का तरीका बताया है। इनकी मदद से आप ipl 2023 free kaise dekhe प्रश्न का उत्तर जान जाएंगे कि आईपीएल 2023 लाइव फ्री कैसे देखें.
अगर आप स्मार्टफोन मोबाइल से फ्री में आईपीएल 2023 के लाइव मैच देखना चाहते हैं तो आप सही जगह पर है। इस लेख में हमने आपको बताया है कि mobile par free ipl match kaise dekhe और ipl 2023 देखने के लिए best ipl live streaming apps कौनसे है, How to Watch IPL 2023 in Hindi?
Contents
- 1 फ्री में आईपीएल 2023 लाइव कैसे देखें
फ्री में आईपीएल 2023 लाइव कैसे देखें
1. Watch IPL on Jio Cinema
आईपीएल 2023 के लाइव प्रसारण के सभी अधिकार Jio Cinema के पास है। Jio Cinema मोबाइल एप्लीकेशन जियो कंपनी का ही एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है।
Jio Cinema से आईपीएल 2023 मैच देखने के लिए आपको सबसे पहले Jio Cinema mobile application को डाउनलोड करना है।
Jio Cinema Par Free IPL Matches Kaise Dekhe
Jio Cinema Mobile App Download करने के बाद भी आप फ्री में आई पी एल 2023 के मैच देख पाएंगे क्योंकि इसके लिए आपको Jio Cinema पर किसी प्लान को सब्सक्राइब नहीं करना है।
इनमें से किसी भी प्लान को सब्सक्राइब करने के बाद आप इस स्मार्टफोन पर आईपीएल 2023 के सभी मैच लाइव देख पाएंगे।
इनमें से किसी भी प्लान के सब्सक्राइब किया होने पर आप स्मार्ट फोन पर हॉटस्टार मोबाइल एप के अलावा लैपटॉप या कंप्यूटर में हॉटस्टार की वेबसाइट पर भी लाइव आईपीएल के मैच देख सकते हैं।
Note: अगर आप बिना किसी स्पेशल रिचार्ज के फ्री आईपीएल मैच देखना चाहते हैं तो Thor App जैसी किसी app को डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप्प play store पर उपलब्ध नहीं है। गूगल से इसे डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन हम इसकी सलाह नहीं देते हैं क्योंकि यह official नहीं है।
2. Jio Sim से Free IPL कैसे देखें
जिओ सिम से आईपीएल 2023 के बारे में देखने के लिए जिओ सिनेमा को डाउनलोड करना है।
यह रिचार्ज करने के बाद आपको कुछ भी स्पेशल करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह रिचार्ज करने के बाद आपको सिर्फ जियो सिनेमा की मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना है और अपने जिओ नंबर से लॉगिन कर लेना है।
इसके बाद आप आईपीएल के सभी मैच फ्री में access कर पाएंगे।
3. Airtel Sim Se IPL Kaise Dekhe
एयरटेल सिम से फ्री आईपीएल 2023 के लाइव मैच देखने के लिए आपको Jio Cinema के app को डाउनलोड करना है।
उसके बाद आप अपने स्मार्टफोन में जियो सिनेमा के ऐप से airtel par ipl 2023 match live देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने टॉप 10 गेंदबाज
4. Vodafone Par IPL Kaise Dekhe
Vodafone & Idea से IPL 2023 Live Cricket Match देखने के लिए भी आपको Jio Cinema को डाउनलोड करना है और आईपीएल 2023 फ्री में देख पाएंगे।
5. Dishtv Anywhere पर फ्री आईपीएल देखें
Dishtv Anywhere डिश टीवी टीवी चैनल प्रोवाइडर नेटवर्क का मोबाइल एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन में आईपीएल 2023 के सभी मैच लाइव देख सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर या एप स्टोर से dishtv anywhere mobile application को download करना है और dishtv account details से login कर लेना है।
इसके बाद star sports channel package से ipl 2023 live match फ्री में मोबाइल पर देखे जा सकते हैं।
Important: आपका डिश टीवी अकाउंट एक्टिवेट यानि उसमें रिचार्ज का होना आवश्यक है तभी आप स्मार्ट फोन पर DishTV anywhere के द्वारा फ्री आईपीएल मैच देख सकेंगे।
6. TATA SKY Mobile App से लाइव आईपीएल 2023 मैच देखें
अगर आपके घर में टेलीविजन यानि टीवी है और उसमें टाटा स्काई डिश का कनेक्शन लिया हुआ है तो आप अपने मोबाइल पर टाटा स्काई मोबाइल एप के जरिए फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या आईओएस एप स्टोर से Tata Sky Mobile App को डाउनलोड कर अपनी टाटा स्काई आईडी से लॉगिन करना है। आप अपने मोबाइल नंबर से OTP के जरिए भी टाटा स्काई ऐप में लॉग इन कर सकते हैं।
इसके बाद टाटा स्काई एप के स्पोर्ट्स सेक्शन में Stat Sports के चैनल को ओपन करें और फ्री आईपीएल मैच देखने का लुत्फ उठाएं।
ध्यान दें: आपके टाटा स्काई अकाउंट में बैलेंस होना जरूरी है और टाटा स्काई चैनल पैक में स्टार स्पोर्ट्स चैनल का होना जरूरी है तभी आप स्मार्टफोन से फ्री आईपीएल मैच देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें: ये खिलाड़ी है आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले
7. dd free dish par ipl kaise dekhe
अगर dd free dish में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल है तो आप आसानी से इस पर फ्री आईपीएल मैच देख पाएंगे।
We Hope आपको यह लेख आईपीएल 2023 कैसे देखें, पसंद आया होगा। इसकी मदद से आपने फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें के बारे में जाना। अगर आपको लाइव आईपीएल देखने में कोई परेशानी आ रही है तो comment करके बतायें, हम आपको उसका जवाब जरूर देंगे।