आईपीएल का इतिहास शुरू से लेकर अब तक, टीमें व उनकी जानकारी, विजेता, अवार्ड्स

आईपीएल को ‘क्रिकेट का महाकुंभ‘ कहा जाता है और यह क्रिकेट के सबसे प्रसिद्ध आयोजनों में से एक है। यह आर्टिकल आईपीएल के इतिहास (ipl history in hindi) के बारे में है जिसमें हमने आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक की पूरी जानकारी के बारे में बताया गया है।

आईपीएल एक T20 क्रिकेट लीग है जो प्रत्येक वर्ष भारत में खेला जाता है। इसमें इंडिया तथा कई अन्य देशों के क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेते हैं और अपना प्रदर्शन दिखाते हैं।

Contents

आईपीएल का इतिहास, IPL History in Hindi

आईपीएल का इतिहास, IPL History in Hindi

आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत सन् 2008 से हुई जो आज पूरे विश्व में बहुत लोकप्रिय हो चुका है। इसका आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा कराया जाता है।

IPL की जानकारी – आईपीएल की शुरुआत कब हुई

  • पूरा नाम – इंडियन प्रीमियर लीग
  • आयोजक – बीसीसीआई
  • कुल टीम आईपीएल में – 10 Teams
  • प्रथम सीजन – 2008 में
  • कुल सीजन – 14 हो चुके है, 15वां इस साल (2022 में)
  • प्राइज – 20 करोड़ विजेता टीम को

इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) की ऑफिशियल वेबसाइट – www.iplt20.com

आईपीएल में हर साल 10 टीमें हिस्सा लेती है जो भारत के शहरों या राज्यों को रिप्रेजेंट करती है। इन टीमों के बीच मुकाबले होते हैं और जो फाइनल तक पहुंचकर जीतती है, वो विजेता कहलाती है।

आईपीएल के 2008 से लेकर अब तक 14 सीजन खेले जा चुके हैं.

आईपीएल में होने वाले मैचों का फॉर्मेट – IPL Format In Hindi

आईपीएल एक T20 क्रिकेट लीग है, अतः प्रत्येक टीम को मैच में 20-20 और खेलने को मिलते हैं। आईपीएल में 8 टीमें हिस्सा लेती है और हर टीम को दूसरी टीम के साथ दो मैच खेलने होते हैं।

आईपीएल में एक टीम के 14 लीग मैच होते हैं जिनमें से आधे मैच टीम के होम ग्राउंड पर और आधे मैच दूसरी टीमों के होम ग्राउंड पर होते हैं। आईपीएल के सारे लीग मैच खत्म होने के बाद जो चार टीमें टॉप पर होती है, वे प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती है।    

इन 4 टीमों में टॉप पर मौजूद दो टीमों के बीच मुकाबला होता है और जो टीम जीतती है, वो सीधे फाइनल में पहुंच जाती है जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में जाने के लिए एक और मौका मिलता है।

अंक तालिका में नंबर 3 तथा 4 पर मौजूद टीमों के बीच मुकाबला होता है और जो टीम जीतती है, उसे पहले व दूसरे नंबर की टीमों के बीच खेले गए मैच में हारने वाली टीम के साथ मैच खेलना होता है। यह दूसरा क्वालीफायर मैच होता है और जो टीम जीतती है, वो फाइनल में खेलती है।    

इसलिए आईपीएल की प्रत्येक टीम लीग में टॉप 2 स्थानों पर रहना चाहती है ताकि उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलें।

आइए जानते हैं IPL की Teams और आईपीएल में अब तक के उनके प्रदर्शन के बारे में…

आईपीएल टीमें और उनका प्रदर्शन, IPL Teams in Hindi

प्रत्येक आईपीएल सीजन में 8 टीमें हिस्सा लेती है और इन टीमों को कारोबारियों तथा बॉलीवुड हस्तियों के खरीदा हुआ है।

आईपीएल के शुरुआती सीजन तथा अब टीमों में कुछ बदलाव है। हालांकि टीमें आठ ही है लेकिन कुछ टीमों की जगह नई टीमें आ गई है।

1. चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

चैन्नई सुपर किंग्स को शॉर्ट में CSK कहा जाता है।

चेन्नई ipl के शुरुआती सीजन से अब तक आईपीएल में बनी हुई है। हालांकि इस टीम को स्पॉट फिक्सिंग के कारण 2016 से 2017 तक 2 साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था (राजस्थान रॉयल्स को भी)।

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सर्वाधिक सफल टीमों में से एक है। CSK ने आईपीएल के तीन सीजन जीते हैं और 5 बार रनर-अप रही है।

कप्तानकोच होम ग्राउंड
एमएस धोनीस्टीफन फ्लेमिंगएमए चिन्नास्वामी स्टेडियम, चैन्नई

ऑफिशियल वेबसाइट – www.chennaisuperkings.com

CSK आईपीएल 2019 की फाइनलिस्ट भी है।

2. मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians)

मुंबई इंडियन्स को MI के नाम से जाना जाता है। यह मुम्बई, महाराष्ट्र को रिप्रेजेंट करती है।    

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में चार बार खिताब जीते हैं तथा एक बार सन् 2010 में आईपीएल फाइनल रनर-अप रही। यह आईपीएल की सबसे सफल टीम है जो 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है।

कप्तानकोच होम ग्राउंड
रोहित शर्मामहेला जयवर्धनेवानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई

टीम मालिक – मुकेश अंबानी और नीता अम्बानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज)

ऑफिशियल वेबसाइट –   www.mumbaiindians.com

3. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

कोलकाता नाइट राइडर्स स्कोर KKR के नाम से जाना जाता है। यह टीम आईपीएल में कोलकाता, पश्चिम बंगाल को रिप्रेजेंट करती है। 

कोलकाता आईपीएल में शुरू से ही जुड़ी टीम है। केकेआर सन् 2012 तथा 2014 में आईपीएल खिताब को अपने नाम कर चुकी है। कोलकाता ने यह दोनों खिताब गौतम गंभीर की अगुवाई में जीते।    

Team owner – शाहरुख खान, जूही चावला व जय मेहता.

Ipl 12 यानि सीजन 2021 में टीम के कप्तान ion morgan तथा कोच जैक्स कालिस है। केकेआर का होम ग्राउंड ईडन गार्डन, कोलकाता है।

ऑफिशियल टीम वेबसाइट – www.kkr.in

4. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को RR के नाम से भी कहा जाता है।

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के प्रथम सीजन की विनर है। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलियन दिग्गज शेन वार्न ने की थी।

राजस्थान रॉयल्स भी चेन्नई सुपर किंग्स की तरह फिक्सिंग के कारण 2 साल के लिए आईपीएल से बाहर रह चुकी है।

Rajasthan Royals के मालिक मनोज बादले (manoj badale) है।

आईपीएल 2021 में टीम के कप्तान sanju samson तथा कोच kumar sangkara है। टीम का होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर है तथा सेकेंडरी होम ग्राउंड सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद है।

ऑफिशियल वेबसाइट – www.rajasthanroyals.com

5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (Royal Challengers Bangalore)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को RCB के नाम से भी जाना जाता है।

आरसीबी आईपीएल में सन 2009, 2011 व 2016 में तीन बार फाइनल तक पहुंच चुकी है लेकिन एक बार भी आईपीएल का खिताब हाथ नहीं लगा है।

कप्तान कोचमालिक
विराट कोहली गैरी कर्स्टन यूनाइटेड स्पिरिट्स

ऑफिशियल वेबसाइट –www.royalchallengers.com

6. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद को SRH भी कहा जाता है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद को 2012 में आईपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स के आईपीएल से टर्मिनेट होने के बाद सम्मिलित किया गया।

हैदराबाद आईपीएल में सन 2013 में पहली बार खेली और इस टीम ने सन 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर पहला आईपीएल खिताब जीता। SRH 2018 के आईपीएल की रनर-अप टीम भी है।  

सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक सन टीवी नेटवर्क के हेड कलानिधि मारन है।

इस सीजन (2021) में टीम के कप्तान david warner तथा कोच टॉम मूडी है। सनराइजर्स का होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद है।

7. पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल के शुरुआती सीजन से खेल रही है। टीम का होमग्राउंड PCA स्टेडियम, मोहाली है।

इतने लंबे सफर के बावजूद भी किंग्स इलेवन पंजाब की किस्मत रूखी ही रही है और इसने अब तक कोई आईपीएल खिताब नहीं जीता है। हालांकि सन् 2014 में यह टीम आईपीएल फाइनलिस्ट थी।

इस टीम के मालिक प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, मोहित बर्मन, पृथ्वी राजसिंह तथा करन पॉल है।

आईपीएल 2021 में टीम के कप्तान केएल राहुल तथा कोच Mike Hesson है। इस साल टीम का नाम बदलकर punjab kings कर दिया गया है।

ऑफिशियल वेबसाइट – www.kxip.in

8. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल में नाम दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) था लेकिन पिछले साल इसे बदल कर दिल्ली कैपिटल्स कर दिया गया है।  

दिल्ली की टीम आईपीएल में अब तक फाइनल तक नहीं पहुंच पाई है और 2012 के बाद यह टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई है। (ipl 2019 में प्लेऑफ तक पहुंची।)  

टीम के मालिक पार्थ जिंदल तथा किरण कुमार है। दिल्ली का होम ग्राउंड फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली है।  

इस सीजन टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर तथा कोच रिकी पोंटिंग है। साथ ही टीम के चेयरमैन पार्थ जिंदल तथा एडवाइजर सौरव गांगुली है।  

ऑफिशियल वेबसाइट – www.delhicapitals.in


इन टीमों के अलावा आईपीएल की कुछ ऐसी टीमें भी रही है जो अब आईपीएल का हिस्सा नहीं है। उन टीमों में डेक्कन चार्जर्स, पुणे वॉरियर्स, कोची टस्कर्स, गुजरात लायंस तथा राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स है।

डेक्कन चार्जर्स 2009 आईपीएल सीजन की खिताब विजेता टीम है।  

राजस्थान रॉयल्स तथा चेन्नई सुपर किंग्स को फिक्सिंग के चलते 2 साल के निलंबन के कारण 2016 से 2017 के आईपीएल में इन टीमों की जगह गुजरात लायंस तथा राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को लिया गया। पुणे आईपीएल 2017 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनलिस्ट थी लेकिन एक रन से मुकाबला हार गई।

आईपीएल की विजेता टीमों की सूची, IPL Winners in Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक 12 सीजन हो चुके हैं। यह रही 12 seasons में खिताब जीतने वाली टीमों की सूची

IPLविजेता टीमउपविजेता/रनर-अप
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाब
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपर्जायंट्स
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुम्बई इंडियंस चैन्नई सुपरकिंग्स
2020मुम्बई इंडियंसदिल्ली केपिटल्स

आईपीएल में दिए जाने वाले अवॉर्ड्स, IPL Awards in Hindi

आईपीएल क्रिकेट का भव्य रूप है। प्रत्येक आईपीएल सीजन में खिलाड़ियों को कई तरह के अवार्ड प्रदान किए जाते हैं।  

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर, इमर्जिंग प्लेयर, फेयल प्ले अवार्ड, मैक्सिमम सिक्स अवार्ड, ऑरेंज व पर्पल कैप जैसे अवार्ड ipl में दिये जाते है।  

आईपीएल के पर्पल व ऑरेंज कैप विजेता खिलाड़ियों की सूची (ipl orange and purple cap winners list in hindi)

जो खिलाड़ी पूरे आईपीएल सीजन के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाता है, उसे ऑरेंज कैप दी जाती है और उस गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है जो आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेता है।

आईपीएल के दौरान जिस खिलाड़ी के सबसे ज्यादा रन होते हैं, वह फील्ड पर ऑरेंज कैप बनता है और आईपीएल के पूरे होने पर उस खिलाड़ी को ऑरेंज के प्रदान की जाती है जिसके सबसे ज्यादा रन होते हैं ठीक इसी प्रकार पर्पल कैप भी।

आईपीएल में पहले ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवार्ड दिया जाता था लेकिन 2013 में इसे बदल कर ‘मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर’ कर दिया गया।

IPL Season Orange CapPurple Capमोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर
2008शॉन मार्शसोहेल तनवीरशेन वाटसन
2009मैथ्यू हेडनआरपी सिंहएड्म गिलक्रिस्ट
2010सचिन तेंदुलकरप्रज्ञान ओझासचिन तेंदुलकर
2011क्रिस गेललसिथ मलिंगाक्रिस गेल
2012क्रिस गेलमोर्ने मोर्केलसुनील नरेन
2013माइकल हसीड्वेन ब्रावोशेन वाटसन
2014रोबिन उथप्पामोहित शर्माग्लेन मैक्सवेल
2015डेविड वॉर्नरड्वेन ब्रावोआंद्रे रसेल
2016विराट कोहलीभुवनेश्वर कुमारविराट कोहली
2017डेविड वॉर्नरभुवनेश्वर कुमारबेन स्टोक्स
2018केन विलियम्सनएंड्रयू ट्राईसुनील नरेन
2019डेविड वार्नरइमरान खानआंद्रे रसेल
2020KL RahulKagiso RabadaJofra Archer

आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी कैसे होती है

आईपीएल में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए हर साल नीलामी होती है और इस नीलामी प्रक्रिया में टीम फ्रेंचाइजी के मालिक हिस्सा लेते हैं।  

नीलामी में चुने गए सभी खिलाड़ियों को ग्रुप में रखा जाता है जैसे बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर व अनकैप्ड प्लेयर। प्रत्येक खिलाड़ी के लिए बेस प्राइज तय होता है और टीमें उस खिलाड़ी को खरीदने के लिए बेस प्राइस से बोली लगानी शुरू करती है। जो टीम सबसे अधिक मूल्य की बोली लगाती है, उसे वो खिलाड़ी मिल जाता है।  

प्रत्येक टीम के पास यह अधिकार होता है कि वो अपनी पूर्व टीम में से अधिकतम तीन खिलाड़ियों को नीलामी से पहले ही टीम में बनाये रख सकती है और इन खिलाड़ियों को नीलामी लिस्ट में नहीं रखा जाता है। ऐसा टीमों द्वारा अपने सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को टीम में रखने के लिए किया जाता है।  

इसके अलावा हर टीम के पास राइट टू मैच कार्ड होता है जिसके ज़रिए कोई भी टीम अपने बिके हुए खिलाड़ियों को दोबारा टीम में ले सकती है।

उदाहरण के लिए अगर कोई टीम अपने खिलाड़ी को रिटेन नहीं करती है और कोई दूसरी टीम उसे खरीद लेती है तो पहले वाली टीम यानि फ्रेंचाइजी राइट टू मैच कार्ड के प्रयोग से उसे दोबारा अपनी टीम में ले सकती है। इसके लिए फ्रेंचाइजी को उतने ही राशि देनेेेे पड़ते हैं, जितनी राशि में उसे दूसरी फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदा गया था. 


आईपीएल का जुनून ना केवल भारत में बल्कि हर क्रिकेट प्रेमी देश में देखा जाता है। साल दर साल इस खेल की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। यह दुनिया के सबसे महंगे खेलों में से भी एक है।

आईपीएल ना केवल एक लीग है बल्कि इसके पीछे बहुत बड़ी कमाई छिपी हुई होती है। बीसीसीआई, टीम मालिकों, खिलाड़ियों को इससे बहुत कमाई होती है। आईपीएल को शुरू करने का काम ललित मोदी ने किया था लेकिन आज वो आरोपों के चलते आईपीएल का हिस्सा नहीं है।  

आईपीएल के कारण बहुत से यंगस्टर अपनी प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। आईपीएल से देश की इकोनॉमी को भी काफी फायदा हुआ है और इसकी सफलता के चलते देश में और भी कई प्रकार के लीग शुरू किए गए हैं जैसे प्रो कबड्डी, फुटबॉल तथा बैडमिंटन लीग।

We Hope आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें हमने आईपीएल के इतिहास (ipl history in hindi), नीलामी, टीमों, अवार्ड्स से जुड़ी आईपीएल की जानकारी के बारे में बताया। इस आर्टिकल को अपने हर क्रिकेट प्रेमी friend के साथ जरूर शेयर करें।

Scroll to Top