यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। प्रत्येक इंटरनेट यूजर यूट्यूब से परिचित है लेकिन यूट्यूब से जुड़े बहुत सारे ऐसे रोचक तथ्य है जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे। इस आर्टिकल में हम इन्हीं के बारे में बात करेंगे और जानेंगे Top YouTube Facts In Hindi के बारे में।
जब YouTube बना था तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक दिन YouTube दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वेबसाइट होगी लेकिन यूट्यूब के पास आज यह तमगा है और यह बात सच है।
Top 36 YouTube Facts in Hindi – यूट्यूब के बारे में रोचक तथ्य
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यूट्यूब गूगल के स्वामित्व वाली एक वेबसाइट है जहां videos को देख सकते हैं, इन्हें शेयर कर सकते हैं तथा खुद का चैनल बनाकर video अपलोड कर सकते है।
Let’s get start with amazing youtube facts in hindi…
1. यूट्यूब को सन् 2005 में चैड हार्ली, स्टीव चेन तथा जावेद करीम द्वारा बनाया गया।
2. YouTube को बनाने से पहले यह तीनों कर्मचारी चैड हार्ली, स्टीव चेन तथा जावेद करीम Paypal में काम करते थे।
3. यूट्यूब को बनाने के आइडिया के पीछे दो कारण है। एक यह है कि हार्ली तथा चेन ईमेल सीमाओं के कारण डिनर पार्टी के विडियो को शेयर कर पाने में असमर्थ थे और दूसरा यह है कि जब जावेद करीम जैनेट जैक्सन के किसी विडियो को ऑनलाइन ढूंढ नहीं पा रहे थे। इस प्रकार इनको इस विडियो साइट को बनाने का आइडिया आया।
4. डोमेन नाम YouTube.Com सन् 2005 में वेलेंटाइन डे के दिन यानि 14 फरवरी को रजिस्टर्ड हुआ था।
5. यूट्यूब के यह डोमेन नाम youtube.com कम्पनी Universal Tube और Rollform Equipment के डोमेन utube.com के साथ मिसअंडरस्टैंडिंग का कारण बन गया और लोग youtube.com को utube.com पर खोजने लगे। इस कारण उन कम्पनीज को अपना डोमेन नाम बदलकर utubeonline.com करना पड़ा।
6. यूट्यूब पर पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को 8:27 PM को अपलोड किया गया। इस 19 सेकंड के वीडियो में यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम elephant trunks के बारे में बात करते है।
इस वीडियो का टाइटल ‘me at the zoo’ था तथा यह विडियो अभी भी यूट्यूब पर मौजूद है।
7. यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस पहले वीडियो पर अभी तक 64 मिलीयन व्यूज है।
8. गूगल ने इस वीडियो शेयरिंग वेबसाइट के भविष्य को पहचाना और यूट्यूब को नवंबर 2006 में 1.65 बिलियन डॉलर में खरीद लिया।
9. YouTube गूगल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है।
10. यूट्यूब भले ही अमेरिकन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है लेकिन इसका 70% ट्रैफिक USA के बाहर से आता है।
11. यूट्यूब पर सबसे अधिक बार देखा गया वीडियो डेसपेसिटो (Despacito) है। यह एक म्यूजिक वीडियो है जिस पर 6.09 Billion व्यूज है।
12. यूट्यूब पर नॉन-म्यूजिक कैटेगरी का सबसे अधिक बार देखा गया वीडियो ‘Masha And The Bear – Recipe for Disaster Ep. 17’ है। यह रशियन भाषा में 3.53 बिलियन व्यूज वाला एनिमेटेड वीडियो है।
13. अगर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गये वीडियोज की बात करें तो इसमें म्यूजिक वीडियो सबसे ज्यादा है क्योंकि लोग एंटरटेनमेंट कैटेगरी को सबसे अधिक पसंद करते हैं।
14. पन्द्रह मिलियन से ज्यादा dislike के साथ YouTube Rewind 2018 यूट्यूब पर सबसे अधिक dislike किया गया वीडियो है।
15. YouTube Rewind 2018 के विडियो से पहले जस्टिन बीबर का baby song सबसे ज्यादा Dislike वाला वीडियो था।
16. यूट्यूब पर 1 दिन में मोबाइल से औसतन 1,000,000,000 व्यूज आते है।
17. यूट्यूब पर सबसे लंबा वीडियो 596 घंटे 31 मिनट तथा 21 सेकंड का है। आप इस विडियो को यूट्यूब पर Longest Video on Youtube सर्च कर देख सकते है।
18. यूट्यूब ने सन् 2008 से अप्रैल फूल प्रैंक्स शुरू किया था। 2008 में मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध सभी वीडियोस को एक म्यूजिक वीडियो पर रिडायरेक्ट कर दिया गया जिससे किसी भी विडियो पर क्लिक करने पर वो म्यूजिक वीडियो ही ओपन होता था।
19. YouTube पर एक बिलियन व्यूज cross करने वाला विडियो Gangnam Style था। यह साउथ कोरियन म्यूजिशियन psy का सॉन्ग था।
20. यूट्यूब पर 1 मिनट में 300 घंटों से ज्यादा का कंटेंट अपलोड किया जाता है।
21. यूट्यूब 89 देशों तथा 76 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है।
22. यूट्यूब लाखों क्रिएटर्स के लिए आय का स्रोत है यानि वे यूट्यूब पर फुल टाइम काम करके ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं।
23. यूट्यूब पर t-series व pewdiepie सब्सक्राइबर्स के नजरिये से सबसे बड़े यूट्यूब चैनल है।
24. Batman यूट्यूब पर सबसे पॉपुलर सुपरहीरो है।
25. यूट्यूब ने 2008 में एचडी वीडियो तथा 2009 में फुल एचडी वीडियो फीचर को लॉन्च किया।
26. वीडियो कंटेंट की डिमांड बढ़ने से यूट्यूब का उपयोग लगातार बहुत बढ़ रहा है।
27. महिलाओं की तुलना में पुरुष यूट्यूब को ज्यादा देखते हैं।
28. यूट्यूब पर सबसे पहले 1 मिलीयन व्यूज पाने वाला वीडियो Nike का एक Ad Video था।
29. यूट्यूब में 2007 में ऐड फीचर को include किया था।
30. YouTube facts in hindi यह है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर यूट्यूब चैनल वाले पहले नेता थे। यह 2007 की बात है।
31. 2013 की एक स्टडी के मुताबिक टॉप 1000 यूट्यूब वीडियो में से 60% वीडियोस जर्मनी में बैन है।
32. यूट्यूब 2009 से चीन में प्रतिबंधित है क्योंकि चीन में वीडियो पब्लिश करने के कड़े रिस्ट्रिक्शंस है।
33. यूट्यूब पर कॉपीराइट कंटेंट की जांच करने वाले प्रोग्राम को ऑटोमेटेड कंटेंट आईडी कहा जाता है।
34. डेसपेसिटो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लाइक्स वाला वीडियो है, 32 मिलियन लाइक्स। इसके बाद See You Again म्यूजिक वीडियो है।
35. यूट्यूब में हम 360 वीडियोस को देख सकते हैं। अगर आपने ऐसा कोई वीडियो नहीं देखा है तो अभी यूट्यूब में चाहिए और 360 वीडियोस को सर्च कीजिए और देखिए।
36. यूट्यूब का एक प्रीमियम प्लान भी है जिसके उपयोग से YouTube पर videos को बिना एडवर्टाइजमेंट के देख सकते हैं। हालांकि यह सभी देशों में उपलब्ध नहीं है।
मुझे विश्वास है कि इस पोस्ट intresting YouTube facts in hindi से आपको इस वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।