6 Best Free Icon Downloading Websites in Hindi

अगर आप वेब डिजाइनर, ऐप्प डेवलपर, लोगो डिजाइनर है या अपनी क्रिएटिविटी से कुछ भी डिजाइन करते है तो आपको हमेशा अच्छे व क्वालिटी आइकॉन (Icons) की जरूरत पड़ती है। Visuals में बेहतरीन डिजाइन के लिए अच्छे Vector Icons का होना बेहद जरूरी है। चलिये जानते है कि फ्री में आइकन डाउनलोड कहाँ से करें या आइकॉन डाउनलोड करने की टॉप वेबसाइट्स कौनसी है?

अगर आप इन best icon website से icons को download करते है तो आपको खुद से अपने प्रोजेक्ट या काम के लिए icon design करने की जरूरत नहीं रहेगी क्योंकि ये वेबसाइट्स हजारों आइकन्स फ्री में प्रदान करती है, वो भी विभिन्न फॉर्मेट्स जैसे कि PNG, EPS, SVG & PSD etc. में।

Icons कहाँ से डाउनलोड करें – Best Websites to Download Icons Free in Hindi

Icons कहाँ से डाउनलोड करें, Best Websites to Download Icons Free in Hindi

1. Flaticon.com

Flaticon.com इंटरनेट पर हाई क्वालिटी वेक्टर आइकन प्रदान करने वाले सबसे अच्छी वेबसाइट्स में से एक है।

इस वेबसाइट पर लगभग 400000 से ज्यादा आइकन मौजूद है जिन्हें अलग अलग कैटेगरी में बांटा गया है। आप अपनी जरूरत तथा सहूलियत के अनुसार आइकंस को ब्राउज़ डाउनलोड कर सकते हैं।

फ्लैटाइकन freemium business model पर काम करती है यानि किसी भी आइकन को डाउनलोड करने से पहले उसकी पॉलिसी को पढ़ लें और जान लें कि आइकन को use करने पर attribution जरूरी है कि नहीं।

2. Freepik.com

Freepik.com डिजाइनरों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी communities में से एक है।  

Flaticon.com भी इसी कम्पनी का भाग है या कहें कि ये दोनों एक ही कम्पनी है।  

इस वेबसाइट पर भी हजारों ग्राफिक डिजाइन मिल जाएंगे जो आपके लिए प्रोजेक्ट डिजाइनिंग में हेल्पफुल साबित होंगे। किसी भी आइकन को फ्री में डाउनलोड करने से पहले उसकी यूजेज़ पॉलिसी को जरूर देखें।  

3. Iconfinder.com

इस वेबसाइट पर लगभग हर प्रकार के आईकन उपलब्ध है लेकिन इनमें से अधिकतर आइकन पैड है यानि इन्हें use करने के लिए खरीदना होगा।  

मोस्टली प्रोफेशनल आइकन के पैड होने के बावजूद इस वेबसाइट पर कई ऐसे अच्छे व बेहतर आइकन भी मौजूद है जो फ्री है और आपकी डिजाइनिंग रिक्वायरमेंट को पूरा कर सकते हैं।

4. IconArchive.com

Iconarchive.com पर भी लगभग 500000 से ज्यादा आइकन मौजूद है जो कमर्शियल तथा नॉन कमर्शियल लाइसेंस के अंतर्गत है।  

किसी भी आइकन के कमर्शियल यूज़ से पहले उसकी लाइसेंस पॉलिसी को जरूर पढ़ें।  

5. Icons8.com

Icons8.com पर भी विभिन्न कैटेगरी में कई प्रकार के आईकन उपलब्ध है जिन्हें आप अपने डिजाइनिंग प्रोजेक्ट के लिए काम में लेनेेेे के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।  

6. Iconmonstr.com

iconmonstr.com पर भी विभिन्न फॉर्मेट में विभिन्न प्रकार केे आइकॉन उपलब्ध है। इस साइट से भी आप अपने प्रोजेक्ट के लिए आइकन डाउनलोड कर सकते हैं।


इनके अलावा भी इंटरनेट पर कई सारी website मौजूद है जो फ्री में आइकॉन डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करती है लेकिन ऊपर बताई गई साइट्स सबसे reliable & best source है जो ग्राफ़िक डिज़ाइनर और क्रिएटर्स के लिए free icon download प्रोवाइड करते है। इन सभी websites से icons & vectors को विभिन्न formats में download किया जा सकता है।

इसके अलावा आप pixabay.com से भी आइकॉन डाउनलोड कर सकते है। हालाँकि यह साइट फ्री स्टॉक इमेज और फोटोज के लिए प्रसिद्ध है, फिर भी इस पर खासी क्वांटिटी में ग्राफ़िक्स, icons & vectors भी फ्री में डाउनलोड किये जा सकते है।

हम आपको सलाह देते है कि किसी भी साइट से free icons डाउनलोड करने से पहले उसकी शर्तों को पढ़ लें ताकि उनके use में कोई दिक्क्त न आये। हालाँकि यह सभी साइट फ्री है, फिर भी कुछ साइट इनके icons उपयोग करने पर source का उल्लेख करना जरूरी मानती है।

ऐसे में आप किसी भी icons या vectors को use करने से पहले उसके टर्म्स & कंडीशंस को अवश्य चेक कर लें। We Hope आपको यह free icon downloading website का आर्टिकल पसंद आया होगा।

Scroll to Top