ट्विटर पर पोल कैसे बनायें – How to Make a Poll On Twitter
आप जानते है कि ट्विटर एक सोशल मीडिया वेबसाइट है जो फेसबुक तथा इंस्टाग्राम की तरह ही पॉपुलर है। इस लेख में हमने Twitter Par Poll Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करी है।
Twitter एक ऐसा सोशल प्लेटफॉर्म है जो पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय है। टि्वटर पर अधिकतर कंटेंट text format में शेयर किया जाता है। इस सोशल साइट का सेलिब्रिटीज द्वारा अधिक उपयोग किया जाता है और ट्विटर के इतना लोकप्रिय होने के पीछे यह एक बहुत बड़ा कारण भी है।
ट्विटर पर पोल कैसे बनायें (How to Make Poll on Twitter in Hindi)
जिस प्रकार आप फेसबुक पर पोल बनाते हैं उसी प्रकार आप टि्वटर पर पोल बना सकते हैं।
Twitter पर पोल बनाने का उद्देश्य किसी विषय पर लोगों की राय लेना या survey करना होता है। चुनावी समय या माहौल में पोल का काफी उपयोग किया जाता है। इसके जरिए लोगों का फीडबैक लेने की कोशिश की जाती है।
कई कंपनी अपने प्रोडक्ट के रिव्यू या मार्केटिंग के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में टि्वटर एप्लीकेशन ओपन करें और जहां से आप ट्वीट करते हैं या नहीं बस आइकन पर टैप करें poll बनाती है। इससे लोगों की डिमांड तथा public views के बारे में पता चलता है।
टि्वटर पर पोल create करना बहुत आसान है और इसे quickly बना सकते हैं। आइए इसकी प्रोसेस जानते हैं…
Step 1:- सबसे पहले अपने मोबाइल में टि्वटर एप्लीकेशन ओपन करें और उसमें जहां से ट्विट करते हैं उस पर क्लिक करें यानि प्लस आइकन पर टैप करें।
फोटो में दिखाये गये तीर के अनुसार option पर जायें।
Step 2:- स्टेप-1 के बाद आपके सामने नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार एक विंडो ओपन होगी।
यहां पर सबसे पहले आपको Ask a question के स्थान पर वो प्रश्न टाइप करना है जो आप अपने पोल में पूछना चाहते हैं जैसे मैं यहां कोई प्रश्न टाइप कर देता हूं कि ‛दोनों में से कौनसा बेहतर है?’
इसके नीचे 1nd option यानि choice 1 में नाम लिख दें। उदाहरण के लिए – स्मार्टफोन, 2nd option यानि choice 2 में दूसरा नाम लिख दें। उदाहरण के तौर पर – लैपटॉप।
इसके नीचे poll length में आप बोल की समय अवधि सेट कर दे कि इसे कितने समय तक चलाना चाहते हैं जैसे कि एक दिन।
अब ऊपर की तरफ दाई ओर दिये गए Tweet ऑप्शन पर क्लिक कर दें। अब आपका पोल लाइव हो जाएगा जैसा उदाहरण के लिए नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
अब आपके टि्वटर पर जितने भी फॉलोअर है, उनके पास आपका बनाया ट्विटर पोल पहुंच जाएगा और इसकी समयावधि पूरी होने के बाद आपके पास उसका रिजल्ट भी आ जाएगा। 🙂
अब आप समझ गए होंगे कि ट्विटर पर पोल बनाना कितना आसान है और इसे कोई भी बना सकता है। We Hope आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी जिसमें ट्विटर पर पोल बनाने के बारे में जाना। यह जानकारी बहुत बेसिक लेवल की है, फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में पूछें।