फेसबुक दुनिया में सर्वाधिक उपयोग किए जाने वाले सोशल प्लेटफार्म में से एक है। इसकी popularity का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि स्मार्टफोन का उपयोग करने वाला लगभग प्रत्येक व्यक्ति फेसबुक का use करता है। Facebook poll kaise banaye के बारे में पूरी जानकारी.
Facebook अपने users के लिए बहुत सारे creative option देता है, उनमें से एक Facebook poll भी है। आज हम जानेंगे कि फेसबुक पर पोल कैसे बनायें?
यह भी जानें: फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करें
फेसबुक पर पोल कैसे बनाएं
फेसबुक पर पोल बनाना बहुत आसान है। आप आसानी से अपने मोबाइल फोन पर फेसबुक पोल बना सकते हो।
फेसबुक पर पोल बनाने का उद्देश्य किसी विषय पर लोगों की राय लेना या survey करना होता है। चुनावी समय या माहौल में फेसबुक पोल का काफी उपयोग किया जाता है। इसके जरिए लोगों का फीडबैक लेने की कोशिश की जाती है।
कई कंपनी अपने प्रोडक्ट के रिव्यू या मार्केटिंग के लिए fb poll बनाती है। इससे लोगों की डिमांड तथा public views के बारे में पता चलता है। आजकल लोग फेसबुक पोल का उपयोग DP fight 😍 में कर रहे हैं जो काफी लोकप्रिय बन चुका है।
आइये step-by-step जानते है फेसबुक पर पोल बनाने का तरीका…👇
Step 1. सबसे पहले फेसबुक open करें। अगर आप facebook पर Log in नहीं है तो अपने account से Log in कर लें।
इसके बाद जहाँ से आप फेसबुक पर फोटोज इत्यादि पोस्ट करते हो, वहाँ क्लिक करें। जैसा कि नीचे दिखाई गई image अनुसार write something here… / यहां कुछ लिखिए… पर क्लिक करें
Step 2. 1st स्टेप के अनुसार क्लिक करने पर आपके सामने कई options आयेंगे, जैसा कि नीचे image में दिखाया गया है।
अब आपको फोटो में दिखाये अनुसार Poll ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3. 2nd स्टेप के बाद नीचे image में दिखायी अनुसार window ओपन होगी। Poll बनाने का सारा काम यहीं से होगा।
यहां आपको अपने पोल में जो भी प्रश्न पूछना, उसे Ask a question… के स्थान पर लिख दें। जैसे कि उदाहरण के लिए कोई पोल/प्रश्न है – Facebook और Whatsapp में से ज्यादा लोकप्रिय कौन है…???
Option 1 पर आप उसका नाम लिख दें जिसके बारे में आप प्रश्न पूछना चाहते है। फोटो अपलोड करने के लिए सामने दिये option पर क्लिक कर सकते है। आप बिना फोटो अपलोड किये भी text poll बना सकते है।
Option 2 पर क्लिक कर 2nd person का नाम लिख दें। Photo uploading के लिए सामने दिये photo option से फोटो अपलोड कर देें। आप चाहें तो बिना फोटो अपलोड किये Text Poll भी बना सकते है या फोटोज की जगह GIF भी अपलोड कर सकते है।
इसके बाद नीचे दिए ऑप्शन Poll Ends पर क्लिक कर इसकी लिमिट सेट कर दें यानि कि इसको कितने दिनों तक चलाना है। जैसे कि 1 day, 1 week, 1 month etc.
ऐसा करने के बाद अब आपका पोल तैयार हो चुका है। ऊपर की तरफ Share ऑप्शन पर क्लिक कर इसे शेयर कर दें।
Look at given image for an example of fb poll 👇
अब आपका facebook poll लाइव हो जायेगा। आपके friend list में जितने भी persons है, उनको अब आपके द्वारा बनाये गये पोल के बारे में पता चल जायेगा।
और ये भी पढ़ें:
👉 फेसबुक बिजनेस मैनेजर क्या है और अकाउंट कैसे बनायें
👉 जानें Facebook Watch Party क्या है कैसे शुरू करें
इस प्रकार आप किसी प्रकार का कोई भी फेसबुक पोल तैयार कर उसे अपने फेसबुक प्रोफाइल, ग्रुप या पेज पर शेयर कर सकते है।
फेसबुक जैसी पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोल बनाकर आप किसी भी चीज के बारे में Public views जान सकते है। फेसबुक पर पोल बनाना बहुत आसान है। इस tutorial अनुसार आप facebook poll आसानी से बना सकते है।
Also Check Out:
👉👉 Twitter पर Poll कैसे बनाएं
👉 Mobile से Facebook Page कैसे बनाएं
उम्मीद करते है कि आपको यह tutorial पसंद आया होगा जिसमें हमने फेसबुक पर पोल बनाने के बारे में जाना। अगर आपको पोल बनाने में कोई दिक्क्त आ रही है तो comment करके बतायें।