Happy Holi 2021 Wishes Shayari Status Quotes for Girlfriend
रंगो का त्यौहार होली दस्तक देने को तैयार है तो आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए होली शायरी जरूर ढूंढ रहे होंगे। होली के पर्व को यादगार और स्पेशल बनाने के लिए आप इन holi wishes for girlfriend in hindi को शुभकामना संदेश के रूप में अवश्य काम लें।
सोशल मीडिया पर भी होली की शुभकामना शायरी और संदेश देखने को मिलते है। ऐसे में हम आपकी GF के साथ होली को खास बनाने के लिए लाये है holi shayari for gf in hindi. इनसे जो भी अच्छे लगें, आप holi gf status love shayari romantic message भेजें।
होली का नाम भारत के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक है। यह फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। रंगों के इस त्यौहार को लोग बड़े उत्साह और खुशियों के साथ मनाते है और रंग गुलाल से खेलते है।
Happy Holi Wishes for Girlfriend in Hindi
सदा मीठी रहे तुम्हारी बोली
खुशियों से भरे तुम्हारी झोली,
मेरी तरफ से मुबारक हो
होली तुम्हें, हैप्पी होली।

हमेशा खुश रहो तुम, जीवन में
ना हो किसी बात का मलाल,
आ जाओ प्यारे प्यारे
लगाते हैं होली पर गुलाल।
happy holi my girlfriend!
धीरे-धीरे ही सही पर लिखी
जा रही है अपनी इश्क इश्क की डायरी,
रंगों के त्यौहार पर तुम्हें
मेरी तरफ से यह खास होली शायरी।
Happy Holi to You My Love!
न जाऊं मैं कहीं
चाहे जाना हो मुझे अबुधाबी,
देखता रहूं हर पल तुम्हें
और तुम्हारे गाल गुलाबी।
Wish you happy Holi Lovely GF.
Romantic Holi Shayari for Girlfriend in Hindi

हंसती-खिलती रहो तुम
बरसाओ तुम ढेर सारा प्यार,
चेहरे पर हो तुम्हारे फूलों की बौछार,
मुबारक हो तुम्हें होली का त्यौहार।
तू है दुनिया की सबसे खूबसूरत नारी
होली पर हो तुम पर रंगों की पिचकारी,
बधाई हो तुम्हें रंगों के पर्व की
तुम हो सबसे प्यारी, सबसे न्यारी।
Happy Holi My Jaan
इसे भी पढ़ें: Holi Wishes Shayari for Sister
हर पल खुश रहो तुम
हर ख्वाहिश हो तुम्हारी पूरी,
रंगो के पर्व की तरह
हर दिन रंगीन दुनिया पूरी।
holi gf shayari
मैं हूँ बड़ा खुशकिस्मत
तू बड़ी है मस्तमौली,
भरूं तुम्हारी खुशियों की झोली
खेलूं तेरे संग होली।
Holi Love Message for Girlfriend in Hindi
जीवन हो तुम्हारा बेहतरीन
न हो कभी मुश्किल से सामना,
रंगो के त्यौहार होली की
दिल की गहराई से शुभकामना।
रंगों का पर्व है आया
खुशियां अपने संग लाया,
रब करें कि जो
तुमने चाह, वो पाया।
Happy Holi my sweet girlfriend.
छोड़ दी हमने खेलना इश्क़ की होली
वरना हर चेहरे पर रंग होता हमारा,
हर दिन सिर्फ तुम्हारे लिए होगी होली
यह है हमेशा के लिए मेरा नारा।
क्या जीना जब तुम न हो साथ,
आओ प्यार से करते है कुछ बात,
क्या है वक़्त है होली का और
हो जाये कुछ अलग मुलाक़ात।
Holi Mubarak Ho Meri Jaan!
Best Holi Quotes for Girlfriend in Hindi
तुम हो इतनी क्यूट
तुम्हें देख मैं हुआ म्यूट।
मेरी तरफ से तुम्हें दिल से
होली की बधाइयाँ।
होली के रंग खूब बिखरेंगे
तुम्हारे संग हम भी भीगेंगे,
होली में इस बार अनेकों खुशियां होगी
क्योंकि मेरे पीया मेरे गले लगेंगे।
Wish You Happy Holi 2021
रंगो की बहार हो
आपस में ढेर सारा प्यार हो,
होली के दिन दिल
तुमसे मिलने को बेकरार हो।
होली मुबारक हो
होली की है मुलाकात
हो रही रंगो की बरसात,
वादा मेरा है तुमसे
जीयेंगे मरेंगे हम सात जन्म साथ।
Happy Holi 2021 to You!
Holi Status for Girlfriend in Hindi
सजी है जुल्फें
बज रही है पायल,
देख के रंग तेरा सुनहरा
दिल हुआ मेरा घायल।
Wish You Happy Holi My Love!
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
एडवांस में मुबारक हो
आपको होली का त्यौहार।
Happy Holi my girlfriend, I Love You.
रंगो की ना होती कोई जात,
वो लाते सिर्फ खुशियों की सौगात।
holi status for gf
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
बस यही है होली का त्यौहार।
भरी है रंगो से यह दुनिया
बड़ा रंगीला त्यौहार है होली,
भुला के गिले शिकवे आओ
मनाएं खुशियों का त्यौहार होली।
Happy Holi 2021 Shayari for GF in Hindi
आपके सारे दुख खुशियों में तोल दूं
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं,
कोई मुझसे पहले आपको विश न कर दे
इसलिए सोचा आपको होली मुबारक बोल दूं।
दिल से आ रही मेरे आवाज
चाँद निकला धरती पर आज,
प्रणाम है प्रिय तुम्हें, खेलते है
होली, जल्दी पूर्ण करो अपने काज।
Happy Holi My GF.
तुम्हारे संग होली क्या मनाऊं,
तुम तो हो मेरी दिवाली,
तभी कहूंगा तुम्हें हैप्पी होली
जब बनोगी मेरी घरवाली।
happy holi 2021 my gf!
चमक रही हो तुम
चेहरा मार रहा शाइन,
मन नहीं है होली खेलने का
अभी तो मनाया है वैलेंटाइन।
यह भी पढ़ें:
👉 होलिका दहन की शुभकामनाएं
👉 होली 2021 पर शायरी
अगर आपको होली पर गर्लफ्रेंड के लिए यह शायरियां पसंद आई है तो इन्हें अपनी GF के साथ अवश्य शेयर करें।