Romantic Happy Holi Wishes for Husband in Hindi 2023

फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला होली भारत का एक प्रसिद्ध त्यौहार है। इस लेख में हम लेकर आए हैं आपके पति को होली की शुभकामनाएं देने के लिए Love Romantic Holi Wishes for Husband in Hindi.

हर पत्नी प्यार और रंगो के त्योहार होली पर अपने पति को होली की बधाई देने के लिए शायरी मैसेज कोट्स भेजना जरूर पसंद करती है क्योंकि होली जैसा पवित्र त्यौहार रिश्तो में मिठास को बढ़ाता है।

Holi Wishes for Husband in Hindi

देती हूं दिल से दुआएं
खुशियों का रंग जीवन में भर जाएं,
आपके सभी सपने पूरे हो
मेरी तरफ से होली की शुभकामनाएं।

Holi Wishes for Husband in Hindi

सभी रंगों का मेल है होली
मन का उल्लास है होली,
जीवन में भर देती खुशियां
बस इसलिए खास है होली।
Happy Holi My Husband

happy holi wishes for husband in hindi

गुनगुना रही है धरती
और नीला है आसमान,
दुआ है होली पर मेरी
पूरे हो आपके हर अरमान।

यह भी पढ़ें: हैप्पी होली 2023 मुबारक शायरी

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए झोली,
आपको मेरी तरफ से हैप्पी होली।


बरस रहा है मोहब्बत का रंग आज
भीगा है तन मेरा छोड़ कर अपने काज,
लगा रहे हैं गुलाब मेरे पिया पहने ताज,
आप हसीन हैं, आप पर है बहुत नाज।
Wish You Happy Holi My Hubby

Happy holi 2023 wishes for husband in hindi

पिचकारी की धार,
गुलाब की बौछार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।


रंग और गुलाल की हो रही वर्षा
हर तरफ है होली की चर्चा,
मेरा दिल है तुमसे मिलने को तरसा,
कब आ रहे हो घर, हो गया एक अरसा।
Wish You Happy Holi Husband

holi msg for husband in hindi

प्यार से भरी कश्तियां,
एक-दूसरे पर कसती फब्तियां,
होली की मस्तियां।
Happy Holi 2023 My Husband

पति है मेरे परम प्यारे
लगाते हैं खुशियों के नारे,
होली की बधाई देने के लिए
तोड़ लाये हैं हम उनके लिए चांद तारे।
Happy Holi 2023


होली की शाम सजी है
दिल में मेरे प्यार मची है,
पति परमेश्वर पर शेरवानी जची है।
होली मुबारक हो!!!

Romantic Holi Shayari for Husband in Hindi

सदा रहो खुश
न हो कभी मुश्किलों से सामना,
आपको होली 2023 की हार्दिक शुभकामना।


आया है रंगबिरंगा त्यौहार
लाया है खुशियों की बहार,
जिंदगी में कभी कम ना हो प्यार
मुबारक हो हैप्पी होली मेरे यार।


जीवन में आने वाले सफलताओं
और असफलताओं से न घबरायें,
मेरी तरफ से आपको होली की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Romantic Holi Shayari for Husband

रंगों की है बरसात
प्यार की है मुलाकात,
होली बेहद ही पवित्र है
है अलग ही इसकी बात।
पतिदेव को होली मुबारक हो!!!

यह भी पढ़ें: Holi Shayari for Wife

लेकर रंग और गुलाब के पैकेट
गलियों में निकल रही है टोली,
समय होली तो भर रही है
सबकी खुशियों की झोली।
Happy Holi to My Husband


romantic holi shayari for husband in hindi

रंगों का त्यौहार होली आई,
अपने संग खुशियां अनगिनत लाई,
घर में बने पकवान और मिठाई,
मेरी तरफ से आपको होली की बधाई।

पति को होली की शुभकामनाएं, बधाई संदेश

तुम हो मेरे कान्हा, मैं तुम्हारी राधा,
प्यार करती हूं तुमसे हद से ज्यादा,
निभाऊंगी सात जन्म का साथ
यह है मेरा हमेशा के लिए इरादा।
Happy Holi Pati ki


होठों पर चढ़ा है तेरे प्यार का रंग,
नाच रही है राधा होकर मस्त मलंग,
आओ पिया करें थोड़ा एक-दूसरे को तंग
फिर लगाते हैं होली के रंग।

holi status for husband in hindi

हर तरफ है रंग का माहौल
बढ़ रहा नर नारी में मेल,
छा रही है खुशियां हर तरफ
ना बने किसी की जिंदगी का खेल।


चाहूंगी तुझे हर पल
दिल से है मेरी दुआ,
सुन लो मेरे पिया, मुझे तुमसे
सात जन्म के लिए प्यार हुआ।
होली मुबारक हो!!!


खुशियों से ना हो कोई दूरी
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगों के इस मौसम में रंगीन हो
तुम्हारी दुनिया सारी।
Wish you happy holi

यह भी पढ़ें: दोस्तों के लिए होली शुभकामना संदेश


इस होली तुम अंग से अंग लगाना,
छूटे ना जो जिंदगी भर पिया जी
ऐसा रंग लगाना।

Holi Status for Husband in Hindi

जीवन में ना हो खुशियों की कमी
सदा बनी रहे खुशियों की बहार,
मुबारक हो मेरी तरफ से आपको
2023 का होली का त्यौहार।


अंग से अंग लगाकर
खेली जा रही है प्यार के होली,
बरस रहा है गुलाल
भर रहे हैं उमंग से झोली।
Wish you happy holi


आओ रंगों का त्योहार
खुशियों से मनाएं,
मेरी तरफ से आपको
होली की शुभकामनाएं।


धीरे-धीरे गुजर रहा है यह जीवन
पर कभी कम ना होगा अपनापन,
हर दिन मनेगी होली और
हर पल लगेगा प्यार का रंग।


रंगों से भरा हो जीवन तुम्हारा
भगवान तुम पर
ढेर सारी खुशियां बरसाए,
आओ मिलकर होली मनाएं।

Best Holi Messages for Husband in English & Hindi

Holi colors of joy add love and increase happiness in our relationship. I wish you happy holi 2023


Holi is a sacred festival that increases love and brings happiness in the relationship. Happy Holi to you!!!


मेरे परम प्यारे पति परमेश्वर को होली 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां।


होली का त्यौहार हमारे रिश्ते को और ज्यादा खूबसूरत बनाएं और खुशियों से सजाएं। यही मेरी दुआ है। हैप्पी होली पतिजी।


रंग और गुलाल का मेल
हमारे प्यार को सात गुना बढ़ाए,
जीवन में हर पल खुशियां छाये,
होली के मस्त फागुन गीत गाए।

Holi quotes for husband in hindi

आया है फाल्गुन
मौसम बना है रंगून,
चलो खेलते हैं होली
और बजाते हैं प्यार की धुन।


लोग भले ही ना करें वाह
तुमसे मिलने की है मेरी चाह,
खेलेंगे जबरदस्त होली
होकर मस्त मलंग और बेपरवाह।


हो रही रंग की बरसात
सज रही खुशियों की सौगात,
आ रही गुलाल की बारात,
यह है होली की मुलाकात।


हो जाएंगे सब के चेहरे लाल,
ऐसी होली है कमाल,
बंटेगी मिठाइयां लगेंगे रंग
खुशियां होगी बेमिसाल।


प्यार का गुलाल हो
रंगों की बहार हो,
मिठाइयों की आस हो
सबके दिलों में प्यार हो,
ऐसा होली का त्यौहार हो।
Happy Holi 2023 to My Husband