अगर आप किसी से सच्ची मोहब्बत करते है और होली के अवसर पर उसे अपना प्रेम दिखाना चाहते है तो आप अपने प्रेमी को ये best holi wishes for lover in hindi quotes shayari भेजें। इसके अलावा इनसे आप holi 2022 पर अपने lover के लिए WhatsApp status भी लगा सकते है।
होली रंग-गुलाल एवं मस्ती का त्योहार है तो यहाँ दिए शुभकामना संदेशों से अपने प्रेमी को होली की बधाई दें और आपके खूबसूरत बंधन को हंसी-खुशी के साथ celebrate करें।
प्यार एक ऐसा रिश्ता है जिसमें दो दिल एक जान का संबंध होता है। इसमें पार्टनर्स एक-दूसरे के लिए प्रति बहुत समर्पित होते है और उनकी दुनिया अनोखी होती है जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।
Post Contents
Happy Holi Wishes for Lover in Hindi
हर दिन अधूरा लगता है
जब तक ना सुन लूं तुम्हारी प्यारी बोली,
मेरी तरफ से तुम्हें मुबारक हो साल 2022 की होली।
दिल के हर कोने में तुम्हारी आवाज है,
इस दिल पर सिर्फ तुम्हारा राज है,
हर पल याद करता हूं तुम्हें
तेरे होने से ही हम जांबाज है।
तुम्हें होली की मुबारक हो!
हर पल हर क्षण सुनना चाहूं तुम्हें
कोयल की भांति मीठी है तेरी बोली,
प्यार, मोहब्बत और इश्क की अदाओं के साथ मुबारक हो तुम्हें होली।

कभी थे हम अजनबी
आज है दो दिल एक जान,
तेरे आने से जिंदगी मुस्कुरा उठी है
तू ही है मेरे दिल की जान।
Happy HoLi My Lover! 💕
जिंदगी में किसी चीज की ना है कमी,
पर जब तक तू साथ ना आए
मेरी आंखों में रहेगी अकेलेपन की नमी।
Happy Holi 2022 My Baby!
holi 2022 wishes message for lover in hindi
यह रिश्ता है प्यार का
इसे जिंदगी भर के लिए निभाना,
कभी ना छूटे
होली के अवसर पर ऐसा रंग लगाना।

तेरे होठों का रंग चढ गया है मुझ पर,
मैं उतारना ना चाहूं जीवन भर,
यह रंग है प्यार मोहब्बत का
याद दिलाता है हमारे इश्क का सफर।
तू आ जाए जिंदगी में तो खुशियां आ जाए सारी,
तेरे लिए लाया हूं प्यार के रंगों से भरी स्पेशल पिचकारी।
Best Holi Quotes for Lover in Hindi
प्यार की गहराइयों में उतर कर तुम्हें रंग लगाना है,
होली के शुभ अवसर पर इश्क की महफिल को सजाना है।
तू साथ आ जाए तो खुशियों से भर जाए सारा जमाना है,
तू इश्क है मेरा तेरे संग
तेरे संग होने से ही जिंदगी का तराना है।

होली का त्यौहार इश्क की महफिल है,
यहां लड़तज झगड़ते नहीं बल्कि एक-दूसरे से मिलते दिल है।
तेरी याद में भड़क रहा है
शरीर का हर अंग,
तू तैयार रहना मेरी महबूबा
मैं तुझे लगाने आऊंगा होली का रंग।
होठों पर नाम है तेरा
जुबान पर है तेरा स्वाद,
तू होली है मेरे जीवन की
दिल में हर वक्त रहती है तेरी याद।
ना रहे कोई मजबूरियां,
मिट जाए दिल की सारी दूरियां,
खुशियों का ऐसा धमाका करें
होली के रंगों की पिचकारियां।*
यह भी पढ़ें: Holi 2022 Shayari for Girlfriend
महबूब है तू मेरा
तुम्हें जीवनसाथी बनाना है,
जिंदगी भर के लिए तेरे संग होली खेलना है।
तेरी मोहब्बत में पागल हूं,
तेरे लिए प्यार का बादल हूं,
दूर मत जाना तुम मुझसे
तेरे होने से ही हंसता मैं पल-पल हूं।
Whatsapp Holi Status for Lover in Hindi
तू साथ ना होती है तो
तन्हाई से दिल होता है बहुत तंग,
तेरे संग होने से बदल जाते हैं
जिंदगी के सारे रंग।
Happy Holi Sweetheart! ❣️
तू रानी है मेरे दिल की
मैं हूं तेरे दिल का राजा,
एक साथ खेलेंगे होली
तू मेरे संग आजा।
तेरे बिना बड़े दर्द से कटती है यह रातें,
हर पल यह दिल करना चाहता है
तुमसे मुलाकातें।
have a colorful holi to you!
तू जिंदगी है मेरी
तुमसे मोहब्बत करता हूं बेइंतहा,
तेरी यादों के नशे में रहता हूं हर पल
तू ही है मेरी जीने की एकमात्र चाह।
Wishing You Super HoLi My Baby!!!
तेरे दूर जाने से बदल जाते हैं
जिंदगी के तख्त,
तू साथ होता है तो रुक जाता है यह वक्त।
इश्क किया है हमने तुमसे
दिल में है प्यार मोहब्बत की बौछार,
मेरी तरफ से तुम्हें मुबारक हो गई रंगों का यह रंगीन त्योहार।
तू रानी है मेरी जिंदगी की
तुझसे ही यह महक आई है,
कभी दूर ना जाना तुम मुझसे
तेरे आने से ही प्यार की खुशबू आई है।
Wishing You Lovely Holi! 💐
चाहे घूम आऊं हजारों महफिल
चाहे देख आऊं लाखों मेले
पर जहां तेरा साथ नहीं
वहां हम हैं अकेले।
I Love You, Happy Holi.
2022 Holi Shayari for Lover in Hindi
तेरे आने से ही खुशियों से भरी है
मेरे जीवन की होली,
तेरे होठों को चूमकर मनाना चाहूं होली।
चढ गया है तेरे इश्क का रंग
हजार कोशिश करने पर भी ना उतर पाएं,
मेरी प्यारी महबूबा को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्यार की बातें करना चाहूं हर पल
बाहों में भरना चाहूं प्रतिदिन,
तेरे बिना ना गुजार पाएं एक दिन,
कैसे मनाएं हम यह होली तेरे बिन।
तेरे इश्क का स्वाद ऐसा है
जो कभी ना लगे तीखा,
तू रंग है मेरे जीवन का
जो कभी ना पड़े फीका।
Happy Holi My Baby!
मेरी आंखों की चमक है तू
तेरे होने से ही चेहरे पर आती है मुस्कान,
होली की महापर्व पर दुआ है मेरी
रब पूरा करे तेरा हर अरमान।
best holi wishes for lover in hindi
दिल की बात होठों पर आई है,
जज्बातों की नजरों में इश्क की परछाई है,
खो चुका हो मैं तेरी नजरों में
मेरी तरफ से तुम्हें होली की बहुत-बहुत बधाई है।
आ जाओ प्रिय
होली खेलें संग,
हम भी लगाएं
एक-दूसरे को प्यार का रंग।*
तू कारण है मेरी मुस्कुराहट का,
तू कारण है मेरे दिल की चहचहाहट का,
क्या बताऊं मैं तेरे बारे में
दरवाजा है मेरी खुशियों के आने का।
Happy Holi My Love!