Happy Holi Wishes for Bhabhi in Hindi 2023

अगर आपके कोई भाभी है तो आप देवर या ननद होने के नाते अपनी भाभी को होली की शुभकामनाएं जरूर देना चाहेंगे। इसके लिए हमने ये holi wishes for bhabhi शेयर की है।

रंगों का त्योहार होली पर घर में खुशियां लेकर आता है। इस अवसर पर परिवार का हर सदस्य एक-दूसरे को होली की मुबारकबाद देता है.

आप भी यहां दी गई होली शायरी से अपनी भाभी को होली मुबारक कहें और रंगों के इस त्यौहार की खुशियां मनाएं।

Happy Holi Wishes for Bhabhi in Hindi

रंग गुलाल से खिलता रहे आपका चेहरा,
जीवन में नई खुशियां लेकर आए होली का सवेरा।
होली की बहुत-बहुत मुबारक हो!!!

holi wishes for bhabhi in hindi

होली के पावन त्यौहार की तरह भाभी और ननद के रिश्ते की खूबसूरती हमेशा बनी रहे. आपको होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

आया है होली का त्यौहार,
आई है रंगों की बौछार,
प्रार्थना करता हूं ईश्वर से
आपके जीवन में खुशियों की बहार।

फागुन का महीना आया है,
होली का त्यौहार लाया है,
देवर की तरफ से लाडली भाभी को बहुत-बहुत बधाइयां है।

रंगों की बरसात में सदा खुशियों से झूमता रहे आपका संसार,
हमारी तरफ से मुबारक हो आपको होली का यह पावन त्यौहार।

आपके आने से बदल गए हैं
भैया के तेवर,
होली की बधाई दे रहा है
आपको आपका प्यारा देवर।

भाभी को होली की शुभकामनाएं

जिंदगी में रहो सदा खुशहाल
यूं ही मचाते रहो बवाल,
होली का जश्न मनाओ आप
कम नहीं पड़ेगा रंग गुलाल।
Happy HoLi Dear Bhabhi!

रंगों का यह पावन पर्व आपके जीवन को बनाए समृद्ध,
सदा खुश रहो आप
कभी ना आए कोई दुख दर्द।
भाभी को होली की बधाई!!!

चारों तरफ उड़ रहा गुलाल
पिचकारियों से बह रही रंगों की धार,
वसंत ऋतु की बहारों के साथ
आया है होली का त्यौहार।
भाभी को होली की शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: Holi wishes for brother in hindi

रंगो के त्यौहार पर दुआ करता हूं
आप अपने जीवन में सारी खुशियों की धारक हो,
भाभी को होली की मुबारक हो!

Holi Shayari for Bhabhi in Hindi

आप हो घर के हर सदस्य की खुशियों की चाबी,
होली की बहुत-बहुत मुबारक हो
मेरी प्यारी भाभी।

यह आशीर्वाद है भगवान का जो आप इस घर में मेरी भाभी बनकर आई,
मेरी तरफ से आपको होली 2023 की बहुत-बहुत बधाई।

holi shayari for bhabhi in hindi

खेल रहे हैं रंग गुलाल से
घर में बने हैं पकवान और मिठाई,
प्यारी भाभी को देवर की तरफ से होली की हार्दिक बधाई।

हमेशा प्यार मोहब्बत हो जीवन में
शहद की भांति मीठी रहे आपकी बोली,
दुआ करता हूं भगवान से
सदा खुशियों से भरी रहे आपकी झोली।
Happy Holi to You Bhabhi Ji

कभी ना आए जीवन में दुख दर्द
सदा रहे खुशियों की बौछार,
ननद की तरफ से भाभी को मुबारक हो रंगों का त्यौहार।

बड़े प्यार से भैया के साथ खेलना
2023 के लिए यह होली,
प्रार्थना करता हूं ईश्वर से
खुशियों के रंगों से भरी हो आपकी झोली।

होली के रंगों की खुशबू आपके जीवन में नई खुशियां लाएं,
आपको होली के शुभ अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं।

भाभी की झोली में सदा भरी रहे खुशियां, मोहब्बत और प्यार,
सुख समृद्धि की दुआओं के साथ मुबारक हो होली का त्योहार।

होली के रंगों की तरह
सदा खिलखिलाते रहे आपका जीवन,
कभी ना आए कोई परेशानी
सदा खुशियों से भरा रहे आपका तन मन।
Wishing You Happy Holi My Bhabhi 💐

भैया के हाथों से अपने गालों पर प्यार का रंग लगाएं,
मेरी तरफ से भाभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Holi 2023 Message SMS for Bhabhi

रंगों का यह पावन त्यौहार आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं। हमारी तरफ से आपको होली की बहुत-बहुत बधाइयां।

खुशियों की बौछार से आपके चेहरे पर चमक आएं,
आपको रंगोत्सव के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

प्यार के रंगों से भरी रहे आपकी जीवन रूपी,
मेरी तरफ से आपको मुबारक हो यह होली ढेर सारी।

हमेशा मचाते रहो धमाल
चाहे आज हो या कल,
होली पर दुआ है मेरी
आप हो हर क्षेत्र में सफल।
हैप्पी होली भाभीजी!!!

हर्षोल्लास एवं रंग उमंग के त्योहार होली के शुभ अवसर पर आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

फाल्गुन का महीना आया है
गुलाल से खेलने का आया है त्यौहार,
होली के रंगों की फुहार
आपके जीवन में लाए खुशियां की बहार।

भैया की जान और मेरी भाभी जी को होली के पावन पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं।

होली के शुभ अवसर पर मैं आपके जीवन में सुख, समृद्धि एवं वैभव की कामना करता हूं। आपको होली मुबारक हो!

सदा हंसती मुस्कुराती रहो आप
कभी कम ना हो खुशियों की बौछार,
रंग गुलाल की फुहारों के साथ मुबारक हो आपको होली का त्योहार।

मेहनत के मार्ग पर चलें
जीवन में हर सफलता को पाएं,
प्यारी भाभी को होली के महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।