हर प्रेमिका होली पर अपने बॉयफ्रेंड को बधाई देने के लिए holi wishes for boyfriend in hindi भेजती है। यहाँ दिए गए इन romantic holi wishes for boyfriend in hindi का प्रयोग करें और अपने साथी को होली मुबारक बोलें।
इस साल होली का त्यौहार 19 मार्च को है। अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए होली शायरी ढूंढ रहे है तो यहाँ पर आपको Holi Shayari for Boyfriend in Hindi मिल जाएगी। इनसे आपकी होली की खुशियां दुगुनी हो जाएगी।
फाल्गुन का महीना प्यार के महीने के रूप में जाना जाता है और इसमें आता है सबके मन को भाने वाला होली का त्यौहार। रंगो के इस पर्व पर हर तरफ खुशियां ही खुशियां छाई होती है। सब लोग एक-दूसरे से रंग और गुलाल से खेलते है और मस्ती करते है।
Contents
Happy Holi Wishes for Boyfriend in Hindi
बना है मस्ती का माहौल
जमी है महफिल की टोली,
चढ गया है इश्क का रंग
आ जाओ खेले होली।
देखा है जब से तुम्हें
हो रहा मेरा दिल बेकाबू,
आओ होली पर इश्क की
पिचकारियो से खेलें बाबू।
बनी है महफिल प्यार की
धड़क उठा दिल,
आजा मेरे परम प्रिय
होली पर थोड़ा मुझसे मिल।
Happy Holi 2023
तू ही मेरा गुलाल
तू ही मेरा रंग,
अवसर है होली का, तुमसे
मिलने को तड़प रहे मेरे अंग।
हर्ष और उल्लास का पर्व है होली
वक्त लगता है जैसे कोई मस्तमौली,
भुलाकर गिले शिकवे गले मिलें
और खुशियों से भरें झोली।
Romantic Holi Shayari for Boyfriend in Hindi
आ गया फाल्गुन
वक्त है प्यार का,
खेलते हैं होली और
देखते हैं रंग संसार का।
Wish you Happy Holi
पीली चादर ओढ़ ली सरसों की
धरती ने, आ गया है होली,
मान जा मेरे परम प्रिय
भर दे प्यार से झोली।
Happy Holi to You My Love
होली का त्योहार है रंगों का
लाता अपने संग कई पुरानी यादें,
होकर थोड़ा गुम अपने अतीत में
छेड़ें कुछ पुरानी बातें।
होली मुबारक हो!
happy holi shayari for boyfriend
जुग-जुग की प्यासी हूं मैं
तुम आ जाओ बनकर फागुन,
छोड़कर झूठा रंग जमाने का
मुझ पर बरसाओ अपना रंग।
Happy Holi to You!
होली के अवसर पर
चलो एक मुलाकात करते हैं,
महीना फागुन का है
थोड़ी प्रेम की बरसात करते हैं।
Happy Holi 2023 My BF
Holi Status for Boyfriend in Hindi
इश्क है तेरा झरने जैसा
मेरा तन-मन उसमें भिगोना,
लगाकर रंग गुलाल होली का
तेरे संग फागुन मनाना है।
तेरे इश्क का हर रंग
मुझे सुहाना लगता है,
तुमसे मिलने को मेरा मन
हर वक्त बहाना करता है।
Happy Holi My Baby
romantic holi 2023 shayari for boyfriend
तेरे शरीर की भीनी खुशबू
करती है मुझ पर कमाल,
आ जा प्रिय होली पर
लगाते हैं एक-दूसरे पर रंग गुलाल।
सुनकर फागुन की आहट
मन मचा रहा उमंग,
आएगा मेरा पिया
भरेगा इश्क के रंग।
Holi 2023 Quotes SMS for Bf in Hindi
मत चढ़ाना फागुन की इतनी मस्ती
ना करना किसी से जबरदस्ती,
जिंदगी मिली है एक बार
मत गंवाना इसे सस्ती।
Happy Holi My BF 💖
विरह की आग कब बुझेगी
क्योंकि आई है फागुन संग होली,
होगी चारों तरफ इश्क की नदिया
क्योंकि खड़े हैं हम बनाकर अपनी डोली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
आओ मिलकर दोनों
फागुन का राग गाएं,
मेरी तरफ से तुम्हें
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
holi shayri for boy
मत आ भले ही करीब
पर लगा देना होली का रंग,
चाहती हूँ तुम्हें कब से
मत करना इस प्रस्ताव को भंग।
यह भी पढ़ें – Holi Wishes for Wife in Hindi
Holi Love Message for Boyfriend in Hindi
तरस रही हूं मैं
देखने को तेरे होठों की लाली,
वक्त भी बड़ि कमीना है, साल में
एक बार लाता है होली की रंग गुलाली।
I’m wishing you a great Holi. live your life with full colour of enjoyment. HAPPY HOLI 2023
You get bright colours in your life on this Holi occasion of 2023. Best Holi greetings to you!
chadha hai holi ka rang
koi n kare ise bhang,
jeevan rahe mast aur
life bani rahe khushiyo ki tarang.
Wish You a Happy Holi 2023
हमारी वेबसाइट की टीम की तरफ से आपको होली 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं। आशा है कि आपको ये holi wishes shayari for boyfriend in hindi अच्छी लगी होगी। Don’t forget to share this article with your loved ones.