होली 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

होली दीपावली के बाद भारत में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्यौहार है। यहां हम आपके साथ ‘हैप्पी होली’ कहने के लिए best holi wishes Messages sms wishing greetings शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप Whatsapp, Facebook पर होली की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए भेज सकते हैं.

रंगों का त्यौहार होली हर गांव और शहर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. लोग एक-दूसरे पर रंग लगाते हैं और गुलाल से खेलते हैं।

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली फेस्टिवल पर शुभकामना देने के लिए आप सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों के साथ होली के बधाई संदेश, शुभकामनाएं, मैसेज, सुविचार जरूर शेयर करते होंगे।

Contents

होली की हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई संदेश 2023

होली की हार्दिक शुभकामनाएं

मामा जी के लिए होली की शुभकामना विशेज

त्योहार आया होली का
लाया अपने संग खुशियां,
लगाओ रंग और खेलो गुलाल से
साथ में खाओ ढेर सारी गुजिया।

मामी के लिए होली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

होली का दिन
मन में नहीं कोई sin,
क्या मजा होली का
जब यह हो आपके बिन।

इसे भी पढ़ें: Holi Wishes for Wife in Hindi

नाना और नानी के लिए होली मैसेज

रंगो के लपेटे में लपेटे में
हर चेहरे पर पर गुलाल उड़ेगा,
यह मस्ती है होली की
इसका रंग हर चेहरे पर पर चढ़ेगा।

जीजाजी के लिए होली की शुभकामनाएं

घर पर बनी है गुजिया
साथ में है ढेर सारी मिठाईयां,
आ जाओ प्रिय हम देते हैं प्रिय हम देते हैं
आपको होली की बधाइयां।

बहनोई के लिए हैप्पी विशेज

खेल लिया हमने इतनी होली
कि भर गई है अब खुशियों की झोली,
फिर भी मन कर रहा है
गलियों में घूमे बना कर टोली।
हैप्पी होली

यह भी पढ़ें: Holi Wishes for Girlfriend in Hindi

साली के लिए होली मैसेज शायरी संदेश

हर बच्चे के चेहरे पर है मुस्कान
साथ में है हाथ में पिचकारी और गुलाल,
जब लगेंगे यह शरीर पर
तो होगी खुशियां और उड़ेंगे बाल।

Happy Holi Wishes for Sali in Hindi

अपनी मस्ती के चक्कर में
दूसरों को मत भूल जाना,
बुलाया है हमने आपको
हमारी होली में भी आना।

ताऊ को हैप्पी होली 2023, Holi Wish for Fauji in Hindi

आकाश है नीला
धरती है पीली,
आ गई है होली
हर चेहरे की रंगत है रंगत है चमकीली।

चाचा के लिए होली का बधाई मैसेज

जिंदगी की दौड़ में
खुशियों को पीछे मत छोड़ जाना,
एक बार मिलता है जीवन
इसे हंस मुस्कुरा कर जी जी कर जी जी लेना।

Happy Holi Wish Message for Uncle in Hindi

हर घर में हो खुशी और
सब पर बरसे भगवान का प्यार,
बार-बार आए होली
ऐसा है यह त्यौहार।

इसे भी पढ़ें: होली 2023 की बधाई शायरी

चाची के लिए Holi Wishes Shayari for Aunty in Hindi

दूसरों के साथ साथ
हम पर भी थोड़ा रंग लगाना,
निकालकर अपना कीमती समय
हमारे साथ भी होली मनाना।

Jija Sali Holi Message Shayari Greetings

मौसम बन गया बड़ा सुहाना
आई है रितु रंगों की,
उड़ रहा हर तरफ गुलाल
आकाश बन गई पतंगों की पतंगों की पतंगों की।

दादा दादी के लिए होली की हार्दिक शुभकामनाएं

सुहाना हो जीवन आपका
खूब हो सफलता के रंग,
दुआ है मेरी भगवान से
ना करे आपको कोई तंग।

मां बाप के लिए होली शायरी मैसेज

हर चेहरा हो गया रंगीन
सीजन रंगों की है आई की है आई,
मेरी तरफ से सभी मित्रों को
होली 2023 की हार्दिक बधाई।

Holi Wishes for kids in Hindi

खिल उठता है हर चेहरा
जब आता है होली का त्यौहार,
मिल जाती है अनंत खुशियां और
बरस जाता है अपनों का प्यार।

ALSO READ: Happy Holi Wishes for Husband in Hindi

Happy Holi to Children, Baby in Hindi

नन्हे मुन्ने प्यारे छोटे बच्चों को
होली 2023 की ढेर सारे खिलौनों और
मिठाइयों के साथ बधाई और शुभ मैसेज।

देवर देवरानी के लिए होली विशेज मैसेज

देखकर थोड़ा इधर-उधर
मेरी आंख टटोली है,
खुशियों से भरी झोली है
बुरा ना मानो होली है।

जेठ जेठानी होली मैसेज शायरी 2023 विशेज

होली पर सब लोगों के गम जल जाए
हर किसी के जीवन में खुशियां छाए,
आओ हम सब मिलकर
प्यार से होली का त्यौहार मनाएं।

होली की शुभकामनायें भतीजे-भतीजी के लिए

फागुन का महीना आया
होली का त्यौहार लाया,
सभी के चेहरों पर
ढेर सारी खुशियां लाया।

बुआ के लिए हैप्पी होली विशेज

खाके गुजिया पीकर भांग
मिलकर जरा खुशियां मनायें,
हमारी तरफ से आपको
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

फूफाजी के लिए होली बधाई संदेश

होलिका जली है यानि नहीं रही बुराई,
बच गए हैं पहलाद यानि अखंड है सच्चाई।
होली मुबारक हो!!!

rishtedaro ke liye holi message

अन्याय पर न्याय और बुराई पर
अच्छाई की विजय है यह त्यौहार,
आओ हम सब मिलकर खुशियों से मनाएं
रंग रंगीला यह त्यौहार।

ससुरजी के लिए होली विशेज

होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो।
गुजिया की मिठास हो, हर बात खास हो।
सगला के दिल में प्यार हो, यही सबका त्योहार हो।

सासुजी के लिए होली बधाई मैसेज, हैप्पी होली टू सास

रंगों का त्यौहार है
जरा खुशी से मना लेना।
हम थोड़ा दूर हैं आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना।।

Happy Holi Wishes Messages SMS in Hindi for Whatsapp & Facebook

Happy Holi Wishes Messages SMS in Hindi for Whatsapp & Facebook

साथी के लिए होली की शुभकामना

मेरे साथ काम करने वाले
सभी सहयोगियों और मित्रों को होली 2023 के अवसर पर
दिल से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां।
Happy Holi to you all.

Holi Wishes for Boss in Hindi

हम करते हैं यहां काम
आप है हमारे बॉस हमारे बॉस,
हैप्पी होली हो आपकी
थोड़ा हमारा भर देना धन कोष।

Holi Wishes for Colleagues in Hindi

होली का यह त्यौहार हम सभी के जीवन में
खुशियों सफलता और समृद्धि के रंग लाई।
साथ काम करने वाले सभी दोस्तों को
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Holi Wishes Messages for Customers in Hindi

होली का त्यौहार वो समय होता है
जब हम अपना पूरा समय परिवार के साथ बिताते हैं।
आपको तथा आपके पूरे परिवार को
होली 2023 के लिए ढेर सारी बधाई और मंगलकामनाएं।

Holi Wishes Message for Business Partner in Hindi

होली का है त्यौहार
हर तरफ है शुभकामनाओं की भरमार,
मेरी तरफ से भी आपके लिए
होली का ढेर सारा प्यार।

Holi Wishes for company in hindi

खुशी है मुझे कि
मैं इस कंपनी का हिस्सा हूं और
सभी सहयोगी यारों के साथ में भी
अपने देश को आगे बढ़ाने में एक हाथ बढ़ा रहा हूं।
हैप्पी होली 2023

Happy Holi Message Shayari for Corporate in Hindi

आपके जीवन में हो
इंद्रधनुष के रंगों की बौछार,
मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार।

सहयोगी के लिए हैप्पी होली विश मैसज

हर पल हो खुशी का
जीवन बने रंग गुलाल,
होली का है त्यौहार
तो बधाई हो मेरे लाल।

Holi Wishes for Muslim in Hindi

होली के शुभ अवसर पर मेरी दुआ है कि
भगवान आपको जीवन में हमेशा खुश रखे और
समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ाएं। हैप्पी होली टू यू।

Holi Wishes for Sikh in Hindi

मस्त है यह जीवन
सुहाना रहे यह सफर,
मुबारक है होली की
खुशियां बने आपका स्थाई घर।

Holi Wishes for Christian & Isai in Hindi

होली के रंग हजार
हर जन पर बरसे प्यार,
सफल हो मेरा हर यार
खुशियां लाए रंगो का त्यौहार।

जाटों के लिए होली की शुभकामना बधाई

परिवार के साथ होली का
दुगुना होता है मजा,
करते हैं डिनर
बोलो क्या है तेरी रज्जा।

Happy Holi Rajput Wishes Messages Hindi

मीठी रहे आप की बोली
खुशियों से भरे जीवन की झोली,
मुबारक हो आपको
यार की तरफ से हैप्पी होली।

Happy Holi Message Wishes for Juniors in Hindi

हर लम्हा बिताऊ आपके साथ
हर तरीके की करो बात,
चाहे हो दिन या रात
बस मुबारक हो आपको होली की।

2023 Holi Wishes Message Shayari for Seniors in Hindi

रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।


अगर आपको यह होली शुभकामनायें पसंद आती है तो इन्हें शेयर करने में कंजूसी न करें। Happy Holi to You All.

Scroll to Top