नया साल का अवसर हर किसी के लिए बड़ा खास होते है लेकिन स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही ज्यादा खास होता है। आप एक new year 2023 wishes for students in hindi मैसेज उनके लिए प्रेरणादायी बनकर लाइफ बदल सकता है।
हमने यहाँ नए साल 2023 पर विद्यार्थियों छात्रों के लिए हैप्पी न्यू ईयर शायरी एसएमएस विशेज मैसेज quotes resolutions शेयर किए है। इनमें से जो भी आपको पसंद आता है, उसे अपने प्रिय स्टूडेंट को नए साल की मुबारक देने के लिए जरूर भेजें।
यह नए साल के शुभकामना मैसेज कॉलेज या स्कूल के किसी भी क्लास, कोर्स के स्टूडेंट्स को भेजे जा सकते है। अगर आप teacher होने के नाते ये मैसेज भेजते है तो हर student को अच्छा लगेगा और वो नये साल में कुछ न कुछ क्रिएटिव जरूर करना चाहेगा।
Contents
Happy New Year Wishes for Students in Hindi 2023
एक छात्र के रूप में आपको हमेशा एक बात याद रखनी चाहिए कि आलस्य आपका सबसे बड़ा दुश्मन है और कठिन परिश्रम आपका सबसे अच्छा दोस्त है। happy new year to all the students ✨🎈🎉
नए साल 2023 के शुभ अवसर पर आप एक प्रण लें कि मैं अपनी पढ़ाई को कभी भी कल पर नहीं डालूंगा। यह इस साल का आपके लिए सबसे बेहतरीन डिसीजन रहेगा। ऑल द बेस्ट, हैप्पी न्यू ईयर!
समय आपका सबसे अच्छा दोस्त हो सकता है और दुश्मन भी। यह आप पर निर्भर करता है कि आप समय का कैसे इस्तेमाल करते हैं। A Very happy new year to my dear student 💐🎊
हमारी स्कूल के सभी छात्रों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आप अपने जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यानि सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करें, यही मेरी ईश्वर से दुआ है।।
जिस प्रकार हर समस्या का समाधान होता है, उसी प्रकार हर स्टूडेंट के पास टैलेंट (प्रतिभा) होता है। जो आपकी मेहनत पर निर्भर करता है कि आप प्रतिभावान की श्रेणी में आना चाहते हो या नहीं। Happy new year 2023 to all my dear students!
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह नया वर्ष आपके सभी सपनों को साकार करें और आपकी सारी इच्छाएं पूरी करें। मेरे सभी छात्रों को नया साल मुबारक हो!
नववर्ष के अवसर पर मेरा सभी छात्रों को एक संदेश है कि आप अपनी किसी भी एक बुरी आदत को छोड़ें तथा उसकी जगह नया कौशल सीखें। एक दिन यह आपकी जिंदगी बदल देगा।
हमेशा याद रखें कि हर समस्या अपने आप को साबित करने के लिए एक चुनौती है। अगर आप यह कर लेते हैं तो आप एक नई स्किल विकसित कर लेते हैं। Have a Great new year to all the students.
प्रिय छात्रों, आपके पास दुनिया को बेहतर बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि आप ही वह बच्चे हैं जो कल दुनिया को बेहतर बना सकते हैं। मेरी तरफ से सभी छात्रों को नए साल 2023 की मुबारक हो !!
प्रिय छात्रों, हमेशा खुद पर विश्वास रखें। आपके पास किसी भी काम को करने की क्षमता है चाहे वह कठिन हो या आसान। अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करना ना भूलें। सभी छात्रों को नए साल की शुभकामनाएं !!
New Year Resolutions for Students in Hindi
यह कुछ नए साल के संकल्प है जिन्हें प्रत्येक विद्यार्थी को नववर्ष 2023 लगने पर लेना चाहिए. अगर आप इन्हें हर दिन फॉलो करते हैं तो साल 2023 के आने से पहले आप एक अलग इंसान बन चुके होंगे।
- सिर्फ क्लास में टॉप करने या नंबर लाने की बजाय सीखने पर ध्यान दें
- पढ़ाई से रिलेटेड किसी भी काम को कल पर ना टालें
- स्कूल या कॉलेज के सिलेबस को छोड़कर बाहर की दुनिया से भी थोड़ा कुछ सीखें
- अगर आप कॉलेज स्टूडेंट है तो पैसे बचाने और इन्वेस्ट करने के बारे में जानें
- एक लक्ष्य बनाएं और उसके लिए दिन रात मेहनत करें
- कम से कम एक ऐसी जगह की यात्रा करें जो आपके लिए यादगार बन जाएं
- खुद को हमेशा इंप्रूव करते रहें
- अगर कोई प्रश्न है तो उसे पूछने के बारे में कोई झिझक ना रखें
- खुद के स्वास्थ्य पर ध्यान दें और निरंतर एक्सरसाइज करना शुरू करें
- हमेशा पर्याप्त नींद लें
- सोशल मीडिया का कम उपयोग करें
- इंटरनेट का उपयोग सिर्फ अपनी प्रोडक्टिविटी बनाने के लिए करें
- भेड़ चाल चलने की बजाय करियर के लिए प्लान तैयार करें और उस पर काम करें।
See Also: Happy New Year 2023 Quotes in Hindi
Best New Year Greetings for Students in Hindi Message SMS
हम स्कूल या कॉलेज तक किताबों से सीखते हैं लेकिन इसके बाद हमारी गलतियां या जिंदगी हमें बहुत कुछ सिखाती है। Have a blessed year to all my students! 💐🎈💐
मुझे खुद पर गर्व है कि मैं आप लोगों को पढ़ा सका या आप लोगों को कुछ सिखा पाया। आज आप सभी स्टूडेंट्स अपने-अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। I wish you all the very best & Happy New Year 2023
किसी भी क्षेत्र में फैल होने का अर्थ होता है अब आप उस काम को अधिक अनुभव और ज्ञान के साथ दोबारा कर सकते हैं। Happy new year 2023 to students from your teacher! 💐💐
सफलता आपके पास चलकर नहीं आएगी। आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और इसे हासिल करना होगा। अपने समय का समझदारी से उपयोग करें और सुनिश्चित करें कि आप सही रास्ते पर है। सभी विद्यार्थियों को नया साल मुबारक हो!
जीवन में तब तक स्टूडेंट बने रहे, जब तक आपके पास सीखने के लिए कोई चीज हो। Have a Super Awesome New Year 2023 to every students of my life.
शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है। इस कुंजी से आप अपनी सफलता के लिए किसी भी दरवाजे को खोल सकते हो। सभी विद्यार्थियों को नव वर्ष 2023 की हार्दिक बधाइयां!
खुली आंखों से सपने देखो और उन्हें पूरा करने लग जाओ। नई साल 2023 का समय आपके लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ है। आज से ही मेहनत करना शुरू करो और देखना कि 2023 के लगने से पहले आप बहुत ज्यादा बदल चुके होंगे।
अगर जीवन में सफलता को पाना है मेहनत के रास्ते पर चलना होगा तभी आप सफल हो पाएंगे अन्यथा नहीं। कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स को मेरी तरफ से हैप्पी न्यू ईयर 2023
आपका माइंड बड़ा जिज्ञासु है। इसे हमेशा नई चीजों के बारे में सीखने के लिए प्रेरित करते रहें। हैप्पी न्यू ईयर 2023
मैंने अपने जीवन में कई हजार विद्यार्थियों को पढ़ाया है। आज विद्यार्थी विभिन्न जगहों पर देश की सेवा कर रहे हैं। मेरी तरफ से मेरे द्वारा पढ़ाई गई सभी विद्यार्थियों को नया साल मुबारक हो!
New Year 2023 Quotes Status for School Students in Hindi
विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यालय के सभी छात्रों एवं उनके परिवारों को नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां। इस साल आप सभी के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आएं।
शिक्षा ही वह चीज है जो न सिर्फ पूरे समाज को बल्कि पूरी दुनिया को बदल सकती है। School teachers की तरफ से सभी students को Happy New Year 2023
जिंदगी में आप कई तरह की मुश्किल परिस्थितियों का सामना करेंगे लेकिन कभी भी हौसला ना खोयें। हमेशा सकारात्मक रहें और संघर्ष के साथ आगे बढ़ने की कोशिश करें। हैप्पी न्यू ईयर!
जिंदगी में आपको तब तक कोई नहीं रोक सकता, जब तक आप खुद रूकना नहीं चाहते। सभी स्टूडेंट्स को स्कूल की तरफ से हैप्पी न्यू ईयर!
नई साल का नया दिन सभी विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा रूपी धन की बरसात करें और उनके जीवन में खुशियों का आगाज करें।
यह भी पढ़ें: Happy New Year 2023 Wishes for Teachers
विद्यार्थी जीवन अनमोल है और इसमें समय बड़ा हथियार है। सभी स्टूडेंट्स को समय का महत्व बताएं और नए साल की शुभकामनाएं दें।