HAPPY NEW YEAR 2025: हम सब कड़कड़ाती ठंड में नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है। हमें हर तरफ से Whatsapp New Year Wishes, Facebook New Year Messages मिल रहे हैं।
इन मैसेजेस को हर कोई एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं (new year greetings) भेज रहा है तो कोई नये साल की तस्वीरों (New Year Images) से मुबारकबाद दे रहा हैं।
आपके लिए इस लेख में हम लाये हैं नववर्ष की शुभकामनाएं, कोट्स, स्टेटस, ग्रीटिंग्स जिनसे आप भी अपने अपनों को 2025 Ki Shubhkamnaye दे सकते है।
Happy New Year 2024 Messages Quotes Greetings for Everyone
New Year Wishes for Grandfather in Hindi
हर दिल अजीज
हर दिल खुश होते है मेरे दादा,
आप मनाओ हजार और नववर्ष
करो हमसे यह वादा।
Happy New Year 2024 Dadaji
New Year Wishes for Grandmother in Hindi
जिनके सर पर होता है
दादा दादी का हाथ,
होते है वे बड़े भाग्यशाली,
सदा बना रहे आपका आशीर्वाद
नई साल हो जाये निराली।।
Wishing you happy new year dadiji
New Year Wishes for Uncle in Hindi
खुशियाँ बरसे आप पर
जीवन बने चंचल,
नया साल मुबारक हो आपको प्यारे अंकल।
New Year Wishes for Aunty in Hindi
यादों में बसाकर 2024 मनाओ नया साल,
रब रखे आप पर आशीर्वाद
कभी न हो खुशियों का अकाल।
Happy New Year 2025 Aunty ji
यह भी देखें: नए साल 2025 की शायरी
New Year Message for Mamaji Hindi
सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी खास को याद करे
किया जो फैसला नये साल की
शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यूँ न शुरुआत आपसे करें।
HAPPY NEW YEAR MAMA
New Year Message for Mamiji
नया साल आपके लिए
ढेर सारी खुशियां लाएं,
जीवन में नए लक्ष्य और
नई सफलताएं लेकर आए।
इसी कामना के साथ
नये साल की शुभकामनाएं।
ताऊजी के लिए नया साल मुबारक मैसेज
इससे पहले कि नेटवर्क जाम हो जाये
विश करने का सिलसिला आम हो जाये,
आपको दिल से नया साल विश करने
वालों में मेरा भी पहला नाम हो जाये।
नये साल की अग्रिम बधाइयां
ताई के लिए नए साल की शुभकामना
एक बात बोलनी मुझे अपनी प्यारी ताई से,
नये साल की बधाई हो आपको दिल की गहराई से।
बुआ के लिए नया साल की शुभकामना मुबारक
सदा खुश रहो आप
मेरी प्यारी बुआ,
नववर्ष पर यही है
मेरी दिल से दुआ।
Happy New Year 2025
फूफाजी के लिए हैप्पी न्यू ईयर मैसेज
नए वर्ष का नया मौसम
आपके जीवन में लाए नया रंग,
मिले इतनी खुशियां कि
कोई ना कर पाए उन्हें भंग।
Wishing you a very Happy New Year!
New Year Wishes Message for Sister in Law in Hindi
इस नए साल में आपको
आशीर्वाद मिले गणेशजी से,
विद्या मिले सरस्वतीजी से,
दौलत मिले लक्ष्मीजी से और
खुशियां मिले सब से,
दुआ है यही मेरी दिल से।
2025 Ki Shubhkamnaye
Happy New Year Wishes Message to Brother in Law in Hindi
नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको यह नया साल मुबारक हो
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।
Happy New Year 2025
चाचा चाची के लिए नववर्ष मुबारकबाद
दुनिया की हर जगह
चाहे हो मथुरा या काशी,
नववर्ष को खूब एंजॉय
करे मेरे चाचा चाची।
Have a great new year 2025
भुला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हंसों और हंसाओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।
नव वर्ष की मंगलकामनाएं
नव वर्ष में उड़ जाये बीते गमों की धूल
सुख समृद्धि आये और कष्ट जाएं आप भूल,
यूँ लालिमा लिए उदय हो आपका नया साल
जैसे सरगी का सूरज और पताश के फूल।
Naye Saal Ki Shubhkamnaye Aapke Liye
New Year Wishes Greetings for Kids in Hindi
दिल के होते हैं अच्छे
कितने प्यारे होते हैं बच्चे,
सब बच्चों को नया साल
2025 की तन मन धन से।
Happy New Year Message Wish for Nephew in Hindi
नये साल का अवसर आपके लिए
लाये ढेर सारी चॉकलेट,
हो इतने की भर जाए
तुम्हारे सारे पॉकेट।
हैप्पी न्यू ईयर भतीजे
Happy New Year Wishes Greeting for Niece in Hindi
आपके दिल में छुपी हर अभिलाषा हो पूरी,
आपका हर अरमान हर ख्वाब हो पूरा
न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,
हैप्पी न्यू ईयर भूरी।
New Year Wishes SMS for Volunteer in Hindi 2025
खुशियाँ बाँटते आप
न रहो कभी गम,
आओ सब मिलकर करते हैं
न्यू ईयर 2025 वेलकम।
आया झूम कर नया साल,
लाया खुशियाँ हजार,
खुश रहें आप हर हाल
मुबारक हो आपको नया साल।
नववर्ष की बधाई!
New Year Wishes for Fiance in Hindi 2025
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है
कि खुद को तेरे लिए गुमनाम कर दूँ,
करुं बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
कि अपना यह साल तेरे नाम कर दूँ।।
Happy New Year My Love
Best New Year Message for Business Partner in Hindi
नववर्ष की नई खुशियों की भांति नववर्ष पर हमारा बिजनेस भी नई ऊंचाइयों को छूएं। Happy New Year Buddy!
आपकी आँखों में छुपे है जो भी सपने
और दिल संजोई है जो भी इच्छाएं,
यह नया साल उन सभी को सच कर जाये
ऐसी है हमारी इस नववर्ष की शुभकामनाएं।
Wishing you a very happy new year
Happy New Year Wishes for Neighbour in Hindi
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2024 का
ऐसा ही साथ 2025 में भी बनाये रखना।
Happy New Year to My all Neighbors
ससुर के लिए नए साल की शुभकामनाएं
खुशियां न रहे
आपसे दूर,
मुबारक हो आपको
नया साल प्यारे ससुर।
सासुजी / सास के लिए न्यू ईयर मैसेज विशेज शुभकामना
हर साल आता है
हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
Amazing New Year Wish
New Year Wishes Messages for Engineers in Hindi 2025
आने वाला वर्ष आपके लिए कुछ शानदार और रोमांचक बनाने के लिए बहुत सारे नये अवसर लाये। एक सफल वर्ष के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। Happy New Year Engineer Friend
Happy New Wishes for Elders in Hindi
सदा बड़ों का आशीर्वाद मिलता रहे और यह जीवन खुशियों से भरा रहे। बस यही दुआ है इस नववर्ष की। Happy New Year 2025
New Year Wish Sms to Respected Person in Hindi
आपके द्वारा सिखाए गए पाठ हमारी जिंदगी के लिए अनमोल है। हम इन्हें कभी नहीं भूल सकते। उम्मीद है आप हमें भविष्य में भी ऐसे ही मार्गदर्शन करते रहेंगे आपको नए साल 2025 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां।
New Year Quote Wish for Teenager in Hindi
इस नववर्ष संकल्प लें कि आप अपनी इस उम्र के जोश को गलत कामों में ना लगा कर सही तरीके से मेहनत करेंगे। आपके द्वारा लिया गया उचित निर्णय आपके तथा देश के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। Happy New Year
प्रिय आर्मी, आप दिन रात हमारी रक्षा करते हैं, मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में हमारे लिए लड़ते हैं। खुशियों से भरा 2019 के लिए धन्यवाद और पूर्ण विश्वास है कि आने वाले लाखों साल तक आप ऐसे ही देश की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे। आपको और आपके परिजनों को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।
आपके बिना हम 1 सेकंड भी शांतिपूर्ण जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। आप हमारी खुशी और मुस्कान का कारण हो। Thanks a lot for being there for us, Happy New Year 2025
Happy New Year Greetings Wish for One Sided Love in Hindi
आने वाला साल भर दे आपकी
जिंदगी में प्यार की बहार,
नया साल लेकर आए
आपकी जिंदगी में मोहब्बत बेशुमार।
Happy New Year 2025
New Year Wishes for Patients in Hindi
भगवान से दुआ करता हूँ कि आप जल्द ठीक हो जायें और नववर्ष की खुशियों का आनंद लें। Have a very happy life & new year!
Happy New Year Wishes for Programmers in Hindi
आपको अपने काम में जो भी error आये, उसे तुरंत सॉल्व कर पायें। साथ ही आपको नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं। Happy New Year, Happy Programming.
New Year Message Quote for Angry Friend in Hindi
लोग नववर्ष पर कई संकल्प लेते हैं। एक दोस्त होने के नाते मैं तुमसे अपने गुस्से को कम करने का संकल्प लेने की आशा रखता हूँ। by the way, तुम्हें नए साल की शुभकामनाएं।
New Year Wishes for Seniors in Hindi
आपने हमेशा मुझे सबसे अच्छी सलाह दी है और जब भी मैंने खुद को परेशानी में पाया है, आपने मेरा ध्यान रखा है। आशा है कि आप इस वर्ष भी मेरी care करेंगे! मैं आपके लिए एक शानदार नए साल की कामना करता हूँ।
परिवार में वरिष्ठों को उनकी मूल्यवान सलाह और मार्गदर्शन के लिए महत्व दिया जाता है। मैं आपको नए साल के अवसर पर धन्यवाद देना चाहता हूं और आने वाले कई वर्षों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। नववर्ष की हार्दिक शुभकामना।
New Year Wishes Message for Dog in Hindi
जब हमारे पास एक पालतू कुत्ता (पप्पी) होता है तो उसके बिना जीवन अधूरा सा लगता है। Happy New Year 2025
New Year Wishes Greetings for Health in Hindi
स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी होती हैं। दुनिया की भागदौड़ से दूर शरीर का ख्याल रखें और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनायें। Happy New Year Wish for Good Health