Happy New Year Maa: माँ और बच्चों के बीच के संबंध को बताने की जरूरत नहीं है। नया साल 2025 आ रहा है तो आप अपनी प्यारी माँ (mummy/mom) को नए साल की बधाई देने के लिए यहाँ दिए best new year wishes for mother in hindi को काम में ले सकते है।
खुद से ज्यादा बच्चों का ख्याल रखने वाली माँ का मुकाबला इस दुनिया में किसी से नहीं किया जा सकता है। माँ की ममता को न तो हम शब्दों को बांध सकते है और न ही किसी अन्य तरीके से बयां कर सकते है। माँ अपने आप में ही बच्चों के लिए एक परिपूर्ण दुनिया की भांति होती है। माँ परिवार का वो महत्वपूर्ण सदस्य है जिस पर हर कोई निर्भर रहता है। जब भी वो दूर होती है तो घर बड़ा सूना-सूना लगता है। माँ के आने से ही दिल को सुकून मिल पाता है।
Happy New Year Wishes for Mother in Hindi
मॉं की ममता, मॉं की हृदय की सरलता, मॉं की व्याकुलता, मॉं की आत्म समर्पणता समुद्र की गहराई से भी विशाल होती है। मेरी प्यारी माँ को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
जो सुकून माँ की गोद में मिलता है, वो दुनिया की किसी जगह पर नहीं पाया जा सकता। Happy New Year 2025 to Mother

माँ हर पल तुम साथ हो मेरे, मुझ को यह एहसास है
चाहे दुनिया में कहीं रहूँ मैं पर तू हमेशा मेरे दिल के बहुत पास है।
Happy New Year Dear Mother!
प्यारी माँ, तुम मेरे लिए आदर्श व्यक्तित्व की परिभाषा हो। मैं नए साल को तुम्हारे लिए खुशियों से भरे होने की कामना करता हूँ। हैप्पी न्यू ईयर
मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं लेकिन हजारों गलतियां माफ़ करने वाली ‛मां’ कभी किसी को दोबारा नहीं मिलती। नए साल की मुबारक हो माँ!!

मां के साथ होने पर मुश्किल सफर भी हो जाता है आसान,
मुश्किलें आती है लेकिन जल्द मिल जाता है समाधान,
मां तो मां ही होती है,
मां के संग रहने से मन सदा रहता है ऊर्जावान।
Happy New Year 2025 Mother
यह भी पढ़ें: New Year 2025 Wishes for Father in Hindi
जब भी जीवन में कोई परेशानी आती है तो मुंह से पहला शब्द ‘माँ’ ही निकलता है जो यह दिखाता है कि माँ हमारे लिए कितनी खास है और माँ की ममता का कोई मुकाबला नहीं है। आपको नए साल की बढ़ाओ हो!!!
माँ की ममता को कोई माप नहीं सकता। माँ का होना बच्चों के लिए भगवान के आशीर्वाद के समान है। हैप्पी न्यू ईयर 2025
New year wishes for mummy in Hindi
जाने-अनजाने माफ़ किया था हर ग़लती को,
मेरी हर शरारत को तुमने हँसके भुलाया है,
बड़ा खुश नसीब हूँ मैं जो दुनिया की सबसे अच्छी माँ को पाया है।।
Happy New Year to you Mummy
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र कितनी हो गई हैं। आप मेरे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हो और रहोगी। हैप्पी न्यू ईयर मम्मी
मां वो नहीं होती है जो आपके जरूरत पड़ने पर सामने आती है बल्कि मां तो वो इंसान होती है जो बिना जरूरत के भी हमेशा आपके लिए खड़ी रहती है। Happy New year dear mummy
यह भी पढ़ें: New Year Wishes for Sister in Hindi
माँ ईश्वर का रूप होती है क्योंकि ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते है इसलिए उसने माँ को बनाया। प्यारी माँ को नव वर्ष 2025 के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं
आने वाला यह नया साल तुम्हारे लिए हजारों खुशियों के मौके लेकर आए। आप हमेशा मुस्कराती रहो। Happy New Year dear mom.
Happy New Year Maa Shayari Quotes Images
ज़िंदगी की हर जंग को जीत जाऊँ
जब सर पर तुम्हारा हाथ हो,
दिल खुश हो जाता है
जब भी तुमसे बात हो।
हैप्पी न्यू ईयर माँ

“मां” अपने आप में एक ऐसा शब्द है जो अपने आप में संपूर्णता का परिचायक है। माँ के बिना इस दुनिया मेरे लिए इस दुनिया की कल्पना नामुमकिन है। नए साल की बधाई हो माँ !!
happy new year maa shayari in hindi
जीवन के भटकते मार्गों पर तेरे विचारों ने हर वक्त राह दिखाई है,
जिंदगी जब भी उदास हुई है तो तेरे ख्यालों ने उसे हसीन बनाई है।
Happy New Year 2025 to You
मां मेरे दिल में तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता। चाहे मैं दुनिया के किसी भी कोने में चला जाऊं लेकिन मेरे दिल में हमेशा तुम्हारी याद रहती है। Happy New Year to you
यह भी पढ़ें: Happy New Year 2025 Wishes for Brother
हंसी में भी दर्द को पहचान ले,
ख़ामोशी के पीछे का कारण जान ले,
टूटती आशा को विश्वास में बदल दे
माँ होती है वो जो सब कुछ कर दें
अगर मन में कुछ ठान ले।
Happy New Year Maa