गर्लफ्रेंड के साथ प्यार का रिश्ता सबसे खूबसूरत होता है। ऐसे में मकर संक्रांति जैसे स्पेशल त्योहार पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को मकर संक्रांति की बधाई शुभकामना जरूर देना चाहेंगे। इससे आपके प्यार का बंधन बहुत मजबूत होगा और आपके रिश्ते में खूबसूरती आएगी। अपने जीवन के सच्चे प्यार को इन makar sankranti wishes for girlfriend के जरिए इस खास पर्व की मुबारक दें।
जब किसी इंसान को प्यार हो जाता है तो वो हर वक्त प्यार की इस दुनिया में खोए रहता है और अपने हर पल एवं खुशी को अपने प्यार के साथी के साथ शेयर करता है चाहे वो छोटी से छोटी बात हो या कोई बड़ी चीज। दिल में उमड़ रहे इस प्यार को मकर संक्रांति पर इस आर्टिकल में दी गई बधाइयों के द्वारा gf के साथ बांटें।
Apart from this, we have also shared makar sankranti 2022 wishes sms msg for girlfriend in marathi language.
Contents
Happy Makar Sankranti Wishes for Girlfriend in Hindi
हर वक्त तेरी याद आती है
तेरे बिना रहती है जीवन में तन्हाई,
आई है मकर सक्रांति
दिल से बहुत-बहुत बधाई।
हर वक्त तेरे साथ गुजारना चाहूं
तू है मेरा जीवन,
मकर संक्रांति की बधाई हो तुम्हें
तुझ पर ही समर्पित है मेरा तन मन।
सक्रांति के अवसर पर
दुगुने हो जाए हमारी खुशियों के रंग,
आजा मेरी जान
हम भी उड़ाएं प्यार की पतंग।
Happy Makar Sankranti 2022
मैं तेरा आशिक हूं
तुम मेरी आशिकी,
सदा बनी रहे हमारी जोड़ी
बस यही है मेरी दिल की ख्वाहिश।
Happy Makar Sankranti to My Girlfriend! 💐💐
तुम हो मेरे जीवन का उपहार
हर पल करता हूं तुमसे इश्क का इजहार,
मकर सक्रांति का पर्व आया है
तुम्हारे लिए ढेर सारा प्यार।
तेरी खूबसूरती के पीछे पागल हूं मैं
तेरे साथ में है एक अलग बात,
दुआ करता हूं सूर्य भगवान से
सदा तेरे हाथों में रहे मेरा हाथ।
प्यारी गर्लफ्रेंड को मकर सक्रांति की बधाई हो!
तेरी आंखों की खूबसूरती है
मेरी जीवन दायक,
सदा तेरे खयालों में रहूं
तू है मेरी जीवन की नायक।
हैप्पी मकर सक्रांति! 💓💓
हर गम रहे दिल से आजाद,
जीवन रहे खुशियों से आबाद,
बस यही गुजारिश है मेरी
मकर संक्रांति की बधाई हो गर्लफ्रेंड जी!
Makar Sankranti Message for Girlfriend in Hindi
मेरी आंखों में हर वक्त
दिखाई देता है तेरा चेहरा,
तेरे इश्क में डूबा रहता है मेरा सवेरा,
जिंदगी तेरे नाम कर दी है
हर वक्त निहारना चाहता हूं तेरा चेहरा।
हैप्पी मकर सक्रांति माय गर्लफ्रेंड! 💓🎉
तू साथ ना होती है तो
मैंने गम के आंसू पिए है,
मेरे दिल की हर धड़कन
तेरे लिए धड़की है,
तेरे साथ जीवन बिताना चाहूं
तू ही वह लड़की है।
हैप्पी मकर संक्रांति 2022
सारे जहां भी घुम आऊं
पर ना मिलेगी तुम जैसे कोई खूबसूरत,
मकर सक्रांति पर बताना चाहूं तुम्हें
तू है मेरी जीवन की सबसे बड़ी जरूरत।
Happy Makar Sankranti My GF ❣️❤️
मैं चाह कर भी तुम्हें भुला नहीं सकता
तुम हो मेरी जीवन की सबसे खास,
बस यही प्रार्थना है मकर सक्रांति पर
दुगना हो जाए हमारा प्यार और विश्वास।
मैं यूं ही मुस्कुराता रहूंगा
तुम मेरे साथ बने रहना,
तेरे बिना अधूरा हो जाऊंगा
तुम हो मेरे जीवन का अनमोल गहना।
गर्लफ्रेंड को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं! 💐💐
तेरे चाहने वाले हजारों होंगे
पर नहीं है कोई हमसे बड़ा,
जीवन को खुशियों से तृप्त किया है तुमने
तेरे लिए मैं हजारों मुश्किलों से लड़ा।
Happy Makar Sankranti My Baby 💓💓
सारे संसार में सबसे ज्यादा
करता हूं तुम्हें प्यार,
सदा बने रहना मेरा हमसफ़र
मुबारक हो तुम्हें मकर संक्रांति का त्यौहार।
मेरी जीवन सफर को
तुमने भरा है अपने प्यार से,
मकर सक्रांति की बधाई देता हूं मैं तुम्हें
मेरे दिल और मोहब्बत के बाजार से।
Makar Sankranti 2022 Shayari SMS for Girlfriend
जब तू साथ ना होती है
तो मेरी हर सांस अधूरी है,
तू आ जाए जीवन में
तो हो जाए हर ख्वाहिश पूरी है।
Happy Makar Sankranti My Love My Life! 💘❤️💞
तू इतनी खास है कि हर पल
मैं करता हूं तुमसे मोहब्बत हजार बार,
बड़ा खूबसूरत पर्व आया है मकर सक्रांति का
भेजता हूं तुम्हें अनंत प्यार.
तुम पास पास में होती है तो
यह नादान दिल हो जाता है बेकरार,
हर पल तेरी बाहों में रहना चाहूं
ऐ खुदा बस यह करा ले तू यह करार।
Happy Makar Sankranti to My Girlfriend 💕💕
तुम दूर मत जाना मुझसे
मैं सह नहीं पाऊंगा यह दूरी,
साथ रहना होगा तुम्हें मेरे
यह है मेरे दिल की मजबूरी।
गर्लफ्रेंड को मकर सक्रांति मुबारक हो!
बड़ी फुर्सत से बनाया होगा
ऊपर वाले ने तुम्हें
तुम हो बड़ी खूबसूरत,
मेरे दिल में सदा बने रहना तुम
तुम हो मेरे नादान दिल की जरूरत।
Happy Makar Sankranti My Cute Girlfriend 💞💞
चल कहीं चलते हैं,
प्यार के मार्ग में कहीं खो जाते हैं,
मोहब्बत की दुनिया में सो जाते हैं,
चल मेरी जान
मकर सक्रांति को स्पेशल बनाते हैं।
यह भी पढ़ें – मकर संक्रांति शुभेच्छा संदेश
तेरे प्यार से भरा है
मेरे दिल का हर कोना,
ना चाहूं मैं तुम्हें कभी खोना,
तुम्हें मेरी बाबू सोना।
Happy Makar Sankranti My Heartbeat! 💓💓
मेरे दिल में इतनी जगह है कि
इसमें समा जाए तेरा पूरा संसार,
इस खूबसूरत रिश्ते को मकर
संक्रांति के अवसर पर ढेर सारा प्यार।
Best Makar Sankranti Wishes for Girlfriend in Marathi
तू माझी प्रेमाची व्याख्या आहेस. तीळ गुळ घ्या आणि गोड गोड बोला. मकर संक्रांतीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
मला आयुष्यातील प्रत्येक क्षण आनंदाने व दु: खासह घालवायचा आहे. मकर संक्रांतीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
आज माझ्या मैत्रिणी, आम्ही मकर संक्रांतीवर प्रेमाचे पतंग उडवतो. मकर संक्रांतीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
सूर्यदेव यांच्या कृपेने आपल्या प्रेमाची ट्रेन कायमच चालू असते. मकर संक्रांतीच्या हार्दिक अभिनंदन.
मकर संक्रांती 2022 च्या माझ्या सोबतीला मनापासून शुभेच्छा आणि शुभेच्छा!
तू अशी व्यक्ती आहेस ज्याला मी कधीही गमावू इच्छित नाही. मी तुम्हाला मकर संक्रांतीच्या खूप शुभेच्छा देतो।
तू माझ्या हृदयाचा ठोका आहेस. मकर संक्रांतीच्या दिवशी मी तुम्हाला अभिनंदन करतो.