मकर संक्रांति स्टेटस, Happy Makar Sankranti Status in Hindi

मकर संक्रांति के पर्व को हर साल पूरे भारत में मनाया जाता है। इस दिन पर लोग मकर संक्रांति स्टेटस लगाकर इस पर्व के जश्न को और बढ़ाते है। यहाँ हमने आपके लिए स्पेशल makar sankranti status in hindi शेयर किए है जिन्हें आप whatsapp facebook पर लगाकर संक्रांति को पर्व को जरूर celebrate करें।

संक्रांत के दिन से ही सूर्य की गति उत्तरायण हो जाती है इसलिए इस पर्व को उत्तरायणी पर्व के नाम से भी जाना जाता है। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गुड़ और तिल के भोग बनाए जाते है एवं इन्हें बड़े चाव से खाया जाता है।

मकर संक्राति का पर्व 14 जनवरी को है। आप भी इस दिन यहाँ दिए गए इन मकर संक्रांति 2022 स्टेटस से अपने दिन को स्पेशल बनाएं।

Happy Makar Sankranti Status in Hindi

पतंगें उड़ चली है
आसमान से खुशियों को लाने,
आ जाओ सारे यारों
मकर सक्रांति को मनाने।
हैप्पी मकर संक्रांति 2022

makar sankranti status in hindi

हर दिन खुशियों से रहो
कभी ना आए मुश्किल की घड़ी,
आया है मकर सक्रांति का पर्व
आसमान में अपनी पतंग को करो घड़ी।

आपकी भी किस्मत बदलेगी
बदल रही है राशि सूरज की,
दुआ करता हूं ईश्वर से
सारे जहां में तारीफ हो
आपकी सफलता के ध्वज की।
Happy Makar Sankranti 2022

हंसी खुशी की ना हो कोई कमी
जीवन में बना रहे प्यार,
मुबारक हो आपको
आया है मकर संक्रांति का त्यौहार।

पकोड़ों के साथ बनाओ मीठे गुड़ के तिल,
प्यार मोहब्बत से भरो अपने दिल,
मकर संक्रांति पर दुआ है मेरी रब से
आपके जीवन में न आये कोई मुश्किल।

भगवान सूर्य नारायण की कृपा से
आपके घर में ढेर सारी शुभ समृद्धि आएं,
आपको मकर संक्रांति 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।

जीवन में ना आए कोई गम
आप सदा खुशियों के गीत गाएं,
मेरी तरफ से आपको संक्रांति के शुभ अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं।

makar sankranti fb status in hindi

किसी बात की ना करें चिंता
आनंद और उत्साह के साथ पतंग उड़ाएं,
मकर सक्रांति के खास अवसर पर
आपको दिल से हार्दिक शुभकामनाएं।

सदा खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी
कभी कोई परेशानी भूलकर भी ना आएं,
हमारे पूरे परिवार की तरफ से आपके
पूरे परिवार को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

सर्दी जरूर है पर
छत पर पतंग को उड़ाना है,
मुश्किलें जरूर है पर
मेहनत करके आसमान को अपना बनाना है।
हैप्पी मकर सक्रांति 2022

मकर संक्रांति स्टेटस 2022

रजाई को छोड़कर निकलो बाहर
आया है मकर संक्रांति का त्यौहार,
भगवान सूर्य से प्रार्थना है मेरी
आपके जीवन में खुशियों की बौछार।

मकर संक्रांति स्टेटस 2022

हर पल आनंद से भरा हो
जीवन में बना रहे सुख और शांति,
मेरी तरफ से मुबारक हो
आपको 2022 की मकर सक्रांति।

खुशियों के समुंदर में नहाओ आप
कभी ना मुश्किलों के पानी का सामना,
हर पल चेहरे पर मुस्कान रहे आपके
आपको मकर सक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामना।

सारे दोस्त बनाकर टोली,
खेलेंगे पतंगों की होली,
मकर संक्रांति के अवसर पर
पतंगों से भरेंगे आसमान की झोली।

खुशी की फूलों से भरी रहे जिंदगी आपकी
ना आए कोई मुसीबतों का कांटा,
मकर सक्रांति पर दूसरों की पतंगों को
अपनी पतंगों से मारो एक चांटा।
Happy Makar Sankranti 2022

चारों तरफ दिख रही है डोर,
आसमान में पतंगें मचा रही है छोर,
मकर सक्रांति की बधाई हो आपको घनघोर।

makar sankranti whatsapp status in hindi

आसमान रुपी नीले सागर में
तैर रही है पतंग रूपी मछलियां,
मेरी तरफ से आपको
मकर सक्रांति की हार्दिक बधाइयां।

मकर संक्रांति के अवसर पर
खुशियों से भरा रहे आपका मन,
दुआ करता हूं ईश्वर से
आपकी जिंदगी की राह में
कभी ना आए कोई अड़चन।

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti Quotes in Hindi

सारे जहां में आपके नाम का बजे डंका,
मकर सक्रांति के दिन पर
आसमान में जला दो हर पतंग की लंका।

चाहे कैसा भी क्यों ना आ जाए
पतंग खेलने वाला दबंग,
इतनी मजबूत बनाओ अपनी कला
कि कोई काट ना सकें आपकी पतंग।

मकर संक्रांति 2022 के लिए स्पेशल स्टेटस

आपकी जिंदगी प्यार, आनंद, खुशी और सुख-समृद्धि से भरी रहे। आपको मकर सक्रांति 2022 की बधाई हो! 💐💐

मकर सक्रांति का सूरज आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां और धन-संपत्ति की किरणें लेकर आएं। आपको हैप्पी मकर संक्रांति 2022

मकर सक्रांति 2022 के अवसर पर मेरी दुआ है कि आपके जीवन से सारी मुश्किलें दूर हो जाएं और आप हमेशा खुश रहें। Wish You A Very Happy Makar Sankranti.

मकर सक्रांति का उगता हुआ सूरज आपके जीवन में आनंद आएं। सुख समृद्धि की कोई कमी ना रहें। हैप्पी मकर संक्रांति 2022

दिल में बनी रहे खुशियां
घर में हो सुख समृद्धि का वास,
कभी ना पड़े किसी से दूरियां
सदैव रहो एक-दूसरे के पास।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!

मकर सक्रांति का यह पर्व
आपके जीवन में लाए ढेर सारी खुशियां,
सदा आनंद से प्रफुल्लित रहो आप
बस यही है मेरी इस पर्व की बधाइयां।

खुशियों का दीपक जलता रहे जीवन में,
कभी कोई रोग ना लगे तन मन में,
मकर सक्रांति पर
भगवान सूर्य की कृपा हो ऐसी
कि आप सदा डूबे रहो
सुख-समृद्धि के धन में।

आनंद उत्साह बिराजे जीवन में
भगवान सूर्य बने रहे खुशियों के संचालक,
मकर सक्रांति 2022 की आपको
दिल से बहुत-बहुत मुबारक।

मकर सक्रांति के इस शुभ अवसर पर भगवान सूर्यदेव आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें। सफलता आपके कदम चूमें। आपको मकर सक्रांति की बहुत-बहुत बधाइयां।

दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की हो आपकी
सारे जहां में फैले आपका व्यापार,
मकर सक्रांति के अवसर पर दुआ है मेरी
आपके जीवन में खुशियां आये अपार।
मकर सक्रांति की ढेर सारी बधाई हो! 💐

हैप्पी मकर संक्रांति व्हाट्सप्प स्टेटस

मकर सक्रांति 2022 के त्यौहार पर सूरज की किरणें आपके जीवन में खुशियों की बौछार ले आएं। विश यू अ वेरी बेस्ट हैप्पी मकर सक्रांति।

मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मकर संक्रांति का यह पर्व आपको शांति, शक्ति, संपत्ति, सफलता और आनंद से भर दें। आपको मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं! 💐💐

भगवान सूर्य की कृपा से आपके घर में हमेशा खुशियां, आनंद और उमंग की रोशनी बनी रहे। मकर सक्रांति के पावन अवसर पर आपको बहुत-बहुत बधाइयां।

खुशियों के दीप जलते रहें जीवन में
हमारी भी आती रहें आपको याद,
बस यही है मेरी मकर सक्रांति पर
सूर्य देव ईश्वर से फरियाद।

प्यार मोहब्बत और सफलता से
भरे रहें आपके जीवन की रंग,
दुआ करता हूं सूर्य देव से
मकर सक्रांति पर सबसे ऊंची जाएं आपकी पतंग।

सदा अपनों का साथ बना रहे
कभी कम ना हो उत्साह और उमंग,
मकर सक्रांति की हार्दिक बधाई हो
उड़ाना ना भूलना पतंग।

ऐसी खूबसूरत हो आपकी पतंगबाजी
कि हर तरफ फैल जाएं आपकी कला की क्रांति।
आपको पतंगों का त्योहार मुबारक हो! 💐💐

आसमान की ऊंचाईयां
ना बनेगी आपकी बाधा,
अगर आपने आगे बढ़ने का
कर लिया है राधा।
Happy Makar Sankranti 2022

नियत समय पर पतंग उड़ाना
पक्षियों की मत ले लेना जान,
दुआ करता हूं सूरज भगवान से
पूरे हो आपके दिल के सारे अरमान।
मुबारक हो आपको मकर सक्रांति!

सारा आसमान आपका है
सबसे ऊंची जाएं आपकी पतंग,
मकर सक्रांति की मुबारक हो आपको
कभी फीका ना पड़े खुशियों का रंग।


हम उम्मीद करते है कि आपको यह मकर संक्रांति पर स्टेटस 2022 पसंद आए होंगे। संक्राति के पर्व पर आप इनका सोशल मीडिया पर use जरूर करें।

Scroll to Top