अगर आप इस पोस्ट पर है तो जाहिर है कि आपकी मैडम का आज जन्मदिन है या जल्द आ रहा है। अगर आप सोच रहे है कि मैडम को जन्मदिन की बधाई के लिए क्या लिखें या बर्थडे विश कैसे करें तो हमने यहाँ happy birthday madam wishes in hindi उपलब्ध कराई है जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी मैडम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते है।
संसार का सबसे बड़ा धन विद्या माना जाता है और स्कूल/कॉलेज में बच्चों को पढ़ाने के लिए यह काम मैडम करते है। Madam/Mam अपने विद्यार्थियों के प्रति बहुत स्नेह रखती है और उन्हें बड़े प्यार से पढ़ाती है। मैडम का बर्थडे आने पर विद्यार्थी उनके इस खुशी के अवसर में सम्मिलित होने के लिए हैप्पी बर्थडे मैम के मैसेज शायरी संदेश भेज सकते है।
Happy Birthday Madam Wishes in Hindi
अनपढ़ से ज्ञानी बनाया आपने मुझे
आपके जन्मदिन की मधुर घड़ी आई है,
मैडम जी आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई है।
सदा अच्छा रहे आपका स्वास्थ्य
जिंदगी का हर पल हो सुखदायी,
सभी को प्रेरित करने वाली मैडम जी को जन्मदिन की बारंबार बधाई।
तन-मन सुखी रहे आपका
सारे जहां में शिक्षा की कीर्ति फैलाओ,
जीवन के इस नये साल में आनंद मनाओ।
Happy Birthday Madam
हर गांव-गली तक ज्ञान की रोशनी फैलाई
आप शिक्षा के क्षेत्र की नायक हो,
दुआ है मेरी ईश्वर से
आपका नाम आसमान तक हो।
Happy Birthday Mam
विद्यालय अगर ह्रदय है तो आप उस ह्रदय की धकधक हो,
जन्मदिन आपको मुबारक हो
आपका नाम आसमां तक हो।
ईश्वर से दीर्घायु का आशीर्वाद मिले
आप चांद-तारों की उम्र जी जाएं,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
सदा सफलता के शिखर पर रहो आप
कभी कोई बाधा कहीं न बाधक हो,
साल में आता है एक बार जन्मदिन
आपको दिल से बहुत-बहुत मुबारक हो।
हर जगह की आप ही रौनक हो,
आपकी पहचान धरती से आसमां तक हो,
बर्थडे का प्यारा दिन आया है
मैडमजी, जन्मदिन की मुबारक हो।
अपने ज्ञान से आपने हमें सिखाई है कई प्रकार की परिभाषाएं,
प्रार्थना है मेरी परमेश्वर से
आप जीवन के हर मोड़ में खुशियां पाएं,
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें: Birthday Wishes for Teacher in Hindi
क्या तारीफ करूं आपकी
आप ज्ञान का भंडार हो,
जीवन के दौर में आपका हर सपना सारोकार हो,
प्यारी मैडम को जन्मदिन की बधाई बारंबार हो।
मैडम को जन्मदिन की बधाई
सबसे जुदा शैली है आपकी पढ़ाने की,
गजब की कला है आपके पास सिखाने की,
हर विद्यार्थी की तमन्ना है आपके पास पढ़ पाने की।
हैप्पी बर्थडे मैडम जी
आपके चेहरे की मुस्कान अक्सर यह धोखा दे दिया करती थी कि मैडम का स्वभाव नरम है पर आपका व्यवहार तो एकदम इसके उलट था। हैप्पी बर्थडे मैडम
मेरे लिए यह बड़े गर्व और सम्मान की बात है कि मैं आपका विद्यार्थी रहा हूं। आपके द्वारा सिखाई गई हर बात मुझे जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। Happy Birthday Madam
सदा खुशियों के रास्ते पर चलो
कभी ना आए कोई रास्ता गम का
बहुत-बहुत बधाई देता हूं आपको
बर्थडे आया है हमारी मैडम का।
जन्मदिन की खूबसूरत अवसर पर मैं ईश्वर से आपके सदा स्वस्थ रहने, दीर्घायु पाने और हंसते-मुस्कुराते रहने की दुआ करता हूं। हैप्पी बर्थडे मैम
अक्सर बच्चे स्कूल में टीचर से बात करने में शर्माते हैं लेकिन आपके नरम व दयालु स्वभाव की वजह से हम सभी बच्चों को आपके क्लास में आने का इंतजार रहता था। Happy Birthday Madam
आज भी मेरे मन में बसी है
स्कूल के दिन हो की सुनहरी याद,
खुशियों से भरा रहे जीवन आपका
यही है मेरी रब से फरियाद।
जन्मदिन की बधाई हो मैडम
भगवान आपकी हर सपने को सच करता रहे और आप जीवन भर हमेशा खुशियों से हंसते मुस्कुराते रहें। आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो।
जन्मदिन का यह खास मौका आपके लिए जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, सौभाग्य और सुख समृद्धि लेकर आएं। मैडम को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें: Birthday Wishes for Mother in Hindi
आपने हमें सिर्फ पढ़ाया ही नहीं बल्कि जीवन में आगे बढ़ना सिखाया है। आप जैसे मैम का मिलना मेरे लिए सौभाग्य है। Happy Birthday Mam
दुआ है मेरी भगवान से कि हर जन्म में हो आप हमारी मैम,
इतना अच्छा पढ़ाती हो कि जितना सीखें उतना है कम।
Happy Birthday to Mam
आपने जीवन में बहुत कुछ पाया है लेकिन मेरी परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि आपकी जो भी इच्छा अधूरी है, उसे जल्द से जल्द पूरा करें। आपको जन्मदिन की लाख-लाख बधाइयां
खुशियों से भरा रहे जीवन
कभी ना आये कोई गम,
हैप्पी बर्थडे मैडम।
जिंदगी के सफर में हजारों परेशानियों का सामना करने की हिम्मत देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। अगर आप मेरे जीवन में ना आते हैं तो मैं शायद ही इतना मजबूत और दृढ़ निश्चय विद्यार्थी बन पाता। Happy Birthday Dear Madam
जिस खूबसूरती से आप विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं, उसका कोई जवाब नहीं है। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मैडम जी
हर नासमझ को पढ़ाकर समझदार बनाते हैं,
देश निर्माण में शिक्षक सबसे बड़ा किरदार निभाते हैं।
Happy Birthday Madam Ji.
Happy birthday wishes for madam in Hindi
आप ना सिर्फ बच्चों को पढ़ाती है बल्कि राष्ट्र निर्माण में सहयोग करती है। आपके द्वारा पढ़ाई गये बच्चे देश के भविष्य निर्माता है। हैप्पी बर्थडे मैडम
अगर मेरी नजरों में दुनिया में आदर्श अध्यापिका का कोई व्यक्ति तो है तो वह स्थान आपका है। दुनिया की सबसे अच्छी अध्यापिका। हैप्पी बर्थडे।
Dear mam, to show How you have changed my entire life’s view, I just want to say that when I grow up I want to be just like you. Happy birthday to You Mam.
जन्मदिन आने के साथ ही आपके जीवन सफर में एक और साल जुड़ गया है। ईश्वर आपको दुनिया की सारी खुशियों से नवाजे। जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक हो मैडम।
ए से जेड तक आपने मुझे अक्षर ज्ञान कराया,
बड़ा खुशनसीब हूं मैं जो मैंने आपको अपनी मैडम के रूप में स्कूल में पाया।
हैप्पी बर्थडे मैडम
Teachers are unsung heroes, shaping the future of humanity and any country. We all love you so much. HBD to You Madam ji
आप जैसे गुणी व्यक्तित्व से जुड़ना और सीखना मेरे लिए दुनिया की सबसे अच्छी चीजों में से एक है। जन्मदिन का यह अवसर आपके लिए सुख-समृद्धि व आगे बढ़ने के अनेकों अवसर लेकर आएं। हैप्पी बर्थडे
यह भी देखें: Mama ji Birthday Wishes in Hindi
Some people say that teachers are guides but we believe that nurturing teachers like you are our second parents. Thanks for making our classroom feel like our second home. Have a Fantastic Birthday Mam.
क से शुरू किया था सफर
ज्ञ से ज्ञानी बना दिया,
क्या तारीफ करूं मैं आपकी
आपने मुझे भौतिक विज्ञानी बना दिया।
मैडम को जन्मदिन की बधाई हो !!
लोग अक्सर नारी शक्ति को कमजोर समझते हैं लेकिन आप एक जीता-जागता उदाहरण है कि नारी शक्ति को किसी भी तरह से कमजोर नहीं माना जा सकता। हैप्पी बर्थडे मैडम जी
स्कूल समय में आपके द्वारा सिखाई गई बातें मुझे आज भी जीवन में बड़ी काम आती है। आज आपका जन्मदिन आया है तो मैं तहे दिल से शुभकामनाएं देता हूं।
सदा सितारों की भांति चमकती रहो आप जीवन में कभी ना आएं कोई बलाएं,
ईश्वर से इसी प्रार्थना के साथ आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
सदा आनंद से भरा रहे जीवन
सुख समृद्धि कभी ना रहे आपसे अनजानी, जन्मदिन पर दुआ है मेरी
सदा खुशियां बनी रहे आपकी दीवानी।
Happy Birthday Madam
उम्मीद करते हैं कि आपको मैडम को जन्मदिन की बधाई देने के लिए यहां दिए शुभकामना संदेश मैसेज शायरी का कलेक्शन पसंद आया होगा। यदि आपका कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। धन्यवाद।