सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश कटवा दिया था लेकिन शीश झुकाया नहीं था। हम guru tegh bahadur teachings in hindi के द्वारा बहुत कुछ सीख सकते हैं। Guru tegh bahadur quotes in hindi आज भी हर जगह प्रासंगिक है।
गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस हर साल 24 नवंबर को मनाया जाता है। धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले guru tegh bahadur के quotes in hindi जीवन की वो पाठ पढ़ाते हैं जिन्हें हर प्राणी को जानना जरूरी है।
Guru Tegh Bahadur Teachings in Hindi
चिंता उसकी करनी चाहिए जो अनहोनी हो। इस संसार में कोई भी चीज स्थिर नहीं है तो किस बात की व्यर्थ में चिंता की जाए।
खुशियों से भरा सरल और सहज जीवन जीना चाहते हो तो हर किसी को समरसता अपनानी चाहिए।
हर मनुष्य में क्रोध, लोभ, लालच और निंदा के गुणों के त्यागने का साहस होना चाहिए।
सुखी और सहज जीवन जीना है तो हर नकारात्मक और सकारात्मक चीज पर अपनी प्रतिक्रिया देनी बंद करनी होगी।
अपने धर्म और विचारों की रक्षा करने के लिए किसी भी इंसान को खुद का बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए।
यह संसार एक मिथ्या है और इसके भ्रम में जीना सबसे बड़ी गलत बात है।
अगर कोई इंसान मुक्ति चाहता है तो उसे तन और मन में भगवान का नाम स्थापित करना होगा।
हर प्राणी दुख पाता है क्योंकि वो अज्ञानता के अंधेरे में रहता है। उसे राम नाम लेकर खुद को ज्ञान की खुद को ज्ञान की तरफ पलटना चाहिए।
हर प्राणी को सभी आवश्यक कार्यों के साथ-साथ राम का नाम भी जपना चाहिए। यह भी एक आवश्यक कार्य है।
इस संसार में हर प्राणी को समय की गति बहुत धीमी प्रतीत होती है लेकिन यह बहुत तेज है। समय बहुत तेजी से बीत रहा है। हर प्राणी को इसके साथ चलना चाहिए।
अगर किसी प्राणी के मन में भक्ति का भाव नहीं है तो उसका सारा जीवन मिथ्या और निंदा करने में ही बीत जाता है।
Guru Tegh Bahadur Quotes in Hindi
अगर आप सज्जन बनना चाहते हो तो अनजाने में भी किसी को नुकसान ना पहुंचाएं।
इस संसार में भलाई सिर्फ वही कर सकता है जो खुद से ज्यादा दूसरों की भलाई के बारे में सोचने की नियत रखता हो।
भक्ति की महिमा का वर्णन करना संभव नहीं है लेकिन अगर कोई प्राणी भक्ति भाव रखता है तो वो सांसारिक बंधनों से मुक्ति पा जाता है।
अगर कोई प्राणी भूल कर के उसे स्वीकार करने तथा पुन: ना करने का शौक रखता हो तो उसके लिए यह कोई भूल नहीं होती है कोई भूल नहीं होती है।
जो प्राणी अच्छी संगत और भक्ति की महिमा को नहीं जान पाया है, वो संसार की भौतिक माया के हाथों में बिक चुका है।
इस संसार की हर चीज तब तक बेकार है, जब तक आपके मन में दयालुता, गलतियों को स्वीकार करने का सामर्थ्य और भक्तिभाव नहीं होता।
धर्म रक्षा खातिर प्राणों की आहुति देने में किसी को कोई संकोच नहीं होना चाहिए।
जीवन में हर वक्त साहस होना जरूरी है। विफलताओं को घातक मत बनाओ और सफलताओं को अंतिम मत बनाओ।
हर प्राणी के जीवन में साहस रूपी तलवार की धार इतनी तेज होनी चाहिए कि वो किसी के सामने झुक ना सकें।
हर प्राणी में निंदा को त्याग और गलती स्वीकार करने का सामर्थ्य होना आवश्यक है अन्यथा इस संसार में हर जगह लोभ और लालच पनपेगा।
गुरू तेग बहादुर शहीदी कोट्स 2023
हिंद की चादर थे गुरु तेग बहादुर,
इनके शहीदी दिवस पर दुआ करता हूं
हर किसी के जीवन में खुशियां आए भरपूर।
आज 24 नवंबर 2023 है और यह दिन सिख धर्म के सांतवें गुरु तेग बहादुर सिंह जी का शहीदी दिवस है। मैं उनको नमन करता हूं।
हर किसी में तेग बहादुर जी के जैसी बलिदानी देने का साहस नहीं होता। शहीदी दिवस के अवसर पर मैं उनको दिल से नमन करता हूं।
धर्म की रक्षा के खातिर किसी के
सामने अपना शीश नहीं झुकाया,
बड़ा वीर था वो गुरु तेग बहादुर
जिसने पूरे देश में साहस का परचम लहराया।
लोभ, लालच, निंदा समेत
हर अगुण को रखा खुद से दूर,
कल्याण, साहस और प्यार जैसे
हर गुण से अलंकृत थे गुरु तेग बहादुर।
अपनी बलिदानी से पूरे देश में धर्म का नाम ऊंचा उठाया,
बड़े भाग्यशाली हैं हम जो तेग बहादुर जैसा गुरु पाया।
झुका नहीं था वो शीश
भले ही काट दिया शीश,
अपने साहस के दम पर
सामने वालों की पूरी नहीं
होने दी एक भी ख्वाहिश।
हिंदू धर्म का नाम ऊंचा किया
सारे संसार में क्रांति फैलाई सुदूर,
सिख धर्म के गुरु थे वो
नाम था उनका तेग बहादुर।
हिंदू धर्म की रक्षा के लिए
संघर्ष किया मरते दम तक,
उन जैसे गुरुवर को नमन है मेरा
वो सीमित नहीं है एक तबके तक।
जीवन की हर मुश्किल के
ताले की चाबी रहे आपके हाथ,
गुरु तेग बहादुर जी की कृपा है आपके साथ।
गुरू तेग बहादुर जी के अनमोल वचन और विचार
अगर आप महान कार्य करना चाहते हो तो इसकी शुरुआत छोटे-छोटे कामों से होगी और एक दिन सभी छोटे काम मिलकर आपके लिए महान कार्य कहलायेंगे।
अगर आप किसी को संपूर्ण समर्पण के साथ प्रेम करते हैं तो यह आपको साहस देता है और अगर आपको कोई संपूर्ण समर्पण के साथ प्रेम करता है तो इससे आपको शक्ति मिलती है।
विफलता से घबराओ मत और सफलता से इतराओ मत। यही आपके जीवन में साहस को बनाए रखेगा।
अगर आप धरती के हर प्राणी को सम्मान की दृष्टि के साथ देखना शुरु कर देंगे तो धरती पर खुद ही अहिंसा आ जाएगी। कोई भी हिंसा नहीं करेगा।
अगर आपके पास गलती को स्वीकार करने या मानने की शक्ति है तो गलतियां हमेशा माफ की जा सकती है।
डर नामक कोई चीज नहीं होती है। यह आपके दिमाग में बसी सिर्फ एक भावना है जिसे कभी भी नष्ट किया जा सकता है।
अगर आप खुद के बारे में गहराई से सोचें और तन मन से विचार करें तो लालच का आपके दिमाग या मन पर कोई असर नहीं होता है।
जीवन में महान बनना है या सफलता पानी है तो आलस पानी है तो आलस को त्यागकर मेहनत करनी होगी।
अगर आप हमेशा जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करते हैं तो आप एक विकसित समाज की नींव रखते हैं या बनाते हैं।
आपके द्वारा किया गया हर काम आपके जीवन को प्रभावित करता है इसलिए हर काम को गहराई से सोच कर व विचार कर किया जाना चाहिए।
कागजों में या बाहरी रूप से भारत को भले ही एक धर्मनिरपेक्ष देश कहा जाता है लेकिन यहां धर्म से जुड़े ऐसे कई दंगे और घटनाएं हुई है जो दर्शाती है कि यहां का हर संप्रदाय इस नियम को नहीं मानता है।
ऐसी ही कहानी है गुरु तेग बहादुर जी के जीवन की जिन्होंने अपने धर्म के लिए मर मिटना कबूल किया लेकिन जबरदस्ती इस्लाम स्वीकार नहीं किया।
हम आशा करते हैं कि आपको गुरु तेग बहादुर के कोट्स टीचिंग्स पसंद आई होगी। आप शहीदी दिवस के अवसर पर गुरु तेग बहादुर जी के अनमोल वचनों और सुविचारों को सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें।