Skip to content

Guru Purnima 2023: इन मैसेज और शायरी से भेजें गुरु पूर्णिमा बधाई संदेश

Guru Purnima 2023: अगर आप गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु जी को प्यार भरे बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो हमने यहां आपके लिए Happy Guru Purnima Wishes in Hindi शेयर की है जिनके द्वारा आप अपने गुरुजनों को हैप्पी गुरु पुर्णिमा मैसेज भेज कर इस खास दिन को विश कर सकते हैं।

गुरु पूर्णिमा 2023 पर्व 03 जुलाई को है। यह पूरे भारतवर्ष में गुरुओं को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। भारतीय संस्कृति में गुरु को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है। पुराने समय से यहाँ गुरुओं को बहुत सम्मान दिया जाता आ रहा है।

वेद व्यास का जन्म भी इसी दिन हुआ था। इस वजह से इसे व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस लेख में दी गई guru purnima greetings को अपने गुरुओं (अध्यापकों), दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर अवश्य करें।

Best Guru Purnima 2023 Wishes, Message, Shayari, Quotes

Happy Guru Purnima Wishes in Hindi

Happy Guru Purnima Wishes in Hindi

महान से भी महान है आप
आपने हमें जीवन जीने की कला सिखाई,
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मैं देता हूं आपको दिल से बहुत-बहुत बधाई।

सिर्फ पुस्तकों का होना काफी नहीं
सीखने के लिए गुरू का होना है जरूरी,
जो समझ गया गुरू का महत्व
उसके लिए जिंदगी कभी नहीं रहेगी अधूरी।
Happy Guru Purnima 2023

अपने शिष्यों को अच्छे से समझते हैं
दिखाते हैं हर समस्या का समाधान,
गुरु ही होता है वो
जो अपने शिष्यों को बनाता है खुद से भी महान।
हैप्पी गुरु पुर्णिमा 2023

जब जीवन में आती है कोई समस्या
तो दिमाग सूझाता है आपका नाम,
गुरु पूर्णिमा के शुभ दिन पर मैं करता हूं आपको
दिल से दिल से सलाम।
गुरू पूर्णिमा की हार्दिक बधाई!

गुरु होता है ज्ञान का भंडार,
किया है हमें भविष्य के लिए तैयार,
क्या बताऊं गुरु के बारे में
गुरु की महिमा होती है अपरंपार।
गुरु पूर्णिमा 2023 की बहुत-बहुत बधाई!

गुरु का ज्ञान मिटा देता है हर समस्या
और पूरा करवाता है हर सपना,
कभी मत भूल जाना गुरु को
गुरु होता है अपना।
Wishing You Happy Guru Purnima 2023

अगर नहीं होते गुरु
तो मैं कुछ नहीं होता,
जिंदगी में होता अंधकार
और मैं सदा उसमें सोता।
Happy Guru Purnima 2023

गुरु के बिना ज्ञान नहीं,
ज्ञान के बिना ध्यान नहीं,
ध्यान के बिना सम्मान नहीं,
सम्मान के बिना जिंदगी का कोई अरमान नहीं,
गुरु से बढ़कर इस दुनिया में कोई महान नहीं।
गुरु पूर्णिमा 2023 की मुबारकबाद!

जहां गुरु का साया होता है, वहां अज्ञानता का अंधकार नहीं भटकता है। मेरी तरफ से दुनिया के समस्त गुरुओं को हैप्पी गुरु पुर्णिमा 2023

अगर हमें अपने जीवन में अज्ञानता के अंधेरे को दूर करना है तो गुरू रूपी प्रकाश को जीवन में लाना होगा। गुरु पूर्णिमा 2023 की बहुत-बहुत मुबारक!

गुरू पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु वो नहीं होता है जो आपके लिए ज्ञान की टॉर्च पकड़े बल्कि गुरू खुद टॉर्च होता है। गुरु पूर्णिमा 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।

मेरी जिंदगी में कोई गुरु आए आए लेकिन मैं उन सब के के बारे में नहीं सोचता क्योंकि आप सर्वश्रेष्ठ से भी श्रेष्ठ है। आपको गुरू पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

दुनिया के लिए आप एक अध्यापक होंगे लेकिन आपके स्टूडेंट के लिए आप एक हीरो है। I wish you a very happy Guru Purnima My Guru ji!

जब से मेरे जीवन में आपके आशीर्वाद मेरे जीवन में आपके आशीर्वाद और शिक्षाओं की रोशनी पड़ी है, मेरे जीवन में कोई अंधकार ही नहीं रहा रहा है। Wishing You Great Guru Purnima.

आप मेरे लिए अंधेरे में एक प्रकाश की किरण है, आप मेरे लिए आजीवन प्रेरणा स्रोत हैं, आप मेरी आकांक्षाओं को पूरा करने वाले हैं। मैं आपको गुरू पूर्णिमा 2023 की शुभकामनाएं देता हूं।

जीवन एक अदृश्य यात्रा है जिसे गुरु द्वारा दृश्य किया जाता है, जीवन एक अधूरी यात्रा है जिसे गुरुद्वारा पूर्ण किया जाता है। मैं दुनिया के हर एक गुरु को गुरु पूर्णिमा 2023 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता शुभकामनाएं देता हूं।

समय का झरोखा भी सिखाता है और गुरु भी, पर दोनों में भेद सिर्फ इतना ही है कि गुरु सिखाकर इम्तिहान लेता है और समय इम्तिहान लेकर सिखाता है। गुरु पुर्णिमा की बधाई।

सच्चा गुरु वही होता है जिसके मार्गदर्शन और प्रेरणा से शिष्य का चरित्र बदल जाए और वो जीवन जीने के सत्मार्गों को अपनाने लगे। हैप्पी गुरु पुर्णिमा 2023

गुमनामी के अंधेरे से निकालकर
गुरु दिलाते हैं पहचान हैं,
दुनिया भर की फिजूल बातों का पीछा छुड़वा कर
गुरु बनाते हैं इंसान को इंसान,
गुरु होता है महान जो पूरे करवा देता है
अपने शिष्यों के सारे अरमान।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

जिसके प्रति मन में सम्मान होता है,
जिसकी डांट में भी अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को
वो गुरु तो इंसान सबसे महान होता है।
गुरू पूर्णिमा की शुभकामनाएं

Happy Guru Purnima SMS Messages in Hindi

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े
का के लागूं पाय,
बलिहारी गुरु आपने
जिन गोविन्द दियो बताय।
Happy Guru Purnima!

गुरु को पारस जानिए,
करे लौह को स्वर्ण।
शिष्य और गुरु जगत में
केवल दो ही वर्ण।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

गुरु की महिमा है अगम,
गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर
गढ़ता आज भविष्य।।
Happy Guru Purnima 2023

जिसके प्रति हर पल मन में रहता है सम्मान,
जिसकी डांट भी हमें देती है सांसारिक ज्ञान,
जिसका मार्गदर्शन ही हमारे सपनों को चढ़ाता है परवान,
वो गुरु होता है बहुत महान।
गुरु पूर्णिमा 2023 की शुभकामनाएं

मेरा मेरी लाइफ के समस्त गुरुओं को बहुत-बहुत शुक्रिया क्योंकि आज मैं जो हूं, वो सिर्फ उन्हीं की वजह से हूं। हैप्पी गुरु पुर्णिमा 2023

मां बाप के पहले गुरु पर
जीवन जीने की कला गुरु ने सिखाई,
धन्य हूं मैं मेरे गुरुओं का जो उनके आंगन में मैंने संस्कारों की शिक्षा पाई,
मेरी तरफ से समस्त गुरुओं को गुरु पूर्णिमा 2023 की हार्दिक बधाई।

जो जानवर को भी इंसान बना दे,
जो मूर्ख को भी सच्चाई का परवान बना दे,
महान होता है गुरु
जो सबको विचारों से जवान बना दे।
गुरु पूर्णिमा की मंगल कामनाएं

गुरु मंत्र को आत्मसात कर लिया
तो हो जाओगे भवसागर से पार,
गुरु का ज्ञान अनंत होता है
ना तोड़ना कभी उससे करार।
Happy Guru Purnima 2023

गुरु शिष्य का रिश्ता होता है सदा गहरा,
उस पर रहता है ज्ञान का पहरा,
महान से भी महान बन जाता है इंसान
जब उसके मन में गुरु का ज्ञान ठहरा।
Happy Guru Purnima 2023

मेरी लाइफ के सभी गुरु, मेरे माता पिता, मेरे स्कूल के अध्यापकों, मेरे कॉलेज के प्रोफेसर तथा मुझे मेरे जीवन में कुछ भी सिखाने वाले सभी लोगों को मेरी तरफ से गुरु पूर्णिमा 2023 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई।

Guru Purnima Shayari in Hindi

Guru Purnima Shayari Image Download HD

गुरु की महिमा है अपरंपार,
गुरु के आदर्शों से होता है आजीवन करार,
गुरु के चरणों में मेरा प्रणाम
गुरु ही है मेरी असली यार।
हैप्पी गुरू पूर्णिमा!

असंभव ही नहीं
नामुमकिन है गुरु का एहसान चुकाना,
जो सोचता है ऐसी मूर्खतापूर्ण बात
वो है अपने दिमाग से है बौना।
Happy Guru Purnima

पढाया है शांति का पाठ और
मिटाया है अज्ञानता का अंधकार,
गुरु ने सिखाया है हमें सत्मार्ग और प्यार।
गुरु पूर्णिमा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

सही क्या है
गलत क्या है
गुरु ने बताया इसमें विभेद,
गुरु के लिए सब समान होते हैं
गुरु नहीं करते हैं कोई भेद।
गुरु पूर्णिमा की बधाई!

ना सिर्फ अक्षर ज्ञान कराया
बल्कि गुरु ने जीवन जीना सिखाया,
धन्य हूं मैं ईश्वर का जो सारे जहां का
सबसे अच्छा गुरु मैंने पाया।
💐 Happy Guru Purnima 💐

जब तक जीवन में नहीं आते हैं गुरु,
जीवन का ज्ञान नहीं होता है शुरू।
गुरू पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

जीवन के पहले गुरु होते हैं मां-बाप
मैं करता हूं उन्हें दिल से सलाम,
उनके नाम से है हमारा नाम,
फिर से है मेरा मेरे मां-बाप को सलाम।
गुरु पूर्णिमा की ढेर सारी शुभकामनाएं!

गुरु के जीवन में आने से शुरू होती है ज्ञान की डायरी,
यही है मेरी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दिल से निकली शायरी।
Happy Guru Purnima 2023

भूल कर भी नहीं भूल सकता गुरु की महिमा,
गुरु की महिमा होती है अपरंपार,
दुआ है मेरी भगवान से
जहां भी है मेरे गुरू,
उन्हें ढेर सारा स्नेह और प्यार।
हैप्पी गुरु पुर्णिमा 2023

अनंत होते हैं गुरु के उपकार
नहीं चुका सकता इनके कोई मोल,
जीवन भर का मार्गदर्शक है
गुरु का ज्ञान होता है अनमोल।
हैप्पी गुरु पुर्णिमा 2023

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *