Happy new year greeting card shayari, greetings card shayari love, greetings card shayari hindi mai, greeting card love shayari in hindi, naya saal greeting card shayari, new year 2025 greetings card shayari in hindi
नए साल का अवसर हो या कोई अन्य खास दिन, आप ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी से अपने यार, दोस्त (friend) या प्यार (love) को ग्रीटिंग कार्ड भेज सकते है।
न्यू ईयर 2025 पर ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए आप यह शायरी कलेक्शन और मैसेज use कर सकते है। इनको specially हमने आपके लिए लिखा है।
ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी, Best Greeting Card Shayari New Year Love
ग्रीटिंग कार्ड की शायरी
खुशियों के अवसर पर हम
आपको भेज रहे हैं यह ग्रीटिंग कार्ड,
ना भूल जाना इस बात को
जरूर पधारना हमारे courtyard.
आपके बिना अधूरा रहता है
हमारा जीवन रूपी वार्ड,
आप साथ निभाए हमारा
इसी लिए बनाया है यह ग्रीटिंग कार्ड।।
नई साल का नया सवेरा,
खुशी से चमका दे आपका चेहरा,
ना आए कभी कोई मुश्किल
भगवान ऐसा आशीर्वाद दे गहरा।
मिट जाए आपकी हर काली रात
खुशियों से भर जाए हर दिन,
ग्रीटिंग्स दे रहे हो आपको
अधूरे हैं हम आपके बिन।
आपके प्यार ने हमारे जीवन में
अनंत खुशियों को बिखेरा,
दुआ करते हैं हम भगवान से
ताजगी से भरा रहे आपका हर सवेरा।
खुद को करना है तैयार
हम करेंगे आपका वेलकम,
बड़े दिन की बड़ी खुशियां मनाएंगे
आप पधार जाना बढ़ाकर अपने कदम।
नये दिनों की नई खुशियां
आपके चेहरे पर लगाएं प्यार,
हर वक्त मुस्कान बने आपका गहना
ऐसा आशीर्वाद पहुंचाएं भगवान आपके दरबार।
आपकी दीवानी हो जाए सारी दुनिया
ऐसी करता हूं मैं ईश्वर से दुआएं,
बड़ा प्यार भरा अवसर आया है
भेजता हूं आपको दिल से शुभकामनाएं।।
अपना खुद पर रखो भरोसा
दुनिया पर ना रखो ज्यादा विश्वास,
खुद के लिए सितारा बनो
सफलता खुद चलकर आयेगी आपके पास।
हैप्पी ग्रीटिंग कार्ड्स 2025
प्यार भरे सितारों से
सुनहरी रहे आपकी हर रात,
कभी ना आए गम की आंधी
सदा होती रहे हमारी आपसे मुलाकात,
बस यही दुआ है मेरी भगवान से
खुशी से हो आपके हर दिन की शुरुआत।
New Year Greetings Card Shayari in Hindi
कितनी भी मुश्किलें आ जाये
तू सदा रहे हिम्मत से खड़ा,
बड़ा खास है तू मेरा
तुम्हें नये साल की ग्रीटिंग्स देना पड़ा।
हर वक्त तेरी रक्षा करूंगा
चाहे आ जाये इंद्र का वज्रपात,
तू यार है मेरा बड़ा खास
अलग ही है तेरी बात।
दिन का हर पल खुशी दे आपको
रात का हर पल रोमांस दे आपको
दुख का कोई झोंका भी ना गुजरे
खुदा ऐसी जिंदगी की सौगात दे आपको।
Happy New Year 2025
हर गम दूर रहें आपकी जिंदगी से
आप रहते हो हमारी याद में,
दुआ करता हूं खुदा से
आपके होठों पर मुस्कान रहे
बस यही है मेरी फरियाद में।
यादों के भंवर में
सदा ऊंची रहती है आपकी याद,
खुशियों के फूल हो आप मेरे जीवन में
नए वर्ष में आपकी दुनिया रहे आबाद।
नववर्ष की मुबारक हो!!! 💐💐
हर सांस में मोहब्बत बसे
भगवान ऐसी लीला रच दे,
तुम्हारे हर गम को तुम्हारी खुशी कर दे।
सदा बढ़े भरोसा हमारा
चाहे कल हो या आज,
रिश्ता ऐसा हो हमारा
जिस पर हो हर किसी को नाज।
Happy New Year 2025
नए वर्ष में भगवान बनाए अपना ऐसा प्रभाव
कि आपके जीवन में ना रहे खुशियों का अभाव,
बड़े खुश रहो आप हर वक्त
मस्ती से झूमता रहे आपका स्वभाव।
हर वक्त आपकी झलक देखना चाहता हूं
आप मिल है खुशियों की फूलों की तरह,
क्या तारीफ करूं आपकी
आप हो मेरे मोहब्बत की वजह।
जैसे सूरज के बिना सुबह नहीं हो सकती, वैसे ही आपके बिना मेरी खुशियां नहीं आ सकती। आपको नए साल की बहुत-बहुत मुबारक हो! 💐💐
Happy New Year Greeting Card Messages in Hindi 2025
अपनों के साथ आने वाले वर्ष को खुशियों के साथ जिएं और यादगार बनाएं। हैप्पी न्यू ईयर
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो इस नए साल में आपके हर सपने को सच करें और जीवन में सफलता की बाढ़ ले लायें। नये साल की अनंत शुभकामनाएं! 💐💐
संघर्ष और तकलीफों के बिना जीवन का असली मतलब नहीं जाना जा सकता। नए वर्ष में कुछ संघर्ष करना शुरू करें और सफलता पाएंं।
आपके होठों की मुस्कान और आंखों की चमक ही आपके व्यक्तित्व की परख करा देती है। आप पर सदा भगवान की मेहरबानी रहे। नए साल 2025 की बधाई हो।
सारी दुनिया रुठ जाए तो मुझे कोई दुख नहीं होगा लेकिन अगर तुम्हारे जीवन में कोई गम तो मैं सबसे ज्यादा दुखी होगा। भगवान तुम्हें हमेशा खुशियों से भरा रखें। हैव ए वेरी हैप्पी न्यू ईयर!!!
आपके जीवन में कभी ना आए तन्हाइयां,
सदा दूर रहे ग़म की परछाइयां,
दिल की गहराइयों से
आपको नव वर्ष की हार्दिक बधाइयां।
जैसे नए साल का पन्ना पलट रहा है, खुद को पलटें और जिंदगी को सुहानी बनाएं। सुप्रभातम और हैप्पी न्यू ईयर।
Also Check: Happy New Year Shayari for Friends in Hindi
नए साल का हर दिन
कर रहा है आपके लिए इंतजार,
बड़ा सुहाना बने आपका नया साल
बस यही है हमारा
आपके लिए है न्यू ईयर का उपहार।।
खुद को बनाए ऐसी किताब
जिसे पढ़कर हर कोई हो जाए मोहित,
नए साल की ग्रीटिंग देते हैं आपको
आप बनाओ प्यार भरे रिश्तों की प्रीत।
नए साल का नया सूरज निकल रहा है,
खुशी के साथ हर इंसान चल रहा है,
सपना हकीकत में बदल
बस यही कामनाओं का खेल खेल रहा है।
Greeting Card Love SMS Shayari Hindi Mai
हर वक्त हंसते रहो आप
ना बनो खुद के लिए भार,
हर रंग में प्यार भरे आपके
बस ऐसा हो आपके जीवन का कारोबार।
प्यार की नई हवाएं
आपके जीवन को बनाएं हसीन वादियां,
हर वक्त साथ रहे आपसे हमारा
बस ऐसी है हमारी ख्वाहिशें।
आपके जीवन का हर रंग बना रहे खूबसूरत,
कभी ना बिगड़े खुशियों की मूरत,
बस यही दुआ है हमारी रब से
आपकी तस्वीर रहे सबसे खूबसूरत।
दिल के उड़ते हुए धुएं में
तुम्हारी तस्वीर नजर आती है,
क्या करूं तारीफ तुम्हारे बारे में
तुम मेरी आंखों का प्यार नजर आती है।
सूरज के जैसी चमक है आपकी
चांद के जैसी है खूबसूरती,
प्यार भरा फूल हो आप
शर्मा जाती है आप पर यह धरती। 😍
आप हो सूरज का ऐसा उजाला
जिससे हर कोई भरना चाहे अपना प्याला,
सारी खुशियां हो आपके पास
बस यही कृपा करें आप पर ऊपर वाला।
देखकर तुम्हारी गुलाबी गालों को
मेरे दिल में बजती है प्यार की घंटियां,
हर वक्त हंसती खिलते रहो तुम
बस यही आवाजें कर रही है
हमारे दिल की वादियां।
जरा दिल की आवाज को पहचानो हमारी,
आपकी जिंदगी हो जाएगी बड़ी प्यारी,
कुबूल करो हमारी आशिकी को
मिलकर बन जाएं
दुनिया के सबसे अच्छे नर-नारी।
आप हो तो हम हैं,
वरना इस जिंदगी में गम
क्या कम है!
ऐसा फूल हो आप प्यार का
जिसकी महक के लिए हर कोई तड़प रहा है,
बस एक बार आ जाओ मेरी बाहों में
यह दिल सिर्फ तुम्हारे लिए धड़क रहा है।
हमें पूर्ण उम्मीद है कि आपको ये new year 2025 greeting card shayari दिल से अच्छी लगी होगी। इन पर कमेन्ट के माध्यम से अपना रिएक्शन जरूर दें और इस लेख को सोशल मीडिया पर फैलाना ना भूलें।