दादा का पोते और पोतियों के साथ जो स्नेह होता है, उसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। ऐसे में जब दादा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देनी होती है तो पोते-पोतियाँ इन birthday wishes for grandfather in hindi के जरिए अपने दादा को जन्मदिन की बधाई (Happy Birthday Dadaji) दे सकते हैं।
बुढ़ापे में दादाजी के मनोरंजन और मस्ती का साधन पोता-पोती होते हैं या यूं कहें कि जीवन के अंतिम पड़ाव में पोता-पोती ही अपने दादा के चेहरे की मुस्कान का कारण होते हैं।
दादा जी अपने पोते-पोतियो को बड़े ही लाड़ प्यार से रखते हैं और दुनिया की कई सारी चीजों से परिचित कराते हैं। ऐसे में दादाजी को आप इन जन्मदिन के प्यार भरे संदेश के साथ शुभकामनाएं अवश्य प्रेषित करें।
Happy birthday wishes for grandfather in hindi
मेरे प्यारे दादाजी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप हमेशा खुश रहे, बस यही मेरा अरमान है।

दादा हो तो आप जैसा,
अपने पोते को रखे जैसे है कोई फरिश्ता।
जन्मदिन मुबारक हो दादाजी!!!
आपने मुझे अपने कंधों पर खिलाया है,
आज आपके जन्मदिन का अवसर आया है,
खुशनसीब हूं मैं जो इस दुनिया का सबसे अच्छा दादाजी पाया है।
Happy Birthday Grandpa!

जब मम्मी डांटती है तो आपकी गोद होती है मेरा ठिकाना,
मैं चाहता हूं आजीवन आपका प्यार पाना।
🎂 Happy Birthday My Grandfather
सदा खुश रहो आप
कभी ना टूटे हमारा साथ,
दुआ है मेरी भगवान से
सिर 💆♂️ पर रहे सदा आपका हाथ।
Wish You Happy Birthday Grandfather 🎂💐
Birthday wishes for dadaji in hindi
जब दादा-पोते के रिश्ते की बात हो तो हमारा नाम आये,
आज आपका जन्मदिन है तो आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।।

बचपन से है हम दोनों की यारी,
जोड़ी है यह दादा-पोते की बड़ी प्यारी।
Wish You Happy Birthday Dadaji
I hope कि जब मैं आपकी उम्र का होऊं तो मैं आपके जैसा दयालु, विचारों और फनी रहूं। हैप्पी बर्थडे 🎂 दादोसा!
मैं आपके साथ भले ही कितना ही समय बिताऊं, कम ही लगता है। आपको मेरी तरफ से अवतरण दिवस की अनंत बधाई।

पोते को दादा के अनुभव मिल जाये, इससे बड़ी क्या बात हो सकती है। हैप्पी बर्थडे दादाजी
See Also– Birthday Wishes for Father in Hindi
जब मैं दाता बनूंगा तो आपके जैसा होना पसंद करूंगा जैसा होना पसंद करूंगा। दादा जी के रूप के रूप में मेरे लिए एक बहुत ही अच्छे उदाहरण बनने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया और जन्मदिन की ढेर सारी बधाई.
दादाजी को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं
बचपन में आपके द्वारा सुनाई गई कहानियां मुझे कहानियां मुझे बहुत अच्छी लगती है और मैं आज भी आपके मुंह से यह कहानियां सुनना पसंद करूंगा। मेरी तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं हो दादासा!
दादा जी, मैं आपको बहुत प्यार करता हूं। मैं आशा करता हूं कि आप यह जानते होंगे कि आप मेरे लिए कितने स्पेशल है। मेरी तरफ से आपको बर्थडे की लाखों बधाई।
आपके साथ बिताया गया हर पल पल मुझे बहुत ही सुहाना लगता है और मेरी यादों में आपके मेमोरी का एक अलग ही स्थान है। हैप्पी बर्थडे दादा जी!

दादा जी आप मेरे लिए आनंद का स्रोत है और मैं आपको कभी भी को नापसंद नहीं करूंगा। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन के शुभ अवसर की ढेर सारी मंगल कामना।
आप हमेशा मुझे यह महसूस कराते हैं जैसे मैं दुनिया का सबसे अच्छा बच्चा हूं। आज आपके जन्मदिन पर मैं आपको यह महसूस करना चाहता हूं कि आप इस दुनिया के सबसे अच्छे दादा जी है। जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद दादा जी!
आपके पास समय के रूप में एक बहुत ही अच्छा गिफ्ट हमारे लिए है। यह गिफ्ट हमारे लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है। wish you happy birthday my dadaji.
हर साल जब यह दिन आता है तो मैं इसे बहुत स्पेशल बनाने की कोशिश करता हूं क्योंकि आप मेरे लिए बहुत स्पेशल है। आपके प्यारे पोते की तरफ से दादा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आप रहते हैं बहुत सिंपल
पहनते हैं कुर्ता और धोती,
जन्मदिन की शुभकामनाएं देती है
आपको यह प्यारी-सी पोती।
बाबा के लिए जन्मदिन की शुभकामना
आपके स्वास्थ्य की मिसाल देते हैं लोग क्योंकि इस उम्र में भी है आप बिल्कुल निरोग।
हैप्पी बर्थडे बाबा जी!
बाबा का जन्मदिन आया है,
अपने संग ढेर सारी खुशियां लाया है,
बहुत अच्छा उपहार दूंगा बाबा को
यह मैंने आज के दिन का प्लान बनाया है,
सदा खुशी और उत्साह से रहो
यह मैंने आपके लिए खुदा से प्लान सजाया है।
Happy Birthday to You Baba 🎂🎂
आप हर दिन हमारे लिए भगवान से दुआएं करते है. आज मैं आपके जन्मदिन पर भगवान से अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की कामना करता हूँ। हैप्पी बर्थडे दादाजी!
Grandfather birthday wishes in hindi
बहुत खुशियों से जिया है जीवन
आपने और ऐसे ही जीते रहे,
कदम-कदम पर खुशियां मिले
सदा खुशियों के घूंट पीते रहें।
Happy Birthday Dear Grandpa!

आप प्यार करते हैं मुझे उम्मीद से ज्यादा,
आप हैं इस वर्ल्ड के सबसे अच्छे दादा,
सदा निभाऊंगा आपका साथ
यह है मेरा दिल से वादा।
Janamdin Mubarak Ho!
हर पल खुशी रहती है
नहीं आती कोई आंधी गम की,
क्योंकि सुरक्षा कवच की एक दीवार खड़ी है मेरे दादा के नाम की।
Happy Birthday Dadu 🍰💥
पापा की मार पड़ती है तो मां बचाती है,
मां की मार पड़ती है तो आप बचाते हैं,
बहुत लकी है वो बच्चे जो आप जैसे दादा पाते हैं।
Happy Birthday My Dadu 🎂
कोशिशें हजार कर लें पर कोई नहीं जान सकता दादू के प्यार की गहराई,
मेरी तरफ से मेरे प्यारे दादू को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
जब सर पर है दादा का हाथ
तो जीवन में कभी नहीं छूटेगा खुशियों और उत्साह का साथ।
Happy Birthday to You💐🎂🎂
चाहे आ जाए रिश्ते हजार पर कोई नहीं कर सकता उतना प्यार
जैसे दादू करते हैं मुझसे प्यार।
🎂🎂 Happy Birthday 🎂🎂
बचपन में अपनी गोद में खिलाया,
कंधे पर बैठाया,
आज भी करते हैं बहुत प्यार,
जन्मदिन मुबारक हो दादा जी
आप है मेरे जन्म से से मेरे जन्म से से यार।
अनुशासन सिखाया पापा ने,
मम्मी ने सिखाया प्यार,
दादा ने सिखाया हँसना,
दुआ मेरी दादा के जन्मदिन पर
कि आप जियो कई साल हजार।
आपके चेहरे पर रहती है सदा मुस्कान,
दादू आप है मेरी जान,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
मैं करता हूं दुआ कि आप सदा रहो जवान।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारे दादाजी
Happy birthday dadaji quotes in hindi
Grandpa, आप मेरे जीवन में खुशी और प्रेरणा का बहुत बड़ा स्रोत है। मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि मैं आपके जन्मदिन को खास अवसर के रूप में मनाऊं और आपकी लंबी उम्र की कामना करूं। Happy Birthday Dadaji.
आज बहुत स्पेशल दिन हैं क्योंकि आज एक बहुत ही स्पेशल व्यक्ति का जन्मदिन है और वो स्पेशल व्यक्ति हैं, मेरे सगे दादाजी। दादाजी को जन्मदिन मुबारक हो!
भगवान आपके स्वास्थ्य को हमेशा अच्छा रखे और लंबी उम्र का वरदान प्रदान करें, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ मैं आपको हैप्पी बर्थडे दादा जी बोलता हूं।
मैंने आपको हमेशा प्यार किया है और ऐसे ही करता रहूंगा, आप सदा मेरी साइड रहना। 😄😋, हैप्पी बर्थडे दादा जी!!!
दादा जी आपने मेरे लिए जो भी किया है, उसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं कभी भी आपके एहसान को चुकता नहीं कर सकता। आप सदैव मेरे प्रेरणा स्रोत रहेंगे। जन्मदिन मुबारक हो प्रिय दादाजी!
आपकी लाइफ मुझे सिखाती है कि मुश्किलों से कैसे लड़ना है और कैसे हजार बाधाओं के होते हुए भी जीवन में आगे बढ़ना है। आप मेरे लिए मोटिवेशन के सबसे बड़े भंडार है। Happy Birthday Dadu
दादाजी का जन्मदिन आया है,
ढेर सारी खुशियां लाया है,
पुरानी यादों को ताजा कराया है,
मेरे दादा ने मुझे अच्छा इंसान बनाया है।
Happy Birthday to My Dadaji
आप है हम सबके प्यारे,
काम किये हैं आपने बड़े न्यारे,
जन्मदिन के अवसर पर हमारी तरफ से आपके लिए उपहार ढेर सारे।
Dadu, Happy Birthday!
आपका जन्मदिन उतना ही मीठा और स्वादिष्ट हो, जितना केक है। मेरी तरफ। मेरी तरफ से आपको जन्मदिवस की इस स्पेशल अवसर पर तन मन और धन से बहुत-बहुत मुबारक।
मेरे दादा जी का जन्मदिन हो और मैं उन्हें बधाई नहीं दूं, ऐसा हो ही नहीं सकता। मेरी तरफ से दादा जी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामना और मंगलकामनाएं।
ग्रैंड पेरेंट्स किसी भी घर के कल्पवृक्ष होते हैं। उन्हें अच्छी केयर प्रदान करें और साथ वक्त बिताएं, यह उनके लिए बहुत बड़ी बात होती है। आज की व्यस्त दिनचर्या में लोग अपने ग्रैंडपेरेंट्स की ज्यादा केयर नहीं कर पाते हैं। यह उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छी बात नहीं होती है।
उनका अनुभव किसी भी घर की शोभा होती है। जन्मदिन के अलावा भी उनके साथ समय बिताएं। आप यहाँ दिए गए शायरी मैसेज कोट्स से हैप्पी बर्थडे दादाजी कहना न भूलें। हमारी टीम की तरफ से भी आपके प्यारे दादाजी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।