Skip to content

{Best 2023} ग्राम प्रधान पर शायरी स्टेटस कोट्स पोस्टर

भारत की 70% से ज्यादा आबादी गांवों में रहती है। ग्राम प्रधान गांव का मुखिया होता है। आप ग्राम प्रधान पर शायरी और स्टेटस को पढ़ना जरूर पसंद करेंगे।

जब चुनाव का समय आता है तो हर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान बनने के उम्मीदवार प्रचार करने लगते हैं। ऐसे में चुनाव का प्रचार करने के लिए ग्राम प्रधान चुनाव शायरी, कोट्स और पोस्टर की जरूरत पड़ती है।

इन शेरों-शायरियों और कोट्स (pardhani status) के जरिए ग्रामवासी जागरूकता फैला सकते हैं। इसके अलावा इनसे ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी वोट मांगने के लिए अपने पोस्टर और बैनर भी बना सकते हैं।

ग्राम प्रधान चुनाव शायरी

ग्राम प्रधान बनने का उम्मीदवार हमारे घर आया है,
कर के बड़े वादे पंचायत के लिए काम करने का भरोसा दिलाया है,
हर जगह चुनाव का माहौल छाया है।

ग्राम प्रधान चुनाव शायरी

हर घर में होगा शौचालय
हर घर में होगा आवास,
इस बात से वोट मांगने के लिए
प्रधान जी दिला रहे हैं विश्वास।

मनरेगा हो या कोई और योजना,
मेरा काम है घोटाला करना,
पैसे कमाकर फिर से पंचायत में
चुनाव लड़कर ग्राम प्रधान बनना।

प्रधान जी गांव के हर घर में जा रहे बदल कर अपनी चाल,
जीत गये चुनाव तो फिर 5 साल के लिए मिलता रहेगा माल।

हर बार की तरह फिर से जनता को बेवकूफ बनाने में लगे हैं,
इन नेताओं के चुनाव जीतने से चलते अनेक धंधे हैं।

प्रधान पद के लिए शायरी

हर तरफ बंट रही है मदिरा
फोकट में मिल रहे पकवान,
ग्राम पंचायत का चुनाव आया
ग्राम प्रधान बनने के लिए हर कोई लगा रहा जान।

शराब पीकर हर कोई कर रहा है
प्रधान उम्मीदवार के गुणगान,
पर नहीं जानते यह लोग बाद में
पछताएंगे करके इन्हें मतदान।

वोट मांगने के लिए हर द्वार
पर जा रहे हैं प्रधानी के उम्मीदवार,
क्या पता जीत जाए चुनाव तो
पैसों से भर जाए घर दरबार।

यह भी पढ़ें- चुनाव जीतने के बाद जनता का धन्यवाद

जीत जाऊंगा ग्राम प्रधान का चुनाव
अगर 15 लाख लगाऊंगा,
फिर कुछ पैसे आवास शौचालयों के होंगे
तो कुछ पैसे टांकों के खाऊंगा।

हर जगह चुनाव की चर्चा है
कौन होगा ग्राम प्रधान का दावेदार,
लोगों को देकर लालच
प्रत्याशी कर रहे अपना चुनाव प्रचार।

प्रधानी चुनावी नारे

जब ग्राम प्रधान अपना होगा,
पूरा आपका हर सपना होगा।

हर घर में विकास को लाना है,
हर घर में खुशियों को खिलाना है।

आपके हितों को कभी नहीं पहुंचाएंगे चोट,
हर ग्रामवासी को देना है प्रधान जी को वोट।

ग्राम पंचायत चुनाव status

ना होगी धांधली, ना होगा भ्रष्टाचार,
चुनाव जीता दो हमें
हम आपके काम आएंगे हर बार।

ग्राम सभा में हर जगह लग रहे नारे,
… (Candidate’s Name) प्रधान पद के लिए उम्मीदवार है सबसे प्यारे।

आप रखो हम पर विश्वास,
हर घर में होगा आवास।

एक दो तीन चार,
चुनाव जीतेंगे हमारे प्रधान जी इस बार।
पांच छ सात आठ,
आप सब दें हमारा साथ।

ग्राम पंचायत को बनाना है विकसित
तो ग्राम प्रधान पद के लिए ईमानदार को करो चयनित।

भ्रष्टाचारी और दलालों को चोट दें,
आप सभी हमें अपना अमूल्य वोट दें।

यह भी पढ़ें: चुनाव पर शायरियां

देखकर हमारा चुनाव निशान,
आप सभी को करना है मतदान।

ग्राम प्रधान वोट मांगने के लिए कोट्स पोस्टर

आप बनाओ हमें प्रधान,
हम पूरे करेंगे आपके सारे अरमान।

अगर आप हमें चुनाव जीताएंगे
तो गांव की हर सड़क और सार्वजनिक स्थान पर पेड़ लगाएंगे।

pardhani status

फालतू कामों में नहीं करेंगे पैसों का चढ़ावा,
खेलो और शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा।

अपने गांव को भारत का सबसे स्वच्छ गांव बनाएंगे,
हर जगह होगी सफाई
गिनीज बुक में नाम दर्ज कराएंगे।

हर घर की बेटी पढेगी
गाँव में होगी हरियाली,
विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा
नहीं करने देंगे दलाली।

gram pardhan status in hindi poster

हम लिखते रह जाते हैं
प्रधान पद के लिए शायरी,
उधर प्रधान जी अपनी पीढ़ियों
के लिए भर रहे हैं पैसों की डायरी।

हर खेत में पहुंचेगा नहर का पानी,
हमारे चुनाव निशान के सामने मोहर है लगानी।

कब तक रहेगा गांव
सुविधाओं के अभाव में,
वोट दे हमें हम लाएंगे
हर योजना को प्रभाव में।

इसे भी पढ़ें- सरपंच चुनावी नारे शायरी हिंदी में

सच्चे और श्रेष्ठ उम्मीदवार को
बनाना है गांव का प्रधान,
तभी होगा किसानों और ग्राम
वासियों की हर समस्या का समाधान।

वोट दें आप हमें बिना पूछे कोई प्रश्न,
फिर आपको गांव में मिलेगा हर सुविधा का दर्शन।

प्रधान का बेटा अगला प्रधान बने
इस प्रक्रिया को मिटाना है,
आप सभी गांव वासियों को नए प्रधान को लाना है।

Gram Pardhan Status in Hindi for Whatsapp

शराब के साथ दो टाइम
दे रहे हैं मुफ्त का खाना,
काम है सिर्फ प्रधान के लिए चुनाव जिताना।

दिन से ज्यादा रात में हो रही है 🤑 मेहनत,
समझ जाओ आप
क्या चल रही है गफलत। 💸

भ्रष्टाचारियों को दूर भगाना है,
गांव के लिए नया ग्राम प्रधान बनाना है।

केंद्र और राज्य सरकार की हर
योजना का पूरे गांव में करेंगे फैलाव,
पर इसके लिए आपको जिताना होगा
हमें ग्राम पंचायत चुनाव।

जब पढ़ा लिखा ग्राम प्रधान बनेगा,
तभी गांव का भविष्य सुधरेगा।

जो बिक जाते हैं चुनाव के समय पैसों में,
उनकी जिंदगी नहीं रहती है ऐशों में।

सच्चे और अच्छे प्रत्याशी को चुनना है रखकर पूरा ध्यान,
गांव का हर नागरिक करे ग्राम पंचायत चुनाव में मतदान।

राज्य नहीं, केंद्र नहीं,
अबकी बार है गांव की सरकार,
वोट देने चलना है आप सभी को यार।

हर नागरिक को सबसे उम्मीदवार को बनाना है ग्राम प्रधान,
जब होगा गांव का विकास तभी
देश की बनेगी विश्व पटल पर पहचान।

पोतिये गी राख्यो लाज,
एकर आवण दो म्हारो राज।

ग्राम प्रधान चुनाव के लिए स्टेटस

ग्रामीणों को कुछ नहीं पता
गांव में कौन सी चल रही है योजनाएं,
फिर भी देते रहते हैं ग्राम प्रधान को शुभकामनाएं।

हर साल आते हैं
ग्राम पंचायत में लाखों करोड़ों रुपए,
पर पता नहीं कहां हो जाते हैं यह व्यय।

गरीबों के लिए कुछ नहीं होता
5 साल में बदल जाते हैं प्रधान,
इस बार कुछ अच्छा होगा
यह सोचकर करते हैं हर बार मतदान।

जनता को समझे अक्लबंद,
हर प्रधान को है इस बात का घमंड।

महिला का तो होता है सिर्फ नाम,
पुरूष ही बना रहता है प्रधान,
क्यों नहीं सुधारते यह व्यवस्था
पता नहीं कब देंगे हम इस पर ध्यान।

गिरगिट की तरह बदलते हैं रंग,
जनता के पैसों से प्रधानजी बने फिरते हैं दबंग।

प्रधानी के लिए खूब कर रहे हैं खर्चा,
भ्रष्टाचारी के नाम में भी है उंचा दर्जा।

लोग ले रहे हैं चुनावी बातों का रस,
सोशल मीडिया पर लग रहे हैं
ग्राम प्रधान के स्टेटस।

बातें करते हैं ईमानदारी की
पर राह चलते हैं भ्रष्टाचारी की।

चुनाव से पहले अलग होता है इनका रंग
पर चुनाव जीतने के बाद
बदल जाते हैं इनके अंग।

हम आशा करते है कि आपको ये Gram Pradhan Chunav Shayari Status Quotes in Hindi पसंद आये होंगे और आपके चुनाव प्रचार एवं जागरूकता फ़ैलाने में मदद करेंगे।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *